चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन--रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
पिकअप व कंटेनर की भिड़ंत
रतनगढ़। सरदारशहर मेगा हाईवे पर देर रात पिकअप और कंटेनर में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों वाहन के चालक अंदर ही फंस गए, जिन्हें मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता रामवीर राईका ने लोगों की मदद से बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी अनुसार देर रात मेगा हाईवे पर रतनगढ़ आईटीआई के पास आबकारी विभाग की शराब से भरी पिकअप रिंगस से हनुमानगढ़ जा रही थी और हनुमानगढ़ की तरफ से आ रहे कंटेनर से टकर हो गई, जिससे हाईवे पर जाम लग गया, घटना के बाद युवा कांग्रेस नेता रामवीर सिंह राईका मौके पर पहुंचे और कंटेनर और पिकअप में फंसे वाहन चालकों को साथियों की सहायता से बाहर निकाला पिकअप व कंटेनर पलटने से से हाईवे पर जाम लग गया, घटना के बाद पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग मौके पर पहुंचा हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया गया।घटना में पिकअप चालक भूरामल जाट व कंटेनर चालक मुकेश प्रजापति को चोटे आई जिनका निजी अस्पताल में उपचार करवाया गया।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
11
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मुंबई में लगातार बारिश का हालात बिगड़ने लगे हैं। मंगलवार को भी तेज बारिश जारी है। इसके कारण कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। बिक्रोली में कल सुबह 8.30 बजे से लेकर आज सुबह 8.30 बजे तक 255mm बारिश हुई।…कल की तरह आज भी BMC ने मुंबई में स्कूल-कॉलेज बंद रखे हैं। साथ ही कई सभी गवर्नमेंट और सेमी-गवर्नमेंट ऑफिस बंद रखे गए हैं। मुंबई में बारिश के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में देरी हो रही है।…मुंबई में सड़कों पर 2-4 फीट तक पानी भरा है। मुंबई में अंधेरी सब-वे भी पानी भरने के कारण बंद है। राज्य में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 7 लोगों की मौत की खबर है। कई लोग घायल हैं।
* गुना -चाचौड़ा के बाघ बागेश्वर मंदिर में फिर हुई चोरी*
*दान पेटी तोड़कर पैसे चुरा ले चोर*
*चैनल गेट का ताला तोड़कर दिया चोरी की वारदात को अंजाम*
*चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद*
Slug : 1908ZRJ_PRTP_KATHA_KGR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में शिव महापुराण कथा का शुभारंभ, भव्य कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु
एंकर/इंट्रो : श्री सिद्ध क्षेत्र तपोभूमि दीपनाथ महादेव की पावन धरा पर सोमवार से श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। कथा से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। कलश यात्रा श्री केशवराय मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कथा स्थल श्री दीपनाथ मंदिर परिसर पहुंची। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। ढोल-ढमाकों और भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कलश यात्रा के बाद कथा का शुभारंभ हुआ। कथा वाचन का दायित्व पूज्य भूमिधर्यो चैतन्य जी महाराज पशुपतिनाथ महादेव चैतन्य आश्रम मंदसौर निभा रहे हैं।
मुख्यमंत्री आवास में हरियाणा भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है जिसकी रक्षा मंत्री करेंगे। बैठक को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि बैठक में भाजपा जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जैसे भाजपा संगठन पर्व बना रही है और प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा संगठन विस्तार किया जा रहा है इसको लेकर सभी नेताओं से बातचीत की जाएगी इसके अलावा जिन 42 सीटों पर बीजेपी हार गई थी उन सीटों को लेकर भी चर्चा की जाएगी ताकि उन सीटों में पार्टी को मजबूत किया जा सके और अगले चुनाव में पार्टी और ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करें।
पूर्व विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि भाजपा तो हमेशा चुनाव की तैयारी में लगी रहती है और इस बैठक को 2029 की तैयारी कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अभी तो आधी अधूरी टीम बनाई है फिलहाल कांग्रेस को भाजपा की बराबरी करने का सपना नहीं देखना चाहिए। 11 साल में पहली बार थोड़ी बहुत टीम बनी है जिनका भरोसा नहीं की कितने दिन चलेगी।
121- ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
121- सत्य प्रकाश जरावता, पूर्व विधायक
नोट - एंडिंग एडिट कर देना, कैमरामैन का नाम 2 बार बोला है
ब्यावर। शहर के बिजयनगर रोड चौहान कालोनी स्थित शिव मंदिर में मुखय यजमान हनुमान सांखला के सौजन्य से अभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पंडित चंद्रप्रकाश आचार्य ेव वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान भोलेनाथ का दूध से अभिषेक करवाया। इस दौरान आरती के पश्चात मिल्क रोज का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। कार्यक्रम में कुलदीप हर्ष, रामानंद, संजय, रमेश दगदी, अमरचंद साखला, महेन्द्र चौहान, मुकेश चौहान, परमानंद सांखला, योगेश सांखला तथा चेतन सांखला सहित अन्य भक्तगण शामिल रहे।
भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा में आयकर का सर्वे
आयकर की रडार पर भीलवाड़ा के कई नामचीन
शहर के 100 से ज्यादा लोगों को इनकम टैक्स का मिला नोटिस
नोटिस के बाद कर चोरों में मचा हड़कंप
शहर के गुर्जर मोहल्ला क्षेत्र में विभागीय टीमों ने किया सर्वे शुरू
मोहित नामक व्यापारी के ठिकाने पर चल रहा सर्वे
हालांकि सर्वे से पूर्व ही व्यापारी के फरार होने की मिल रही सूचना
विभागीय टीम ने अभी नहीं की आधिकारिक पुष्टि
राजसमंद के मोरचना गांव में पैंथर पिंजरे में हुआ कैद, राजसमंद वन विभाग की टीम ने सफलतापूर्वक किया रेस्क्यू,,,, पैंथर का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा,,,,,
राजसमंद।
राजसमंद ज़िले के मोरचना गांव में एक पैंथर वन विभाग और ग्रामीणों द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। गांववालों ने तत्काल इस घटना की सूचना राजसमंद रेंज के वन अधिकारी लादू लाल शर्मा को दी। उनके निर्देश पर राजसमंद की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम में वन्यजीव प्रेमी पन्ना लाल कुमावत, घनश्याम पूरबिया और किशनलाल गायरी शामिल थे। टीम ने मौके की स्थिति का जायज़ा लेकर पैंथर को सावधानीपूर्वक दूसरे सुरक्षित पिंजरे में स्थानांतरित किया।इसके बाद पैंथर का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पैंथर पूरी तरह स्वस्थ है और उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार जल्द ही उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन की ग्रामीणों ने सराहना की और वन विभाग की तत्परता की प्रशंसा की।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
ब्रेकिंग...
भिवंडीमध्ये मुसळधार पावसाने केलाय कहर...
अनेक दुकाने आणि मुख्य बाजारपेठा गेल्यात पाण्याखाली...
ॲंकर...
भिवंडी शहरात मुसळधार पावसामुळे जनजीवन विस्कळीत झाले आहे. तीन बत्ती, निजामपुरा यासह अनेक सखल भागात पाणी साचले आहे. मुख्य बाजारपेठ पूर्णपणे पाण्याखाली गेली आहे, तर अनेक दुकाने आणि रस्त्यावर कंबरेपर्यंत पाणी शिरले आहे. सततच्या पावसामुळे वाहतूक देखील विस्कळीत झाली आहे. संततधार कोसळणाऱ्या पावसामुळे लोकांना खूप त्रास सहन करावा लागत आहे. पालिका प्रशासनाकडून योग्य ड्रेनेज व्यवस्था करण्यात न आल्याने सर्वच ठिकाणी पाणी साचण्याची समस्या अधिक गंभीर बनली आहे. पावसाची संततधार अशीच सुरू राहिली तर परिस्थिती आणखी गंभीर होण्याची भीतीही व्यक्त करण्यात येत आहे.
शहडोल ब्रेकिंग
शहडोल। देवलौंद थाना क्षेत्र के ग्राम जगमाल में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पंच-सरपंच सहित ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया। बड़ी संख्या में महिलाएँ थाने पहुँचीं और घेराव कर विरोध जताया।
ग्रामीणों का कहना है कि शराब बिक्री से गाँव का माहौल बिगड़ रहा है और कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुँच गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने थाने परिसर में “अवैध शराब बंद करो” के नारे लगाए और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बाइट 01 – सुषमा साकेत (विरोधकर्ता महिला)
बाइट 02 –रामनारायण कोल सरपंच, ग्राम पंचायत जगमाल
लोकेशन-महासमुंद
एंकर - महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली की कटौती से परेशान, देवलभाटा और खैरमाल के किसानों ने बिजली ऑफिस का घेराव कर दिया। किसानों के इस घेराव को सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने भी समर्थन दिया। और सभी ने विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। किसानों ने आरोप लगाया है कि, क्षेत्र में किसी भी समय लगातार बिजली की कटौती हो रही है। जिससे घरों के साथ साथ खेतों का बोरवेल बंद पड़ा है और खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है। खेतो में अब धान सूखने लगा है। फसल बर्बाद होने की चिंता किसानों को सताने लगी है। बारिश नहीं होने के कारण बोरवेल ही अब खेतों तक पानी पहुंचाने का साधन है। लेकिन बिजली कटौती के कारण बोरवेल भी नहीं चल रहा है। वही विधायक चातुरी नंद ने कहा कि, अगर बिजली समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बाइट 01 - दीपक त्रिपाठी(किसान)
बाइट 02 - चक्रधारी यादव(किसान)
बाइट 03 - चातुरी नंद(विधायक, सरायपाली)
बाइट 04 - बजरंग सिंह आडिल(सहायक अभियंता, सरायपाली)
ब्यावर । जवाजा। नेशनल हाईवे नं. 58 (ब्यावर–गोमती मार्ग) पर बने जवाजा बाईपास के निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताएँ और कमियों को लेकर ग्राम पंचायत जवाजा की प्रशासक (सरपंच) सुमन देवी सोनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को ज्ञापन सौंपा। उप मुख्यमंत्री जब राजसमंद से जयपुर जाते हुए 16 मील पर भाऊ का बड़िया अटल सेवा केंद्र पर कुछ समय के लिए रुकीं, तब स्थानीय प्रतिनिधियों ने उन्हें यह ज्ञापन सौंपा। हाईवे पर घटिया गुणवत्ता के कारण जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं और सड़क टूट चुकी है। जवाजा बाईपास के तीनों ओर बने पुलों पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से असामाजिक तत्वों द्वारा आए दिन घटनाएँ होती रहती हैं।
कानपुर देहात
संदिग्ध ड्रोन दिखने से मचा हड़कंप
आसमान में देर रात घूमता नजर आया ड्रोन।
ड्रोन जैसी वस्तु दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
चोर गिरोह द्वारा रेकी की आशंका भी जता रहे लोग
आसमान में लगातार जगमगाता हुआ दिखाई दिया ड्रोन
ग्रामीणों ने प्रशासन से जांच की करी मांग ,ड्रोन के डर से रात - रात भर जाग रहे ग्रामीण
ग्रामीणों ने ड्रोन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
रसूलाबाद कोतवाली और सिकंदरा कोतवाली क्षेत्र में कई जगहों पर दिखा ड्रोन
Kupwara Administration clarified Warnov weather incident .
Byte:-
Dc Kupwara Shrikant Balashib
District Administration kupwara clarifies on Warnov Weather Incident reported in some media platforms*
,
Reports circulated through some social media channels regarding occarance of cloudburst in Warnov Sub Division Lolab are completely unfounded. The area experienced heavy rainfall that caused minor land damage. However it is hereby clarified that no cloudburst incident has occurred in the kupwara district yesterday.
The general public is advised not to rely on unverified reports and get authentic update from the Control Room established in DC office Kupwara that works round the clock.Telephone numbers of control Room for any assistance and information are mentioned below-
Contact No: 01955253522.
01955252130.
Mobile/wtts app.no. 9419268121.
Issued :Distt.Disaster Management authority
Kupwara
फतेहपुर जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला कहां की फतेहपुर के माफिया को दूसरा अतीक अहमद बनाने का सपा पार्टी कर रही है प्रयास। सच बोलने वाले नेता को सपा पार्टी दिख रही बाहर का रास्ता ।सपा एक वर्ग की पार्टी है जबकि पूजा पाल में माफिया अतीक और अशरफ जैसे नेताओं के खात्मे को लेकर योगी सरकार को धन्यवाद अदा किया कि उसे इंसाफ मिला। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूजा पाल को पार्टी से बाहर निकाल दिया वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा में आना चाहे तो उन्हें जगह दी जाएगी