Back
धनबाद की जर्जर सड़कों से परेशान लोग, नगर आयुक्त से मदद की उम्मीद!
NMNitesh Mishra
FollowJul 15, 2025 09:06:17
Dhanbad, Jharkhand
एंकर ----धनबाद के भूली नगर निगम क्षेत्र वार्ड 17 क्षेत्र अमन सोसायटी में जर्जर सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है, वासेपुर से भूली को जोड़ने वाली करीब 10 रस्ते ऐसी हैं, जो पूरी तरह दलदल में सड़क तब्दील है जगह-जगह गड्ढे हैं। बारिश हुई तो जलभराव के साथ हालात और खराब हो जाते है बावजूद इन सड़कों पर विभाग ने कभी ध्यान नहीं दिया ही नहीं ऐसी कादो नुमा से परेशान अमन सोसायटी के स्थानीय लोगों ने समाजसेवी मुर्तुजा आलम को बुला कर क्षेत्र के सड़कों की हालत से रदिखाया वहीं स्थानियों के सामने ही मुर्तुजा आलम ने धनबाद नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने संज्ञान किया कहा जिस कहते सड़क की हालत बताया नगर आयुक्त ने लिखित पत्र दे कर अवगत करने की बाते कही और साथ ही आश्वासन भी दिया है वहीं वार्ड 17 के अस्थानियों का कहना है धनबाद नगर आयुक्त इस छेत्र के सड़कों का भी ख्याल रखे काफी घनी घोर आबादी वाला छेत्र है जो धनबाद नगर निगम में आता है यहां के लोग होल्डिंग तक जमा करते है फिर भी नगर निगम के लाभ से वंचित है फिलहाल सड़क की हालत सही नहीं होने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है बच्चों के पढ़ाई पर गहरा असर पड़ रहा है नगर आयुक्त से अस्थानियों ने आग्रह किया है के वार्ड 17 पर भी ध्यान दिया जाए वहीं मुर्तुजा आलम ने बताया के लगता है यह नगर निगम का छेत्र है ही नहीं धनखेत या कादो नुमा देख कर पुरानी गांव की याद दिलाता है नगर निगम को ध्यान देने की जरूरत है ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े और बच्चों को स्कूल जाने से अड़चन न लगे
बाइट--- मुर्तुजा आलम,समाजसेवी
बाइट--- अहसान असहनीय
बाइट --- रवि राज शर्मा, नगर आयुक्त
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Shahabad, Uttar Pradesh:
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घुरहा निवासी विवाहिता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर दामाद सहित तीन लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विवाहिता के पिता जागेश्वर त्रिवेदी के अनुसार उसकी पुत्री विभा त्रिपाठी ने अपनी मर्जी से 9 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के अल्लाहपुर तिराहा निवासी राजेश सिंह के पुत्र वरुण के साथ विवाह किया था। दहेज की कोई बात नहीं हुई थी। विवाह के कुछ दिन बाद पुत्री का पति और सास कृष्णावती अतिरिक्त दहेज में बुलेट और सोने की चेन की मांग कर उसकी पुत्री के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगे। एक दिन दामाद अपने दोस्त पठकाना निवासी अजीत मिश्रा पुत्र अशोक मिश्रा को साथ लेकर घर आया।
10
Share
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आगमपुर में 18 जून को एक घर में घुसकर मोबाइल और नगदी चुराने के मामले में पुलिस ने आरोपी को चोरी के दो मोबाइल और नगदी सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 19 जून को अनुज कुमार पुत्र ऋषिराम निवासी ग्राम आगमपुर द्वारा पुलिस को तहरीर दी गयी कि शेर सिंह पुत्र प्रभुदयाल निवासी ग्राम आगमपुर द्वारा उसके घर से मोबाइल फोन व नगदी चोरी कर ली गयी है। इस संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। उपनिरीक्षक वरुण कुमार शुक्ला और पुलिस बल द्वारा उपरोक्त अभियोग से संबंधित नामजद आरोपी को चोरी के दो मोबाइल फोन व 2150 रुपए की नकदी बरामद हुई है।
3
Share
Report
SSSatyam Sharma
FollowJul 15, 2025 15:08:16Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा--
सावन के पहले सोमवार को व्रत तोड़ने के लिए मंगाया वेज बिरयानी निकला नॉनवेज
ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी ऐप के जरिये मशरूम पनीर वेज बिरयानी किया था ऑर्डर
व्रत खोलने के दौरान खाने पर निकला चिकेन
पीड़ित ने फ़ूड विभाग और पुलिस को दी सूचना
सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस की टीम
रेस्टोरेंट मालिक ने पीड़ित से मांगी माफी
रेस्टोरेंट ने पीड़ित से कहा गलती से वेज ऑर्डर की जगह नॉनवेज से रिप्लेस हुआ
माफी मांगने के बाद दोनो पक्षो में हुआ समझौता
नोएडा के सेक्टर 144 में स्तिथ है रेस्टोरेंट
3
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 15, 2025 15:05:26Kurukshetra, Haryana:
इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में हुई बैठक,पिहोवा और थानेसर विधानसभा की कार्यकारिणी का हुआ गठन,दोनों ब्लॉकों से 62 सदस्यों को दिए पद,19 जुलाई को कुरुक्षेत्र में होगा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर
कुरुक्षेत्र:- इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में आज बेठक हुई। इस बैठक में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रदेश महासचिव बूटा सिंह,महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष तनुजा,जिला अध्यक्ष जयपाल चढूनी,हल्का अध्यक्ष कृष्ण कुमार बुरा सहित अन्य पदाधिकारी ने शिरकत की। इस बैठक में पिहोवा और थानेसर विधानसभा से 62 सदस्यों को पद सौंपे गए हैं। प्रदेश महासचिव बूटा सिंह,महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष तनुजा,जिला अध्यक्ष जयपाल चढूनी और हल्का अध्यक्ष कृष्ण कुमार बुरा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज पिहोवा विधानसभा और थानेसर विधानसभा की बैठक जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र में हुई थी। जिसमें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के सुझाव अनुसार पिहोवा विधानसभा से 31 सदस्यों को और थानेसर विधानसभा से 31 सदस्यों को पद दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी नवनियुक्त पदाधिकारी पार्टी के साथ और नए सदस्य जोड़ेंगे। और पार्टी को मजबूत करेंगे। और अभय सिंह चौटाला को 2029 में हरियाणा प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएंगे। मीना ने कहा कि 19 जुलाई को कुरुक्षेत्र के पल प्लाजा में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर होगा। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के सभी नेता शिरकत करेंगे और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे।
1 बाईट:- प्रदेश महासचिव बूटा सिंह (सरदार जी)
2 बाईट:- महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष तनुजा
3 बाईट:- जिला अध्यक्ष जयपाल चढूनी
4 बाईट:- हल्का अध्यक्ष कृष्ण कुमार बुरा
5 बाईट:- युवा जिला अध्यक्ष प्रद्युमन
0
Share
Report
DRDivya Rani
FollowJul 15, 2025 15:05:00Panchkula, Haryana:
Panchkula
हरियाणा में 785 स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े भवनों की मुरम्मत और निर्माण कार्य होने हैं
इनमें से 534 के काम की मंजूरी मिल गई हैं
First resoponce unit बढाने पर जोर देगा स्वास्थ्य विभाग
2014 में 41 FR यूनिट थे जो अब बढ़ कर 81 हो गए हैं
जिले में तीन से चार FR यूनिट करने की कोशिश है
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने दी जनकाती
उन्होंने कहा कि आने वाले महीने में हरियाणा में अलग अलग जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कई प्रोजेक्ट्स शुरू होंगे
2256 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार होंगे सभी प्रोजेक्ट्स
आयुष विभाग
कुरुक्षेत्र में श्री कृषणा आयुष यूनिवर्सिटी बनने। जा रहा है
रेवाड़ी में आयुष हर्बल पार्क बनाया जाएगा
0
Share
Report
NSNAVEEN SHARMA
FollowJul 15, 2025 15:04:17Bhiwani, Haryana:
बाईट : भिवानी उपायुक्त साहिल गुप्ता।
भिवानी
-सीईटी परीक्षा 2025 को लेकर राज्य सरकार ने दिए जिला अधिकारियों को व्यापक दिशा-निर्देश
-हैल्प डैस्क स्थापित करने के साथ ही परीक्षा केंद्र तक समय पर पहुंचने में ना हो परेशानी, इसके लिए प्रशासन को दिए गए निर्देश
-13 लाख 47 हजार से अधिक परीक्षार्थी 26 व 27 जुलाई को चार पालियों में देंगे परीक्षा
-रोड़वेज बसों के अलावा स्कूल व कॉलेजों की 8 हजार बसें -परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए लगाई जा रही
-भिवानी में 36 स्थानों पर 50 परीक्षा केंद्र किए जा रहे स्थापित : भिवानी उपायुक्त साहिल गुप्ता
-परीक्षार्थियों को रात्रि ठहराव में ना हो दिक्कत, इसके लिए सामाजिक संगठनों व धर्मशाला संचालकों का लिया जा रहा है सहयोग : उपायुक्त
-परीक्षार्थियों के लिए ट्रांसपोर्टेशन प्लान को लेकर अधिकारियों के साथ की गई बैठक : उपायुक्त
भिवानी,हरियाणा प्रदेश में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा-2025 (सीईटी) परीक्षा की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को अपने जिले में प्रतिभागी परीक्षार्थियों के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए है। इसके लिए हैल्प डैस्क स्थापित करने सहित परीक्षा केंद्र तक समय पर पहुंचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, इसकी भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है। जो परीक्षार्थी दूर-दराज के क्षेत्रों से आकर परीक्षा देंगे, उनके रात्रि ठहराव की व्यवस्था को लेकर भी प्रशासनिक व सामाजिक स्तर पर कार्य किए जा रहे है। इसको लेकर भिवानी के उपायुक्त साहिल गुप्ता ने अधिकारियों की मीटिंग ली तथा सीईटी परीक्षा-2025 के लिए व्यापक प्रबंध करने के दिशा-निर्देश दिए।
सीईटी परीक्षा-2025 के लिए 13 लाख 47 हजार के लगभग परीक्षार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह परीक्षा 26 व 27 जुलाई को चार पालियों में आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 8 हजार के लगभग बसों का प्रबंध किया गया है। इन बसों में हरियाणा रोड़वेज की बसों के अलावा स्कूल-कॉलेजों की बसों को भी शामिल किया गया है। इस बारे में भिवानी के उपायुक्त साहिल गुप्ता ने बताया कि इसको लेकर भिवानी जिला में 36 स्थानों पर 50 सैंटर बनाए जा रहे है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने तथा रात्रि ठहराव के दौरान दिक्कत ना हो, इसको लेकर व्यवस्थाएं तैयार की जा रही है। धर्मशाला संचालकों व सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है, ताकि आगंतुक परीक्षार्थियों को ठहरने की कोई परेशानी ना हो। परीक्षा केंद्र पर दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए व्हील चेयर उपलब्ध करवाने के लिए रैडक्रॉस से मदद ली जा रही है।
0
Share
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 15, 2025 15:04:08Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर ब्लैक फिल्म लगी कार ने सड़कों पर स्टंट करते हुए मचाया उत्पाद, कार सवार बेखौफ सड़कों पर स्टंट करते नजर आए, सड़कों पर स्टंट बाजों से छात्र डरे सहमे से नज़र आए लोग,ब्लैक फिल्म लगी बलेनो कार बगैर नंबर प्लेट के स्टंट बाज पुलिस को दे रहे चुनौती, ब्लैक फिल्म और बगैर नंबर प्लेट के गाड़ियां खुलेआम घूम रही है सड़कों पर, नॉलेज पार्क कोतवाली इलाके के GNIOT कॉलेज के पास वीडियो वायरल,
0
Share
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowJul 15, 2025 15:03:53Etah, Uttar Pradesh:
लोकेशन - एटा यूपी।
स्लग - एटा में जलभराव से ग्रामीणों को हो रही परेशानी,
मुख्य मार्ग पर भरा गंदे पानी से गर्भवती महिलाएं और स्कूली बच्चे परेशान को हो रही काफी दिक्कत,
एटा के जलेसर तहसील क्षेत्र के शाहपुर टिमरूआँ पंचायत के उप ग्राम नगला गाड़ियांन में मुख्य मार्ग पर जलभराव की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गांव के मुख्य मार्ग पर जमा बदबूदार पानी स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।गंदे पानी में लोग निकलने को मजबूर हैं ।गांव में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है बही स्कूली बच्चों को भी शिक्षण कार्य के लिए जाते वक्त काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है।
स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राएं और गर्भवती आशा कार्यकर्ता को इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। जलेसर और आगरा मार्केट जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता है। ग्रामीणों का कहना है कि वे सालों से जलभराव की शिकायत कर रहे हैं। और जल जमाव जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं।ग्राम प्रधान उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में भी इस मुद्दे को उठाया था। शिकायत के दस दिन बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है। गांव के ग्रामीणों ने प्रधान पर विकास कार्य न कराने का आरोप लगाया है।
बाइट - मीरा (ग्रामीण)
बाइट - मिथलेश (आशा)
बाइट - विकास (ग्रामीण)
बाइट - रिंकू (ग्रामीण)
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
Share
Report
AMALI MUKTA
FollowJul 15, 2025 15:03:45Kaushambi, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कौशांबी में 8 साल की मासूम बच्ची से रेप का मामला सामने आया है...आरोप है कि टॉफी का लालच देकर आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया
CLOSE PTC- पीड़ित बच्ची का बयान दर्ज कर मेडिकल जांच की कार्रवाई की जा रही है...वहीं पुलिस जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की बात कर रही है
0
Share
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 15, 2025 15:03:39Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत की सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में 7 वर्षीय किशोरी के साथ एक शख्स पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी की पत्नी व बेटे का कहना है कि एक दिन पहले लड़ाई हुई थी फसाने के उद्देश्य से मुकदमा लिखवाया गया है। उसने भी तहरीर दी है लेकिन उसकी तहरीर पर कार्रवाई नहीं हुई।
बताया जा रहा है पीड़ित परिवार काशीराम कॉलोनी में रहता है जबकि नीचे वाले फ्लैट में आरोपी तनवीर का परिवार रहता है। आरोप है कि तनवीर सुनसान जगह पर 7 वर्षीय बालिका को ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जबकि आरोपी की पत्नी व बेटे का कहना है कि एक दिन पहले ऊपर वाले फ्लैट में रह रही महिला से झगड़ा हो गया था जिसके बाद उसने फसाने की धमकी दी थी। इसी के चलते तनवीर को पहले बुरी तरह मारा पीटा गया और बाद में मुकदमा लिखवा दिया आरोपी की पत्नी का कहना है कि उसका पति गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
बाईट- विक्रम दहिया अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत
बाइट- आरोपी की पत्नी व बेटा
1
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 15, 2025 15:03:30Nagaur, Rajasthan:
SYORY FOR TV AND HYPER LOCAL
STORY SLUG -
ASSEMBLY - MAKRANA
LOCATION - MAKRANA
DISTRICT - DIDWANA KUCHAMAN
REPORTER - ABDUL RAHIM GESAWAT
----------------//--------------//----------------‐-
HEADLINE - प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी का मकराना दौरा,
वसुंधरा नगर में किया गया भव्य स्वागत
INTRO - राजस्थान सरकार के जलदाय विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी मंगलवार को मकराना दौरे पर रहे।
BODY- इस दौरान उन्होंने वसुंधरा नगर स्थित श्री बागेश्वर बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जहां कॉलोनी वासियों ने उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता महेश्वरी, प्रधान सुमिता भींचर, पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, श्रीराम भींचर, दिलढाणी सरपंच नरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। समारोह का आयोजन वसुंधरा नगर में पाइपलाइन के लिए लगभग ₹50 लाख रुपये की परियोजना के कार्य पूर्ण होने, कॉलोनी को राजस्व ग्राम घोषित करने तथा मकराना नगर परिषद में शामिल किए जाने के उपलक्ष्य में किया गया था। अपने संबोधन में मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि वसुंधरा नगर कि यह उपलब्धि कॉलोनी वासियों की एकजुटता, मेहनत और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी सोच का परिणाम है। उन्होंने "जल ही जीवन है का संदेश देते हुए जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया तथा 'एक पेड़ अपनी मां के नाम' अभियान के तहत हर व्यक्ति से एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने की शपथ दिलाई। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी।
BG- वहीं समारोह में शहर मंडल अध्यक्ष कपिल तोषनीवाल, कमल पहाड़िया, भाजपा नेता रणजीत सिंह चौहान, जयपाल सिंह चौधरी, हनुमान गढ़वाल, राजेन्द्र रांदड़, वसुंधरा नगर अध्यक्ष सुनील कुमार जैन, पवन चाडक, विमल शर्मा, दामोदर राजपुरोहित, दामोदर लकोटिया, सनल सर सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
------------------//-------------//-----------------
ABDUL RAHIM GESAWAT
ZEE MEDIA
MAKRANA
MOB.9252705391, 8619120314
@GesawatRahim
3
Share
Report
APAbhay Pathak
FollowJul 15, 2025 15:03:23Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर
अभय पाठक
7000927230
*अनूपपुर पुलिस ने गेमिंग ऐप में दो गुना तिगुना रकम देने का लालच देकर धोखाधड़ी करने एवं ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश 07 आरोपी गिरफ्तार*
स्लग
धोखाधड़ी
एंकर
अनूपपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा कोतमा में गेमिंग ऐप 11Xplay और Myfairplay के जरिए धन दो गुना तीन गुना करने और ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम किया जा रहा है और लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है उक्त सूचना पर अनूपपुर पुलिस एवं साइबर सेल टीम को संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई जिसमें पुलिस ने कोतमा से 02और इंदौर से 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है
वी ओ 01
अनूपपुर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बताया कि इस गिरोह का संचालन इंदौर के प्लेटिनम पैराडाइज कॉलोनी से मोहम्मद कैफ एवं मोहम्मद रिजवान के द्वारा किया जा रहा था अनूपपुर पुलिस ने दबिश देकर इंदौर से 5 और अनूपपुर जिले के कोतमा से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें प्रवीण पंडित पिता इंद्रदेव पंडित उम्र 25 वर्ष निवासी मधुबनी बिहार शानित मानिकपुरी पिता धनेश्वर मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष निवासी डिंडोरी सारिक अली पिता सलीम खान 23 वर्ष निवासी भिलाई रोहित जोशी पिता महाजन जोशी उम्र 23 वर्ष निवासी भिलाई संस्कार जायसवाल पिता भारत जायसवाल उम्र 22 वर्ष निवासी कोतमा घनश्याम बशोर उम्र 22 वर्ष निवासी कोतमा आकाश कटारे पिता ओमप्रकाश कटारे उम्र 24 वर्ष निवासी भिलाई को गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 350/25 धारा 318(4),3(5) 112 बी एन एस 4 (क) पब्लिक गैंबलिंग एक्ट पंजीबद्ध किया गया है
वी ओ 02
पुलिस द्वारा आरोपियों से वारदात में प्रयोग किए गए 03 टेबलेट 13एंड्रॉयड फोन 20 सिम कार्ड 55 ए टी एम कार्ड 40 बैंक पास बुक 25 हजार रु नकद जप्त किया गया है और आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है
बाइट 01
मोती उर रहमान
पुलिस अधीक्षक
अनूपपुर
अभय पाठक
अनूपपुर
7000927230
0
Share
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 15, 2025 15:03:15Balrampur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- बहराइच के विकास भवन में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब धरने पर बैठे कर्मचारियों के बीच में लंगूर महाराज पहुंच गए
CLOSE PTC- लंगुर के धरना प्रदर्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
0
Share
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 15, 2025 15:03:07Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- पानी के सैलाब में बही कार... बा-मुश्किल चालक की बची जान।
एंकर :--- विकासनगर के कटा पत्थर क्षेत्र में भारी बारिश के बाद अचानक पानी का सैलाब आ गया।
यहाँ नरु खाले को पार करते हुए एक कार पानी के सैलाब की चपेट में आ गई।
देखिए कैसे पानी के तेज बहाव में चालक कार को संभालने में नाकाम हो गया।
पानी के सैलाब में ये कार तिनके की तरह बह गई।
हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक की जान बच गई।
0
Share
Report
KKKARAN KHURANA
FollowJul 15, 2025 15:02:59Haridwar, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार
हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के राज्यपाल, कांवड़ मेला व्यवस्था को लेकर डीएम-एसएसपी संग की अहम बैठक।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शिवभक्त कांवड़ियों का किया सम्मान और फल वितरण।
राज्यपाल बोले ,कांवड़ियों का सेवा करना सौभाग्य, लेकिन मारपीट-तोड़फोड़ की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण।
हरिद्वार से सामने आ रही हिंसा की तस्वीरों पर जताई नाराजगी, कांवड़ियों से की शांति बनाए रखने की अपील।
राज्यपाल से सम्मान पाकर झूम उठे शिवभक्त, कांवड़ियों के चेहरों पर दिखी खुशी।
0
Share
Report