Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sehore466001

सीहोर में प्लॉट आवंटन विवाद ने बढ़ाई हिंसा, पुलिस ने दर्ज किए मामले!

DNDinesh Nagar
Aug 22, 2025 08:46:03
Sehore, Madhya Pradesh
सीहोर सीहोर जिले के जावर थाना क्षेत्र के गांव केशोपुर में प्लॉट आवंटन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जमीन के बंटवारे से पहले ही मामला इतना गरमा गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मामला अब थाने तक पहुंच गया है, जहां पर पुलिस ने दोनों तरफ से चार-चार लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, गांव कन्याखेड़ी मध्यम सिंचाई परियोजना अंतर्गत डूब क्षेत्र के प्रभावित परिवारों को पुनर्वास योजना के तहत हरनियागांव की बड़ली पर "न्यू केशोपुर" बसाया जा रहा है। यहां शासन की ओर से स्कूल भवन, आंगनवाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, मंदिर, रोड और नालियां तक का निर्माण कराया जा चुका है और कुछ काम अभी भी जारी है। इसी कड़ी में राजस्व विभाग द्वारा प्रभावित परिवारों को लॉटरी पद्धति से प्लॉट आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की गई। लेकिन, जब मौके पर टोकन सिस्टम से प्लॉट बांटने का काम शुरू हुआ तो कुछ ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति दर्ज की। काफी समझाइश और समझौते की कोशिशों के बाद भी ग्रामीणों में सहमति नहीं बन सकी। इसके बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को आपसी सहमति बनाने के लिए 7 दिन का समय देकर वहां से वापसी कर ली। लेकिन जैसे ही अधिकारी लौटे, गांव में माहौल बिगड़ गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। बाइट- आकाश अमलकर एसडीओपी
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 22, 2025 09:50:38
Noida, Uttar Pradesh:

हरियाणा पुलिस ने 22 अगस्त, 2025 को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी इशांत उर्फ इशू गांधी को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, तो टीम आरोपी के ठिकाने पर पहुंची, जहाँ उसने अपने पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ के दौरान घायल आरोपी को पुलिस नियंत्रण में ले लिया गया। यह गिरफ्तारी मामले की जांच में एक अहम मोड़ साबित हुई है, और अब आगे की पूछताछ के ज़रिए मामले में साज़िश और जुड़े अन्य आरोपियों का सुराग मिलने की संभावना है।

14
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 22, 2025 09:48:22
Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri Mobile No- 9828206655 District -Bhilwara Local Location-mandalgarh Breaking माण्डलगढ़। मांडलगढ़ के गोवटा बांध पर सेल्फ़ी लेने के चक्कर में एक युवक की जिंदगी चली गई। मांडलगढ़ में लगातार हो रही बारिश से गोवटा बाँध पर तेज गति से चल रही चादर का नजारा देखने मांडल तहसील के रघुनाथपूरा का युवक अपने दोस्तों के साथ सैर सपाटे पर आया था। इस दौरान युवक बाँध के किनारे मोबाइल से सेल्फ़ी ले रहा था। अचानक पैर फिसलने से वह बाँध की चादर के कुंड में गिर कर डूब गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन बांध की चादर की रफ्तार तेज होने के कारण वह डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही मांडलगढ़ थाना पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची हैंऔर युवक की तलाश की जा रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बाँध के किनारे सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी बोर्ड न होने के कारण आए दिन लोग लापरवाही से इस तरह के हादसे का शिकार होते हैं। नोट। इस खबर के विजुअल साथ मे हैं। * *Twitter ID* -@Peerumansuri92
2
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 22, 2025 09:48:12
Sawai Madhopur, Rajasthan:
ब्रेकिंग मलारना डूंगर सवाई माधोपुर_राशिद 9413816529 @rashidkhanmdr6 सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर से मानसून अपडेट लगातार बारिश के चलते मलारना डूंगर क्षेत्र में बिगड़े हालात, निगोह नदी में जबरदस्त उफान के चलते भाड़ोती कस्बा बना टापू, निगोह नदी के आसपास बसी कॉलोनियां पानी से हुई जलमग्न, हाईवे पर निगोह नदी का पानी आने से सवाई माधोपुर मार्ग हुआ बंद, 132 केवी GSS में पानी भरने से 12 घंटे से पूरे उपखंड की सप्लाई बंद, तालाबों की नगरी मलारना चौड़ के 3 तालाब हुए ओवरफ्लो, ओवरफ्लो तालाबों का पानी निकले इलाकों में पहुंचने से बने बाढ़ के हालात, तारनपुर, शेषा और फलसावटा गांवों में भी जल भराव की समस्या, तहसीलदार रामजीलाल मीणा प्रभावित गांवों का कर रहे दौरा, संबंधित गिरदावर पटवारी व ग्राम विकास अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Aug 22, 2025 09:47:01
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग नरसिंहपुर.... चलती ट्रेन से गिरा युवक,,, घायल युवक का नरसिंहपुर जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,,, घायल युवक का नाम सोनू बताया जा रहा है,,,, घायल युवक मोतिहारी जिले के थाना तितारिया बिहार का रहने वाला हैं,,,,, संघमित्रा एक्सप्रेस की घटना,,, युवक दानापुर से नयानूर जा रहा था तभी नरसिहपुर और करेली रेलवे स्टेशन के बीच हुई घटना,,,, बाइट- यात्री के परिजन
0
comment0
Report
Aug 22, 2025 09:47:01
Gwalior, Madhya Pradesh:

ग्वालियर ब्रेकिंग: पिंटोपार्क स्थित जूता कारखाने में रात 2 बजे अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। सूचना मिलते ही नगर निगम की दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई है।

14
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Aug 22, 2025 09:46:50
Nashik, Maharashtra:
Feed send by TVU 51 Reporter-sagar gaikwad Slug-nsk_bambu_ganesh_chopal पर्यावरणपूरक बांबूपासून गणपती मूर्ती अँकर येत्या पाच दिवसात गणरायाचं आगमन होणार आहे... यामुळे गणरायाची मूर्तीची खरेदी करण्यासाठी बाजारात लगबग सुरू झाली अनेक ठिकाणी पर्यावरण पूरक गणपती खरेदी सुरू असताना नाशिकच्या मविप्रच्या येथील औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थेतील बांबू प्रक्रिया व प्रशिक्षण उद्योग केंद्र येथे पर्यावरणपूरक बांबूपासून गणपती मूर्ती बनविण्याचा अभिनव उपक्रम राबविण्यात आलाय.... बांबूपासून बनवलेल्या गणपती मूर्ती ना नफा ना तोटा तत्त्वावर लहान व मोठ्या स्वरूपात माफक दरात विक्रीसाठी उपलब्ध करून दिले आहेत... अवघे साडेतीनशे रुपयापासून ह्या बांबूच्या गणपतीची विक्री होत आहे आकर्षक दिसणारा या गणरायाची सध्या नाशिक जिल्ह्यात जोरदार चर्चा सुरू झाली आहे... या संदर्भात बांबूच्या गणपती तयार करणाऱ्या विद्यार्थी शिक्षक यांच्याशी आढावा घेत बातचीत केली आमचे प्रतिनिधी सागर गायकवाड यांनी....
