Back
22 अगस्त को पीएम मोदी देंगे बिहार को विकास की नई सौगात!
RZRajnish zee
Aug 17, 2025 07:45:21
Patna, Bihar
रजनीश
पटना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को आ रहे हैं गयाजी
गयाजी में जनसभा के साथ बिहार को देंगे सौगात
प्रधानमंत्री 22 अगस्त को मोकामा भी पहुंचेंगे
गंगा नदी पर बने पुल का करेंगे उद्घाटन
मोकामा बेगूसराय पुल के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की तैयारी
गंगा नदी पर बिहार का पहला पुल राजेंद्र सेतु के समानांतर बना है बिहार का पहला छह लेन पुल
34 मीटर चौड़ाई वाले छह लेन पुल का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
Anchor प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गया जी पहुंचेंगे जहां जनसभा को संबोधित करने के साथ ही बिहार को विकास को लेकर कई सौगात देंगे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मोकामा का कार्यक्रम भी तय हो गया है 22 अगस्त को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोकामा पहुंचेंगे जहां मोकामा और बेगूसराय सिमरिया घाट के बीच बने गंगा नदी पर चालान के पुल का शुभारंभ करेंगे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम अब मोकामा भी पहुंचेंगे और पुल उद्घाटन के साथ गंगा दर्शन भी करेंगे,पीएम के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जयसवाल से खास बातचीत की जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने
वन टू वन विद डॉ दिलीप जयसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kachhauna Patseni, Uttar Pradesh:
संडीला लड्डू के लिए मशहूर है लेकिन यहाँ सड़कों के गड्ढे लोगों को चोटिल कर रहे है।ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा रहा है कि सदर बाजार रोड पर खादी आश्रम के पास एक ओवर लोड ई रिक्शा जो यात्रियों से भरा था वह दुकान के बाहर बैठे लोगों पर पलट गया।इस घटना में बेहगांव तलौली निवासी मोतीलाल चोटिल हो गए।फिलहाल सीसीटीवी फुटेज वायरल है।
2
Report
New Delhi, Delhi:
चुनाव आयोग की पीसी, वोट चोरी समेत सभी आरोपों को किया खारिज, कहा हमारे लिए सभी पार्टी एक समान, सभी पार्टी के लिए चुनाव आयोग का दरवाजा हमेशा खुला है, बिहार में मतदाता सूची को ठीक करने के लिए उठाएं गए कदम की भी चर्चा की…
3
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल । माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब ने NCERT के नए कंटेंट में भारत विभाजन के लिए कांग्रेस जिन्ना और माउंटबेटन को दोषी बताए जाने के मामले में बड़ा बयान दिया है । शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने NCERT के नए मॉड्यूल में भारत विभाजन के कांग्रेस को दोषी बताया जाने को सही ठहराया है ।
शिक्षा मंत्री ने बयान देकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है , देश के साथ किसने खिलवाड़ किया , देश के टुकड़े कैसे हुए , मौजूदा और भावी पीढ़ी को यह जानकारी होनी चाहिए । शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पाकिस्तान की समस्या के लिए कांग्रेस को पूरी तरह जिम्मेदार बताया ।
शिक्षा मंत्री ने NCERT के कोर्स में मद्भागवत गीता और रामचरित मानस के प्रसंग भी शामिल किए जाने की बात कही है ।
4
Report

Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में नागपुर रोड स्थित इमलीखेड़ा अंडरपास पर बीते दिन देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे में कार सवार दो युवक घायल हुए, जो खुद किसी तरह बाहर निकलकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे।
4
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 17, 2025 10:02:53Chittorgarh, Rajasthan:
सूदखोर हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओ से जुड़ी बड़ी खबर.. पुलिस द्वारा तोमर बंधुओ की संपत्ति कुर्की की याचिका को कोर्ट ने किया स्वीकार.. कोर्ट ने 4 प्रॉपर्टी की कुर्की के लिए रायपुर कलेक्टर को भेजा प्रतिवेदन.. 3 प्रॉपर्टी वीरेंद्र तोमर और एक प्रॉपर्टी रोहित तोमर की.. रायपुर पुलिस द्वारा फरार तोमर बंधुओ के खिलाफ उद्घोषणा की अंतिम तारिख कल.. कल कोर्ट में नहीं हुआ पेश तो होगी कुर्की की कार्रवाई.. सीएसपी राजेश देवांगन ने दी जानकारी
बाइट- राजेश देवांगन, सीएसपी, पुरानीबस्ती
2
Report
SKSHIV KUMAR
FollowAug 17, 2025 10:02:48Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने शाहजहांपुर का नाम बदलने की मांग उठाकर नई बहस छोड़ दी है। उमा भारती का कहना है कि मुगलों के नाम से बसाए गए शहरों के नाम तुरंत बदल देना चाहिए। वही शाहजहांपुर के आम लोग इसे महज सियासी दाव पेज बता रहे हैं। मुस्लिम इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं। लेकिन हिंदू संगठन शाहजहांपुर का नाम बदलने और उमा भारती के बयान का समर्थन कर रहे हैं।
वीओ- इतिहासकारों की माने तो शाहजहांपुर का नाम शाहजहां के सिपाही सालार नबाव बहादुर खां ने शाहजहां के नाम पर रखा था। इतिहासकारों का कहना है कि शाहजहांपुर का नाम और इसका उदय मुगल काल के समय में हुआ था। इससे पूर्व में इसका कोई नाम नहीं था। ऐसे में इसका नाम बदलना उचित नहीं होगा। बाईट-विकास खुराना, इतिहासकार।
वीओ- वही जिले के आम नागरिकों का कहना है कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा। सिर्फ विकास पर काम होना चाहिए। नाम बदलना तो एक सियासत है। नाम बदलने से उनकी और उनके शहर की पहचान छीन जाएगी। ऐसे में यहां के आम नागरिक उमा भारती की इस बयान का कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका मानना है कि सिर्फ विकास से ही पहचान होती है। नाम बदलने से नहीं। नाम बदलने से सरकार को करोड़ रूपया खर्च करना पड़ेगा। जिसका सीधा असर आम नागरिक पर पड़ेगा।
बाईट- विवेक श्रीवास्तव, स्थानीय नागरिक
बाईट- राम खण्डेलवाल, स्थानीय नागरिक
बाईट ; आदर्श पांडेय, स्थानीय नागरिक।
वीओ- हिंदू संगठनों का कहना है कि क्योंकि शहरों के नाम मुगलों के आतताई शासको के नाम पर रखे गए हैं। जिन्होंने हिंदुओं पर जुल्म किया और सालों तक हिंदुस्तान पर राज किया और उसे लूट भाग गए। हिंदू संगठनों का कहना है कि वह उमा भारती के नाम बदलने की बात का समर्थन करते हैं। शाहजहांपुर का नाम बदलकर शाहाजीपुर या फिर शहीदों के नाम पर रख देना चाहिए। इतना ही नहीं हिंदू संगठन ऐसा न करने पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दे रहे हैं।
बाईट- डॉ विजय पाठक, ब्राह्मण सभा अध्यक्ष
बाईट-राजेश अवस्थी, विश्व हिंदू परिषद
बाईट-नीरज वाजपेयी, हिंदू संगठन
वीओ- वही मुसलमानों का कहना है कि मौजूदा सरकार मुस्लिम और हिंदुओं को अलग-अलग करने के लिए इस तरह के बयान बाजी करती रहती है। और जगहो का नाम बदलती रहती है। मुसलमानों का कहना है कि ऐसे तो पूरे देश में तमाम मुगलों के स्मारक है। क्या सरकार उनके नाम बदलेगी। इसके अलावा मुसलमानों का यह भी कहना है कि जानबूझकर उत्तर प्रदेश के नेता मुसलमानों की जनगणना को ठेस पहुंचा रहे हैं। बाईट- कासिम रज़ा, सचिव ईदगाह कमेटी।
बाईट-मोहम्मद सलाउद्दीन, मुस्लिम नगरिक
1
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 17, 2025 10:01:00Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ रतलाम
रतलाम से एक प्रेरणादायक वीडियो वायरल हो रहा है। देर रात मटकी उतरने के आयोजन के चलते फोरलेन पर हजारों की भीड़ से जाम लग गया। लेकिन इसी दौरान जब एक एम्बुलेंस पहुँची, तो कृष्ण भक्तों ने पलभर में रास्ता साफ करवा दिया। कुछ ही सेकंड में एम्बुलेंस को रोड पार करा दिया गया। इस नजारे ने दिखा दिया कि भक्ति के साथ जब मानवता जुड़ जाए तो समाज के लिए मिसाल बन जाती है। भीड़ में मौजूद हर व्यक्ति ने मिलकर एम्बुलेंस को रास्ता दिया और साबित किया कि इंसानियत सबसे ऊपर है।
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9049441511
3
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 17, 2025 10:00:45Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
मऊआइमा इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़,
चेकिंग के दौरान बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़,
मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शिवम के पैर में लगी गोली,
घायल इनामी शिवम को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल,
चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस टीम पर बदमाश ने की थी फायरिंग,
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हुआ,
मौके से तमंचा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद,
बीते दिनों सर्राफा व्यापारी से हुई लूटकांड में शामिल था बदमाश।
2
Report
MGMohd Gufran
FollowAug 17, 2025 10:00:38Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़,
चेकिंग के दौरान बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़,
मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शिवम के पैर में लगी गोली,
मौके से तमंचा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद,
बीते दिनों सर्राफा व्यापारी से हुई लूटकांड में शामिल था बदमाश।
एंकर --
प्रयागराज के मऊआइमा इलाके में बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 25000 के इनामी बदमाश शिवम पासी के पैर में गोली लगी है। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तमंचा, कारतूस और बाइक भी मौके से बरामद की गई है। मऊआइमा थाना क्षेत्र में बीते जुलाई में हुए लूट कांड मामले में शिवम पासी वांछित चल रहा था। पुलिस की तरफ से उसकी गिरफ्तारी पर ₹25000 का इनाम भी घोषित था। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुणावत ने बताया कि बीती देर रात मऊआइमा इलाके में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान शिवम पासी भी जाता हुआ दिखाई दिया, उसे पुलिस की टीम ने जब रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर जवाबी पुलिस की फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, इस दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में शिवम पासी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी ने बताया कि मौके से तमंचा, कारतूस और बाइक के अलावा कुछ ज्वेलरी और नगदी बरामद हुए हैं। मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई में झुकी हुई है।
बाइट -- कुलदीप सिंह गुणावत, डीसीपी - गंगा नगर, प्रयागराज
2
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 17, 2025 10:00:12Gurugram, Haryana:
*Content of FIR.... On Elvish house firing..*
सेवा में, श्रीमान थान SHO साहब, सैक्टर 56 गुरुग्राम, विषय अज्ञात हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज करने बारे। श्रीमान जी, उपरोक्त विषय पर आपसे निवेदन है कि मैं रामअवतार पुत्र श्री चन्दर निवासी मकान न० H-01 ARDEE CITY SEC 57 गुरुग्राम का निवासी हूँ। *मेरे लड़के का नाम ELVISH YADAV है जो कि एक YOU TUBER व फिल्म आरटिस्ट है। आज सुबह (दिनांक 17.08.25) को 05:25 AM पर हमारे घर पर मेन गेट के उपर से ग्राऊड प्लोर व पहली मंजिल के बाहरी दीवारों पर किन्ही तीन अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। जिसकी पुष्टि घर पर लगे CCTV कमरे से हुई है। जो कि एक बाईक से आए थे। ये हमला हमारे परिवार पर जानलेवा किया गया है अगर उस समय हम बहार होते तो हमारी जान जा सकती थी। हमारी किसी से किसी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं है और न ही इससे पहले कोई काल या मैसेज आया है। अतः आपसे प्रार्थना है कि उक्त मामले की जांच गंभीरता से करते हुए इनकी FIR लिखी जाए और हमलावरों बदमाशो को गिरफ्तार किया जाए और प्रशासन से अनुरोध है कि कानूनी कार्यवाही जल्द से जल्द कर इनकों सार्वजनिक रूप से बेनकाब किया जाए। व हमारी सुरक्षा की जाए। धन्यवाद* , SD RAMAVATAR, प्रार्थी, रामअवतार S/O श्री चन्दर, H-01 SEC 57 ARDEE CITY, GURUGRAM, 7065412121, कार्यवाही पुलिस आज एक टेलीफोन क्रटॉल रूम से थाना में पास हुआ कि सैक्टर 57 गुरुयाम में गोली चली गई है। जो सूचना पर मैं ASI मय मुख्य सिपाही संदीप 940, मय मुख्य सिपाही गुरुमेहर 245 वा सवारी सरकारी गाड़ी चालक मुख्य सिपाही राजपाल 483 को साथ लेकर मकान न० 11-01 सैक्टर 57 गुरुग्राम पहुंचा जो मकान पर पहले से ही ERV 0294 स्टॉफ मुख्य सिपाही अमरीक 771, SPO राजबीर 81, चालक सि० बलराम 3420 व राईडर न० ३ का स्टॉफ सिपाही सवीन 4057 व SPO लाजपत हाजिर मिले जिनको हिदायत दी गई कि घटनास्थल पर खाली खोल पड़े हुए है। उनकी चारों तरफ टेप लगा दे ताकि घटनास्थल के अन्दर अन्य व्यक्ति ना आ सके। उसके बाद में मौका पर SEEN OF CRIME TEAM DR. OM KUMAR को मैर्ने घटनास्थल पर आने के लिए अपने फोन से कॉल किया और फिंबर प्रिंट एक्सपर्ट को भी मौका पर आने बारे सूचित किया गया और घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया और घटनास्थल पर CIA की टीम आने बारे सूचित किया गया। जो घटनास्थल पर पड़े हुए खोल व गोली सिक्का भौतिक साक्ष्यों को सफेद चुने से चिन्हीत किया गया। उसके बाद मैं ASI ने अपने निजी मोबाईल फोन से घटनास्थल पर जो साक्ष्य पड़े हुए है उनकी ई-साक्ष्य एप से विडियो व फोटो खिंचकर अपलोड किए गए। उसके उपरान्त मौका घटनास्थल पर SEEN OF CRIME टीम इंचार्ज डा० औम कुमार अपनी टीम सहीत पहुंचे जो SEEN OF CRIME टीम इंचार्ज डा० औम कुमार व टीम द्वारा निरिक्षण करने उपरान्त SEEN OF CRIME टीम इंचार्ज डा० औम कुमार के दिशा निर्देशों के अनुसार घटनास्थल का बारीकी से निरिक्षण किया जाकर घटनास्थल पर मिले खाली खोल व सिक्का गोली को उठाकर सुचि प्राप्ति द्वारा पुलिस अधिकार में लिया गया। जो बरामदा खाली खोल व गोली सिक्का को अलग ललग पलंदा प्लास्टिक डिब्बे में तैयार करके पलंदा की 15 की मोहर से सर्व मौहर करके सुचि प्राप्ति द्वारा पुलिस अधिकार में लिया गया। उसके उपरान्त शिकायत कर्ता रामअवतार उपरोक्त ने अपनी एक शिकायत दी। जो उपरोक्त शिकायत से व घटनास्थल के निरिक्षण से अपराध धारा 109(1), 3(5) BNS व 25, 27-54-59 A.ACT का होता पाया जाता है जिस पर लेख तैयार करके अभियोग अंकित कराने के लिए HC राजपाल 483 को थाना पर भेजा जा रहा है। अभियोग अंकित करके अभियोग संख्या से सुचित किया जाए। जो अभियोग की स्पैशल रिपोर्ट उच्च अधिकारियों व ईलाका मैजिस्ट्रेट को भेजा जाए। मैं ASI मौका घटना स्थल पर अनुसंधान में व्यस्त हूं। स्थान सैक्टर 57 गुरुयाम SD- ASI INDER SINGH 537 PS SECTOR 56 DT 17.08.2025, अज थाना उपरोक्त लेख थाना पर प्रास होने पर उपरोक्त अभियोग उपरोक्त धारा के अनुसार दर्ज रजिस्टर किया जाकर प्रथम सुचना रिपोर्ट की प्रतिया तैयार की गई जो स्पेशल रिपोर्ट इमेल व डाक के द्वारा उच्च अधिकारियाँ वा ईलाका मैजिस्ट्रेट साहब की सेवा में भेजी जा रही है। अभियोग दर्ज करके अभियोग की असल कापी लेकर HC राजपाल 483 को मौका पर अनुसंधान अधिकारी ASI INDER SINGH 537 के पास भेजी जा रही है। यह अभियोग ASI CHANDAN 451 की हाजरी में अंकित किया जा रहा है। 10 ASI INDER SINGH 537
(1)
3
13. Action taken: Since the above information reveals commission of offence(s) u/s as mentioned at Item No. 2. (की गयी कार्यवाही चूंकि उपरोक्त जानकारी से पता चलता है कि अपराध करने का तरीका मद सं. 2 में उल्लेख धारा के तहत है.):
2
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 17, 2025 09:47:45Kota, Rajasthan:
KOTA
हाडोती के पर्यटन को लगेंगे विकास के पंख,
तीन दिवसीय हाडोती ट्रैवल मार्ट का होगा आयोजन,
2,3,4 जनवरी 2026 को कोटा में आयोजित होगा ट्रेवल मार्ट,
मार्ट आयोजन हेतु 1करोड़ का वित्तीय सहयोग टूरिज्म डिपार्मेंट गवर्नमेंट ऑफ़ राजस्थान से मिला,
डिप्टी सीएम एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने दी पर्यटन मार्ट को हरी झंडी,
मार्ट आयोजन का MOU जयपुर में होगा,
हाडोती में राष्ट्रीय धरोहर व ऐतिहासिक इमारत के साथ प्रकृति से जुड़े कई तरह के संसाधन उपलब्ध,
बाइट अशोक महेश्वरी अध्यक्ष
5
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 17, 2025 09:47:37Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर विभिन्न मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। धार्मिक कार्यक्रमों के तहत पूजा-अर्चना के साथ-साथ जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी के मौके पर मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई गई। झांकियों को देखने के लिए शहरवासियों का रैला उमड पडा। जन्माष्टमी के मौके पर शहर के सेंदड़ा रोड पर मेला भरा गया जहां शिव मंदिर पर आकर्षक झांकियां सजाई गई मेले मैं मैं लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इसी प्रकार जन्माष्टमी के मौके पर घरों पर माताओं ने अपने नन्हें-मुन्नें बच्चों का भी कान्हा के रूप में आकर्षक श्रृंगार किया। इस दौरान माताओं ने अपने बच्चों को माखन चोर कान्हा..., मां यशोदा का लाला..., मोर पंखधारी कान्हा... के रूप में आकर्षक श्रृंगार किया। माताओं ने नन्हीं बालिकाओं को का भी राधा रानी के रूप में आकर्षक श्रृंगार किया।
7
Report
AKAtul Kumar
FollowAug 17, 2025 09:47:30Mainpuri, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - मैनपुरी
नोट - वायरल वीडियो भी साथ है।
एक बार फिर विवादों में घिरे PWD के अधिशाषी अभियंता धनुषधारी
15 अगस्त को सम्बोधन के दौरान वेद पुराण पर की विवादित टिप्पड़ी
रानी लक्ष्मी बाई को लेकर भी की विवादित टिप्पणी
अधिशासी अभियंता के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
भाजपा के लोगों ने अधिशाषी अभियंता के खिलाफ दी थाने में तहरीर
लोक निर्माण विभाग मैनपुरी के निर्माण खंड -3 में तैनात हैं अधिशासी अभियंता धनुषधारी
पिछले दिनों PWD कर्मचारी ने ही अधिशासी अभियंता के खिलाफ दिया था धरना
अधिशासी अभियंता पर ठेकेदार से क्लर्क की मारपीट कराने का था आरोप
मैनपुरी के कलेक्ट्रेट स्थित लोक निर्माण विभाग का मामला
4
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 17, 2025 09:47:196
Report
ASARUN SINGH
FollowAug 17, 2025 09:47:12Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
बैलगाड़ी से बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुँची सांसद पुत्रबधू,
सांसद पुत्रबधू ने पर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर बाँटे लांच पैकेट समस्या का समाधान का आश्वासन दिया
फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की पुत्रवधु इनकम टैक्स ऑफिसर कमलेश कुमारी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुँची। भाजपा सांसद के पुत्र अमित राजपूत की पत्नी कमलेश कुमारी ने विकास खंड बढ़पुर क्षेत्र में आई बाढ़ में बैलगाड़ी व ट्रैक्टर में सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुँची गांव हैवतपुर गाड़िया स्थित बनी काशीराम कॉलोनी और फर्रुखाबाद-चिलसरा रोड पर रामपुर से भिडोर तक के गाँवों में जाकर उन्होंने बाढ़ से जूझ रहे पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात की। और हालचाल जाना व लंच पैकेट, बूंदी, नमकीन, बिस्किट आदि सामग्री वितरित की।
बाढ़ पीड़ितों ग्रामीणों ने भावुक होकर बताया कि इस संकट की इस घड़ी में पहली बार कोई उनके बीच आया है। सांसद पुत्रवधु कमलेश कुमारी का यह कदम न केवल सेवा भावना की मिसाल है। बल्कि यह साबित करता है कि मानवीय रिश्ते और संवेदनाएँ राजनीति से कहीं ऊपर हैं।
3
Report