Back
डूंगरपुर में भूमाफियाओं का अतिक्रमण: नगर परिषद ने फिर से हटाया कब्जा!
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- नगर परिषद की करोड़ों की जमीन पर भूमाफियाओं की नज़र, नगरपरिषद की टीम ने हटाया अतिक्रमण
एंकर इंट्रो-: डूंगरपुर शहर की नवाडेरा आवासीय योजना में नगर परिषद की करोड़ों रुपए की खाली जमीन भूमाफियाओं के निशाने पर आ गई है। अज्ञात भूमाफिया लगातार इस जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे नगर परिषद के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। आज दूसरी बार नगर परिषद की टीम ने जेसीबी चलाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
बॉडी- मामले के अनुसार शहर की नवाडेरा आवासीय योजना में नगर परिषद का 10 हजार 800 वर्ग फीट का व्यावसायिक भूखंड है जिस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार - बार अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले सप्ताह नगर परिषद ने सक्रियता दिखाते हुए जमीन पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया था। वही इस घटना के बाद नगर परिषद ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। लेकिन भूमाफियाओं के हौसले पस्त नहीं हुए। एक बार फिर, अज्ञात अतिक्रमियों ने उसी जमीन पर पत्थर डालकर अतिक्रमण करने का प्रयास किया। नगर परिषद की टीम को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। टीम ने पत्थरों को हटवाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
नगर परिषद के अतिक्रमण शाखा प्रभारी हितेश रोत का कहना है कि अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति का पता लगाकर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बाइट - हितेश रोत, अतिक्रमण शाखा प्रभारी, नगर परिषद डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement