Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhiwani127021

बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी लायी, क्या है इसका राज?

NAVEEN SHARMA
Jul 07, 2025 10:35:35
Bhiwani, Haryana
बाइट : कृषि वैज्ञानिक देवीलाल , किसान की भिवानी आसमान से बरस रहा है सोना बारिस से किसानों में खुशी आम नागरिको को उमस भरी गर्मी से भी राहत हरियाणा समेत राजस्थान में 10 जुलाई तक कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी होगी धान की बुवाई के लिए लिए यह समय काफी फायदेमंद कपास की फसल का इस समय ध्यान रखें कपास की फसल में इस मौसम में लग सकती है बीमारी बारिश का ज्यादा पानी न खड़ा होने दे बारिश से किसानो को फ़ायदा इस बार बंपर फसल की संभावना अच्छी बरसात से किसानो के लिए उनको होगा फायदा तोशाम हल्के समेत कई जगहों पानी भरने से परेशान हुए लोग पिछले चार पांच दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिस क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ा सहारा बन कर आई। भिवानी व भिवानी के आस पास हो रही रिमझिम बारिस से किसानो में खुशी का माहोैल है। बारिस से जन जीवन ही नही पेड़ पौधों में भी रोनक देखी जा सकती है। इस बारिस का सबसे ज्यादा फायदा फसलों में है जिससे किसानों के चेहरे खिल से गये हैं। इन बारिस की बुंदो से पौधों मे नई जान सी आ जाएगी। वही आम नागरिको को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। लेकिन शहर में पानी भरने से लोग परेशान जरूर हो गए है। भिवानी में बारिश से जहां एक तरफ भिवानी में लोगों की आफते बढ़ गई। सडक़ों व नालों पर ऑवरफ्लो होकर लोगों के घरों व दुकानों के सामने खड़ा हो गया। जिसे स्थानीय लोगों व राहगीरों को आने-जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी और बारिस फसलो में सोना पर सुहागा जैसा काम कर रही है। गौरतलब है कि इस बारिश से शहर में यह दुर्दशा है तो आने वाले मानसून की बारिश से आमजन की आफतें खड़ी हो सकती है तथा शहर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। जिससे उन्हे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं किसानो ने बारिश के बारे में बताया कि हमारे लिए तो यह बारिस आसमान से जैसे सोना बरसा हो।हमारी सभी फसलों को इस बारिश से बहुत फायदा हुआ है। और पौधों में नये जीवन का संचार हुआ है। जिससे धान व अन्य फसलों की बुवाई करने वाले किसानों को फायदा मिलेगा। कृषि वैज्ञानिक देवीलाल की माने तो किसान भी काफ़ी ख़ुश है। बारिश किसानों के लिए काफ़ी फायदे का सौदा है। बारिश से ना केवल फ़सले अच्छी होगी बल्कि गर्मी से राहत मिल गई है। किसानों की कपास ,बाजरा और ज्वार, धान की फ़सल अच्छी होगी।इन फसलों के लिए बारिश ये पिछले दिनों हुई बारिश काफ़ी फायदेमंद रही। 10 जुलाई को तक बारिश लगातार होगी। किसानों की खरीफ की फसल काफ़ी अच्छी होगी यही नहीं कपास की फसल पर भी पानी नहीं देना पड़ेगा। प्री मानसून की बारिश किसान और किसानी के लिए काफ़ी लाभदायक साबित होगी। इस बार हरियाणा का किसान काफ़ी ख़ुश दिखाई दे रहा है। आपको बता दे कि 10 जुलाई तक तक बारिश हल्की फुल्की बारिश आने की सम्भवना है। तो पानी का जलस्तर में बढ़ोतरी लाजमी है। इससे एक तरफ जमीन के उपजाऊपन में वृद्धि होगी ।वहीं किसानों को भी इससे लाभ होगा । बरसात से उन्हें काफी फायदा होगा। अब उन्हें दिन-रात ट्यूबवेल नहीं चलाने पड़ेंगे। वही शहर में युँ ही हाल रहा तो आने वाले मानसून की बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। नवीन शर्मा रिपोर्टर भिवानी Mob :- 09802231566 , 08901507379
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top