Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad826001

धनबाद की जर्जर सड़कों से परेशान लोग, नगर आयुक्त से मदद की उम्मीद!

NMNitesh Mishra
Jul 15, 2025 09:06:17
Dhanbad, Jharkhand
एंकर ----धनबाद के भूली नगर निगम क्षेत्र वार्ड 17 क्षेत्र अमन सोसायटी में जर्जर सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है, वासेपुर से भूली को जोड़ने वाली करीब 10 रस्ते ऐसी हैं, जो पूरी तरह दलदल में सड़क तब्दील है जगह-जगह गड्ढे हैं। बारिश हुई तो जलभराव के साथ हालात और खराब हो जाते है बावजूद इन सड़कों पर विभाग ने कभी ध्यान नहीं दिया ही नहीं ऐसी कादो नुमा से परेशान अमन सोसायटी के स्थानीय लोगों ने समाजसेवी मुर्तुजा आलम को बुला कर क्षेत्र के सड़कों की हालत से रदिखाया वहीं स्थानियों के सामने ही मुर्तुजा आलम ने धनबाद नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने संज्ञान किया कहा जिस कहते सड़क की हालत बताया नगर आयुक्त ने लिखित पत्र दे कर अवगत करने की बाते कही और साथ ही आश्वासन भी दिया है वहीं वार्ड 17 के अस्थानियों का कहना है धनबाद नगर आयुक्त इस छेत्र के सड़कों का भी ख्याल रखे काफी घनी घोर आबादी वाला छेत्र है जो धनबाद नगर निगम में आता है यहां के लोग होल्डिंग तक जमा करते है फिर भी नगर निगम के लाभ से वंचित है फिलहाल सड़क की हालत सही नहीं होने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है बच्चों के पढ़ाई पर गहरा असर पड़ रहा है नगर आयुक्त से अस्थानियों ने आग्रह किया है के वार्ड 17 पर भी ध्यान दिया जाए वहीं मुर्तुजा आलम ने बताया के लगता है यह नगर निगम का छेत्र है ही नहीं धनखेत या कादो नुमा देख कर पुरानी गांव की याद दिलाता है नगर निगम को ध्यान देने की जरूरत है ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े और बच्चों को स्कूल जाने से अड़चन न लगे बाइट--- मुर्तुजा आलम,समाजसेवी बाइट--- अहसान असहनीय बाइट --- रवि राज शर्मा, नगर आयुक्त
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top