Back
जोधपुर विश्वविद्यालय के बाहर पेंशनर्स ने भीख मांगकर किया अनोखा विरोध
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के बाहर अचानक बड़ी संख्या में लोग भीख मांगने लगे वाहनों को रुकवा कर भीख मांगने लगे कुछ लोग तो सड़कों पर बैठ भी गए किसी ने टैक्सी चालक से भीख मांगी तो किसी ने कार रुकवा कर भीख मांगी कुछ लोगों ने भीख दी तो कुछ लोग भीख नहीं देते हुए भी नजर आए जी हां यह नजारा है जोधपुर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर का जहां पेंशनर्स पिछले लंबे समय से धरना दे रहे हैं और पेंशन की मांग कर रहे हैं
अचानक लोग मांगने बड़ी संख्या में लोग मांगने लगे भीख...... विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर मांगने लगे भीख....... किसी ने दी भीख तो ......किसी ने भीख देने से किया माना..... पेंशन नहीं मिलने से नाराज पेंशनर्स ने मांगी भीख
जोधपुर संभाग का सबसे बड़ा जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय इन दिनों काफी सुर्खियों में है विश्वविद्यालय के पूर्व कर्मचारियों को पिछले कई महीनो से पेंशन नहीं मिली पेंशन नहीं मिलने से नाराज ये तमाम पूर्व कर्मचारी जिनमें कई कुलपति कई व्याख्याता और अन्य कर्मचारी शामिल है भीख मांग रहे हैं विश्वविद्यालय के गेट के बाहर ताला लगाकर यह तमाम कर्मचारी धरना दे रहे हैं आज इन कर्मचारियों ने अपने प्रदर्शन का अनोखा तरीका अपनाया और विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के बाहर भीख मांगी वाहनों को रुकवा कर कर्मचारियों ने भीख मांगी और कहा की इतने लंबे समय से पेंशन नहीं मिलने के चलते अब उनका गुजारा भी चलना मुश्किल हो चुका है
संघर्ष समिति ने कभी भैंस के आगे बीन बजाई तो कभी विश्वविद्यालय के अधिकारियों को ज्ञापन सोपा यहां तक की कर्मचारियों ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर मुंडन भी करवाया लेकिन अब तक इन्हें पेंशन नहीं मिली पेंशनर्स समिति का कहना था कि वो पिछले लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं कुछ कर्मचारी तो अपनी जान तक गवा चुके हैं लेकिन उन्हों अभी तक न्याय नहीं मिला पेंशनर्स संघर्ष समिति का कहना है कि वो अपना धरना जब तक जारी रखेगी तब तक उन्हें पेंशन नहीं मिल जाती
बाईट अशोक व्यास पेंशनर्स संघर्ष समिति
बहरहाल भीख मांग कर अपना विरोध जाहिर करने वाले यह तमाम पूर्व कर्मचारी जिस में कई कुलपति भी शामिल है धरना दे रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं कई नेताओं के आश्वासन के बाद भी अभी उन्हें पेंशन नहीं मिली अब देखने वाली बात होगी कि इन तमाम पूर्व कर्मचारियों को कब तक पेंशन मिल पाती है
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement