Back
इटावा में झाड़ियों में मिला नवजात, क्या है माता-पिता की सोच?
Etawah, Uttar Pradesh
स्लग:-झाड़ियों में नवजात मिला/इटावा/अन्नू चौरसिया/01/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:इटावा - सरकार भले ही बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देती हो लेकिन समाज मे आज भी कुछ ऐसे मां बाप है जो बेटियो को अभिशाप मान रहे है जिसका उदाहरण इटावा में देखने को मिला जहा पे एक नवजात बच्ची को नहर के किनारे जंगल की झाड़ियों में फेंककर चला गया बच्चे की जानकारी स्कूटी सवार युवती को उस वक्त लगी जब वह स्कूटी से जाते समय नवजात के झाड़ियों में होने की सूचना हुई तो नवजात को लेकर थाने पहुंची जहां से सैफाई पीजीआई भेज गया है। और पुलिसजांच पड़ताल में जुटी है।
वी.ओ :- इटावा जनपद के थाना जसवंतनगर इलाके में स्कूटी सवार एक युवती जो कि रास्ते से जा रही थी तभी स्कूटी में तकनीकी कमी होने के चलते स्कूटी को खड़ा कर उसको चेक करने लगी इसी दौरान युवती को पास के झाड़ियां में से रोने की आवाज आई तब युवती ने अंदर जाकर देखा तो एक नवजात बच्ची जो कि रो रही थी युवती ने मासूम नवजात बच्ची को गोद में उठाकर उसकी थाने लेकर पहुंची हालत गंभीर होने पर नवजात को जसवंतनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने सैफई पीजीआई में रेफर कर दिया जहां पर डॉक्टर ने भर्ती कर इलाज जारी रखा है वही इस नवजात बच्ची को युवती गोद लेने के लिए तैयार है हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी समिति को दे दी गई है इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार की बेटी बचाओ बेटी बेटी पढ़ाओ के नारे को माता-पिता किस तरह से नजरअंदाज कर कर एक नवजात को इस तरह झाड़ियां में फेंक दिया यह सोचने के लिए मजबूर करता है।
बाइट:-आयुषी सिंह सीओ जसवन्तनगर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement