Back
नर्सिंगकर्मियों ने पुलिस चौकी की बहाली की मांग की!
DCDilip Chouhan
FollowJul 12, 2025 11:06:28
Ajmer, Rajasthan
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के नर्सिगकर्मियों ने अस्पताल परिसर स्थित बंद पडी पुलिस चौकी को पुन: चालू करवाने तथा वहां पर स्टाफ तैनात करने की मांग की है। अपनी उक्त मांग को लेकर एकेएच नर्सिगकर्मी शनिवार को सिटी थाना पहुंचे। जहां पर उन्होंने थानाधिकारी विजयसिंह से मुलाकात कर अस्पताल परिसर स्थित चौकी में पुलिस स्टाफ नहीं होने के कारण अस्पताल परिसर में आए दिन होने वाले विवादों के कारण होने वाली परेशानियों से अवगत कराया। नर्सिगकर्मियों की मांग को देखते हुए थानाधिकारी विजयसिंह मय जाब्ते के एकेएच पहुंचे तथा बंद पडी पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थानाधिकारी विजयसिंह ने अस्पताल पीएमओ डा. एसएस चौहान से स्टाफ हेतु पुराने काटेज वार्ड में एक कक्ष आवंटित करने की बात कहीं। जिस पर अस्पताल पीएमओ डा. चौहान ने काटेड वार्ड के यहां एक कक्ष पुलिस स्टाफ के लिए आवंटित कर वहां पर साफ-सफाई करवाने का काम चालू करवाया। थानाधिकारी विजयसिंह के अनुसार शीघ्र ही एकेएच पुलिस चौकी पर एक हैड कांस्टेबल तथा एक कांस्टेबल तैनात किया जाएगा। इस दौरान उप नियंत्रक नाथूलाल मेहडा, डॉ. हिमांशु फुलवारी, चिकित्सालय प्रशासक सिद्धांत जोशी तथा नर्सिंग अधीक्षक ललित संतवानी आदि उपस्थित रहे।
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 12, 2025 17:31:58Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - दो छात्रों में हुई लड़ाई में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर ब्लेड से किया हमला,
ब्लेड के हमले से दूसरा छात्र घायल,
आज रिसेस के दौरान स्कूल के समीप बांसबाड़ी में दिया घटना को अंजाम,
पीड़ित छात्र के गले और चेहरे पर ब्लेड से वार कर हमलावार छात्र हुआ फरार,
दोनों कोरबा के दादर माध्यमिक शाला में 7वीं क्लास के हैँ छात्र,
दोनों के बीच पहले से चल रहा था लड़ाई-झगड़ा,
फिलहाल घायल छात्र का जिला मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज,
फरार छात्र की तलाश में जुटी मानिकपुर चौकी पुलिस
बाइट - स्कूल शिक्षक
0
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 12, 2025 17:31:51Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- हो रही लगातार बारिश से नदी नाली उफान पर है ये वीडियो नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से मेहज 7 किलोमीटर की दूरी पर कुम्हडी ग्राम का हैं जहां पुलिया के ऊपर पानी होने की वजह से एम्बुलेंस नही पहुँची और उपसरपंच ने गर्भवती महिला को सहारा देकर पैदल पार करवाया, जिले में तो दो मंत्री सांसद होने के बावजूद इस तरह की जिले से तस्वीर आना किस तरह का विकास हुआ है उसकी पोल खोल रही यह तस्वीर है देखिए...
बाइट- आरती मल्लाह ( गर्भवती महिला)
0
Share
Report
AGAdarsh Gautam
FollowJul 12, 2025 17:31:45Sidhi, Madhya Pradesh:
*दुखद घटना: दो सगे भाइयों की डूबने से मौत*
सीधी जिले के कुचवाही में एक दुखद घटना घटी है, जिसमें दो सगे भाइयों की रेलवे लाइन में बने बड़े गढ्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान गौरव गुप्ता (12 वर्ष) और नीतीश गुप्ता (9 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अखिलेश गुप्ता के पुत्र थे,दोनों भाई घर से निकले थे परिजनों के अनुसार और रेलवे लाइन के पास खेल रहे थे, तभी वे गहरे गढ्ढे में गिर गए और डूब गए जिस कारण दोनों भाई की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है,पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कुचवाही गांव की घटना बताई जा रही है
0
Share
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 12, 2025 17:31:38Panna, Madhya Pradesh:
नाले में बहे बालक की तलाश में एसडीईआरएफ टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन , 3 किलोमीटर दूर मिला शव
एंकर -- पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरिया नाला में बहे बालक की तलाश में एसडीईआरएफ टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, कड़ी मशक्कत के बाद बालक का शव लगभग 3 किलोमीटर दूर मिला है। जिसे एसडीईआरएफ टीम के द्वारा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने पंचनामा एवं पोस्टमार्टम उपरांत मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 11 जुलाई 2025 को शाम लगभग 7 बजे अनुज चौधरी पिता भरत चौधरी उम्र लगभग 16 वर्ष निवासी शाहनगर ऑटो में सवार होकर अपने गांव की तरफ जा रहा था, अनुज ड्राइवर के बगल की सीट में बैठा था जैसे ही बिसानी नाला के ऊपर ऑटो पहुंचा पुलिया से ऊपर पानी होने से वह तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया , लोगों के द्वारा काफी तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला दूसरे दिन आज 12 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 10 बजे पुलिस की सूचना पर प्लाटून कमांडर सत्यपाल जैन के नेतृत्व में होमगार्ड एसडीईआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू हुआ, मशक्कत के बाद दोपहर लगभग 2 बजे मृतक का शव घटनास्थल से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर मिला है।
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 12, 2025 17:31:30Munger, Bihar:
भागलपुर नवगछिया में युवक का अपहरण, अपहरणकर्ता ने अगेया नदी के पास जंगल में ले जाकर मारपीट की गई। डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ाया। एक अपहरणकर्ता को पकड़ा गया औरबिना नंबर की बुलेट बाइक भी जब्त की गई।पुलिस जांच में जुटी।
मधेपुरा जिले के हरेली गांव निवासी विकास कुमार कंस्ट्रक्शन का काम करता है, उसे फोन कर भागलपुर जिला के नवगछिया बुलाया गया। वह अपने गांव के सुजीत कुमार के साथ वहां पहुंचा। वहां कुछ लोगों ने पैसे की मांग की। सुजीत को पीटकर भगा दिया गया। विकास को बाइक पर बैठाकर उसे खगड़िया के बाद मुंगेर लाया गया। वहां भी मारपीट की गई। फिर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के अगैया नदी के पास जंगल में ले जाकर गमछे से गला दबाने की कोशिश की गई।शाम होने पर विकास ने एक चौकीदार को देखा। हिम्मत कर उसके पास गया और आपबीती बताई। चौकीदार ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो विकास ने चिल्लाकर मदद मांगी। एसआई रामबाबू कुमार ने मौके से एक अपहरणकर्ता को पकड़ा। उसकी बुलेट बाइक भी जब्त की।पुलिस ने विकास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर किया गया।
वही खड़गपुर में पदस्थापित एसआई रामबाबू कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम के साथ पहुंचे। कुछ लोग भागने लगे। एक युवक को पकड़ लिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक श्यामपुर थाना क्षेत्र के भूदारनी गांव का शिवकुमार है। उससे पूछताछ की जा रही है।
बाइट घायल युवक
0
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 12, 2025 17:31:22Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर
बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली इलाके के मंदिर रोड पर जिम कर लौट रहे युवक को मारी गोली युवक की हालत गंभीर।
2 दिन पहले आपस में हुआ था मामूली विवाद, जिसको लेकर आपस में हो गया था फैसला, लेकिन आज उन्हीं लोगों ने मौका पाकर पहले युवक को जमकर पीटाz फिर हत्या करने के उद्देश्य से गोली मारकर हुए फरार
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मलखान को कराया अस्पताल में भर्ती
डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए किया हायर सेंटर रेफर
बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के मंदिर रोड का मामला
बाइट मलखान घायल युवक
0
Share
Report
HNHARENDRA NEGI
FollowJul 12, 2025 17:31:14Rudraprayag, Uttarakhand:
पहाड़ मे पहाड़ जैसी स्थिति हो रखी हैं इन दिनों ।
बरसाती सीजन में पहाड़ों मे सफर करना किसी खतरे से कम नही है।
नदी नालें उफान पर, नदी नालों के उपर बने स्कबर उफान पर
बच्चो और बृद्धि लोगों को सड़क पार करना किसी खतरे से खाली नही।
हरेन्द्र नेगी रूद्रप्रयाग
बीडियां वायरल
जेसीपी से पार करवाया नाला
एंकर- पहाडों में इन दिनों सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है। जहां देखों नदी नाले उफान पर है। तो पहाड़ी दरक रही है। तो सड़क मार्ग पर बोल्डरों की बारिश हो रही है। ऐसा ही एक बीडिया रूद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकास खण्ड़ के स्यूर बांगर से सामने आयी जब एक बृद्ध महिला को नाला पार करने के लिए जेसीपी की मदद लेनी पड़ी क्यें कि नाला उफान पर है और सडक फिसलन भरी हो रखी है। जरा सा भी पैर फिसला नही कि और सीधें नाले के तेज बहाव में इस लिए लोगों ने जेसीपी का सहारा लिया और इस बृद्ध महिला को नाला पाला करवाया जो बीडियों वायरल हो रहा है।
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 12, 2025 17:31:09Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - सरोजनी नगर से विधायक व पूर्व ईडी डायरेक्टर राजेश्वर सिंह का
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रास्ते में रोककर देर शाम मुसाफिरखाना में किया जोरदार स्वागत,
लखनऊ से सुल्तानपुर एक शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे विधायक राजेश्वर सिंह,
बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने कांग्रेस व सपा पर बोला हमला,
विधायक ने कहा कि गांधी परिवार पे ईडी की कार्यवाही हो चुकी है और मामला कोर्ट में चल रहा है,वो अपना पक्ष कोर्ट में रख रहे।
सपा से निकाले गए गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह को लेकर कहा कि सनातनियो के लिए हमारे द्वारा हमेशा से खुले हुए है और सनातन ने ही हिंदुस्तान को एक कर के रखा है,
छांगुर बाबा के सवाल पर कहा कि इस तरह के नेटवर्क को पहले ही तोड़ा देना चाहिए था।अवैध धर्मांतरण बहुत गलत है और मुख्यमंत्री ने इसके लिए कानून भी बनाया है ।ऐसे लोग आज जेल जा रहे है और उनकी सम्पतिया आज ध्वस्त हो रही है।
योगी सरकार ने अपराधियों की रीढ़ तोड़ी है"– विधायक राजेश्वर सिंह
70 हजार से ज्यादा अपराधी जेल में,1 हजार करोड़ की संपत्ति अभी तक जब्त हुई,
अवैध धर्मांतरण पर बना कानून,अब दोषियों की संपत्ति हो रही जब्त,
विधायक राजेश्वर सिंह के स्वागत समारोह में सैकड़ों बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे मौजूद
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर बिग ब्रेकिंग
बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली इलाके के मंदिर रोड पर जिम कर लौट रहे युवक को मारी गोली युवक की हालत गंभीर।
2 दिन पहले आपस में हुआ था मामूली विवाद जिसको लेकर आपस में हो गया था फैसला लेकिन आज उन्हीं लोगों ने मौका पाकर पहले युवक को जमकर पीटा फिर हत्या करने के उद्देश्य से गोली मारकर हुए फरार
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मलखान को कराया अस्पताल में भर्ती
डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए किया हायर सेंटर रेफर
बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के मंदिर रोड का मामला
बाइट मलखान घायल युवक
0
Share
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 12, 2025 17:31:01Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद में अवैध धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भी उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम उतरौला कोतवाली पहुंची, जहां छांगुर के संपत्ति लेन-देन से जुड़े अभिलेखों की गहन जांच की गई। टीम ने उन बैनामों की पड़ताल की, जिनमें संदेहास्पद तरीके से पैसे का लेन-देन किया गया था। इस सिलसिले में चार व्यक्तियों को कोतवाली बुलाकर लंबी पूछताछ की गई।
प्रभारी निरीक्षक कक्ष में सभी से अलग-अलग पूछताछ की गई, जिसमें यह जानने की कोशिश की गई कि जमीन की वास्तविक कीमत कितनी थी, बाजार मूल्य क्या था और ट्रांजेक्शन की राशि किसके खाते में भेजी गई। एटीएस की टीम दोपहर करीब तीन बजे कोतवाली पहुंची और दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
सूत्रों के अनुसार पूछताछ में मधुपुर के पूर्व प्रधान जुम्मन भी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि छांगुर को 28 बिस्वा जमीन बेची गई थी, उसी के संबंध में सवाल-जवाब हुए। हालांकि उन्होंने ज्यादा जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया और कहा कि जो पूछा गया, उसका उत्तर दिया गया है।
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 12, 2025 17:30:54Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड के जयनगर ग्राम पंचायत स्थित खेरमालिया गांव में शनिवार को खेत में काम कर रहे एक किसान की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई। 26 वर्षीय आज़ाद धाकड़ खेत में कृषि कार्य कर रहा था, तभी अचानक अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन उसे तुरंत बेगूं उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर बेगूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि जहरीले जंतु के काटने से मौत की आशंका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
NZNaveen Zee
FollowJul 12, 2025 17:30:47Rewari, Haryana:
रेवाड़ी ब्रेकिंग
सावन की पहली बरसात.....
कुछ देर की बरसात के बाद जलमग्न हुआ रेवाड़ी.....
फिर एक बार प्रशासन के दावों की खुली पोल.....
सिविल अस्पताल के बाहर 3 फीट तक पानी......
पानी में दो पहिया वाहन हुए बंद.....
प्रशासन और सरकार के लाख दावे,व्यवस्था चौपट.....
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
श्रमिक भारती संस्था की पहल से अब घर घर कूड़े कचरे का उपयोग करके खाद बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया है जिसका नाम एकजुट कनपुरिया अभियान है,इस अभियान के तहत संस्थान के लोगो ने अभी तक 60 बस्तियों में अपनी एक टीम भी तैयार कर दी जहां पर हर बस्ती में दो जिम्मेदार लोगों को नियुक्त कर कूढा एकत्रित करके खाद्ध बनाने की विधि सिखाया है,प्रेस वार्ता करते हुए श्रमिक भारतीय संस्था के पदाधिकारी ने बताया कि संस्था पिछले 39 वर्षों से कार्य कर रही है जिनका मुख्य उद्देश्य हर घर में कूड़ा कचरा का इस्तेमाल करके खाद बनाए जा सके एक जुट कनपुरिया अभियान का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक नेतृत्व जन भागीदारी स्थानिक पार्षदों और नगर निगम के सहयोग से स्वच्छता व्यवस्था को एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना है।
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 12, 2025 17:30:27Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ शहर में एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई है, जहां कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यापारी की स्कूटी की डिक्की तोड़कर उसमें रखे दो लाख रुपए चोरी कर लिए गए। व्यापारी सुनील लोढ़ा ने बैंक से रुपए निकालकर स्कूटी में रखे थे और अपने दोस्त से मिलने गए थे। लौटने पर उन्होंने डिक्की टूटी देखी और रुपए गायब मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिनमें बाइक सवार दो संदिग्ध युवक रुपयों का बंडल लेकर भागते हुए नजर आए। दोनों ने चेहरा ढक रखा था और बाइक पर उदयपुर नंबर प्लेट लगी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है।
0
Share
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 12, 2025 17:30:08Madhubani, Bihar:
1207 ZBJ MDB RAPE R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर बिहार के मधुबनी जिले से एक मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है।जहाँ 4 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की गई और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह बारदात लदनिया थाना क्षेत्र के बेलही गांव की है, बारदात से इलाके में फैली सनसनी। बच्ची का शव गांव से एक किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिला। मासूम के प्राइवे पार्ट और शरीर पर कई गहरे जख्म का निशान है । बच्ची मां से पाँच रुपया लेकर कुरकुरे लाने निकली थी घर से और वापस नहीं लौटी दरिंदे ने अपहरण कर गांव से दूर झाड़ी में ले जकर रेप कर हत्या कर दिया।
पीड़िता की मां ने बताया घर मे खाना बना रही थी तभी बच्ची ने 5 रुपया कुरकुरे खरीदने के लिए मांगा उसे पाँच रुपया दे दिया। दुकान तो पीड़िता के घर के सामने है समान जल्द लेकर लौट आएगी लेकिन वो नहीं लौटी उसे तो पकड़ कर ले गया और एक दिन बाद क्षत विक्षत डेड मिला। बच्ची के मा का आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है और वे आरोपी को फांसी देने की मांग कर रही है।
रातभर लोग तलाश करते रहे दूसरे दिन दोपहर बाद एक युवक ने झाड़ियों में बच्ची का शव देखा, जो करेले की खेत के पास छिपाया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लिया।
शरीर पर दरिंदगी के सबूत, दांतों के निशान और गंभीर चोट देख लोगों का दिल दहल गया। मृतका की माँ ने बताया कि मासूम के शरीर पर दांत का जख्म था दरिंदे ने उसके प्राइवेट पार्ट तक को फाड़ डाला वो कितना तड़पी होगी शरीर देखने से पता चलता है।
गांव के लोगों और पड़ोसियों में जघन्य बारदात को लेकर भारी गुस्सा है। लोगों ने प्रशासन से दोषी को गिरफ्तार कर फाँसी की मांग की है। बच्ची का परिवार बेहद गरीब और महादलित समुदाय से आते है। दम्पति मजदूरी कर किसी तरह से परिवार के लिए दोजून की रोटी जुगाड़ कर पाता है।
बारदात को लेकर जयनगर के डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि बच्ची के लापता होने की सूचना देर शाम को मिली । पुलिस और परिजन रातभर बच्ची की तलाश में लगे रहे। दूसरे दिन दोपहर बाद झाड़ी से शव बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या का मामला है ।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक साइकिल और चप्पल बरामद हुई है, सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने बताया एक विशेष टीम का गठन किया है। यह घटना जघन्य और निंदनीय है।पुलिस शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है। रूह कंपा देने वाली बारदात से लोगों में काफी आक्रोश है और सवाल उठ रहा है आखिर बच्चियां कैसे और कहां सुरक्षित रहेगी जब घर के सामने से मासूम को उठा लिया जाता है ।
बाइट राघव दयाल डीएसपी जयनगर
बाइट मृतिका की मां
बाइट ग्रामीण
0
Share
Report