Back
बालोद में हेलमेट के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल, जानें क्या है नया नियम!
Raipur, Chhattisgarh
बालोद
बालोद जिले में अब बिना हेमलेट पेट्रोल नहीं मिलेगा यह नियम पूरी कड़ाई से सभी पेट्रोल पंपों में लागू किया गया है दरअसल बालोद जिले में हादसों की बात करें तो पिछले कुछ महीनों में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है ऐसे में पुलिस और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से बैठक लेकर यह निर्णय लिया गया है वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हेलमेट के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है इसके लिए ये एक प्रभावशाली कदम है लोग अब हेलमेट को अपना रहे हैं उन्होंने जनता से अपील की है कि लोग इसका पालन करें।
वीओ - जिला प्रशासन के जारी आदेश के बाद से जिले में लोग अब बिना हेमलेट घरों से नहीं निकल रहे हैं क्यों कि पंप संचालक बिना हेलमेट पेट्रोल ही नहीं दे रहे हैं, हालांकि शुरुआत में विवाद की स्थिति निर्मित हुई लेकिन अब स्थितियां सामान्य होने लगी है कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने बताया कि हमने दर्ज किया है कि बालोद जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है इसे देखते हुए जो भी जरूरी उपाय है उसे किया जा रहा है।
कानून विषयों पर कलेक्टर ने की हैठक
आपको बता दें कि बैठक में कलेक्टर ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को जिले में सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु प्रभावी एवं पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत उन्होंने जिला मुख्यालय बालोद सहित जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में सड़क के किनारे खड़ी ट्रक एवं अन्य वाहनों पर कार्रवाई के अलावा बिना हेलमेट पहने तथा ट्रिपल सीट सवारी करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को उनके पेट्रोल पंप में बिना हेलमेट पहने पेट्रोल खरीदने के लिए आने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नही देने संबंधी निर्देश जारी करने को कहा।
बाइट - योगेश पटेल, SP बालोद
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement