Back
गरियाबंद में पंचायत सचिव तबादला: मनमानी के आरोपों का क्या होगा परिणाम?
Gariyaband, Chhattisgarh
स्लग.... AAROP
स्थान...गरियाबंद
एंकर...गरियाबंद जिला पंचायत पर पंचायत सचिव तबादला प्रभार आदेश निकालने में जमकर मनमानी का आरोप लग रहा है।देवभोग के कदलीमूड़ा पंचायत में जिस देवानंद बीसी के पोस्टिंग आदेश निकाले गए वह इसी पंचायत का मूल निवासी है।तीन साल पहले भारी अनियमितता की शिकायत पर उसे गृह पंचायत से दूसरे पंचायत तबादला किया गया था।आदेश के बाद ग्रामीण और पंच लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।इतना ही नहीं दौर पर आए जिला पंचायत सीईओ का पंच पांव तक पकड़ निवेदन करते दिखे।पिछले पांच साल जिला पंचायत उपाध्यक्ष रहे जिप सदस्य संजय नेताम ने आदेश जारी करने में मनमानी का आरोप लगाया है।आरोप है कि सिंगल सिंगल आदेशों में पिछले एक माह में 40 से ज्यादा पंचायत सचिव का आदेश निकाला गया,जिसमें 20 आदेशों में मनमानी झलक रही है।एक एक पंचायत तो ऐसे है जहां पहले पोस्टिंग की गई,माह भर पहले दूसरे की पोस्टिंग कर दी गई।संजय नेताम ने मनमाने निकले आदेश को समीक्षा की मांग कलेक्टर से कर रहे।हालाकि जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम ने आरोपों को सिरे से खारिज कर पंचायत में चलने वाले योजना के सफल क्रियान्वयन और प्रशासनिक कसावट के लिए इसकी जरूरत बताया।
बाईट 1... कल्याण सिंह,उपसरपंच कदली मूड़ा पंचायत
बाइट 2...संजय नेताम,जिला पंचायत सदस्य(दाढ़ी वाला)
बाइट 3...जी आर मरकाम,सीईओ जिला पंचायत गरियाबंद( हाफ शर्ट पहने हुए)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement