Back
हरियाणा विधानसभा में तीन नए विधेयक: जानें क्या है खास!
VRVIJAY RANA
Aug 22, 2025 17:46:02
DMC, Chandigarh
हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान तीन विधेयक प्रस्तुत किए गए।
प्रस्तुत किए गए विधेयकों में हरियाणा विधान सभा (सदस्य वेतन, भत्ता तथा पेंशन) संशोधन विधेयक, 2025, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग (संशोधन) विधेयक, 2025 तथा हरियाणा नगरपालिका क्षेत्रों के बाह्य क्षेत्रों में अपूर्ण नागरिक सुख सुविधाओं तथा अवसंरचना का प्रबंधन (विशेष उपबंध) संशोधन विधेयक, 2025 शामिल हैं।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NTNagendra Tripathi
FollowAug 22, 2025 19:00:32Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी
Date: 22-08-2025
लोकेशन: गोरखपुर
स्लग: रेलवे क्वार्टर में RPF लिपिक का शव मिलने से सनसनी
एंकर: गोरखपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। रेलवे स्टेडियम कॉलोनी स्थित क्वार्टर में आरपीएफ के वरिष्ठ लिपिक सैय्यद एहतेशाम हैदर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। अर्धनग्न हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मौके से दवाएं भी बरामद हुई हैं। फिलहाल पुलिस हार्ट अटैक की आशंका जता रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
गोरखपुर रेलवे स्टेडियम कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब आरपीएफ के वरिष्ठ लिपिक सैय्यद एहतेशाम हैदर का शव उनके सरकारी क्वार्टर से बरामद हुआ। 50 वर्षीय हैदर मूल रूप से मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना स्थित नगदोपुर गांव के रहने वाले थे और फिलहाल रेलवे स्टेडियम कॉलोनी में रह रहे थे। शुक्रवार सुबह जब वह कार्यालय नहीं पहुंचे तो सहकर्मियों ने फोन कर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दोपहर में कैंट थाना पुलिस को सूचना दी गई। फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुई। कमरे में हैदर का शव बेड पर अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला और दवाएं बिखरी थीं। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम से मौके से सबूत इकट्ठा किया। वहीं कैंट थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
10
Report
PKPravesh Kumar
FollowAug 22, 2025 19:00:23Ayodhya, Uttar Pradesh:
Anchor - अयोध्या में MBBS छात्र ने किया सुसाइड।राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में लगाई फांसी, परीक्षा में फेल होने से था परेशान, चल रहा था डिप्रेशन का इलाज।
अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के गंजा हॉस्टल में एमबीबीएस छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रों ने उसका शव फंदे से झूलते देखा तो कालेज प्रशासन को सूचना दी। उसे एम्बुलेंस से दर्शननगर मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र सागर पटेल जौनपुर का रहने वाला था।
अयोध्या के राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के गंजा हॉस्टल में एमबीबीएस छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रों ने उसका शव फंदे से झूलते देखा तो कालेज प्रशासन को सूचना दी। उसे एम्बुलेंस से दर्शननगर मेडिकल कॉलेज लाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की। मामला शुक्रवार को एजुकेशन परिसर गंजा थाना पूराकलंदर क्षेत्र का है। परिजनों को सूचना देते हुए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एमबीबीएस 2024 बैच का छात्र था
राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सत्यजीत वर्मा ने बताया कि सागर पटेल (22) एमबीबीएस 2024 बैच का छात्र था। वह जौनपुर का रहने वाला था। उसका फर्स्ट ईयर कम्प्लीट होने वाला था। आज शाम करीब 4 बजे मुझे सूचना मिली। मैं भागते हुए उसके कमरे में पहुंचा। वह अपने कमरे में फंदे से झूलता पाया गया।
तुरंत चौकी को सूचना दी गई। हम लोग उसे दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज ले गए।
दोस्त बोले - सागर का नहीं था किसी से विवाद
प्राचार्य ने बताया- उसके साथ दो बैचमैट कमरे में रहते थे। उनसे घटना की जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि सागर आज सुबह में ठीक था। दोपहर बाद वे दोनों किसी काम से हॉस्टल से बाहर गए थे। सागर अपने कमरे में ही था। 3 बजे जब लौटकर आये तो देखा सागर कमरे में फंदे पर लटका हुआ है। उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं था। उसने ऐसा क्यों किया इसके बारे में किसी को नहीं पता है।
वहीं आफ द रिकार्ड सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि शुरूआती छानबीन में पता चला है कि सागर पटेल इंटरनल एग्जाम में फेल हो गया था। इससे डिप्रेशन में था। उसका इलाज चल रहा था। अंदेशा है कि इसी के चलते उसने अपनी जान दे दी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल पायेगा।
Byte - सुधांशु यादव, रूम मेट
Byte - डा सत्यजीत वर्मा, प्राचार्य राजर्षी दशरथ मेडिकल कॉलेज
4
Report
AMAbhishek Mathur
FollowAug 22, 2025 18:45:52Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपने ही पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बाबूगढ़ थाने से हिस्ट्रीशीटर बेटा अपने बाप से 17 बीघा जमीन को लेकर आये दिन विवाद करता रहता था और उसने शुक्रवार की देर शाम तमंचे से अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद जब परिवार में कोहराम मचा तो सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ की पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने मृतक वृद्ध के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हत्या के आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्रान्तर्गत नूरपुर निवासी राममेहर सिंह की गांव में 17 बीघा जमीन है. राममेहर सिंह गांव में अपनी पत्नी शकुंतला, पुत्रवधू गीता व पौत्र हिमांशु के साथ रहते हैं. जबकि उनके तीन बेटों में सबसे बड़ा बेटा प्रवीण अपने परिवार के साथ मुरादाबाद में रहता है, दूसरे बेटे की करीब 25 साल पहले हत्या हो चुकी है, जबकि तीसरा बेटा अजीत गांव में ही रहता है. राममेहर सिंह का छोटा बेटा अजीत आपराधिक प्रवृत्ति का है और वह बाबूगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है. बताया जा रहा है कि राममेहर सिंह ने जमीन को गांव के ही एक किसान को ठेके पर दिया था. जबकि इसी जमीन पर अजीत खेती किया करता था. इसी बात को लेकर अजीत का विवाद अपने पिता राममेहर सिंह से चल रहा था. शुक्रवार की देर शाम अजीत घर में शराब के नशे में धुत होकर आया और उसने राममेहर सिंह से विवाद करना शुरू कर दिया. इसी दौरान अजीत ने तमंचे से राममेहर सिंह पर फायर कर दिया और गोली लगने से राममेहर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों ने इस हत्या की जानकारी थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक राममेहर सिंह के शव को अपने कब्जे में ले लिया. जबकि घटना के बाद मौके से फरार हुए आरोपी बेटे की तलाश करनी शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार हत्या के आरोपी बेटे अजीत पर हापुड़, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर के अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या के प्रयास आदि के कई मुकद्दमे दर्ज हैं. पुलिस आरोपी अजीत की तलाश में जुट गई है.
12
Report
AMAbhishek Mathur
FollowAug 22, 2025 18:45:39Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़ अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर में बाबूगढ़ पुलिस को नूरपुर गांव में गोली चलने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस पहुंची, तो यहां पता चला कि अजीत नाम के एक युवक ने अपने पिता राममेहर सिंह के दो गोलियां तमंचे से मार दी हैं. इस पर पुलिस राममेहर सिंह को गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले गई. जहां चिकित्सकों ने राममेहर सिंह को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि राममेहर सिंह के बेटे अजीत ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या की है. अजीत बाबूगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. हत्या की वारदात के बाद आरोपी अजीत मौके से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
बाइट- विनीत भटनागर, एएसपी हापुड़
8
Report
RKRohit Kumar
FollowAug 22, 2025 18:45:31Sheikhpura, Bihar:
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर देर शाम शेखपुरा पहुंचे।प्रशांत किशोर शेखपुरा जिले के मेहूस उच्च विद्यालय के खेल मैदान में बिहार बदलाब यात्रा को संबोधित करने पहुंचे। प्रशांत किशोर के शेखपुरा पहुंचते ही उनके समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वे वोट मांगने नहीं बल्कि बिहार बदलने के लिए सहयोग मांगने आए है।जबकि बिहार के लोग भी बदलाव के मूड में है। उन्होंने कहा कि में आपसे वोट मांगने नहीं बल्कि आपको सजग और सतर्क करने आया हूं।प्रशांत किशोर ने जैसे ही सभा को संबोधित करना शुरू तो तेज मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।बारिश के बाद भी उनके समर्थक उनकी सभा को छोड़ नहीं भागे बल्कि वहीं सिर पर कुर्सियां रख उनका बिहार बदलाब यात्रा को लेकर उनका भाषण सुना।तेज बारिश होने के कारण प्रशांत किशोर अगले बार फिर आने का वादा किया।लेकिन लोग उनके भाषण की सुनते है।हालांकि लोगो को भींगता देख लोगो के स्वास्थ्य का ख्याल रखते ही भाषण बंद कर निकल गए जिसके बाद लोग बहा से निकले।प्रशांत किशोर को सुनने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
11
Report
SSSUNIL SINGH
FollowAug 22, 2025 18:45:23Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 22/8/2025
टॉप लाइन ..संभल में बसपा की बैठक में पहुंचे बसपा के पूर्व सांसद मुनकाद अली ने यूपी में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जो के ख़िलाफ़ सरकार के बुलडोजर एक्शन को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए बुलडोजर एक्शन को सरकार की डिक्टेटर शिप बताया है ।
बसपा के पूर्व सांसद मुनकाद अली ने बयान देकर बसपा सरकार के कार्यकाल की जमकर तारीफ करते हुए बसपा सुप्रीमो की शान में जमकर कशीदे भी पढ़े ..
Vo बसपा के पूर्व सांसद मुनकाद अली बीते शुक्रवार को 2027 के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए बसपा की समीक्षा बैठक में पहुंचे थी ..इस दौरान बसपा के पूर्व सांसद मुनकाद अली ने बसपा की नीतियों की जमकर तारीफ करते हुए बसपा सरकार के कार्यकाल की जमकर तारीफ की ..बसपा के पूर्व सांसद ने बसपा सुप्रीमो की शान में कसीदे पढ़ते हुए कहा .बसपा सरकार के कार्यकाल ने एक भी हिंदू मुस्लिम दंगा यूपी में नहीं हुआ ..बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में पार्टी की कल्याण कारी नीतियों से एक मिसाल कायम की थी .
बसपा के पूर्व सांसद मुनकाद अली ने काग्रेस ,सपा और बीजेपी पर आरोप बड़ा आरोप लगाते हुए कहा ..बसपा की नीतियों से देश में बसपा के बढ़ते जनाधार से घबरा वर्ष 2012 में काग्रेस ,सपा और बीजेपी ने एकजुट होकर बसपा के खिलाफ साजिश कर चुनाव लड़ाया था ...
बसपा में पूर्व सांसद मुनकाद अली ने योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन को सरकार की डिक्टेटर शिप बताया है ।
बाइट मुनकाद अली ,पूर्व सांसद ,बसपा
7
Report
LJLakhani Jaydeep
FollowAug 22, 2025 18:45:14Dwarka, Gujarat:
DWARKA
एंकर:- द्वारका बीच पर एक और कंटेनर बहकर आया। तीसरी घटना ने व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है।
वीओ:- द्वारका में कुछ दिनों के अंतराल के बाद फिर से द्वारका बीच पर एक रहस्यमयी कंटेनर मिला है। यह कंटेनर द्वारका तालुका के ध्रेवाड़ गांव के बीच पर बहकर आया था। इससे पहले वरवाला और मीठापुर गांवों के बीच पर भी इसी तरह के कंटेनर मिले थे। जैसे ही यह तीसरा कंटेनर मिला, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही द्वारका पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कंटेनर को कब्जे में लेकर आगे की जांच कर रही है। पुलिस आगे की जांच कर रही है कि कंटेनर कहां से आया, किस जहाज का हिस्सा है और इसके अंदर क्या है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इन रहस्यमयी कंटेनरों की गहन जांच कर रही हैं।
4
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी- भारत सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा एवं विद्युत राज्यमंत्री श्रीपाद नाइक शुक्रवार को झांसी दौरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां अंबाबाय में स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित इंडक्शन एंड ओरियंटेशन कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कॉलेज के विद्यार्थियों को मोटिवेट किया। इस मौके पर मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर व्यक्ति ने अपनी जिम्मेदारी उठा ली तो 2047 के विकसित भारत के सपने में सभी लोग भागीदार बन सकते हैं। इस मौके पर बिहार में बन रहे वोटर लिस्ट पर विपक्ष के आरोपों पर मंत्री ने कहा कि बिहार का चुनाव होता जाएगा। उनको डर लगता है कि कोइलेशन का सरकार आ गया तो उनका कुछ चलेगा नहीं। वे विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं। ये बस राजनीति है।
8
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 22, 2025 18:31:23Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद
भीम के बरार हाईवे पर गोवंश से टकराई बाइक,
बाइक पर सवार चार मासूम बच्चों सहित दंपति घायल,
सभी घायलों को पहुंचाया गया भीम उप जिला चिकित्सालय,
प्राथमिक उपचार के बाद 2 साल की दीपिका और उसकी मां सविता को किया गया ब्यावर रैफर,
अन्य घायलों का चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में जारी है उपचार,
सभी घायल संग्रामपुरा देवगढ़ के बताए जा रहे हैं निवासी,
राजसमंद
राजसमंद ज़िले के भीम क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बता दें कि बरार हाईवे पर एक बाइक अचानक सड़क पर आए गोवंश से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दंपति और उनके चार मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत भीम उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो वर्षीय बच्ची दीपिका और उसकी मां सविता की हालत गंभीर होने पर उन्हें ब्यावर रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज भीम चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में जारी है। हादसे में घायल सभी लोग संग्रामपुरा, देवगढ़ निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और एक बार फिर सड़कों पर आवारा गोवंश की समस्या पर सवाल खड़े हो गए हैं।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
11
Report
NMNilesh Mahajan
FollowAug 22, 2025 18:31:16Burhanpur, Madhya Pradesh:
बुरहानपुर 22/08/2025
Slug_ पोला
बुरहानपुर में पारंपरिक तरीके से पोला पर्व मनाया गया । किसानों ने पोला पर्व पर अपनी-अपने बैलों को सजाकर मेले में लाया, सालभर बैलों से हल और बैलगाड़ी में जोतकर खेतों में काम लिया जाता है लेकिन पोला पर्व पर बैलों को एक दिन का आराम देकर उपवास पर रखा जाता है , शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसानों द्वारा पोला पर्व हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया। बुरहानपुर एक किसान प्रधान जिला है इसलिए पोला पर्व पर कलेक्टर ने स्थानीय अवकाश भी घोषित किया है।
5
Report
NJNeeraj Jain
FollowAug 22, 2025 18:01:58Ashoknagar, Madhya Pradesh:
अशोकनगर–केंद्रीय मंत्री क्षेत्रीय सांसद पहुंचे अशोकनगर जैन संत मुनि श्री सुधासगर महाराज का लिया आशीर्वाद,
– स्थानीय सुभाषगंज प्रांगण मै जैन संत का जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम,
– जिज्ञासा समाधान मै केंद्रीय मंत्री ने रखी जिज्ञासा, जैन धर्म की तारीफ,
– केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे जन्म से नहीं मिला अवसर जैन समाज के नागरिक होने का,लेकिन मै कोशिश करता हूं कि जिंदगी मै हर पर पल हर दिन कर्म से जैन बनू,
– बही केंद्रीय मंत्री ने प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के बाद देश मै फेल रही कटुता पर जताई चिंता,
– उन्होंने कहा कि जैन धर्म सिखाता है कि अगर दूसरों के प्रति साफ दिल रखोगे किसी को चोट नहीं पहुंचाओगे तो एक चीज आपको मिलेगी वो है रात को अच्छी नींद,
– जैन संत श्री सुधा सागर जी ने दिया आशीर्वाद केंद्रीय मंत्री की शंका का किया समाधान,
– केंद्रीय मंत्री ने की गुरु की आरती,
14
Report
MGManoj Goswami
FollowAug 22, 2025 18:01:07Datia, Madhya Pradesh:
मनोज गोस्वामी दतिया
दतिया के थाना सिविल लाइन क्षेत्र उड़नू की टोरिया
पर घूमने गई 11वीं की छात्रा के साथ चार लोगों ने गैंगरेप की घटना की है। इस घटना के बाद छात्रा और उसके परिजन थाना सिविल लाइन पहुंचे हैं मामले में कार्रवाई जारी है बताया गया आरोपी सभी सभी गोविंदपुर निवासी है। बताया यह भी गया है कि यह दोपहर की घटना है मौजूद लोगों ने लड़की के चीखने के बाद आरोपियों को पकड़ लिया था। और पुलिस के हवाले कर दिया था लेकिन पुलिस गिरफ्त से वह आरपी भाग गए हैं। पुलिस ने मामले में जांच कार्यवाही कर रही है।
बाइट - पीड़िता का भाई।प्रेस नोट।
थाना पण्डोखर जिला दतिया
//अबैध गांजा के पौधे रखने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार//
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दतिया श्री सूरज कुमार वर्मा एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिवहरे के निर्देशन मे एवं एसडीओपी श्री पूनम चंद्र यादव के कुशल मार्गदर्शन में अबैध गांजे के पौधे रखने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 21.08.25 को दौराने इलाका भ्रमण मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुन्नालाल कौरव निवासी पडरी कला का अपने घर के पीछे खेत मे प्लास्टिक की बोरी मे अबैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे रखे है जो कही ले जाने की फिराक मे है । मुखबिर सूचना पर से मय फोर्स व साक्षी के मुन्नालाल उर्फ जसमंत कौरव पुत्र स्व. भगवानदास उम्र 66 साल निवासी पडरी कला थाना पण्डोखर के घर के पीछे से एक प्लास्टिक की बोरी मे अबैध गांजे के पौधे वजनी 25.470 किग्रा कीमती 2,80,000/- रुपये की पाये जाने पर अबैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के बिरुद्ध थाना पण्डोखर मे अप.क्र. 103/25 धारा 8/20 NDPS Act का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस कार्यवाही
दिनांक 21.08.25 को मुखबिर सूचना पर आरोपी मुन्नालाल उर्फ जसमंत कौरव पुत्र स्व. भगवानदास उम्र 66 साल निवासी पडरी कला थाना पण्डोखर के घर के पीछे से एक प्लास्टिक की बोरी मे अबैध गांजे के पौधे वजनी 25.470 किग्रा कीमती 2,80,000/- रुपये की पाये जाने पर अबैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
सराहनीय भूमिका
उप निरीक्षक रिपुदमन सिंह राजावत थाना प्रभारी पण्डोखर, सउनि शैलेन्द्र सिंह कौरव, प्र.आर. गजेन्द्र यादव, प्र.आर. अनिल तोमर, प्र.आर राहुल सिकरवार, प्र.आर. राहुल यादव, आर. शिवकुमार भदौरिया, आर. हिमान्शु राजावत, आर. मुनेश माँझी, आर. दिनेश कुमार आर्य, आर. विकाश साहू, आर. रोहित साहू की सराहनीय भूमिका रही ।
पीड़िता का नाम अनुष्का पुत्री फूल सिंह अहिरवार निवासी ग्राम बागपुरा है। यह छात्र ग्राम बीकर में पड़ती है।
10
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर में वीसी संचालक विकास पांडेय की मौत का मामला पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। विकास पांडेय का शव राप्ती नदी में बहता हुआ मिला है, जिसके बाद से ही उनकी मौत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि विकास के शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह मामला और भी पेचीदा हो गया है। पुलिस ने जल्द ही इस घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
12
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ राप्ती नदी में सेल्फी लेने के दौरान एक नवविवाहित जोड़ा हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में पति को बचा लिया गया है, जबकि पत्नी लापता है। पुलिस और गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। यह घटना शुक्रवार को कोड़री घाट पुल पर हुई।
बताया जा रहा है कि श्रावस्ती जनपद के ग्राम महरौली निवासी विजयपाल अपनी नवविवाहित पत्नी शीला देवी (22), जो कि ललिया थाना क्षेत्र के ग्राम मकुनहवा की रहने वाली है, के साथ राप्ती नदी पर सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
13
Report