Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur273001

पंखुड़ी का सपना हुआ सच, सोमवार को होगा स्कूल में दाखिला!

Nagendra Tripathi
Jul 06, 2025 15:00:30
Gorakhpur, Uttar Pradesh
गोरखपुर पंखुड़ी के एडमिशन को लेकर स्कूल प्रबंधन ने लिया यू टर्न, पंखुड़ी अब जाएगी स्कूल: CM योगी ने दिया था भरोसा, 'तुम पढ़ाई करो, फीस की फिक्र मत करो...' अब सोमवार को होगा पंखुड़ी का दाखिला। गोरखपुर में एक तारीख को जनता दर्शन के दौरान अपनी पढ़ाई और सीएम योगी के संग सेल्फी की मांग करने वाली पंखुड़ी के दोनों सपने पूरे होने जा रहे हैं। सीएम योगी ने सेल्फी को मौके पर ही पंखुड़ी के साथ खिंचवाई थी। अब सोमवार को उसका स्कूल में दाखिला भी हो जाएगा। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेस ने एक तारीख को ही पंख़ुडी के प्रार्थना पत्र को जिम्मेदार अधिकारियों के पास भेज दिया था। डीआईओएस अमर कांत सिंह ने दूरभाष पर बताया है कि सोमवार को पंखुड़ी का प्रवेश स्कूल में कराए जाने का फैसला लिया गया था। पंखुड़ी ने 1 जुलाई को गोरक्षनाथ मंदिर में जनता दरबार गई थी। सीएम योगी से फीस माफ कराने की बात की थी। खुद सीएम ने फीस माफ कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया था। पंखुड़ी ने सीएम के साथ फोटो खिंचाई थी। सीएम ने कहा था- मेहनत से पढ़ाई करना। इसके बाद डीएम की तरफ से प्रार्थना पत्र को संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास भेजा गया था। इस दौरान जांच आख्या और विषय के संबंध में पूरी एक रिपोर्ट तैयार की गई। शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन से बातकर सोमवार को दाखिला कराए जाने का फैसला लिया गया था। डीआईओएस अमर कांत सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में प्राप्त निर्देशानुसार प्रधानाचार्य के द्वारा रविवार के उपरांत प्रवेश करने के लिए तय किया गया था। 7 जुलाई, दिन सोमवार को छात्रा का प्रवेश सरस्वती विद्या मंदिर पक्की बाग में पूर्ण कराया जाएगा। इस संबंध में छात्रा के अभिभावक को सूचित भी कर दिया गया है। दरअसल, गोरखपुर प्रवास के दौरान एक जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन रहे थे। समस्याओं के निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देशित कर रहे थे। मुलाकात करने वाले लोगों की कतार में कक्षा सात में पढ़ने वाली कोतवाली इलाके के पुरदिलपुर की रहने वाली बच्ची पंखुड़ी त्रिपाठी भी बैठी थी। मुख्यमंत्री जब पंखुड़ी के पास पहुंचे तो उन्हें प्रार्थना पत्र देते हुए पंखुड़ी बोल पड़ी। महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस माफ करवा दीजिए या फीस का इतंजाम करा दीजिए। मुख्यमंत्री रुक गए और आत्मीयता से संवाद कर पंखुड़ी की सारी परेशानी जानी। पंखुड़ी ने बताया कि वह एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है। पिता राजीव त्रिपाठी के दिव्यांग हो जाने से परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गया है। वहीं पंखुड़ी की मां मीनाक्षी एक शॉप पर नौकरी करती हैं। उसके अलावा कक्षा 12 में पढ़ने वाला भाई भी है। पंखुड़ी ने बताया कि फीस न जमा कर पाने के कारण आज वह स्कूल जाने की बजाय मुख्यमंत्री के पास मदद की गुहार लेकर आई है। आर्थिक मदद देने का दिया था दिलासा, हमने मना कर दिया पंख़ुड़ी के पिता राजीव त्रिपाठी ने बताया कि विपक्षी पार्टी की तरफ से डेलीगेशन के मिलने और आर्थिक मदद देने की बात कही गई थी। हमें और परिवार को सीएम योगी पर विश्वास था तभी हम जनता दर्शन में गए थे। हमने डेलीगेशन से साफ मना कर दिया। शिक्षा विभाग की तरफ से भी फोन कर जानकारी दी गई है। प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और हम पूरा तरह प्रशासन के सहयोग से संतुष्ट हैं। बेटी की पढ़ाई आगे जारी रहे इससे बड़ी खुशी और क्या होगी। शिक्षा विभाग की तरफ से फोन कर कहा गया है कि सोमवार को बेटी को लेकर स्कूल चले जाएं और प्रवेश करवाएं। हम आजीवन इस सहयोग के आभारी रहेंगे। बाईट- अमरकांत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गोरखपुर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement