Back
मुजफ्फरपुर में 628 सिपाहियों को मिला नियुक्ति पत्र, खुशी का माहौल!
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर पुलिस केंद्र में 628 पुलिस कर्मियों को डीआईजी चंदन कुशवाहा ने बांटा नियुक्ति पत्र,नियुक्ति पत्र खुश दिखे नवनियुक्त अभ्यर्थी
Anchor: मुजफ्फरपुर पुलिस केंद्र में सिपाहियों का नियुक्ति पत्र वितरण और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें नवनियुक्त सभी 628 महिला पुरुष सिपाहियों को मुख्य अतिथि तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआईजी चंदन कुशवाहा ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया.कर्तव्य और दायित्व के साथ-साथ मद्यनिषेध से संबंधित शपथ दिलाई गई.इस नवनियुक्त सिपाहियों में 331 महिला सिपाही और 297 पुरुष सिपाही शामिल हैं.इस अवसर पर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर,एएसपी सहरियार अख्तर, SDPO सीमा देवी व विनीता सिन्हा, लाइन डीएसपी मदन प्रसाद मौजूद रहे.
इस अवसर पर के मुख्य अतिथि डीआईजी चंदन कुशवाहा ने कहा कि कुल 628 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र बांटा गया है और अभी मुजफ्फरपुर जिला में पदस्थापन किया गया है.बाद में अलग-अलग जगहों पर प्रशिक्षण दिलाया जाएगा.साथ ही सभी नवनियुक्त सिपाहियों को बताया कि वर्तमान समय के अनुकूल तकनीकी जानकारी के लिए कंप्यूटर शिक्षा,AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी की जानकारी होना अति आवश्यक है.
नियुक्ति पत्र पाए महिला और पुरुष सिपाहियों में खुशी की लहर दौड़ गई.उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और काफी लंबे समय से इस पल का इंतजार था.नियुक्ति पत्र पाकर मुझे, मेरे परिवार और समाज में काफी खुशी है और हम इस पद का बेहतर तरीके से निर्वहन करेंगे.
बाइट- चंदन कुशवाहा, डीआईजी, तिरहुत प्रक्षेत्र
बाइट- सुजीत ठाकुर, नवनियुक्त सिपाही
बाइट- रौशनी सिंह, नवनियुक्त सिपाही
*इनपुट - मणितोश कुमार*
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement