Back
कोटा के MBS अस्पताल में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी!
Kota, Rajasthan
कोटा
MBS अस्पताल में नई मुसीबत: स्टाईफंड नहीं मिलने से नर्सिंग स्टूडेंट्स ने दी कार्य बहिष्कार की चेतावनी
एंकर...कोटा संभाग के सबसे बड़े अस्पताल MBS अस्पताल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ठेका कर्मियों और रेजिडेंट डॉक्टरों के आंदोलन के बाद अब नर्सिंग स्टूडेंट्स ने भी कार्य बहिष्कार की चेतावनी दे दी है।
नर्सिंग स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें अस्पताल प्रशासन द्वारा हर बार वैकल्पिक व्यवस्था के तहत ड्यूटी पर तैनात किया जाता है, लेकिन पिछले दो वर्षों से उन्हें स्टाईफंड तक नहीं मिला है। GNM थर्ड ईयर के करीब 150 स्टूडेंट्स आज भी स्टाईफंड के ₹9000 के भुगतान का इंतजार कर रहे हैं।
स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्हें पर्ची काउंटर, जांच केंद्र और कैश काउंटर जैसे स्थानों पर ड्यूटी दी जाती है, जबकि उन्हें इन कार्यों का प्रशिक्षण तक नहीं मिला है। इससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती है। फिर भी वे अपनी ड्यूटी निभाते हैं, लेकिन बदले में स्टाईफंड नहीं दिया जा रहा है।
नर्सिंग स्टूडेंट्स का कहना है कि अगर शीघ्र ही स्टाईफंड का भुगतान नहीं किया गया तो वे सामूहिक कार्य बहिष्कार करेंगे।
Bite:
शिवानी, नर्सिंग स्टूडेंट – "हमसे लगातार काम लिया जाता है, लेकिन दो साल से स्टाईफंड नहीं दिया गया। अब हम मजबूर होकर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दे रहे हैं।
यश, नर्सिंग स्टूडेंट – हमारी पढ़ाई बाधित होती है, अस्पताल में ड्यूटी कराते हैं लेकिन कोई भुगतान नहीं करते। अब और सहन नहीं करेंगे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement