Back
अंबाला कैंट के मिनी सचिवालय में गंदगी का आलम, क्या होगा प्रशासन का?
Ambala, Haryana
एंकर--अंबाला कैंट मे बने मिनी सचिवालय मे गंदगी ही गंदगी फैली हुई हैं खासकर वहाँ के वाशरूम मे इतना बुरा हाल हैं वहाँ पर खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा हैं ! मिनी सचिवालय मे हर विभाग का कार्यालय हैं इस कारण लोगो का आना जाना भी लगा रहता हैं ! वहाँ पर आये लोगो ने प्रशासन से भी गुहार लगाई की यहाँ की व्यवस्था भी ठीक की जाये ! वही एसडीएम का कहना हैं कि अभी ये मामला संज्ञान मे आया हैं जल्दी ही यहाँ की सभी व्यवस्था ठीक हो जाएगी !
वीओ-- हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट के लोगो को इधर उधर भटकना न पड़े इसलिए उन्होंने एक ही छत के नीचे सभी सरकारी कार्यालय बना दिए और मिनी सचिवालय बनाकर ये सुविधाएं दी और लोग काफी खुश भी नज़र आये, लेकिन उसको रख रखाव मे प्रशासन फेल नज़र आ रहा हैं ! टीवी स्क्रीन पर देख रहें ये नज़ारा मिनी सचिवालय का हैं जहाँ के वशरूम मे इतनी गंदगी हैं कि लगता कई कई महीनों से ये साफ ही नहीं हुआ ! लोगो का कहना हैं कि यहाँ पर बहुत ही गंदगी हैं साथ ही बदबू भी बहुत हैं ! उन्होंने प्रशासन से भी ये गुहार लगाई कि इस व्यवस्था को ठीक करें !
बाईट--01 मिनी सचिवालय मे आई स्थानीय महिला !
वीओ--ऐसा नहीं हैं कि यहाँ पर कोई अधिकारी नहीं आता बल्कि अंबाला कैंट के एसडीएम व डीएसपी कार्यालय भी हैं उसके बावजूद भी इतनी गंदगी देखने को मिल रही हैं यही जानने के लिए जब एसडीएम विनेश से बात की गई तो उनका कहना हैं ये मामला अभी उनके संज्ञान मे आया है इसके लिए यहाँ पर जल्दी है व्यवस्था ठीक कार्रवाई जाएगी ! उन्होंने कहा कि इसमें सम्बंधित अधिकारी से भी बात करेंगे और पता चला हैं कि सिवरेज का पानी भी वहाँ पर आता हैं जो जल्दी ठीक करवा दिया जायेगा !
बाईट--02 विनेश--एसडीएम अंबाला कैंट !
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement