Back
श्योपुर में लकड़बग्घे की दस्तक से लोगों में दहशत!
PSParmeshwar Singh
Aug 22, 2025 16:32:21
Sheopur, Madhya Pradesh
श्योपुर शहर में लकड़बग्घे की दस्तक, बायपास रोड पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में घूमता दिखा लकड़बग्घा लोगों में डर का माहौल, रात के अंधेरे में कॉलोनी में घूमता दिखा लकड़बग्घा, वीडियो आया सामने
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNeeraj Jain
FollowAug 22, 2025 18:01:58Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर–केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय सांसद पहुंचे अशोकनगर जैन संत मुनि श्री सुधासगर महाराज का लिया आशीर्वाद,
– स्थानीय सुभाषगंज प्रांगण मै जैन संत का जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम,
– जिज्ञासा समाधान मै केंद्रीय मंत्री ने रखी जिज्ञासा, जैन धर्म की तारीफ,
– केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे जन्म से नहीं मिला अवसर जैन समाज के नागरिक होने का,लेकिन मै कोशिश करता हूं कि जिंदगी मै हर पर पल हर दिन कर्म से जैन बनू,
– बही केंद्रीय मंत्री ने प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद देश मै फेल रही कटुता पर जताई चिंता,
– उन्होंने कहा कि जैन धर्म सिखाता है कि अगर दूसरों के प्रति साफ दिल रखोगे किसी को चोट नहीं पहुंचाओगे तो एक चीज आपको मिलेगी वो है रात को अच्छी नींद,
– जैन संत श्री सुधा सागर जी ने दिया आशीर्वाद केंद्रीय मंत्री की शंका का किया समाधान,
– केंद्रीय मंत्री ने की गुरु की आरती,
2
Report
MGManoj Goswami
FollowAug 22, 2025 18:01:07Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया
दतिया के थाना सिविल लाइन क्षेत्र उड़नू की टोरिया
पर घूमने गई 11वीं की छात्रा के साथ चार लोगों ने गैंगरेप की घटना की है। इस घटना के बाद छात्रा और उसके परिजन थाना सिविल लाइन पहुंचे हैं मामले में कार्रवाई जारी है बताया गया आरोपी सभी सभी गोविंदपुर निवासी है। बताया यह भी गया है कि यह दोपहर की घटना है मौजूद लोगों ने लड़की के चीखने के बाद आरोपियों को पकड़ लिया था। और पुलिस के हवाले कर दिया था लेकिन पुलिस गिरफ्त से वह आरपी भाग गए हैं। पुलिस ने मामले में जांच कार्यवाही कर रही है।
बाइट - पीड़िता का भाई।प्रेस नोट।
थाना पण्डोखर जिला दतिया
//अबैध गांजा के पौधे रखने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार//
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन मे एवं एसडीओपी श्री पूनम चंद्र यादव के कुशल मार्गदर्शन में अबैध गांजे के पौधे रखने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 21.08.25 को दौराने इलाका भ्रमण मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुन्नालाल कौरव निवासी पडरी कला का अपने घर के पीछे खेत मे प्लास्टिक की बोरी मे अबैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे रखे है जो कही ले जाने की फिराक मे है । मुखबिर सूचना पर से मय फोर्स व साक्षी के मुन्नालाल उर्फ जसमंत कौरव पुत्र स्व. भगवानदास उम्र 66 साल निवासी पडरी कला थाना पण्डोखर के घर के पीछे से एक प्लास्टिक की बोरी मे अबैध गांजे के पौधे वजनी 25.470 किग्रा कीमती 2,80,000/- रुपये की पाये जाने पर अबैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के बिरुद्ध थाना पण्डोखर मे अप.क्र. 103/25 धारा 8/20 NDPS Act का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस कार्यवाही
दिनांक 21.08.25 को मुखबिर सूचना पर आरोपी मुन्नालाल उर्फ जसमंत कौरव पुत्र स्व. भगवानदास उम्र 66 साल निवासी पडरी कला थाना पण्डोखर के घर के पीछे से एक प्लास्टिक की बोरी मे अबैध गांजे के पौधे वजनी 25.470 किग्रा कीमती 2,80,000/- रुपये की पाये जाने पर अबैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
