Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001

मोहर्रम पर शांति बनाए रखने की पुलिस की अपील: जानें क्या कहा एसपी यादव ने!

Heeralal Bhati
Jul 06, 2025 06:31:37
Jalore, Rajasthan
आहोर। स्थानीय पुलिस थाना परिसर में जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव की अध्यक्षता में सीएलजी (सिविल लायजनिंग ग्रुप) सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी पर्व मोहर्रम, गुरु पूर्णिमा सहित अन्य आयोजनों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में उपखंड अधिकारी सावरमल रेगर, वृत्ताधिकारी अनिल पुरोहित तथा थानाधिकारी करणसिंह सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं, थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्य, गणमान्य नागरिक व वरिष्ठजन भी बैठक में सम्मिलित हुए। पुलिस अधीक्षक यादव ने उपस्थित लोगों से कहा कि पर्वों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द व सामाजिक समरसता बनाए रखने में सभी की सक्रिय भूमिका जरूरी है। उन्होंने सभी वर्गों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की तथा यातायात नियंत्रण, कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित जनों को "नशा नहीं करने" की शपथ दिलवाई और नशा मुक्ति अभियान के तहत समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश भी दिया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement