Back
गरियाबंद में पंचायत सचिव तबादला: मनमानी के आरोपों का क्या होगा परिणाम?
Gariyaband, Chhattisgarh
स्लग.... AAROP
स्थान...गरियाबंद
एंकर...गरियाबंद जिला पंचायत पर पंचायत सचिव तबादला प्रभार आदेश निकालने में जमकर मनमानी का आरोप लग रहा है।देवभोग के कदलीमूड़ा पंचायत में जिस देवानंद बीसी के पोस्टिंग आदेश निकाले गए वह इसी पंचायत का मूल निवासी है।तीन साल पहले भारी अनियमितता की शिकायत पर उसे गृह पंचायत से दूसरे पंचायत तबादला किया गया था।आदेश के बाद ग्रामीण और पंच लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।इतना ही नहीं दौर पर आए जिला पंचायत सीईओ का पंच पांव तक पकड़ निवेदन करते दिखे।पिछले पांच साल जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे जिप सदस्य संजय नेताम ने आदेश जारी करने में मनमानी का आरोप लगाया है।आरोप है कि सिंगल सिंगल आदेशों में पिछले एक माह में 40 से ज्यादा पंचायत सचिव का आदेश निकाला गया,जिसमें 20 आदेशों में मनमानी झलक रही है।एक एक पंचायत तो ऐसे है जहां पहले पोस्टिंग की गई,माह भर पहले दूसरे की पोस्टिंग कर दी गई।संजय नेताम ने मनमाने निकले आदेश को समीक्षा की मांग कलेक्टर से कर रहे।हालाकि जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम ने आरोपों को सिरे से खारिज कर पंचायत में चलने वाले योजना के सफल क्रियान्वयन और प्रशासनिक कसावट के लिए इसकी जरूरत बताया।
बाईट 1... कल्याण सिंह,उपसरपंच कदली मूड़ा पंचायत
बाइट 2...संजय नेताम,जिला पंचायत सदस्य(दाढ़ी वाला)
बाइट 3...जी आर मरकाम,सीईओ जिला पंचायत गरियाबंद( हाफ शर्ट पहने हुए)
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
एक नौ वर्षीय बालक की पानी के जोहड़ में डूब कर हुई मौत.कल शाम शनिवार से था लापता. आज थाने में गुमशुदी का मामला कराया था दर्ज.
कठूमर थाना प्रभारी महेश तिवाडी ने बताया कि सीटाहेड़ा निवासी साकिर खान ने कठूमर थाने में रविवार को मामला दर्ज कराया. कि उसका पुत्र 9 वर्षीय बालक आशिक 6 जुलाई शनिवार को दोपहर 1:00 बजे से घर से गायब है. मामला दर्ज कर जांच की गई. सूचना पर टिटपुरी के पास एक पानी के जोहड़ में बच्चे की लाश मिली. जिसकी पहचान लापता बालक आशिक के रूप में हुई. जिसका पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
वाइट:- महेश तिवाडी, थाना प्रभारी कठूमर
0
Share
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Date: 6-07- 2025
रिपोर्ट: पीटीसी वॉल्क थ्रू: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी.
स्थान: गोरखपुर
स्लग: गोरखपुर: यहां अब गोवंश की हत्या नहीं होती, गौ माता लोगों के लिए रोजगार की साधन बनी, अर्थव्यवस्था कर रही मजबूत।
एंकर: गोरखपुर में किसानों और पशु पालकों के लिए वरदान बनी 'नंदिनी कृषक समृद्धि योजना', 50 फीसद अनुदान वाली इस योजना से दूध का उत्पादन बढ़ने के साथ उन्नत नस्ल वाले पशुधन का संरक्षण और संवर्धन भी होगा।
फिलहाल इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप प्रदेश के गोरखपुर समेत कई जिलों में शुरू किया गया है। योजना के तहत जिले में पशुपालकों को अनुदान देकर चार डेयरी यूनिट खोली गयी हैं।
नंदनी दुग्ध मिशन' चला रही योगी सरकार दरअसल, देश की आबादी के लिहाज से सबसे बड़े राज्य यूपी की अधिकांश जनता ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है। ग्रामीण आबादी के जीविकोपार्जन का मुख्य स्रोत कृषि और पशपालन ही है।
सबसे बड़े राज्य यूपी की अधिकांश जनता ग्रामीण क्षत्रों में रहती है। ग्रामीण आबादी के जीविकोपार्जन का मुख्य स्रोत कृषि और पशुपालन है। वर्तमान में कृषि क्षेत्र के कुल योगदान में पशुपालन का योगदान 29.3 प्रतिशत है। पशुधन विकास के क्षेत्र में अग्रणी और दूध उत्पादन में देश में प्रथमा स्थान पर होने के बावजूद उत्तर प्रदेश में प्रति पशु उत्पादकता कम है वहीं, प्रदेश में देशी गायों की उत्पादकता 3.6 किग्रा और भैंसों की उत्पादकता 5.02 किग्रा प्रतिदिन प्रति पशु है। जबकि पंजाब और हरियाणा में अधिक है। इसका मुख्य कारण यूपी में उच्च गुणवत्ता वाले दुधारू पशुओं की कमी है। इसे देखते हुए वर्तमान में योगी सरकार पशुपालन के क्षेत्र में उद्यमिता विकास के लिए 'नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत गोरखपुर जनपद के एनएच 28 पर स्थित कुसुमी बाजार से सटे बहरामपुर में नंदिनी कृषक समृद्धि योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023,24 में चयनित स्वदेशी साहीवाल गोवंश की राजहंस डेयरी की इकाई की लाभार्थी इंदु सिंह ने स्थापित किया है जो अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त है। डेरी फार्म में विद्युत कनेक्शन नहीं लिया गया है और उसे और डेयरी फार्म को चलाने के लिए सोलर पैनल का इस्तेमाल किया गया है जिससे डेयरी फार्म में लगे पंखे व सारे उपकरण यंत्र सुचारू रूप से संचालित होते हैं सोलर पैनल से चलने वाले यंत्रों के कारण डेयरी संचालक को विद्युत बिल के बोझ से मुक्ति भी मिल रही है। जी मीडिया से बात करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि फिलहाल तो इस परियोजना के दो विकल्प हैं पहला 62 लाख 50 हजार रुपये की लागत वाली यूनिट में साहीवाल, गिर या थारपारकर नस्ल के 25 गोवंश के लिए एक लाख रुपये प्रति गोवंश के आधार पर आगणन किया जाएगा। 61 लाख रुपये की लागत वाली यूनिट में साहीवाल, गिर या थारपारकर के साथ गंगातीरी नस्ल के अधिकतम पांच गोवंश के लिए गंगातीरी गोवंश का क्रय मूल्य 70 हजार रुपये प्रति गोवंश के आधार पर किया जाएगा। शेष अन्य नस्ल के लिए यह दर एक लाख रुपये प्रति गोवंश होगी। दोनों ही विकल्पों में परियोजना लागत का 50 प्रातिशत अनुदान सरकार देगी। यानी 62 लाख 50 हजार रुपये वाली यूनिट के लिए 31 लाख 25 हजार तथा 61 लाख रुपये वाली यूनिट के लिए 30 लाख 50 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा। यूनिट लगाने के लिए परियोजना लागत का 15 प्रतिशत लाभार्थी को स्वयं लगाना होगा जबकि 35 प्रतिशत वित्त पोषण बैंक ऋण से होगा। पहले चरण में गोरखपुर में कुल 6 डेयरी यूनिट की स्थापना की गई है वहीं दूसरे चरण में चार डेयरी उत्पाद की स्थापना की गई है। जो किसानों के लिए वह बेरोजगारों के लिए रोजगार की प्रमुख साधन बनी हुई है ।
Bio- आधारभूत संरचना तैयार होने व सत्यापन के बाद 25 प्रतिशत अनुदान प्राप्त होगा। दूसरे चरण में 25 दुधारू गोवंश के नियमानुसार क्रय एवं इसके सत्यापन के बाद 12.5 प्रतिशत तथा तीसरे चरण में 25 दुधारू गोवंश में से 10 संतति उत्पन्न होने और सत्यापन के बाद 12.5 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध होगा। इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक को गोवंश या महिष पालन के क्षेत्र में तीन साल का अनुभव और इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी से प्रमाण पत्र हासिल होना चाहिए। आवेदक के पास यूनिट लगाने के लिए आधा एकड़ तथा चारा उत्पादन के लिए डेढ़ एकड़ भूमि होनी चाहिए। पूर्व में संचालित कामधेनु, मिनी कामधेनु या माइक्रो कामधेनु योजना के लाभार्थियों को नंदिनी कृषक समृद्धि योजना का लाभ नहीं दिया जा सकेगा।
बाईट- डॉक्टर: धर्मेन्द्र पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर।
बाईट- सूर्यनाथ सिंह, डेयरी संचालक इंदु सिंह के पति।
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। 23 फुट के ताजिये में हाईटेंशन लाइन से लगी आग
चंद मिनट में आग ने लिया विकराल रूप ताजिया जल कर हुआ राख
घटना के बाद मची अफरा तफरी भाग कर बचाई लोगो ने अपनी जान
पाबंदी के बाद भी बना लिया 23 फिट का ताजिया
फरीदपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव की घटना ।
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
महिला थाना प्रभारी से अभद्रता करने वाले दोनो सिपाहियों को एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह ने किया लाईन हाजिर
रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर हुए विवाद में दोनो सिपाहियों द्वारा सादा कपड़ो में थाने जा रही महिला थाना प्रभारी से की थी नशे में अभद्रता
घटना का वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल
पूरे मामले की महिला थाना प्रभारी ने की थी पुलिस के आलाधिकारियों से शिकायत
एसएसपी बुलंदशहर ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से दोनो सिपाहियों को किया लाईन हाजिर
बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र के आवास विकास चौकी क्षेत्र में हुआ था सिपाहियों का महिला थाना प्रभारी से विवाद।
बाइट - ऋजुल कुमार एएसपी
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
ईरान के प्रधानमंत्री आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई का फोटो लगा कर इमामबाड़े में 64 ताज़ियों का शांतिपूर्ण ढंग से दफन किया,
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल ,
जौनपुर केराकत थाना क्षेत्र में मोहर्रम के अवसर पर विभिन्न गांवों से आए ताज़ियों का भव्य जुलूस निकाला सूचना पुलिस को लगते ही फ़ोटो को हटवाया जिसका वीडियो हुआ वारयल
इसी दौरान एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिससे ईरान के प्रधानमंत्री आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई का फोटो लगा कर इमामबाड़े में 64 ताज़ियों का शांतिपूर्ण ढंग से दफन किया।
0
Share
Report
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। 23 फुट के ताजिये में हाईटेंशन लाइन से लगी आग
चंद मिनट में आग ने लिया विकराल रूप ताजिया जल कर हुआ राख
घटना के बाद मची अफरा तफरी भाग कर बचाई लोगो ने अपनी जान
पाबंदी के बाद भी बना लिया 23 फिट का ताजिया
फरीदपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव की घटना ।
0
Share
Report
Bairad, Madhya Pradesh:
बैराड नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 15 ग्राम गौँदौलीपुरा मेँ नदी पर पुल ना होने की बजह से हुआ हादसा नदी मेँ डूबने से मुकेश शाक्य की हुईं मौत शासन और प्रशासन से नाराज़ ग्रामीणों ने बैराड तहसील के सामने मृतक का शव रखकर किया चक्काजाम साथ मेँ पौहरी विधायक Kailash Kushwah रहे उपस्थिति
0
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई में ऑनलाइन गेमिंग में हारे 20 लाख रुपये परिवार से बचने के लिए रची चोरी की कहानी,15 लाख की नगदी और चार लाख के जेवर चोरी की घटना का हुआ खुलासा
एंकर-हरदोई में एक युवक द्वारा दर्ज कराई गई 20 लाख रुपये की चोरी की रिपोर्ट झूठी निकली और उसने स्वीकार किया कि वह सट्टे में रुपये हार गया था तो चोरी की झूठी कहानी रच डाली।10 घण्टे में हुए खुलासे के लिए एसपी ने कछौना पुलिस को 15 हजार का इनाम दिया है।
वीओ-1
कछौना कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड मोहल्ला इमलीपुर निवासी आयुष गुप्ता ने 6 जुलाई को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमे उन्होंने बताया था कि रात में दो अज्ञात चोरों ने उनके घर से 15 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के आभूषण चुरा लिए। साथ ही आरोप लगाया कि चोरों ने उनके भाई प्रखर गुप्ता का गला दबाया और फरार हो गए पुलिस अधीक्षक हरदोई ने मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी बधौली के नेतृत्व में टीम गठित की। जांच में सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों से पता चला कि प्रखर गुप्ता ने विभिन्न ऑनलाइन साइटों पर यह रकम गंवा दी थी। घर वालों की डांट से बचने के लिए उसने चोरी की झूठी कहानी बना दी।प्रखर के भविष्य को देखते हुए और परिवार के अनुरोध पर पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। प्रखर ने भविष्य में ऐसी गलती न करने का वादा किया। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25,000 रुपये का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की।
पुलिस ने जनपद के नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल न हों, क्योंकि इससे उनका भविष्य खराब हो सकता है।
बाईट-आयुष गुप्ता
बाईट-प्रखर गुप्ता
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
न्यू उस्मानपुर तीसरा पुस्ता यमुनापार बन्द पड़ी दुकान में मिला युवक का शव।
उत्तर पूर्वी दिल्ली न्यू उस्मानपुर अंतर्गत नाले वाले रोड पर 2 मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बनी एक दुकान पर एक युवक का गला सड़ा शव मिला पुलिस मौके पर।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली यमुनापार के न्यू उस्मानपुर इलाके में उस समय सनसनी फैल गई. जब एक बंद पड़ी दुकान से सड़ी-गली हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ. घटना दोपहर की है जब स्थानीय लोगों ने तेज़ बदबू की शिकायत पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला ई-75, थर्ड पुष्ता, न्यू उस्मानपुर का है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि रविवार दोपहर में सूचना मिली कि न्यू उस्मानपुर इलाके के तीसरा पुस्ता पर एक किराए की दुकान से दुर्गंध आ रही है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने देखा कि दुकान बाहर से बंद थी और आसपास के लोग बता रहे थे कि कई दिनों से बदबू आ रही थी. शुरू में लोगों को लगा कि बदबू पास के नाले से आ रही है, लेकिन जब पास जाकर देखा गया तो रोटी की दुकान जो बाहर से ताला लगा हुआ था उस दुकान से बदबू का आना स्पष्ट हुआ.
पुलिस ने जब दुकान का ताला तोड़ा तो अंदर का नज़ारा डरावना था. फर्श पर एक व्यक्ति का शव पड़ा था जो अर्ध-विक्षिप्त स्थिति में सड़ चुका था. शव की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद इदरीश के रूप में हुई है. मृतक उक्त दुकान को किराए पर लेकर रोटी बनाने का काम करता था.
डीसीपी नें बताया की
घटनास्थल पर क्राइम टीम व एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी पहुंची और मौके की बारीकी से जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरी बार मृतक को कब और किसने देखा था। फिलहाल क्षेत्र में भय और आशंका का माहौल बना हुआ है।
बाइट -- मकान मालिक
बाइट -- पड़ोसी महिला
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
नाबालिग की पीट -पीटकर हत्या,
अस्पताल मे जमा हुई भारी भीड़,
डीएसपी, कोतवाली, सदर, महिला और RAC तैनात
चूरू। शहर मे 17 वर्षीय नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है, जहां वारदात के बाद चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल मे भारी संख्या मे भीड़ उमड़ पड़ी। डीएसपी सुनील झाझड़िया सहित कोतवाली, सदर, महिला थाना RAC क़ो एहतियातन अस्पताल मे तैनात किया गया। डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया की कोतवाली थाना इलाके के एक 17 वर्षीय नाबालिग युवक की शहर के सफ़ेद घंटाघर के पास हुए विवाद मे कुछ लड़को ने पिटाई कर दी, पिटाई मे गंभीर रूप से घायल हुए नाबालिग क़ो लोग तुरंत निजी वाहन की सहायता से राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे, जहां नाबालिग क़ो चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया। नाबालिग की मौत की ख़बर शहर मे आग की तरह फैली, जिसके बाद अस्पताल परिसर मे भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वही अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव क़ो अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया, जहां शव का सोमवार क़ो परिजनों की उपस्थिति मे पोस्टमार्टम होगा। चूरू एसपी जय यादव के अनुसार इस मामले में पुलिस ने तीन जनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
: कांग्रेस नेता पहुंचे अस्पताल..
नाबालिग की मौत की हत्या की सूचना के बाद कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया, आदुराम न्योल, नारायण बालान और पार्षद शाहरुख़ खान भी अस्पताल पहुंचे और पुलिस से दोषियों क़ो तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। डीएसपी सुनील झाझड़िया से वार्ता करते हुए कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने कहा वारदात मे लिप्त दोषी बचने नही चाहिए और निर्दोश फसना नही चाहिए।
: पुलिस खंगाल रही आस पड़ोस के कैमरे -
वारदात के बाद चूरू पुलिस सफ़ेद घंटाघर के आस पास के सीसीटीवी खंगाल रही है और अलग -अलग टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबीश दें रही है डीएसपी सुनील झाझड़िया ने कहा आरोपी कोई भी हो जल्द ही उन्हें राउंडप कर गिरफ्तार किया जाएगा।
बाईट-- सुनील झाझड़िया, डिसपी चूरू।
बाईट-- रफीक मंडेलिया,पीसीसी उपाध्यक्ष।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
0
Share
Report