सराहनीय भूमिका
उप निरीक्षक रिपुदमन सिंह राजावत थाना प्रभारी पण्डोखर, सउनि शैलेन्द्र सिंह कौरव, प्र.आर. गजेन्द्र यादव, प्र.आर. अनिल तोमर, प्र.आर राहुल सिकरवार, प्र.आर. राहुल यादव, आर. शिवकुमार भदौरिया, आर. हिमान्शु राजावत, आर. मुनेश माँझी, आर. दिनेश कुमार आर्य, आर. विकाश साहू, आर. रोहित साहू की सराहनीय भूमिका रही ।
पीड़िता का नाम अनुष्का पुत्री फूल सिंह अहिरवार निवासी ग्राम बागपुरा है। यह छात्र ग्राम बीकर में पड़ती है।
2
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर में वीसी संचालक विकास पांडेय की मौत का मामला पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। विकास पांडेय का शव राप्ती नदी में बहता हुआ मिला है, जिसके बाद से ही उनकी मौत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि विकास के शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह मामला और भी पेचीदा हो गया है। पुलिस ने जल्द ही इस घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
4
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ राप्ती नदी में सेल्फी लेने के दौरान एक नवविवाहित जोड़ा हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में पति को बचा लिया गया है, जबकि पत्नी लापता है। पुलिस और गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। यह घटना शुक्रवार को कोड़री घाट पुल पर हुई।
बताया जा रहा है कि श्रावस्ती जनपद के ग्राम महरौली निवासी विजयपाल अपनी नवविवाहित पत्नी शीला देवी (22), जो कि ललिया थाना क्षेत्र के ग्राम मकुनहवा की रहने वाली है, के साथ राप्ती नदी पर सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
5
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 22, 2025 17:46:02DMC, Chandigarh:
हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान तीन विधेयक प्रस्तुत किए गए।
प्रस्तुत किए गए विधेयकों में हरियाणा विधान सभा (सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन) संशोधन विधेयक, 2025, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग (संशोधन) विधेयक, 2025 तथा हरियाणा नगरपालिका क्षेत्रों के बाह्य क्षेत्रों में अपूर्ण नागरिक सुख सुविधाओं तथा अवसंरचना का प्रबंधन (विशेष उपबंध) संशोधन विधेयक, 2025 शामिल हैं।
4
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 22, 2025 17:45:57DMC, Chandigarh:
आयुष्मान भारत योजना गरीब मरीजों के लिए साबित हुई संजीवनी, परिवारों ने मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए सरकार का किया धन्यवाद
अस्पताल ने एक भी रुपया नहीं लिया, आयुष्मान कैशलेस इलाज से परिवारों को राहत मिली
चंडीगढ़, 22 अगस्त - हरियाणा सरकार आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण के माध्यम से राज्य में 45 लाख से अधिक पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इनडोर उपचार प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) और चिरायु को क्रियान्वित कर रही है।
प्राधिकरण के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए), हरियाणा से सेवाएं वापस लेने के आह्वान के संबंध में प्राप्त संचार के जवाब में, यह सूचित किया जाता है कि सूचीबद्ध स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को सभी लंबित भुगतान एनएचए, भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार सख्ती से संसाधित और वितरित किए जा रहे हैं। यह आश्वासन दिया जाता है कि सभी बकाया राशि का बिना किसी देरी के भुगतान किया जाएगा, जिसमें छोटे अस्पतालों/स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य के सूचीबद्ध अस्पतालों के बकाया भुगतान के लिए पर्याप्त धनराशि स्वीकृत और प्राप्त हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि अब तक, जून 2025 के दूसरे सप्ताह तक जमा किए गए दावों का भुगतान किया जा चुका है। योजना की शुरुआत से अब तक अस्पतालों को 3,100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है। चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 18 अगस्त, 2025 तक केंद्र और राज्य सरकारों से लगभग 480 करोड़ रूपये प्राप्त हुए हैं और पात्र दावा निपटान के लिए इसका पूर्ण उपयोग किया गया है। 5 अगस्त, 2025 से राज्य के सूचीबद्ध अस्पतालों को 225 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। चिरायु योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों के लंबित भुगतान के लिए राज्य सरकार द्वारा 291 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी करने की मंजूरी दी गई है।
हाल ही में विभिन्न जिलों से आयुष्मान/चिरायु कार्ड के माध्यम से निजी अस्पतालों में कैशलेस उपचार प्राप्त करने वाले लाभार्थियों की कई सफलता की कहानियां सामने आई हैं।
4
Report
RKRohit Kumar
FollowAug 22, 2025 17:45:53Sheikhpura, Bihar:
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर देर शाम शेखपुरा पहुंचे।प्रशांत किशोर शेखपुरा जिले के मेहूस उच्च विद्यालय के खेल मैदान में बिहार बदलाब यात्रा को संबोधित करने पहुंचे। प्रशांत किशोर के शेखपुरा पहुंचते ही उनके समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वे वोट मांगने नहीं बल्कि बिहार बदलने के लिए सहयोग मांगने आए है।जबकि बिहार के लोग भी बदलाव के मूड में है। उन्होंने कहा कि में आपसे वोट मांगने नहीं बल्कि आपको सजग और सतर्क करने आया हूं।प्रशांत किशोर ने जैसे ही सभा को संबोधित करना शुरू तो तेज मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।बारिश के बाद भी उनके समर्थक उनकी सभा को छोड़ नहीं भागे बल्कि वहीं सिर पर कुर्सियां रख उनका बिहार बदलाब यात्रा को लेकर उनका भाषण सुना।तेज बारिश होने के कारण प्रशांत किशोर अगले बार फिर आने का वादा किया।लेकिन लोग उनके भाषण की सुनते है।हालांकि लोगो को भींगता देख लोगो के स्वास्थ्य का ख्याल रखते ही भाषण बंद कर निकल गए जिसके बाद लोग बहा से निकले।प्रशांत किशोर को सुनने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
3
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowAug 22, 2025 17:45:47Darbhanga, Bihar:
दरभंगा - कुशेश्वरस्थान में जनसंवाद कार्यक्रम में हंगामा, जर्जर सड़क को लेकर लोगों ने किया विरोध
दरभंगा:-कुशेश्वरस्थान प्रखंड क्षेत्र के हाईस्कूल सत्तीघाट में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को लोगों ने सत्तीघाट-राजघाट सड़क के जर्जर हालत को लेकर जोरदार विरोध जताया। जैसे ही सांसद शांभवी चौधरी संबोधन करने पहुंचीं, लोगों ने हाथों में “शांभवी वापस जाओ” और “रोड नहीं तो वोट नहीं” लिखी तख्तियां उठाकर नारेबाजी शुरू कर दी।
लोगों के इस विरोध पर मंत्री डॉ. अशोक कुमार चौधरी भड़क गए और एसडीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि “इनका फोटो लीजिए और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में कार्रवाई कीजिए।” यहां तक कि मंच से ही मंत्री चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा—“मुझे आपका वोट नहीं चाहिए।”
स्थिति को संभालने के लिए अधिकारी बीच-बचाव करते रहे, लेकिन प्रदर्शनकारी लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। इस दौरान कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बना रहा।
अपने संबोधन में मंत्री डॉ. चौधरी ने लोगों को आश्वासन दिया कि सत्तीघाट-राजघाट सड़क पथ निर्माण विभाग के अधीन है और विभागीय अड़चनों के कारण काम रुका हुआ है, लेकिन जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
गौरतलब है कि सत्तीघाट-राजघाट सड़क की दुर्दशा को लेकर लोगों ने कई बार सड़क जाम कर विरोध दर्ज कराया है। बरसात के दिनों में कीचड़ और जलजमाव के कारण राहगीरों को हाथ में चप्पल लेकर जोखिम भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे कर चले जाते हैं, लेकिन सालों से वे इसी कच्ची सड़क पर जान जोखिम में डालकर चलने को मजबूर हैं।
speech_शाम्भवी ,सांसद
स्पीच-अशोक चौधरी,
3
Report
RSRajkumar Singh
FollowAug 22, 2025 17:45:37Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली से है जहाँ ग़ोरौल थाना क्षेत्र के सराय अफजल गांव में दो बच्चों की मौत हो गई।दोनो मृत बच्चे सगे भाई बहन थे जिस कारण परिवार में कोहराम मच गया है।मृतकों की पहचान सराय अफजल निवासी संजय साह की 11 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी और 10 वर्षीय पुत्र शुआंशु कुमार के रूप में हुई है।हादसे की खबर फैलते ही परिवार में कोहराम मच गया और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुआंशु कुमार का पैर फिसलने से वह पोखर में गिर गया जिसके बाद भाई को डूबता देख उसकी बहन सोनाली कुमारी बचाने के लिए पोखर में कूद गई लेकिन दोनों ही गहरे पानी मे चले गए जिससे उनकी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि सोनाली कक्षा तीन में पढ़ाई कर रही थी जबकि शुआंशु कक्षा एक का छात्र था। यह हादसा मुजफ्फरपुर जिले के बाघी विशुनपुर माधो गांव स्थित पोखर में हुआ, जो बच्चों के घर से करीब 200 मीटर उत्तर में स्थित है।घटना की सूचना मिलते ही गोरौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं मनियारी थाना अध्यक्ष देवदत्त कुमार दबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया।बहरहाल शव को मनियारी थाना ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाइट-संजय साह,पिता
4
Report
DSDanvir Sahu
FollowAug 22, 2025 17:45:24Raipur, Chhattisgarh:
बालोद,
बालोद पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के तहत 205 मवेशियों को जंगल के रास्ते ले जा रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस को यह सफलता गौ-सेवकों से मिली सूचना के बाद हासिल हुई। सूचना मिलने पर एसडीओपी बालोद और थाना प्रभारी बालोद की टीम ने गौ-सेवकों के साथ चिरईगुड़ी गांव से मुजगहन की ओर जाने वाले नहर किनारे के रास्ते पर घेराबंदी की। यहाँ उन्होंने तीन लोगों को क्रूरतापूर्वक मवेशियों को हाँकते हुए पकड़ा। इन मवेशियों में 100 गायें, 40 बछिया, 55 बछड़े और 10 बैल शामिल थे।
उड़ीसा में बेचने का प्लान
पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन लावारिस मवेशियों को कलंगपुर, फुण्डा और हल्दी गांवों से इकट्ठा करके जंगल के रास्ते कोण्डागांव ले जा रहे थे, ताकि उन्हें ओडिशा में बेचा जा सके।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। पुलिस ने युगल किशोर साहू, 30 वर्ष, निवासी कजराबांधा, थाना रनचिरई, जिला बालोद। ताम्रध्वज साहू, 27 वर्ष, निवासी कजराबांधा, थाना रनचिरई, जिला बालोद।
हरीष कुमार साहू, 20 वर्ष, निवासी कजराबांधा, थाना रनचिरई, जिला बालोद को गिरफ्तार किया है।
गौवंश को भेजा गौशाला
सभी मवेशियों को सुरक्षित रूप से गौशाला भेज दिया गया है। बालोद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि राम प्रसाद गजभिए, प्रधान आरक्षक दुर्गाधन यादव, आरक्षक बनवारी साहू, मोहन कोकिला, मनोज चन्द्रा, और खिलेश नेताम सहित बालोद पुलिस के संपूर्ण स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
4
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 22, 2025 17:45:14Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल में कांग्रेस नेताओं का विगत दिनों थाने में दिया गया धरना अब कानूनी पचड़े में फंस गया है। दरअसल कोतवाली पुलिस ने बिना अनुमति थाने में धरना देने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा,शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोनू बड़ोनिया समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मामला तब शुरू हुआ जब कांग्रेस नेताओं ने कारगिल चौक पर पार्टी का झंडा लगाया, जिस पर विवाद खड़ा हो गया। बीजेपी नेता की शिकायत पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष और एक पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसी के विरोध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाने पहुंच गए और करीब तीन घंटे तक धरने पर बैठे रहे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेता पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की। हालांकि पुलिस की ओर से बिना अनुमति धरना देने और थाने के कामकाज में बाधा डालने का कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज कर ली गई। इस पूरे मामले पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष निलय डागा का कहना है कि बीजेपी विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। उनका कहना है कि भाजपा चाहे कितनी भी एफआईआर दर्ज कर ले हम जनता और अपने कार्यकर्ताओं के लिए लगातार लड़ाई लड़ते रहेंगे।
बाइट -निलय डागा,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बैतूल
3
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 22, 2025 17:30:36Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
आमेर/जयपुर
एंकर - महिला सुरक्षा और जागरूकता को लेकर आमेर में “सशक्त नारी, जिम्मेदारी हमारी” अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया,,,,, कार्यक्रम का आयोजन महिला सुरक्षा सलाह केंद्र आमेर और आमेर पुलिस, निर्भय टीम द्वारा किया गया,,,,,, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां और छात्राएँ शामिल हुईं,,,,, उन्हें मोबाइल पर उपलब्ध राज.कोप सिटीज ऐप डाउनलोड करवाया गया, जो महिला सुरक्षा और त्वरित मदद से जुड़ा हुआ है,,,, इसके साथ ही आपातकालीन नंबर 100, 112 और 1090 की जानकारी देकर बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस की मदद कैसे प्राप्त की जा सकती है,,,,, कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों, कानूनी प्रावधानों और सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई,,,,, यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की हिंसा, उत्पीड़न या शोषण की स्थिति में महिलाएं किस तरह न्याय प्राप्त कर सकती हैं और मदद के लिए कहाँ संपर्क कर सकती हैं,,,,,,, अभियान में मौजूद महिलाओं ने न केवल जानकारी प्राप्त की बल्कि यह संकल्प भी लिया कि वे स्वयं सुरक्षित रहेंगी और दूसरी महिलाओं को भी जागरूक करेंगी,,,,
इस अभियान को सफल बनाने में कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, सिपाई ब्रह्मा, एडवोकेट सावित्री सैनी और नगमा बानो के साथ निर्भय टीम की विशेष भूमिका रही,,,,, उन्होंने महिलाओं को जागरूक करने, जानकारी देने और सुरक्षा संबंधी एप्स व हेल्पलाइन नंबर साझा करने में अहम योगदान दिया,,,, स्थानीय लोगों और महिलाओं ने इस अभियान की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित होने चाहिए ताकि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिलाएं अपने अधिकारों और सुरक्षा के साधनों के प्रति जागरूक हो सकें,,,,
1
Report
DGDeepak Goyal
FollowAug 22, 2025 17:30:27Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C
_____
Anchor:::सुर, लय और ताल जब भक्ति के रंग में घुलते हैं, तो वह केवल कला नहीं रह जाती... वह प्रभु के चरणों में अर्पण बन जाती है। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में ऐसा ही दृश्य देखने को मिला, जब गणेश जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शास्त्रीय कत्थक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने हर दर्शक के हृदय को स्पंदित कर दिया। प्रसिद्ध नृत्यांगनाओं ने गणेश वंदना के साथ मंच की शुरुआत की। पखावज की गूंज, घुंघरुओं की झंकार और घूमरों की लयबद्ध छटा ने वातावरण को अलौकिक बना दिया। हर थाप मानो भगवान गणपति की स्तुति कर रही थी। भाव, राग और रस के इस अनोखे संगम में जब कलाकारों ने "वक्रतुंड महाकाय" की भावभंगिमाएँ प्रस्तुत कीं, तो दर्शकों की आंखें स्वतः ही श्रद्धा से नम हो गईं। मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने कहा कि "कला जब भक्ति में डूब जाती है, तो वह साधना बन जाती है। इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का माध्यम हैं। कार्यक्रम की भव्यता सिर्फ मंच तक सीमित नहीं रही। इससे पहले मंदिर परिसर में भगवान गणेश को समर्पित फलों की झांकी सजाई गई। सेब, अनार, आम और केले जैसे रंग-बिरंगे फलों से सजी इस झांकी में जब गणपति बप्पा का रूप उभरा, तो भक्तों के मन में समृद्धि और मंगलकामना का भाव उमड़ पड़ा। भजनों की स्वर लहरियाँ, शंखनाद की गूंज और तालियों की थाप ने पूरे मंदिर परिसर को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। हर कोई यही कह उठा—
यह केवल आयोजन नहीं, बल्कि सुर, लय और ताल के संग गणपति के चरणों में अर्पित एक जीवंत आरती थी।
4
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 22, 2025 17:30:18Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - खाटूश्यामजी में लोहे के गेट का विरोध, नगरवासी बोले- अब नहीं सहेंगे प्रशासन की हठधर्मिता,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी मेग्रामीणश्याम की नगरी खाटूश्यामजी में दर्शन व्यवस्थाओं के नाम पर जगह-जगह लगाए जा रहे लोहे के गेट का विरोध हो गया है। शुक्रवार को प्रशासन द्वारा अस्पताल चौराहे पर गेट लगाने की कोशिश की गयी। जिस पर कस्बेवासी लामबंद हो गए और जमकर विरोध जताया।स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि इन गेटों से उन्हें भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। घरों और दुकानों तक जाने के लिए भी उन्हें मिन्नतें करनी पड़ती हैं। गुस्साए नगरवासियों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर हम श्रीश्याम मंदिर कमेटी के लिए बाजार बंद कर सकते है तो कस्बेवासी श्रीश्याम मंदिर कमेटी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन और बाजार भी बंद कर सकते हैं।मौके पर पहुंचे थानाधिकारी पवन चौबे ने लोगों को समझाइश दी और भरोसा दिलाया कि इस मामले में उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर से बात कर गेट नहीं लगाने पर चर्चा करेंगे। इसके बावजूद लोग डटे रहे और पहले से लगाई गई एंगल को उखाड़ने की मांग करते रहे।करीब दो घंटे तक चले घटनाक्रम के दौरान भी कोई नतीजा नहीं निकला।
कस्बे में इस मुद्दे को लेकर प्रशासन और नगरवासियों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। कस्बेवासियों ने साफ कहा है कि जब तक गेट लगाने का निर्णय वापस नहीं होगा, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
बाईट - मुकेश कुमार रामुका, ग्रामीण, (ढाढी में)
बाईट - देवकी नन्दन पुजारी,ग्रामीण(सिर पर गमछा)
2
Report
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मंदसौर शहर जिला मुख्यालय पर स्थित सुशासन भवन पर मंदसौर कलेक्टर महोदया सूश्रीअदिति गर्ग ने झंडावंदन किया राष्ट्रीय गीत का वाचन किया गया तत्पश्चात मिठाई वितरित कर एक दूसरे को 15th August की शुभकामनायें दी गई मेरी भी शुभकामनायें प्रेषित है। 🙏🙏जय-हिंद🇮🇳वंदे-मातरम🇮🇳वंदे-भारत🇮🇳नमो-नमो🙏
5
Report