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Aug 22, 2025 09:46:45
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....22.8.2025 Name.... Neena jain location.... saharanpur anchor....वोट चोरी और पाकिस्तान मैच पर भड़के इमरान मसूद, कहा– बहनों के सिंदूर उजड़े, BJP को सिर्फ धंधे और कुर्सी की पड़ी है सहारनपुर में कांग्रेसी नेता इमरान मसूद ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जिला पंचायत चुनाव को लेकर बुलाई गई बैठक में साफ कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और 24 अगस्त को वोट चोरी के खिलाफ बड़ा प्रोटेस्ट करेगी। मसूद ने कहा कि “वोट चोरी का नारा पूरे देश में हिट हो चुका है, बिहार से जो चिंगारी जली थी अब पूरे देश में आग बन चुकी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने 64 लाख वोट काट दिए हैं। जिन लोगों की मौत हो चुकी है, उनके नाम पर वोट बना दिए गए हैं और जिन्होंने 2024 में मतदान किया था, उनके वोट ही काट दिए गए। मसूद बोले– “यदि एक प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में वोट काट दिए जाएंगे तो लोकतंत्र बचा कहां रहेगा? अपने वोट और डॉक्यूमेंट खुद संभालकर रखिए, नेताओं के भरोसे न रहें। इमरान मसूद ने ऑनलाइन गेमिंग विधेयक को लेकर भी बीजेपी पर वार किया। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को बिना चर्चा के ही पास कर दिया गया है। “भाजपा का मकसद छोटे दलों को खत्म करना है। ईडी को सर्वशक्तिमान बना दिया गया है जो किसी को भी उठाकर 30 दिन तक अंदर रख सकती है और फिर उसकी पार्टी तोड़ दी जाती है।” भारत-पाक मैच को मिली हरी झंडी को लेकर मसूद ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा– “हमारी बहनों के सिंदूर उजड़ गए, जवान शहीद हो गए लेकिन इन लोगों को सिर्फ क्रिकेट से पैसे कमाने हैं। टीवी चैनलों पर पाकिस्तान के कलाकारों को बैन कर दिया, लेकिन क्रिकेट से जेबें भरने के लिए हरी झंडी दे दी। किस बात की इनकी देशभक्ति है?” उन्होंने आरोप लगाया कि क्रिकेट में पैसा सीधे इनकी जेब में जाता है, इसलिए कभी इस पर बैन नहीं लगेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खून और पानी वाले बयान पर मसूद ने कहा– “मोदी जी वहीं काम करते हैं जहां धंधा बहेगा। अदानी-अंबानी के लिए ही इनका पूरा सिस्टम चल रहा है, बाकी देश की जनता इनके एजेंडे में कहीं नहीं है।” इमरान मसूद ने कहा कि भाजपा की राजनीति धंधा, कुर्सी और वोट चोरी पर टिकी है, जबकि कांग्रेस लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही है। बाइट... इमरान मसूद सांसद सहारनपुर संसदीय सीट
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 22, 2025 09:46:20
Uttarkashi, Uttarakhand:
उत्तरकाशी।। यमुनोत्री धाम यात्रा पड़ाव स्यानाचट्टी में जलमग्न हुए होटल दुकानें सहित कई भवन।। स्यानाचट्टी पीड़ितों ने यमुना नदी झील में उतरकर शासन-प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे।। स्यानाचट्टी जिन लोगों के आवासीय भवन, होटल ,दुकानें जलमग्न हुई है आपदा पीड़ितों ने शासन प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश।। पीड़ित परिवार यमुना नदी जहां पर पुल जलमग्न हुआ वहां झील में जाकर शासन प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन।। आपदा पीड़ितों ने कहा कि समय रहते जिला प्रशासन ने झील के स्थाई समाधान के लिए नहीं किया कोई कार्य।।
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Aug 22, 2025 09:45:57
Sithmara, Uttar Pradesh:
*कानपुर देहात* जसापुर गांव में 13 बकरियों संग चार संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को किया सुपुर्द पहचान पूछने पर अलग-अलग नाम-पते बताने से बढ़ा शक, थाना परिसर में जमी भीड़ ग्रामीणों ने जताई चोरी की आशंका, हाल ही में क्षेत्र में ड्रोन उड़ने की चर्चाओं से बढ़ी चिंता पुलिस जांच में खुलासा – युवक गुरसहायगंज क्षेत्र के रहने वाले, बकरी पालन व व्यापार से जुड़े हैं थाना प्रभारी मंगलपुर धीरेंद्र सिंह का बयान – “कोई चोरी नहीं, ये बकरी पालक व्यापारी हैं” ग्रामीणों को दी गई अपील – ड्रोन उड़ने की खबर अफवाह, फिर भी जांच जारी बाइट-राहुल सिंह (ग्रामीण )
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Aug 22, 2025 09:45:45
Unnao, Uttar Pradesh:
स्लग - हिस्ट्रीशीटर 6 महीने के लिए किया गया जिला बदर एंकर : खबर उन्नाव से है यहां हिस्ट्रीशीटर पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है। डीएम गौरांग राठी ने 6 महीने के लिए हिस्ट्रीशीटर अंशु गुप्ता उर्फ़ अमित गुप्ता को जिला बदर किया है। जिला बदर की कार्रवाई करते ही पुलिस सदर कोतवाली स्थित अंशु गुप्ता के घर पहुंची बाकायदा ढोल नगाड़े के साथ दुग्गी पिटवाते हुए आसपास के लोगों को उसके अपराधों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही यह भी बताया कि 6 महीने के लिए हिस्ट्रीशीटर अंशु गुप्ता उर्फ अमित गुप्ता को जिला बदल किया जाता है। बता दे कि अंशु गुप्ता उर्फ अमित गुप्ता के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे है। जिसके बाद डीएम गौरांग राठी ने जिला बदर के कार्रवाई की।
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Aug 22, 2025 09:45:38
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में आज जैन और सर्व समाज के सैकड़ों लोगों ने कम्पनी बाग में एकत्रित होकर जैन मुनियों एवं आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन किया । सभी धर्म के सैकड़ों लोगों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर सड़को पर जमकर नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया । शहर की मुख्य सड़कों पर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुये सैकड़ो लोग DM कार्यालय पहुँचे ,जहां ऐसे लोगों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई । जिन्होंने सर्व समाज और धर्म के पूज्यनीय रहे आचार्य श्री विद्यासागर महाराज पर अभद्र टिप्पणी की । वहीं जिन लोगों द्वारा ब्रह्मचारणी रेखा दीदी के खिलाफ भी अभद्रता की उन्हें भी कानूनी सबक सिखाया जाये , अन्यथा की स्थिति में आगे सर्व धर्म के लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर अहिंसक रूप से प्रदर्शन किया जायेगा । Byte - नवनीत किलेदार (ब्राह्मण महासभा) Byte -. डॉ संजीव जैन कड़की (जैन समाज )
0
comment0
Report
Aug 22, 2025 09:38:10
Jangal Ramnagar, Uttar Pradesh:
अमेठी आज शाम में हुई तेज बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिल गई है वहीं किसान के चेहरों पर मुस्कान भी देखने को मिली है तेज बारिश होने से किसान के खेत में सिंचाई का पैसा बचा
3
comment0
Report
Aug 22, 2025 09:35:55
Sandana, Uttar Pradesh:
थाना संदना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत तेरवा में त्रिभुवन सिंह माध्यमिक स्कूल के पास शुक्रवार सुबह एक अजगर दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम के पहुंचने में देर हो रही थी। इस बीच तीन ग्रामीण सुरेश, सरजू और अंकित ने पहल की। उन्होंने रस्सी और डंडों की मदद से अजगर को सावधानीपूर्वक प्लास्टिक की बोरी में रखा। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन दरोगा ऋषभ सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम ने अजगर को अपनी देखरेख में लिया। बाद में उसे गेधरिया के जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।
5
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Aug 22, 2025 09:33:43
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- जब नेक इरादे हो तो दो मजहब के बीच किसी भी दीवार की जगह नहीं होती। और इसी को लेकर इटारसी के रहने वाले आरिफ ने ही कुछ करने की ठानी है। आरिफ खान ने हिंदू संत प्रेमानंद जी महाराज को किडनी डोनेट करने का पूरा मन बनाया है और इसे लेकर एक पत्र भी प्रेमानंद महाराज जी के साथ जिला प्रशासन को भेजा है वह चाहते हैं कि कौमी एकता के क्षेत्र में प्रवचन देने वाले महाराज प्रेमानंद जी की आयु दीर्घ हो और वह हिंदुस्तान को हिंदुस्तान बनाए रखने में विशेष योगदान दें। वीओ01- इटारसी के रहने वाले आरिफ खान एक छोटी सी दुकान में कोरियर का काम करते हैं लेकिन उनकी सोच बहुत बड़ी है वह देशभर में सभी धर्म के बीच प्यार मोहब्बत बनाए रखना चाहते हैं यही कारण है कि आरिफ खान ने महाराज प्रेमानंद जी से प्रभावित होकर उन्हें अपनी किडनी डोनेट करने का पूरा मन बना लिया है दरअसल आरिफ खान ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेमानंद जी के प्रवचन के कुछ वीडियो देखे थे जिसके बाद उनके मन में प्रेमानंद जी के प्रति श्रद्धा जाग उठी और उनको लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से फॉलो करने लगे । जब प्रेमानंद जी महाराज दो मजहब के बीच में मोहब्बत और प्यार फैलाने की बात करते हैं तो आरिफ खुश हो उठते हैं और वह चाहते हैं कि इस प्रकार के संत अपनी वाणी से देश में कौमी एकता की बात फैलाए और पूरे देश भर में सौहार्द का माहौल रहे। आरिफ चाहते हैं कि प्रेमानंद जी की आयु दीर्घ हो जिसके लिए वह अपनी छोटी सी भेंट किडनी प्रेमानंद जी को देना चाहते हैं। आरिफ का इस प्रकार का कदम वाकई कौमी एकता की मिसाल बनकर सामने आ रहा है। यदि देश के अलग-अलग मजहब के लोग भी आरिफ की तरह सोचे तो हमारा देश मैं मोहब्बत का माहौल बना रहेगा और आपसी नफरत दूर होगी और हर एक देशवासी सच्चे हिंदुस्तानी की भूमिका में दिखाई देगा। बाइट- आरिफ खान ( इटारसी ) WT- ABHISHEK GOUR ( NARMADAPURAM
3
comment0
Report
TDTRILOCHAN DAS
Aug 22, 2025 09:31:35
Pattamundai, Odisha:
SLUG - 2208ZO_PTM_HENTALA_R TRILOCHAN DAS PATTAMUNDAI 22-08-25 ANCHOR - କେନ୍ଦ୍ରାପଡ଼ା ଜିଲ୍ଲା ରାଜନଗର ବ୍ଲକ କାର୍ଯ୍ୟାଳୟ ସଭା ଗୃହ ରେ ସେଚ୍ଛା ସେବୀ ଅନୁଷ୍ଠାନ ଗ୍ରାମ ଉଥାନ ପକ୍ଷରୁ ହେନ୍ତାଳ ବଣ ର ସୁରକ୍ଷା ଓ ସ୍ଥାନୀୟ ଅଧିବାସୀ ଙ୍କ ଜୀବନ ଜୀବିକା ଉପରେ ଦିନିକିଆ କର୍ମଶାଳା ଅନୁଷ୍ଠିତ ହୋଇଛି | ହେନ୍ତାଳ ବଣ ବୃଦ୍ଧି ସହ ବାତ୍ୟା ସମୟରେ କିପରି ସୁରକ୍ଷିତ ରହିହେବ ସେନେଇ ଆଲୋଚନ ହେବା ସହ ସ୍ଥାନୀୟ ଅଧିବାସୀ କିପରି ଆତ୍ମ ନିର୍ଭର ହୋଇପାରିବେ ସେନେଇ ମଧ୍ୟ ଆଲୋଚନା କରାଯାଇଥିଲା | Byte - ଗୋବିନ୍ଦ ଦାସ (ସାମ୍ପାଦକ ଗ୍ରାମ ଉଥାନ )
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top