Back
नयागांव गैस प्लांट के पास कोबरा देख दहशत, जानें क्या हुआ!
Kota, Rajasthan
एंकर- नयागांव गैस प्लांट के पीछे कोबरा आने से हड़कंप मच गया, कोबरा को देखकर परिवारजन दहशत में आ गए,
कोबरा सूटकेस के पीछे जाकर छुप गया ,हालांकि स्थानीय लोगों ने कोबरा को भगाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए ,
मौके पर पहुंचे स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने कड़ी मशक्कत के बाद 5 फीट लंबे ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू किया और लाडपुरा के जंगल में आजाद किया ,
मौसम में बदलाव के साथ ही कोबरा सहित अन्य जंगली जीव जंतुओं का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है,
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bhiwani, Haryana:
बाइट : कृषि वैज्ञानिक देवीलाल , किसान की
भिवानी
आसमान से बरस रहा है सोना
बारिस से किसानों में खुशी
आम नागरिको को उमस भरी गर्मी से भी राहत
हरियाणा समेत राजस्थान में 10 जुलाई तक
कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी होगी
धान की बुवाई के लिए लिए यह समय काफी फायदेमंद
कपास की फसल का इस समय ध्यान रखें
कपास की फसल में इस मौसम में लग सकती है बीमारी
बारिश का ज्यादा पानी न खड़ा होने दे
बारिश से किसानो को फ़ायदा
इस बार बंपर फसल की संभावना
अच्छी बरसात से किसानो के लिए उनको होगा फायदा
तोशाम हल्के समेत कई जगहों पानी भरने से परेशान हुए लोग
पिछले चार पांच दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिस क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ा सहारा बन कर आई। भिवानी व भिवानी के आस पास हो रही रिमझिम बारिस से किसानो में खुशी का माहोैल है। बारिस से जन जीवन ही नही पेड़ पौधों में भी रोनक देखी जा सकती है। इस बारिस का सबसे ज्यादा फायदा फसलों में है जिससे किसानों के चेहरे खिल से गये हैं। इन बारिस की बुंदो से पौधों मे नई जान सी आ जाएगी। वही आम नागरिको को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। लेकिन शहर में पानी भरने से लोग परेशान जरूर हो गए है।
भिवानी में बारिश से जहां एक तरफ भिवानी में लोगों की आफते बढ़ गई। सडक़ों व नालों पर ऑवरफ्लो होकर लोगों के घरों व दुकानों के सामने खड़ा हो गया। जिसे स्थानीय लोगों व राहगीरों को आने-जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी और बारिस फसलो में सोना पर सुहागा जैसा काम कर रही है। गौरतलब है कि इस बारिश से शहर में यह दुर्दशा है तो आने वाले मानसून की बारिश से आमजन की आफतें खड़ी हो सकती है तथा शहर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। जिससे उन्हे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वहीं किसानो ने बारिश के बारे में बताया कि हमारे लिए तो यह बारिस आसमान से जैसे सोना बरसा हो।हमारी सभी फसलों को इस बारिश से बहुत फायदा हुआ है। और पौधों में नये जीवन का संचार हुआ है। जिससे धान व अन्य फसलों की बुवाई करने वाले किसानों को फायदा मिलेगा।
कृषि वैज्ञानिक देवीलाल की माने तो किसान भी काफ़ी ख़ुश है। बारिश किसानों के लिए काफ़ी फायदे का सौदा है। बारिश से ना केवल फ़सले अच्छी होगी बल्कि गर्मी से राहत मिल गई है। किसानों की कपास ,बाजरा और ज्वार, धान की फ़सल अच्छी होगी।इन फसलों के लिए बारिश ये पिछले दिनों हुई बारिश काफ़ी फायदेमंद रही। 10 जुलाई को तक बारिश लगातार होगी। किसानों की खरीफ की फसल काफ़ी अच्छी होगी यही नहीं कपास की फसल पर भी पानी नहीं देना पड़ेगा। प्री मानसून की बारिश किसान और किसानी के लिए काफ़ी लाभदायक साबित होगी। इस बार हरियाणा का किसान काफ़ी ख़ुश दिखाई दे रहा है।
आपको बता दे कि 10 जुलाई तक तक बारिश हल्की फुल्की बारिश आने की सम्भवना है। तो पानी का जलस्तर में बढ़ोतरी लाजमी है। इससे एक तरफ जमीन के उपजाऊपन में वृद्धि होगी ।वहीं किसानों को भी इससे लाभ होगा । बरसात से उन्हें काफी फायदा होगा। अब उन्हें दिन-रात ट्यूबवेल नहीं चलाने पड़ेंगे। वही शहर में युँ ही हाल रहा तो आने वाले मानसून की बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।
नवीन शर्मा
रिपोर्टर भिवानी
Mob :- 09802231566 , 08901507379
0
Share
Report
Ambala, Haryana:
एंकर--अंबाला कैंट मे बने मिनी सचिवालय मे गंदगी ही गंदगी फैली हुई हैं खासकर वहाँ के वाशरूम मे इतना बुरा हाल हैं वहाँ पर खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा हैं ! मिनी सचिवालय मे हर विभाग का कार्यालय हैं इस कारण लोगो का आना जाना भी लगा रहता हैं ! वहाँ पर आये लोगो ने प्रशासन से भी गुहार लगाई की यहाँ की व्यवस्था भी ठीक की जाये ! वही एसडीएम का कहना हैं कि अभी ये मामला संज्ञान मे आया हैं जल्दी ही यहाँ की सभी व्यवस्था ठीक हो जाएगी !
वीओ-- हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट के लोगो को इधर उधर भटकना न पड़े इसलिए उन्होंने एक ही छत के नीचे सभी सरकारी कार्यालय बना दिए और मिनी सचिवालय बनाकर ये सुविधाएं दी और लोग काफी खुश भी नज़र आये, लेकिन उसको रख रखाव मे प्रशासन फेल नज़र आ रहा हैं ! टीवी स्क्रीन पर देख रहें ये नज़ारा मिनी सचिवालय का हैं जहाँ के वशरूम मे इतनी गंदगी हैं कि लगता कई कई महीनों से ये साफ ही नहीं हुआ ! लोगो का कहना हैं कि यहाँ पर बहुत ही गंदगी हैं साथ ही बदबू भी बहुत हैं ! उन्होंने प्रशासन से भी ये गुहार लगाई कि इस व्यवस्था को ठीक करें !
बाईट--01 मिनी सचिवालय मे आई स्थानीय महिला !
वीओ--ऐसा नहीं हैं कि यहाँ पर कोई अधिकारी नहीं आता बल्कि अंबाला कैंट के एसडीएम व डीएसपी कार्यालय भी हैं उसके बावजूद भी इतनी गंदगी देखने को मिल रही हैं यही जानने के लिए जब एसडीएम विनेश से बात की गई तो उनका कहना हैं ये मामला अभी उनके संज्ञान मे आया है इसके लिए यहाँ पर जल्दी है व्यवस्था ठीक कार्रवाई जाएगी ! उन्होंने कहा कि इसमें सम्बंधित अधिकारी से भी बात करेंगे और पता चला हैं कि सिवरेज का पानी भी वहाँ पर आता हैं जो जल्दी ठीक करवा दिया जायेगा !
बाईट--02 विनेश--एसडीएम अंबाला कैंट !
0
Share
Report
Faridabad, Haryana:
बल्लभगढ़
बेलगाम गांव की सड़क पर दौड़ रहे डंपर ट्रक से एक और हुआ हादसा
हाईवा ट्रक ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर
मौके पर हुई सुनपेड़ गांव के 16 साल के धीरज की दर्दनाक मौत।
एकर - बल्लभगढ़ के सुनपेड़ गांव के पास सड़क हादसे में 16 - 17 वर्षीय युवक धीरज की, ओवरलोड हाईवा (ट्रक) की, टक्कर से उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब वह सुबह करीब 4:30 बजे अपने चाचा के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहा था।
इस हादसे में मोटरसाइकिल चला रहे मृतक के चाचा बच गए जबकि धीरज ट्रक के नीचे आ गया।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है और आगामी जांच में जुट गई है।
वही गांव के सरपंच ने इस मामले में ओवरलोड हाईवा के ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया है।
वीओ - तस्वीरों में दिखाई दे रही हादसे की यह घटना ballabgarh के सुनपेड़ गांव की है। जहां ट्रक की सीधी टक्कर के चलते मोटरसाइकिल के पीछे बैठे धीरज की मौत हो गई।
गांव के सरपंच विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस घटना की सूचना उन्हें पुलिस द्वारा मिली थी और जब वह मौके पर आए तो उन्होंने जानकारी मिली कि हाईवा ट्रक बल्लभगढ़ की तरफ से आ रहा था और गांव के रहने वाला धीरज अपने चाचा के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहे थे जिन्हें ट्रक ने सीधी टक्कर मारी जिसमें मृतक धीरज के चाचा तो बच गए लेकिन धीरज ट्रक के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि इस रोड पर ओवरलोड ट्रक चलते रहते हैं और ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं।सरपंच का कहना था कि मोटरसाइकिल सवार ने अपने आप को बचाने के लिए सड़क से कच्चे रास्ते पर उतार ली लेकिन इसके बावजूद भी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि इस ओवरलोड ट्रक के नंबर के ऊपर भी कीचड़ लगाया हुआ है। ऐसा मालूम होता है कि यह ट्रक गैर कानूनी तरीके से ओवरलोड सामान भरकर चलते हैं ताकि उनके नंबर की पहचान ना हो सके।
उन्होंने इसे बहुत ही दुखद हादसा बताया।
Vo वहीं जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि यह हादसा सुबह 4:30 बजे के करीब हुआ है। जब धीरज अपने चाचा के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर किसी काम के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि धीरज की मौके पर ही मौत हो गई जिसको लेकर सरकारी अस्पताल में सबको रखवाया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है तथा मौके का जांच और मुआयना किया जा रहा है कि आखिर किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।
बाइट - बजिंदर सिंह रावत - सरपंच, गांव सुनपेड़
बाइट - भूपेंद्र जांच अधिकारी
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
उज्जैन मोहर्रम जुलूस में विवाद का मामला
बजरंग दल प्रांत संयोजक ने कहा उज्जैन में जो घटना घटित हुई है वह जिहादी मानसिकता का उदाहरण है
प्रशासन को ऐसे जिहादी मानसिकता के लोगों को कुचलना का काम करना चाहिए
उज्जैन की घटना हिंदू समाज के लिए चुनौती है
हिंदू समाज चुनौती के लिए तैयार रहे
बजरंग दल इस तरह की जिहादी मानसिकता वालों से निपटने के लिए तैयार है।
बाइट प्रान्त सयोजक,बजरंग दल अवदेश तिवारी
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं नगर के ब्रह्मपुरी, रेगर बस्ती और ब्राह्मणों की हथाई में रहने वाले ग्रामीणों ने खेतों में जाने वाले रास्ते पर गिट्टी डलवाने और बारिश से भरे पानी की निकासी की मांग को लेकर अधिशासी अधिकारी विष्णु कुमार यादव के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। ज्ञापन सौंपते समय रतन रैगर, गोवर्धन पंचोली, चांदमल, रामेश्वर और ओंकार सहित कई खेत मालिक मौजूद रहे। ग्रामीणों ने शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालरापाटन (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के झालरापाटन स्थित
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार प्रातः करीब 10 बजे प्रार्थना सत्र के पश्चात अकादमी भवन में शौचालय के पास कोबरा सर्प नजर आने से प्रसार में हड़कंप मच गया। करीब 5 फीट लंबे कोबरा को देखकर डीएलएड अध्ययन कर रहे विद्यार्थी भयभीत हो गए। सूचना पाते ही प्रधानाचार्या एवं समस्त डाइट स्टाफ अकादमिक भवन पहुंचा। पीएसटीई प्रभाग अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन की सूचना पर सर्प विशेषज्ञ पिपलिया निवासी दिलीप पांचाल अपने साथी चैन सिंह और पूरे यंत्रों के साथ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे और तुरंत ही कोबरा सर्प को पकड़ कर काबू किया।
बाद सर्प विशेषज्ञ ने डीएलएड विद्यार्थियों को सर्प जागरूकता के बारे में जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि बारिश के महीने में बिलो मे पानी भरने से सर्प बाहर आते हैं। थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि सर्पदंश की घटना हो जाए तो बिना समय गंवाए तुरंत अस्पताल पहुंचे। सर्प विशेषज्ञ ने झाड़फूंक से पचने की भी हिदायत दी।
@ maheshparihar77
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
Dhule, Maharashtra:
Google Translation: एंकर - नंदुरबार जिले में इस साल भारी बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण पर्वत श्रृंखलाओं में झरने उफान पर हैं। हालांकि, इस जगह पर आने वाले पर्यटक बेहद खतरनाक तरीके से स्टंट करते नजर आ रहे हैं। कुछ शौकिया पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर इस जगह पर बाढ़ के पानी में चलने की कोशिश कर रहे हैं। कई लोग झरने के नीचे फोटो खिंचवाने का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। पर्यटक वल्हेरी झरने में तैरने के लिए बाढ़ के पानी से होकर जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं। बारिश के कारण प्रकृति की सुंदरता और अधिक निखर कर सामने आई है और इसी के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक ग्रीष्मकालीन पर्यटन का लुत्फ उठाने सतपुड़ा में पहुंचे हैं। हालांकि, इस आनंद में कुछ खतरा भी है। कई पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ के पानी से होकर यात्रा कर रहे हैं। खासकर कुछ उत्साही पर्यटक जान जोखिम में डालकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।
प्रशांत परदेशी, नंदुरबार।
ANCHOR - नंदुरबार जिल्ह्यात यावर्षी मुसळधार पाऊस पडत आहे. या पावसामुळे डोंगर रांगांमधील धबधबे प्रवाहित झाले आहेत. मात्र या ठिकाणी येणारे पर्यटक अत्यंत धोकादायक पद्धतीने स्टंटबाजी करताना दिसून येत आहेत. जीव धोक्यात घालून या ठिकाणी काही हौशी पर्यटक हे पुराच्या प्रवाहामध्ये चालण्याचा प्रयत्न करीत आहेत. तर धबधब्याच्या खाली फोटो काढण्याचाही मोह अनेकांना टाळता येत नाही. वाल्हेरी धबधब्यावर पोहण्यासाठी पर्यटकांची पुराचा पाण्यातून जीवघेणा प्रवास करीत आहेत. पावसामुळे निसर्गाचे सौंदर्य अधिकच खुलले आहे आणि यामुळे मोठ्या संख्येने पर्यटक वर्षा पर्यटनाचा आनंद घेण्यासाठी सातपुड्यात दाखल झाले आहेत. मात्र, या आनंदात काही प्रमाणात धोकाही दिसून येत आहे. अनेक पर्यटक आपला जीव धोक्यात घालून पुराच्या पाण्यातून प्रवास करत आहेत. विशेषत काही उत्साही पर्यटक जीवघेणी स्टंटबाजी करताना दिसत आहेत. ज्यामुळे अपघाताचा धोका वाढला आहे.
प्रशांत परदेशी, नंदुरबार.
0
Share
Report
Bihar:
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कर्पूरीग्राम स्टेशन पुनर्विकास और अंडरपास निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास, 27.77 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प
एंकर : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आज समस्तीपुर कर्पूरी ग्राम स्टेशन पहुंचे ।जहां 3.30 करोड़ की लागत से हो रहे कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन के उन्नयन कार्य एवं 14 करोड़ की लागत से चल रहे समपार फाटक सं. 59 "सी" पर भूमिगत मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किए । इस दौरान रामनाथ ठाकुर राज्य मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय स्थानीय सांसद शांभवी चौधरी और सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम रौशन कुमार कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन पर आयोजित इस कार्यक्रम मौजूद रहें ।
बता दें कि कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन का तेजी से कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन की तर्ज पर हो रहा है। यह स्टेशन अब स्मार्ट, समावेशी और हरित मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके विकास कार्यों पर कुल 27.77 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। वही मीडिया से बातचीत करते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कर्पूरी ग्राम के पवित्र भूमि पर आने का सौभाग्य मिला ।इस कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट का काम आरंभ हुआ ।साथ ही लोगों का एक अंडरपास की मांग बहुत लंबे समय से था जिसका काम शुभारंभ किया ।कर्पूरी ग्राम स्टेशन को समस्तीपुर डिविजन में लाने का प्रस्ताव लाया गया था उसे स्वीकृत किया गया ।अब से उसे समस्तीपुर डिविजन में रखा गया ।इसका पूरा योगदान माननीय रामनाथ ठाकुर जी को जाता है । साथी आसपास की कई समस्या सांसद जी के द्वारा बताया गया था उसका काम भी किया जा रहा है ।
वाइट :अश्वनी वैष्णव, रेलमंत्री भारत सरकार
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- नगर परिषद की करोड़ों की जमीन पर भूमाफियाओं की नज़र, नगरपरिषद की टीम ने हटाया अतिक्रमण
एंकर इंट्रो-: डूंगरपुर शहर की नवाडेरा आवासीय योजना में नगर परिषद की करोड़ों रुपए की खाली जमीन भूमाफियाओं के निशाने पर आ गई है। अज्ञात भूमाफिया लगातार इस जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे नगर परिषद के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। आज दूसरी बार नगर परिषद की टीम ने जेसीबी चलाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
बॉडी- मामले के अनुसार शहर की नवाडेरा आवासीय योजना में नगर परिषद का 10 हजार 800 वर्ग फीट का व्यावसायिक भूखंड है जिस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार - बार अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले सप्ताह नगर परिषद ने सक्रियता दिखाते हुए जमीन पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया था। वही इस घटना के बाद नगर परिषद ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। लेकिन भूमाफियाओं के हौसले पस्त नहीं हुए। एक बार फिर, अज्ञात अतिक्रमियों ने उसी जमीन पर पत्थर डालकर अतिक्रमण करने का प्रयास किया। नगर परिषद की टीम को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। टीम ने पत्थरों को हटवाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
नगर परिषद के अतिक्रमण शाखा प्रभारी हितेश रोत का कहना है कि अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति का पता लगाकर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बाइट - हितेश रोत, अतिक्रमण शाखा प्रभारी, नगर परिषद डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
मोड़क में छात्रा को जानबूझकर फेल करने का मामला,शिक्षा मंत्री के निलंबित के बाद शिक्षिका का वीडियो आया सामने,छात्रा के लगाए गए आरोपों का किया खंडन,
रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की मोड़क में कल शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मोहल्ला बैठक के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोड़क की भौतिक विज्ञान की व्याख्याता सविता मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के बाद शिक्षिका सविता मीणा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है साथ ही शिक्षिका ने कहा कि मेरी कोई मंशा नहीं की में किसी छात्रा को फेल करूं उन्होंने ये भी कहा कि छात्रा द्वारा जो भी आरोप उन पर लगाए गए है वो सरासर बेबुनियाद है।
आपको बता दे कि कल मोड़क गांव में शिक्षा एवं पंचायती मंत्री मदन दिलावर द्वारा मोहल्ला बैठक का आयोजन किया जा रहा था इसी दौरान कक्षा 11वीं की छात्रा आयुषी कुमावत ने मंत्री को बताया कि शिक्षिका ने उनके चाचा सुनील कुमावत से हुए विवाद का बदला लेने की लिए उसे स्प्लिमेंट्री परीक्षा में उन्हें जानबूझकर फेल कर दिया। जिसके बाद मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया।
वीडियो वायरल
0
Share
Report