Back
बगहा में कुख्यात डकैत को मिली आजीवन कारावास की सजा!
Bagaha, Bihar
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVB VISUAL BYTE PIC
0707ZBJ_BAGA_SENTENCE_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से आ रहीं है जहाँ बगहा में न्यायालय ने अधिवक्ता के अपहरण मामले में अपहर्ता कुख्यात दस्यू सरगना राजेंद्र चौधरी को आजीवन कारावास समेत 10 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई है।
दरअसल मीनी चंबल के रूप में विख्यात रहें बगहा के सेमरा में वर्ष 2008 में अपहर्ताओं ने घर का दरवाजा तोड़कर वकील का अपहरण कर लिया था। इस मामले में बगहा ADJ 4 मानवेंद्र कुमार मिश्रा की अदालत ने यह अहम फैसला सुनाया है ज़ब फिरौती के लिए हुए अपहरण में डकैत राजेंद्र चौहान को आजीवन कारावास की सज़ा मिली है।
इसकी जानकारी देते हुए अपर लोक अभियोजन पदाधिकारी मन्नू राव ने बताया कि 24 अक्टूबर 2008 को अधिवक्ता रत्नाकर मिश्रा अपने घर पर सोए थे तभी रात्रि में आधा दर्जन अपहर्ता आए और घर का दरवाजा तोड़कर उनका अपहरण कर लिया। इसको लेकर अधिवक्ता की पत्नी रंजू देवी ने सेमरा थाना में कांड संख्या 101/2008 दर्ज कराया था। जिसकी कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही थी।
वहीं प्रभारी APP प्रभु प्रसाद ने बताया की दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के उपरांत माननीय न्यायाधीश ने आजीवन कारावास समेत 10 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई है ।
APP ने कहा है कि इस फैसले से अपराधियों में डर का माहौल बनेगा और इस तरह का कुकृत्य भविष्य में करने से लोग बचेंगे।
बता दें की जंगल राज़ में चम्पारण मीनी चंबल के नाम से दस्यू डकैतों को लेकर विख्यात था ज़ब फिरौती के लिए अपहरण उद्योग जैसा बन गया था लेकिन नीतीश सरकार में आत्मसमर्पण पुनर्वास योजना के तहत तत्कालीन बगहा एसपी विकास वैभव ने डकैतों से लोहा लिया औऱ अपहरण समेत डाकूओं के खात्मा में मुहीम को गति दिया तब जाकर लम्बे समय बाद यहाँ डाकूओं समेत नक्सलियों से ज़िला को मुक्ति मिली ।
बाइट - मनु राव, अपर लोक अभियोजन पदाधिकारी, बगहा कोर्ट
8
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement