Back
सराईकेला में जर्जर पंचायत भवन की छत गिरने से मची अफरा-तफरी!
Ghatshila, Jharkhand
LOCATION:- SARIKELA
REPORT:- RANDHIR KUMAR SINGH
एंकर वीओ:- सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने तथा प्रखंडों में पंचायती राज्य व्यवस्था के तहत विकास की किरणें पहुंचाने के लिए पंचायत सचिवालय का संचालन किया जा रहा है जहां अपनी समस्याओं की फ़रियाद लेकर क्षेत्र की जनता जाती है। लेकिन झारखंड के कोल्हान प्रमंडल स्थित सराईकेला जिले के कुकड़ू प्रखण्ड के परगामा पंचायत भवन ख़ुद किसी रहनुमा की बाट जोह रहे है।
दरसल सरायकेला-खरसवां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कुकड़ु प्रखण्ड के पारगामा पंचायत भवन काफी दिनों से जर्जर हो चुका है और यह यहां आने वाले लोगों और यहां काम करने वाले कर्मचारियों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है। वर्षों से जर्जर इस पंचायत भवन के ऊपरी मंजिल का जर्जर छत शुक्रवार को अचानक ढह कर गिर गया।
बताया जा रहा है कि लगातार बारिश एवं जर्जर स्थिति में छत होने के कारण ऊपर मंजिल एक कमरा का छत गिर गया तथा बाकी कमरों के छत पर से भी पानी का रिसाव देखने को मिल रहा है,उपर मंजिल का एक कमरा का छत गिर जाने से नीचे के कमरा में भी पानी का बूंदे टपक रही है।जो किसी बड़ी घटना को अंजाम दे रही है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय मुखिया लालू मांझी और कुकड़ू प्रखण्ड की बीडीओ राजश्री ललिता बाखला अहले सुबह पारगामा पंचायत पहुंची और जर्जर पंचायत भवन की गिरी छत को देखा।
तत्काल बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने पंचायत के उपड़ी मंजिल को एहतियातन खाली करवाया और ऊपर चल रहे दफ्तर को नीचे तल्ला पर शिफ़्ट करवाया।
इसको लेकर मुखिया लालू मांझी ने कहा कि काफी दिनों से यह पंचायत भवन जर्जर है,जिसके निर्माण के लिए तत्कालीन बीडीओ से लेकर डीसी तक ज्ञापन देकर इसके मरम्मती की मांग की है लेकिन किसी ने इन पर ध्यान नही दिया।
नतीजा यह हुआ कि इस जर्जर पंचायत भवन के उपड़ी मंजिला की छत आज ढह कर नीचे गिर गया।
गनीमत रही कि यह घटना अहले सुबह हुई जिसके कारण पंचायत कार्यालय में कोई भी नही था,अगर यह ऑफिस टाईम में गिरता तो इसके चपेट में कई कर्मचारी और आम जनता आ सकती थी।
बाइट:-
01.लालू मांझी,मुखिया पारगामा पंचायत।
02.राजश्री ललिता बाखला,बीडीओ कुकड़ू प्रखण्ड।
रिपोर्ट:-
रणधीर कुमार सिंह,संवाददाता।
9939232111
9534338111
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement