Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029

Parakamani घोटाला: YSRCP शासन में बड़े पैमाने पर गबन का आरोप

DSDM Seshagiri
Sept 20, 2025 14:16:01
Hyderabad, Telangana
Massive Irregularities During YSRCP Regime in Parakamani: Bhanu Prakash Reddy, TTD Board Member Tirupati: Tirumala Tirupati Devasthanams (TTD) Trust Board Member Bhanu Prakash Reddy has leveled serious allegations against the previous YSRCP regime. Addressing the media at a press conference, he released video evidence allegedly showing a man stealing currency offered by devotees in the Hundi at Parakamani(the place where cash, gold, silver, and other offerings are counted) in kings period such people were hanged how can such temple looters left free now? these videos are just a sample I have part 2 part 3 will give it to honorable court in sealed cover. Key Allegations: TTD Trust Board Member Bhanu Prakash Reddy alleged that former administrators looted Parakamani. On September 9, 2023, the Tirupati Lok Adalat delivered a verdict in the Parakamani scam, but the High Court has now stayed in that order temporarily. According to a report submitted by then Vigilance Officer Giridhar, the compromise at Lok Adalat happened only due to pressure from certain police officials. The identity of the police officer who exerted such pressure is expected to be revealed soon. The High Court has directed the CBCID to take up the investigation. On that day, only 9 U.S. dollar notes were recovered from Ravi Kumar. But what happened to the remaining 112 U.S. dollar notes? Each note was worth $100. This is not a case that can be compromised in Lok Adalat. It stands as the biggest scam in the history of TTD. Bhanu Prakash Reddy recalled that during the reign of King Shri Krishnadevaraya, those who looted the Lord’s temple were given the death penalty. He emphasized that every offering, every rupee placed in the Hundi belongs to Lord Venkateswara alone. This incident took place when YSRCP ruling & Bhuma Karunakar Reddy was serving as the TTD Chairman. The High Court has also directed all records related to Crime No. 24/2023, including the Lok Adalat judgment documents, TTD board resolutions, and other officials’ decisions, must be seized and produced before the court. (Note: PLS SAVE LAST FILE 6:47 min VIDEO ITS IMP OLD VIDEO INSIDE TEMPLE HUNDI SHOTS ARCHIVE IT IN LIBRARY)
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 20, 2025 15:45:42
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार। ATM बदलकर पैसे निकालने में था माहिर। बिहार झारखंड में साइबर ठगी को दे रहा था अंजाम। बताते चले कि बोकारो पुलिस को एक और मिली सफलता, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, 387999 रूपये ठगी करने का मामला, मखदुमपुर निवासी निखत प्रवीण के शिकायत पर करवाई, माराफारी थाना क्षेत्र का मामला। बताते चलें कि बोकारो जिले के माराफारी थाना कि पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को धर दबोचा है। इन तीनो अपराधियों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किया है। मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि यह ठगी गिरोह बैंको के ग्राहकों के एटीएम कार्ड बदलकर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसबार बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर निवासी निखत प्रवीण से 3 लाख 87हजार 999 रूपये ठगी की गयी यह गिरोह झारखण्ड बिहार में ऐसी घटनाओ को अंजाम दें रहे थे। उन्होंने कहा की निखत प्रवीण 22 जून को बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से रुपयों की निकासी करने गए थे जहाँ उनका एटीएम फंस गया, एटीएम फंसने के कारण बाहर में लिखे सूचना की एटीएम फंसने पर इस नंबर पर संपर्क करें की सूचना पर जब फोन किया तो उसने कहा कि बांसगोड़ा एटीएम जाइये वहीं इंजिनियर है वहीं से पैसे भी निकल जायेंगे। जब बांसगोड़ा पीड़िता अपने पति के साथ गई तो उनके मोबाइल पर पैसा कटने का मैसेज आना शुरू हो गया। इसके बाद जब पीड़िता पुनः बैंक ऑफ़ इंडिया पहुंची तो देखा कि फंसे हुए एटीएम मेरा नहीं है। और पैसे भी गायब हो गए। डीएसपी ने बताया कि जिस खाते में रुपया ट्रांसफर उसे फ्रीज करवा दिया गया है। साथ ही तीन अपराधियों शशि शेखर, लक्ष्मण कुमार और सूरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाइट- अनिमेष गुप्ता डीएसपी, मुख्यालय
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 20, 2025 15:45:29
Giridih, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह शहरी क्षेत्र के गांधी चौक के समीप आज शाम को एक बड़ी दु:खद घटना घटित हुई है. यहां एक दो साल का मासूम बच्चा नाले में बह गया. नाले में बच्चे के बहने के बाद उसके पिता तुरंत नाले में कूद कर बच्चे की खोजबीन में जुट गए. इसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को मिली तो काफी संख्या में स्थानीय युवक भी मौके पर पहुंच गए और नाले में घुस कर अपने स्तर से बच्चे की तलाश करने में जुट गए. जब थोड़ी देर तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया तो तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई और प्रशासन को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो तुरंत ही गिरिडीह सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सदर बल मौके पर पहुंचे और नगर निगम के तीन जेसीबी मशीन को नाले के स्लैब को हटाकर पानी निकासी करवा कर बच्चे की खोजबीन में जुट गए. हालांकि डेढ़ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद भी अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है. इधर एक ओर जहां प्रशासन के लोग रेस्कयु में लगे हुए हैं. वहीं स्थानीय युवक भी काफी सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं. काफी संख्या में युवक नाले में घुसकर बच्चे की खोजबीन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है. बता दे की 2 साल का मासूम बच्चा अपने परिवार के साथ आज गिरिडीह शहर के गांधी चौक स्थित शंभू वस्त्रालय में आया हुआ था और यहीं पर वह नाली में बह गया. भारी बारिश के बाद नाली का पानी काफी बढ़ गया है. जिस कारण बच्चे की खोजबीन में काफी परेशानी हो रही है. हालांकि प्रशासन की टीम लगातार बच्चे की खोजबीन में जुटी हुई है और मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी मौजूद है. मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 20, 2025 15:45:12
Kurukshetra, Haryana:हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप माँ भद्रकाली मंदिर कुरुक्षेत्र में नवरात्रों को लेकर तैयारियां की पूरी,22 सितंबर को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा,शोभायात्रा में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और जागरण में मुख्यमंत्री नायब सिंह करेंगे मुख्य रूप से शिरकत कुरुक्षेत्र:- हरियाणा का एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर कुरूक्षेत्र में 22 सितंबर से शुरू होने वाले नवरात्रों की तैयारीया पूरी कर ली गई है। पीठाध्यक्ष प० सतपाल शर्मा ने बताया की इस बार महाशक्ति की महापूजा का महापर्व "शक्ति महोत्सव 22 सितंबर से प्रारंभ होगा और 7 अक्तूबर को सम्पन्न होगा । पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने आगे बताया कि 22 सितंबर को ध्वजारोहण के बाद दोपहर 12 बजे माँ भद्रकाली जी की भव्य शोभायात्रा माँ की पावन पवित्र ज्योति के साथ प्रारंभ होगी जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा सम्मिलित होंगे और सांय 6 बजे नगर परिक्रमा करके महाआरती के साथ ज्योति प्रतिस्थापना होगी । उन्होंने बताया कि भजन संध्या प्रतिदिन सांय 4 से 7 बजे होगी और प्रतिदिन सांय 7 बजे 505 ज्योतों से महाआरती होगी । मंगला आरती प्रतिदिन प्रातः 6 बजे होगी । 29 सितम्बर, महासप्तमी को पारम्परिक मनोकामना पूर्ण हवन यज्ञ प्रातः 10 बजे होगा । 30 सितम्बर, मंगलवार श्री दुर्गाष्टमी जागरण में सुप्रसिद्ध गायक रोशन प्रिंस और सारेगामापा के विजेता हर्ष सिकंदर गुणगान करेंगे व रंजना नेब मनमोहक झांकियों से प्रस्तुति देंगी । इस बार विशेष रूप से माँ भद्रकाली महाआरती की लॉन्चिंग हरियाणा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की जाएगी । जागरण में आरती करने का सौभाग्य सभी को मिलेगा और जो भी भक्त आरती में शामिल होंगे उन्हें घर के लिए भी आरतीबुक दी जाएगी ।अन्नपूर्णा भंडारा व व्रत भंडारा प्रतिदिन होगा । शनिवार और प्रथम नवरात्रि के दिन भंडारे का आयोजन सारा दिन होगा । छप्पन भोग का प्रसाद प्रथम नवरात्र और अष्टमी पर लगाया जाएगा । बाईट:- पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 20, 2025 15:33:20
Jhunjhunu, Rajasthan:पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दरिदंगी के मामले में दो आरोपियों को सुनाई सजा एंकर झुंझुनू की पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दरिदंगी के मामले में दो आरोपियों, आशीष कुमार उर्फ मोनू और नवीन कुमार उर्फ लाला, को 20-20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई। आशीष पर 1 लाख 70 हजार और नवीन पर 1 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। जुर्माना न चुकाने पर दोनों को तीन-तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। विशेष लोक अभियोजक सुरेंद्र सिंह भांबू ने राज्य सरकार की ओर से पैरवी की। अदालत में 14 गवाहों के बयान और 40 से अधिक दस्तावेज पेश किए गए, जिनके आधार पर को दोनों को दोषी ठहराया गया। मामला 31 मार्च 2024 को बिसाऊ थाने में दर्ज हुआ था। पीड़िता की रिपोर्ट मे बताया गया कि 29 मार्च 2024 को आशीष और मनीष उर्फ गोलू ने उसे चिड़ावा बस स्टैंड पर बुलाकर मुर्गा फार्म पर ले गए, जहां आशीष ने दुष्कर्म किया। अगले दिन, 30 मार्च को पीड़िता को सिंघाना छोड़ा गया। वहां नवीन ने उसे रघुनाथपुरा बुलाकर बलात्कार किया। बाइ 1 सुरेंद्र सिंह भांबू विशेष लोक अभियोजक अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Sept 20, 2025 15:33:07
Jaspur, Uttarakhand:स्लग : काशीपुर में पॉलिथीन का काला कारोबार — संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई रिपोर्टर : सतीश कुमार लोकेशन : काशीपुर एंकर : बड़ी खबर काशीपुर से जहां अलीखां मोहल्ले में नगर निगम, राजस्व विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की है। छापे के दौरान दो दुकानों के अंदर बोरियों में भरे पॉलिथीन पैकेट मिले, जिनकी गिनती फिलहाल जारी है। आप को बात दे की काशीपुर के अलीखां मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नगर निगम, राजस्व विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग और पुलिस की टीम अचानक इलाके में पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। संयुक्त कार्रवाई में दो दुकानों के अंदर भारी मात्रा में पॉलिथीन बरामद हुई। ये पॉलिथीन बोरियों में पैक कर रखी गई थी, जिसकी गिनती और आकलन टीम द्वारा किया जा रहा है। प्रतिबंधित पॉलिथीन को लेकर सरकार और प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है, लेकिन इसके बावजूद काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। छापे में बरामद पॉलिथीन पर्यावरण के लिए खतरे की बड़ी तस्वीर सामने ला रही है। टीम अब इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बाइट : अभय सिंह,.......एसडीएम काशीपुर
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 20, 2025 15:32:56
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Sept 20, 2025 15:32:40
0
comment0
Report
ATArun Tripathi
Sept 20, 2025 15:32:34
Umaria, Madhya Pradesh:विओ -01 उमरिया जिले में 22 सितंबर से शुरू होने वाले नवरात्रि पर्व को धार्मिक सद्भावना और हिन्दू रीति रिवाजों से मनाए जाने का ऐतिहासिक कदम उठाया गया है जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई है जिसमे सभी धर्मावलंबी मौजूद थे सभी ने इस बात पर सहमति जताई है कि नवरात्रि के नौ दिनों में जिले भर में मांस,मछली और अंडे की दुकानें बंद रहेगी,शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए प्रस्ताव पारित किया और प्रस्ताव के संबंध में नगरीय निकायों को कार्यवाही से अवगत कराते हुए अपने अपने क्षेत्र में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं,शांति समिति के इस निर्णय का नागरिकों सहित जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया है। बाइट -01 अजय सिंह पूर्व विधायक बाइट -02 कमलेश नीरज (एसडीएम उमरिया)
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 20, 2025 15:32:24
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:उदयपुर में हाईकोर्ट पीठ की मांग को लेकर राजसमंद में अधिवक्ताओं का जोरदार प्रदर्शन,,,,,राष्ट्रपति व CJI के नाम राजसमंद जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल को सौंपा गया ज्ञापन,,,,, राजसमंद। उदयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट की पीठ की मांग को लेकर राजसमंद में संभाग स्तर पर अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। बता दें कि बार एसोसिएशन राजसमंद के अध्यक्ष रामलाल जाट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए बार भवन के बाहर धरना दिया और नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया।बार सचिव महेश सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विरोध प्रदर्शन उदयपुर संभाग के अधिवक्ताओं की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर किया गया है। प्रदर्शन के दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल को महामहिम राष्ट्रपति एवं उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 20, 2025 15:32:12
Dholpur, Rajasthan:पानी भराव वाले क्षेत्र में मिला व्यक्ति का शव, डूबने से मौत की आशंका बाड़ी, धौलपुर: धौलपुर के बाड़ी गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के पास पानी भराव वाले क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान लाहौरिया पुरा निवासी 50 वर्षीय गुरशरण सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गुरशरण सिंह गुरुवार शाम को घूमने के लिए घर से निकले थे। रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की और पुलिस को भी सूचना दी। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने कॉलेज के पास पानी में शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।सदर थाना पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया। थाना अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत डूबने से होना प्रतीत होती है। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं और पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।मृतक गुरशरण सिंह के दो बच्चे हैं। घटना से लाहौरिया पुरा क्षेत्र में शोक की लहर है।उल्लेखनीय है कि कॉलेज परिसर के पास लंबे समय से पानी भराव की समस्या बनी हुई है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. एम.के. सिंह ने प्रशासन से कई बार पानी निकासी और सड़क मरम्मत की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 20, 2025 15:32:04
Jaipur, Rajasthan: जिला-जयपुर लोकेशन-जमवारामगढ़ इन्फॉर्मर-पीयुष गुप्ता मो. 6367136568 ZeeJamwaramgarh जमवारामगढ़(जयपुर) जमवारामगढ़ एंकर- विद्युत निगम के मनोहरपुर सहायक अभियंता कार्यालय अधीनस्थ रतनपुरा जीएसएस से जुड़े गठवाड़ी फीडर में थ्री फेज ट्रांसफार्मर में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है,,,,,, कुछ दिनों पहले लाम्बी धाम मंदिर के पास धूं धूं कर जले ट्रांसफार्मर के बाद शनिवार को गठवाड़ी बस स्टैण्ड के समीप एक थ्री फेज ट्रांसफार्मर आग का गोला बन गया,,,,,, गनीमत रही घटना के दौरान खेत में काम कर रहे किसान दूर भाग गए अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता है,,,,,,, ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद गठवाड़ी फीडर की लाईन फाल्ट हो गई,,,,,, वहीं ग्रामीणों ने रतनपुरा जीएसएस में ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद करने की बात कही,,,,,, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे निगम कर्मचारियों ने जम्फर हटाकर करीब दो घंटे बाद बिजली आपूर्ति शुरू की,,,,,,
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 20, 2025 15:31:54
Dholpur, Rajasthan:खेत से लौटते समय सर्पदंश से मासूम की मौत 9 वर्षीय शिवा था तीन बहनों का इकलौता भाई, परिवार में मचा कोहराम बसेड़ीधौलपुर: बसेड़ी कस्बे के समीप गांव खरगपुरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बसेड़ी तहसील के खरगपुरा गांव निवासी 9 वर्षीय मासूम शिवा पुत्र धुर्वेंद्र उर्फ कल्ला ठाकुर की खेत से पिता के साथ लौटते समय सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक के चाचा श्रीकांत परमार ने बताया कि घटना शाम करीब साढ़े छह बजे की है। मेरा भतीजा शिवा अपने पिता के साथ खेत से घर लौट रहा था, इसी दौरान खेत पर ही जहरीले सांप ने उसे डस लिया। परिजन तुरंत बालक को लेकर सीएचसी बसेड़ी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मासूम शिवा अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था। घर का चिराग बुझ जाने से परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top