Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Giridih815301

गिरिडीह में नेक्सा कार ने बिजली पोल को तोड़ा, जानिए क्या हुआ!

MSMrinal Sinha
Jul 27, 2025 03:31:35
Giridih, Jharkhand
एभीबी : गिरिडीह में आज सुबह एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब एक अनियंत्रित नेक्सा (चार पहिया ) वाहन बिजली पोल से जाकर टकरा गया. वाहन की स्पीड इतनी तेज थी की बिजली पोल पूरी तरह से टूट कर गिर गया, हालांकि गनीमत यह रही की वाहन का बैलूण खुल गया ओर वाहन पर सवार लोगों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना के बाद शहरी क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड़ की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी. घटना के बाबत बताया गया की आज सुबह एक नेक्सा चार पहिया वाहन पर सवार होकर पांच लोग पटना से टाटा (जमशेदपुर ) जा रहें थें, इसी दौरान जब इनकी गाडी गिरिडीह शहर के कालीबाड़ी रोड़ होते हुए जा रही थी की अचानक वाहन का चालक अपना नियंत्रण खो दिया ओर सीधे कालीबाड़ी चौक पीएनबी बैंक के सामने स्थित एक बिजली के पोल पर टक्कर मार दी, घटना के बाद बिजली का पोल पूरी तरह से टूट कर गिर गया ओर कार सवार लोगों को चोट आ गयी. आनन - फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस की टीम भी मौक़े पर पहुंच गयी ओर कार को अपने कब्जे में ले लिया. बाईट : कार सवार मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chaturvedi
Jul 27, 2025 09:35:05
Karauli, Rajasthan:
सावनी तीज पर भगवान मदन मोहनजी चांदी के हिण्डोले में विराजे, झूला झांकी के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर एट्रो - करौली में सावनी तीज पर्व के अवसर पर प्रसिद्ध आराध्य भगवान मदन मोहनजी की झूला झांकी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भगवान मदन मोहनजी को परंपरानुसार चांदी के हिण्डोले में विराजित किया गया और फूलों से सजी भव्य झांकी दर्शन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर भर में विशेष यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाएं भी की गईं। सावनी तीज के पर्व पर प्रसिद्ध मदन मोहन मंदिर में भगवान को चांदी के हिण्डोले में विराजमान कर भव्य झूला झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर को फूलों और रंगीन रोशनी से सजाया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। झांकी के दर्शन सुबह 11 बजे से शुरू होकर रात 9 बजे तक जारी रहेंगे। दर्शन के लिए तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया था। बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान मदन मोहन के दर्शन कर परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। मंदिर ट्रस्ट के अनुसार सावनी तीज के अवसर पर दर्शन समय को बढ़ाया गया। प्रात: 4 से 5 बजे तक मंगला आरती के दर्शन, 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक राजभोग आरती के दर्शन हुए। वहीं, सांयकालीन दर्शन 4:30 बजे से रात 9 बजे तक दर्शन होंगे जिसमें बाढ़ा, संध्या और शयन आरती के साथ झूला झांकी के दर्शन कराए जाएंगे । सावनी तीज से एक दिन पूर्व परंपरागत मेहंदी का दरबार सजाया गया, जिसमें भगवान के विग्रह के चरणों, हाथों और होठों पर मेहंदी रचाई गई। यह आयोजन भी भक्तों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मंदिर प्रशासन के अनुसार साल में केवल दो बार — सावनी तीज और धूलेंडी — के अवसर पर भगवान मदन मोहनजी को झूले में विराजमान किया जाता है। इस परंपरा को देखने के लिए दूर-दराज़ से भी श्रद्धालु करौली पहुंचते हैं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए। एएसपी गुमनाराम और डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि हिण्डौन गेट, बजीरपुर गेट और गणेश गेट जैसे शहर के प्रमुख प्रवेश द्वारों से दो पहिया, चौपहिया वाहन, ऑटो का प्रवेश प्रतिबंधित रखा गया। परकोटे के बाहर ही इन वाहनों को रोका जा रहा है। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। सावनी तीज पर करौली के अन्य प्रमुख मंदिरों — कल्याण राय जी, नवल बिहारी जी, गोपाल जी और गोविंद देव जी मंदिर — में भी झूला झांकी सजाई गई और श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
Report
HBHeeralal Bhati
Jul 27, 2025 09:34:56
Jalore, Rajasthan:
रानीवाड़ा-जालोर रानीवाड़ा सड़क के अधूरे निर्माण कार्य से पहले टोल शुरू करने पर लोगों में आक्रोश किया प्रदर्शन,भीनमाल-रानीवाड़ा रोड पर कोटडा टोल प्लाजा पर सड़क के अधूरे निर्माण कार्य से पहले टोल वसूली पर लोगों में आक्रोश,टोल प्लाजा पर लोगों ने रोड को जमकर किया प्रदर्शन,आसपास के गांवो के ग्रामीणों से टोल वसूली नहीं करने की रखी मांग,सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल भी पहुंचे मौके पर लोगों से की समझाइश,समझाइश के बाद मामला हुआ शांत।
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Jul 27, 2025 09:34:19
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
2707ZMP _RJN _EXAMINATION_R एंकर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आबकारी आरक्षक हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया राजनादगांव में परीक्षा के लिए 34 केंद्र बनाए गए थे।इस बार व्यापम द्वारा परीक्षा केलिए कड़े नियम बनाते गए थे जिसके तहत परीक्षार्थियों को परीक्षा पूर्व कड़ी जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। जिले में 34 केन्द्रों में 11237 परीक्षार्थी शामिल हुए ।आधा घंटा पर केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों की गेट पर कड़ाई से जांच की गई।पूर्व से ही निर्देशित किया गया था कि परीक्षा केंद्रों में हाफ स्लीव शर्ट पहन कर आना होगा धार्मिक सांस्कृतिक सिंबल वाली पोशाखों को प्रतिबंधित किया गया था इसके साथ परीक्षार्थी को अपने साथ मोबाइल फोन और किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के जाने की अनुमति नहीं दी गई फुटवेयर के रूप में केवल चप्पल पहनने की ही अनुमति दी गई।।गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा बेल्ट घड़ियां स्कार्फ टोपी और अन्य टूल्स भी बाहर की रखवा लिए। बाइट। केंद्राध्यक्ष किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 27, 2025 09:34:05
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल MD ड्रग्स मामलें में एक और आरोपी गिरफ्तार जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को किया गिरफ्तार आरोपी से 22 बोर देशी कट्टा और गांजा किया जप्त आरोपी ने यासीन अहमद उर्फ मिंटू से खरीदा था कट्टा 25 आर्म्स एक्ट और NDPS एक्ट के तहत मामला किया दर्ज पंजीबद्ध आरोपी से अवैध हथियार और गांजे के बारे में पूछताछ जारी क्राइम ब्रांच ने की कार्यवाही
0
Report
VAVijay Ahuja
Jul 27, 2025 09:33:49
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग– पोलिंग पार्टियां रवाना स्थान– उधम सिंह नगर रिपोर्टर– विजय आहूजा ऐंकर– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना है। दूसरे चरण का मतदान कल सोमवार को 8 बजे से शुरू होगा। वॉइस 1– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में उधम सिंह नगर के रुद्रपुर,काशीपुर और जसपुर विकासखंड में चुनाव होना है। जहां मतदाता 12 जिला पंचायत,113 क्षेत्र पंचायत और 127 ग्राम प्रधान की सीटों के लिए मतदान करेंगे।मतदान निष्पक्ष और निरंतर हो सके इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने मतदान केंद्रों में तमाम व्यवस्थाएं की है। वॉक थ्रू विजय आहूजा (बाइट– कोस्तुभ मिश्रा,जिला उप निर्वाचन अधिकारी) (बाइट– उत्तम सिंह नगर अपर पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर)
0
Report
SASarwar Ali
Jul 27, 2025 09:33:39
Chirimiri, Chhattisgarh:
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने सोशल साईट मे खेत मे ट्रेक्टर चलाने का पोस्ट शेयर किया,अपने ग्रह क्षेत्र रतनपुर मे अपने खेत मे ट्रेक्टर चलाकर किया खेती,मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने पोस्ट मे लिखा आज अपने गृहग्राम रतनपुर में अपने खेत में रोपाई से पहले स्वयं ट्रैक्टर चलाकर खेत की मताई की,मंत्री ने पोस्ट मे लिखा किसान होना गर्व की बात हैं,अन्न पैदा करना केवल काम नहीं हैं,तपस्या हैं.बरसात के सीजन मे प्रदेश के कई मंत्री किसानो की तरह अपने खेतो मे भी काम करते नजर आ रहे है
0
Report
ANAJAY NATH
Jul 27, 2025 09:32:39
Sambalpur, Odisha:
ଭୀମସାର ବୁର୍ଲା ଦୁଇ ଡାକ୍ତରୀ ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ମୃତ୍ୟୁ ଘଟଣା ରେ ପ୍ରତିକ୍ରିୟା ଦେଲେ ସମ୍ବଲପୁର ସହକାରୀ ଅଗ୍ନିଶମ ବିଭାଗ ଅଧିକାରୀ | ଦିନ ଗୋଟିଏ ଚାଳିଶ ରେ ଜୁଯୁମୁରା ଅଗ୍ନିଶମ ବିଭାଗ କୁ ଖବର ଆସିଲା ଯେ ଭୀମସାର ର ଦୁଇ ଜଣ ଡାକ୍ତରୀ ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ଦେଓ ଝରଣ ଜଳ ପ୍ରପାତ ରେ ନିଖୋଜ ଅଛନ୍ତି |ତୁରନ୍ତ ଅଗ୍ନିଶମ ବିଭାଗ ଟିମ ଜଳ ପ୍ରପାତ କୁ ପହଞ୍ଚିଥିଲା | ଛ ଜଣ ଡାକ୍ତରୀ ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ବୁଲିବା ପାଇଁ ଆସିଥିଲେ | ଜଳ ପ୍ରପାତ ରେ ଗୋଡ଼ ଖସି ଯିବା କାରଣରୁ ଦୁଇ ଜଣ ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ନିଖୋଜ ଥିଲେ | କିଛି ସମୟ ଖୋଜାଖୋଜି କଲା ପରେ ଯୁବକ ଯୁବତୀ ଙ୍କ ବଡି ଉଦ୍ଧାର କରିଥିଲେ| ତାଙ୍କର ବଡି କୁ ଜୁଯୁମୁରା ହସ୍ପିଟାଲ କୁ ନେବା ପରେ ଡାକ୍ତର ପରୀକ୍ଷା ନିରୀକ୍ଷା କଲା ପରେ ମୃତ ଘୋଷଣା କରିଥିଲେ | Byte - ସୁଦାମ ଚରଣ କିସ୍କୁ,ସହକାରୀ ଅଗ୍ନିଶମ ବିଭାଗ,ସମ୍ବଲପୁର
0
Report
DBDevender Bhardwaj
Jul 27, 2025 09:32:11
Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम -बीजेपी केंद्रीय संसदीय बोर्ड कि सदस्य सुधा यादव ने सुनी कार्यकर्ताओं के साथ मन कि बात प्रधानमंत्री मन कि बात कार्यक्रम से देश के हर एक व्यक्ति कि मन कि बात करते है इस कार्यक्रम ने गरीब तबके के उत्थान और उनके साहस कि बात होती है भाजपा को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष,संगठन कि परिक्रिया जारी है - सुधा यादव एंकर गुरुग्राम के मानेसर में आज भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 124 में एपिसोड को सुना.... उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस कार्यक्रम के द्वारा देश के हर एक व्यक्ति की मन की बात कहते हैं यहां गरीब के उत्थान और उनके साहस को प्रधानमंत्री ने मजबूती दी है.. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सुधा यादव की तरफ से कहा गया कि जल्द ही आने वाले दिनों में भाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा अभी संगठन की तरफ से जो प्रक्रिया है उसे चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. प्रक्रिया पूरी होने के एक सप्ताह बाद ही भाजपा के नए अध्यक्ष को चुन लिया जायेगा... इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस की तरफ से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या को लेकर चलाए गए अभियान पर ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कभी भी द्वेष की राजनीति नहीं करती बल्कि जिला प्रशासन की तरफ से जो अभियान चलाया जा रहा है वह अवैध रूप से रह रहे लोगों के लिए चलाया जा रहा है पुलिस की तरफ से किसी भी भारतीय को परेशान नहीं किया जा रहा चाहे वो किसी भी राज्य का हो लेकिन यदि कोई अवैध रूप से भारत की सरजमीं पर पनहा लगा तो ऐसे लोगों को बक्सा नहीं जाएगा.... बाइट, सुधा यादव, भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड सदस्य बाइट, सुंदरलाल यादव, भाजपा वरिष्ठ नेता
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 27, 2025 09:31:43
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है रविवार को विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र आरंभ से पहले विधानसभा का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अपील कर रहे हैं चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों ही शांतिपूर्वक सत्र चलाईं जिससे जनता के हितों की बात हो इसके अलावा सत्र को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी विधानसभा अध्यक्ष ने दिए हैं बाइट.. नरेंद्र सिंह तोमर... विधानसभा अध्यक्ष..
0
Report
KSKartar Singh Rajput
Jul 27, 2025 09:31:39
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में रंगदारी जमाने के लिए आए दिन हवाई फायरिंग और गाड़ियों की तोड़फोड़ करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और आज पुलिस जुलूस निकालकर मौका मुआयना कराने बदमाशों को लेकर पहुंची. पकड़े गए दोनों बदमाश भोला सिकरवार गैंग के बताए गए हैं और उनके कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया है. घटनास्थल का मौका मुआयना कराने के बाद पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश करेगी। दरअसल हजीरा थाना पुलिस को सूचना मिल रही थी कि हजीरा की सेवा नगर मिलन गार्डन के पास रहने वाला अभिषेक और न्यू कॉलोनी निवासी बाबू किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं लेकिन बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब हो पाते उससे पूर्व ही दोनों बदमाशों को देर रात पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने दो रोज पूर्व चंदनपुर इलाके में हवाई फायरिंग के साथ घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की थी. इसके साथ ही दोनों का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी बताया गया है. हजीरा पुलिस ने आज मौका मुआयना कराने जुलूस निकाल कर चंदन नगर लाइन नंबर एक और बिरला नगर इलाके में लेकर पहुंची जहां इन बदमाशों द्वारा हाल ही में वारदातों को अंजाम दिया गया है. बाइट-शिवमंगल सिंह सेंगर,थाना प्रभारी,हजीरा,ग्वालियर
0
Report
NZNaveen Zee
Jul 27, 2025 09:30:47
Rewari, Haryana:
रेवाड़ी में सहयोगी बनी ईआरवी 112..... सीईटी परीक्षार्थी रेणु को टाइम पर पहुंचाया एग्जाम सेंटर..... गूगल मैप के जरिए गलत लोकेशन पर पहुंच गई थी परीक्षार्थी..... गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव बिठवाना की जगह बावल पहुंच गई थी परीक्षार्थी..... ईआरवी नम्बर 564 ने "सेवा, सुरक्षा, सहयोग" की भावना को किया सार्थक..... जिला महेन्द्रगढ़ के गांव लावन से रेवाड़ी एग्जाम देने आई थी रेणु...... रेणु ने सहयोग पर जिला प्रशासन का आभार जताया......
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Jul 27, 2025 09:30:36
Ramban, :
CRPF Raising Day celebrated at 84 Bn CRPF in JK''''s Ramban Slug-2707ZS_RBN_CRPF_RDAY_R By Raja Rehber Jamal Location-Ramban Anchor:CRPF Raising Day Celebrated at 84 Bn CRPF, Boom Chanderkote, Ramban Ramban. July 27: The 87th CRPF Raising Day was celebrated with great enthusiasm at the 84 Battalion CRPF Headquarters, Boom Chanderkote, Ramban. The event was marked by a series of activities honoring the sacrifices and services of the Central Reserve Police Force (CRPF) towards the nation. CRPF, initially raised as the Crown Representative Police on 27 July 1939, was rechristened as the Central Reserve Police Force in December 1949. It is the largest Central Armed Police Force in India, with nearly 250 battalions deployed across the country in various conflict theatres including J&K, the North East, Punjab, LWE states, and in operations like counter-terrorism, anti-naxal, VVIP security, election duties, and more. Since 2009, the 84 Bn CRPF has been deployed in Jammu and Kashmir and is presently stationed in Ramban district, securing the crucial NH-44 stretch of 47 km. The unit ensures the smooth passage of Shri Amarnath Ji Yatra convoys, SF convoys, and other vehicular movement in the region. During the celebration, Commandant N. Ranbir Singh, officers, and personnel of the 84 Bn paid rich tributes to the martyrs of CRPF who laid down their lives in the line of duty. The Commandant addressed the gathering, recalling the glorious history and distinguished legacy of the CRPF and urged the personnel to continue serving the nation with dedication and valor. As part of the "Cleaner and Greener Planet" initiative, a plantation drive was also organized in which nearly 500 saplings were planted. The day concluded with a series of sports competitions, cultural performances, and a traditional Bada Khana, which witnessed enthusiastic participation from all officers and personnel. Feed. Shots Byte of Commandant N. Ranbir Singh. Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
PSPramod Sharma
Jul 27, 2025 09:30:24
Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी विधानसभा ने विधायको की नारेबाजी,धरना पर लगाई पाबंदी,कांग्रेस भड़की बीजेपी ने कहा कांग्रेस को बवाल पसंद है* - मध्य प्रदेश विधानसभा के एक आदेश के बाद एमपी में सियासी बवाल मच गया है...एमपी विधानसभा प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने विधानसभा में विधायकों के धरना,प्रदर्शन और नारेबाजी पर पाबंदी लगा दिया वकायदा विधानसभा अध्यक्ष के हवाले से विधानसभा प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने विधायकों के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है... (PTC - विधानसभा से) (धरना प्रदर्शन पाबंदी का सर्कुलर) - इस आदेश पर बवाल मच गया है कांग्रेस पार्टी इस आदेश को हजम नहीं कर पा रही है उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा विपक्ष की आवाज दबाने का काम विधानसभा कर रही है... सत्तापक्ष के इशारे पर एमपी विधानसभा ने आदेश जारी किया है विपक्ष महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर जिंदाबाद के नारे लगाती है जिस पर विधानसभा रोक लगा रही है... यह विपक्ष का अधिकार है जो हनन करने की तैयारी है ...कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा लोकतंत्र के मंदिर में विपक्ष पर लगाम लगाने की तैयारी है... एक प्रकार से आपातकाल जैसा आदेश है... बाइट - हेमंत कटारे उप नेताप्रतिपक्ष 121- अभय मिश्रा कांग्रेस विधायक - विधानसभा का आदेश बीजेपी हजम कर रही है... एमपी विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर और विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन नारेबाजी और बवाल क्यों करना चाहती है...विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है मुद्दों पर चर्चा करें विपक्ष मुद्दा विहीन हो गई है... इसलिए हल्ला करना चाहती है.. बाइट - रामेश्वर शर्मा बीजेपी विधायक - आदेश पर बवाल होते देखा हमने विधानसभा प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर होता है यहां मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए हर बार यह देखा गया है की नारेबाजी हल्ला और प्रदर्शन के चलते सदन की कार्रवाई जाया जाती है इसीलिए यह सर्कुलर जारी कर विधायकों से अपेक्षा है कि वह सदन में चर्चा करें नारेबाजी और धरना प्रदर्शन की जगह... 121- अवधेश प्रताप सिंह प्रमुख सचिव एमपी विधानसभा - विधायकों की धरना प्रदर्शन पर रोक लगाने का सर्कुलर पहली बार जारी हुआ है हालांकि यह बात एमपी विधानसभा नहीं मान रही है तो हम आपको सच्चाई दिखाते हैं... यह दो सर्कुलर है लेटेस्ट सर्कुलर उसमें साफ लिखा हुआ है की विधायक धरना प्रदर्शन विधानसभा की कार्रवाई के दौरान नहीं करेंगे... इससे पहले वाले सत्र का सर्कुलर देख लीजिए उसमें कहीं आपको धरना प्रदर्शन पर पाबंदी की लाइन लिखी नजर नहीं आएगी... दरअसल एमपी विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से 8 अगस्त तक आहूत किया गया है इसीलिए एमपी विधानसभा में आदेश जारी किया... (धरना/प्रदर्शन को लेकर नया और पुराना आदेश) (नोट विधानसभा प्रमुख सचिव और कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा लाइव यू से भेजी है,भाजपा विधायक और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की बाइट और सर्कुलर 2c में अटैच है)
0
Report
KBKuldeep Babele
Jul 27, 2025 09:30:12
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुरब्रेकिंग न्यूज होटल के कमरे में संचालित हो रहे जुआ फड़ पर छापा 12 जुआड़ी गिरफ्तार होटल संचालक की तलाश जारी नगद 1लाख 68000 हुए जप्त 13 मोबाइल चार कार और एक बुलेट मोटरसाइकिल जप्त क्राइम ब्रांच की कार्रवाई जबलपुर के पाटन स्थित होटल में चल रहा था हाई प्रोफाइल जुआ
0
Report
Jul 27, 2025 09:23:55
Akbarpur, Uttar Pradesh:
RO/ ARO की परीक्षा रविवार को कराई जा रही सम्पन्न जिले के छह केंद्रों पर आयोजित हो रही RO/ARO की परीक्षा कानपुर देहात के SP अरविंद मिश्र ने भोगनीपुर क्षेत्र के दो परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण SP ने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था को देखा और सुरक्षा कर्मियों को दिए दिशा निर्देश जनपद में कुल 2592 अभ्यर्थी दे रहे परीक्षा परीक्षा केंद्रों पर स्थापित CCTV कैमरों की निगरानी में हो रही परीक्षा
2
Report
Advertisement
Back to top