Back
पाकिस्तान की हॉकी टीम का राजगीर में धमाकेदार आगमन!
CHANDI, Harnaut, Bihar
स्लग।हॉकी टीम न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471,7903260682
डेस्क।बिहार
एंकर:बिहार में पहली बार पाकिस्तान की हॉकी टीम खेलने आ रही है। राजगीर में आयोजित होने वाले एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के लिए खेल मंत्रालय ने पाकिस्तान को अनुमति दे दी है। टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर खेल परिसर में खेला जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर' के कारण पाकिस्तान की भागीदारी पर संशय था, लेकिन विदेश और गृह मंत्रालय से विमर्श के बाद खेल मंत्रालय ने पाक टीम को आने की इजाजत दे दी। खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, यदि अनुमति नहीं दी जाती तो यह ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन होता। सभी पहलुओं पर विचार के बाद यह फैसला लिया गया।हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा, “यह हॉकी के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत में एक और बड़ा टूर्नामेंट हो रहा है जिसमें सभी मजबूत टीमें हिस्सा लेंगी।बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि पाकिस्तान की 31 सदस्यीय टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने राजगीर आएगी। इससे पहले यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट भारत में 2007 में चेन्नई में हुआ था। खेल अकादमी के सहायक निदेशक मिथिलेश कुमार ने बताया कि अब पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर कोई संशय नहीं है और तैयारियां पूरे जोर-शोर से जारी हैं।
बाइट।एमडी खुर्रम स्थानीय
बाइट।एमडी तनवीर आलम खेल प्रेमी
पीटीसी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement