Back
करौली में सावनी तीज पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, झूला झांकी की धूम!
ACAshish Chaturvedi
Jul 27, 2025 09:35:05
Karauli, Rajasthan
सावनी तीज पर भगवान मदन मोहनजी चांदी के हिण्डोले में विराजे, झूला झांकी के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर एट्रो - करौली में सावनी तीज पर्व के अवसर पर प्रसिद्ध आराध्य भगवान मदन मोहनजी की झूला झांकी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भगवान मदन मोहनजी को परंपरानुसार चांदी के हिण्डोले में विराजित किया गया और फूलों से सजी भव्य झांकी दर्शन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर भर में विशेष यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाएं भी की गईं। सावनी तीज के पर्व पर प्रसिद्ध मदन मोहन मंदिर में भगवान को चांदी के हिण्डोले में विराजमान कर भव्य झूला झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर को फूलों और रंगीन रोशनी से सजाया गया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। झांकी के दर्शन सुबह 11 बजे से शुरू होकर रात 9 बजे तक जारी रहेंगे।
दर्शन के लिए तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया था। बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान मदन मोहन के दर्शन कर परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
मंदिर ट्रस्ट के अनुसार सावनी तीज के अवसर पर दर्शन समय को बढ़ाया गया। प्रात: 4 से 5 बजे तक मंगला आरती के दर्शन, 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक राजभोग आरती के दर्शन हुए। वहीं, सांयकालीन दर्शन 4:30 बजे से रात 9 बजे तक दर्शन होंगे जिसमें बाढ़ा, संध्या और शयन आरती के साथ झूला झांकी के दर्शन कराए जाएंगे ।
सावनी तीज से एक दिन पूर्व परंपरागत मेहंदी का दरबार सजाया गया, जिसमें भगवान के विग्रह के चरणों, हाथों और होठों पर मेहंदी रचाई गई। यह आयोजन भी भक्तों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
मंदिर प्रशासन के अनुसार साल में केवल दो बार — सावनी तीज और धूलेंडी — के अवसर पर भगवान मदन मोहनजी को झूले में विराजमान किया जाता है। इस परंपरा को देखने के लिए दूर-दराज़ से भी श्रद्धालु करौली पहुंचते हैं
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए। एएसपी गुमनाराम और डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि हिण्डौन गेट, बजीरपुर गेट और गणेश गेट जैसे शहर के प्रमुख प्रवेश द्वारों से दो पहिया, चौपहिया वाहन, ऑटो का प्रवेश प्रतिबंधित रखा गया। परकोटे के बाहर ही इन वाहनों को रोका जा रहा है। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
सावनी तीज पर करौली के अन्य प्रमुख मंदिरों — कल्याण राय जी, नवल बिहारी जी, गोपाल जी और गोविंद देव जी मंदिर — में भी झूला झांकी सजाई गई और श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 27, 2025 12:22:01Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षण के रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमे परीक्षा केन्द्र सिरगिट्टी स्कूल भी था जो पीछले 5 दिनो से पानी की चपेट में आ गया है। पानी निकासी की समस्या हल नहीं हो पाने के कारण जिला प्रशासन ने भी व्यावसायिक परीक्षा मंडल के सामने केंद्र परिवर्तन से हाथ खड़े कर दिए थे। हालाकि कलेक्टर और निगम आयुक्त ने मौके का जायजा लेकर परीक्षार्थियों के केन्द्र तक पहुंचने का रास्ता शनिवार के शाम को ही खोज निकाला था।स्कूल परिसर के बाहर घुटने तक जल भराव होने के कारण प्रशासन ने बड़े बड़े तखत का व्यवस्था कर अस्थाई पुल ही बना दिया जिस पर चढ़कर परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के भीतर तक पहुंच गए हालाकि परीक्षार्थियों के समस्या यहीकम नही हुई पहले ही चेकिंग के नाम पर उन्हे एक घंटे से अधिक समय तक परेशान होंना पड़ा। दूसरी ओर परीक्षा केंद्र के भीतर तक पानी के सड़ने की बदबू पहुंच रही थी। जिससे परीक्षण असहज दिखाई दिए यही नहीं परीक्षा हॉल के भीतर कीड़े मकोड़े भी रेंग रहे थे। और मच्छरों ने उनकी समस्या को और भी बढ़ा दिया। एग्जाम ले रहे प्रवेक्षक भी इन सब समस्या से जूझते हुवे दिखाई दिए। जब परीक्षा समाप्त हुईं तो बाहर निकल कर परीक्षार्थियों ने अपनी बात रखी। परिक्षार्थी ने बताया कि परीक्षा केंद्र में सफाई का अभाव था।रविवार को बारिश के चलते इन सेंटर्स पर करीब चार फीट तक पानी भर गया था। आलम यह था कि स्टूडेंट्स को करीब 50 मीटर तक पानी पार कर जाना पड़ा। जिससे उनकी जान पर भी खतरा बना रहा। लेकिन नौकरी की चाह में लोग जान जोखिम में डालकर परीक्षा हॉल तक पहुंचते रहे। परीक्षार्थियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ी विषय का लेवल इस बार परीक्षा में बढ़ाया गया है। वहि कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित का विषय बस थोड़ा कठिन था बाकी परीक्षा अच्छा आया था और व्यवस्था ही सही से किया गया था।बारिश से शहर के 2-4 नहीं बल्कि 60 से ज्यादा वार्डों में जल भराव की स्थिति बन चुकी है। पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। इसके बावजूद भी नगर निगम की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।स्कूल के पीछे नाला होने के कारण बारिश का पानी क्लास रूम तक घुस चुका था।
बाइट- शिल्पी साहू (परीक्षार्थी)
बाइट- अशोक कुमार (परीक्षार्थी)
बाइट- रश्मि साहू (परीक्षार्थी)
बाइट- किशन यादव (परीक्षार्थी)
0
Report
SSsubhash saheb
FollowJul 27, 2025 12:21:55Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़
एंकर...... धमतरी शहर और आसपास के जिलों में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों के पीछे का पर्दाफाश हो गया है..... पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है..... पकड़े गए आरोपियों में कोंडागांव निवासी कश्यप पटेल, विल्लु कोर्राम और गणेश कुमार भारद्वाज शामिल हैं..... बताया गया है तीनों आरोपी मिलकर धमतरी सहित आस-पास के इलाक़ों से मोटरसाइकिल चोरी कर रहे थे..... चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों ने थानों में शिकायत दर्ज कराई थी.... वही मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की..... इसी दरमियान मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धरदबोचा..... और पूछताछ में आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों से कुल 17 बाइक चोरी करने की बात कबूल की है..... आरोपी चोरी की गई गाड़ियों को बेचने की कोशिश में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.... फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर बाइक ज़ब्त कर ली गई है, और आगे की कार्रवाई जारी है।
बाईट - सूरज सिंह परिहार एस पी धमतरी
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 27, 2025 12:21:44Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। छीपाबड़ौद उपखण्ड क्षेत्र में शनिवार से लगातार हो रही बारिश से छीपाबड़ौद पुलिस थाने में 2- 2 फुट तक जलभराव हो गया। लॉकर, माल खाना, ऑफिस में पानी भर जाने से पुलिस कर्मियों की मुसीबत बढ़ गई है। क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा होने लगे हैं। यहां रात्रि से हो रही भारी बारिश के कारण हालात खराब होने लगे है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि बाहर खड़ी बाइक, ऑफिस और लॉकर ऑफिस, पुलिस कर्मियों के कमरों में पानी ही पानी नजर आ रहा हैं। वहीं पुलिस वाले ऐसी स्थिति में काम करने को मजबूर हैं। वहीं राजस्थान के कई इलाकों में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है।
एंकर _इंट्रो। छीपाबड़ौद उपखण्ड क्षेत्र में शनिवार से लगातार हो रही बारिश से छीपाबड़ौद पुलिस थाने में 2- 2 फुट तक जलभराव हो गया। लॉकर, माल खाना, ऑफिस में पानी भर जाने से पुलिस कर्मियों की मुसीबत बढ़ गई है। क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा होने लगे हैं। यहां रात्रि से हो रही भारी बारिश के कारण हालात खराब होने लगे है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि बाहर खड़ी बाइक, ऑफिस और लॉकर ऑफिस, पुलिस कर्मियों के कमरों में पानी ही पानी नजर आ रहा हैं। वहीं पुलिस वाले ऐसी स्थिति में काम करने को मजबूर हैं। वहीं राजस्थान के कई इलाकों में आज भी भारी बारिश होने की संभावना है।
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 27, 2025 12:21:33Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam
रतलाम के लोगों को अब मौज मस्ती के लिए किसी हिल स्टेशन जाने की ज़रूरत नहीं... क्योंकि बारिश के मौसम में झामण पाटली का झरना एक प्राकृतिक स्वर्ग बन जाता है। ये झरना दूर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे पहाड़ी से सफेद दूध बह रहा हो। चारों तरफ हरियाली और झरने की कलकल करती आवाज़ इस नज़ारे को और भी दिलकश बना देती है।
यहाँ तक पहुँचने का रास्ता भी रोमांच से भरा है – पहाड़ियों के किनारे से जाता हुआ एक सकरा ट्रैक, जो हर कदम पर एडवेंचर का अहसास कराता है। आसपास की पहाड़ियों पर बने व्यू पॉइंट्स से इस झरने की बेहद खूबसूरत तस्वीरें ली जाती हैं, जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होती हैं।
लेकिन इसी खूबसूरती के बीच कुछ लोग लापरवाही भी बरत रहे हैं। तेज बहाव के बीच बहाते झरने मे चढ़ाई कर सेल्फी लेने का शौक कई बार भारी पड़ सकता है। पानी के तेज प्रवाह में ज़रा सी चूक दुर्घटना का कारण बन सकती है। प्रशासन को इस लापरवाही पर रोक लगानी चाहिये और जी मीडिया लोगों से भी अपील करता है कि प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें, ना की जोखिम, लेकिन समझदारी और सुरक्षा के साथ प्रकृति के सुन्दर नजारों को इंजॉय करें,
WT_WATERFALL_INJOY_JOKHIM_R. MP4
रतलाम
CHANDRSHEKHR SOLNKI/
9039441511
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowJul 27, 2025 12:20:55Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। रविवार की जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने किशनगंज ब्लॉक के लगभग एक दर्जन स्कूलों का निरीक्षण कर स्कूल भवनों की जांच की। इस दौरान सीडीओ गेंदा लाल रैगर समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर अपनी पेंट चढ़ाकर भंवरगढ़ स्कूल में भरे घुटनों तक पानी में उतर गए और जर्जर कमरों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने रानी बडौद, बांस थूनी, भंवरगढ़ डांडा फलदी समेत विभिन्न स्कूल भवनों की हालत को देखा और मौके पर मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जर्जर कमरों को सील करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में जो भी जर्जर भवन हैं। उनमें किसी भी स्थिति में बच्चों को नहीं बिठाए और वैकल्पिक व्यवस्था करें कही किराए से भवन मिलता है तो किराए पर लें और कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होती है तब तक स्कूल में छुट्टी घोषित कर दें। वहीं जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी, मा बाड़ी समेत ऐसे संस्थाएं जहां बच्चों का आना जाना रहता है वहां आगामी बारिश के अलर्ट को देखते हुए 28 व 29 जुलाई को अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिलने वाले संस्था प्रधानों को चार्ज शीट देने के भी सीडीईओ गेंदा लाल रैगर निर्देश दिए।
बाइट _रोहिताश्व सिंह तोमर, जिला कलेक्टर।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 27, 2025 12:20:44Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ में रविवार को 76वां वन महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। हरियाली तीज के अवसर पर जिला प्रमुख, प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता और जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आवलहेड़ा वन क्षेत्र में पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिलेभर में इस दिन 6 लाख पौधे लगाए गए, जिनकी जिओ टैगिंग की जा रही है। समारोह में 47 वृक्ष मित्रों को सम्मानित किया गया, जिनमें से 5 को नकद पुरस्कार भी मिले। प्रभारी सचिव ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधों की 5 वर्षों तक देखभाल का आह्वान किया। समारोह में आमजन, छात्र-छात्राएं और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 27, 2025 12:20:37Chittorgarh, Rajasthan:
#गंगरार, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र स्थित अजोलिया खेड़ा विद्यालय का रविवार को प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने निरीक्षण किया। स्कूल भवन की हालत बेहद जर्जर पाई गई, जहां बरसात में जलभराव के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा को खतरा बताया गया। प्रभारी सचिव ने विद्यालय को एक माह के भीतर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जर्जर हिस्सों में बच्चों की एंट्री पर रोक लगाने को कहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम, तहसीलदार और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने शिफ्टिंग तक सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
0
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowJul 27, 2025 12:19:57Mahendragarh, Haryana:
नारनौल में सीईटी -2025 की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
डीसी-एसपी दिनभर डटे रहे फिल्ड में
तनाव मुक्त व अनुकूल वातावरण में दी हजारों युवाओं ने परीक्षा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश अनुसार जिला प्रशासन के अथक प्रयासों से आज सामान्य पात्रता परीक्षा का नारनौल और महेंद्रगढ़ में शांतिपूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिला प्रशासन द्वारा किए गए व्यापक और पुख्ता प्रबंधों ने परीक्षार्थियों को बेहद उत्साहित किया। परीक्षार्थियों ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त डॉ. विवेक भारती और पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने सुबह 6:00 बजे से ही फील्ड का दौरा शुरू कर दिया था। उन्होंने नारनौल और महेंद्रगढ़ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
जिला प्रशासन ने इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए व्यापक योजना बनाई थी। इसमें सुरक्षा से लेकर आवश्यक सुविधाओं तक हर पहलू का पूरा ध्यान रखा गया था। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात था ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। इसके अलावा परीक्षार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल, उचित बैठने की व्यवस्था और अन्य बुनियादी सुविधाएं भी सुनिश्चित की गई थीं। सरकार की ओर से किए गए इन सभी प्रबंधों ने परीक्षार्थियों को एक तनाव मुक्त और अनुकूल वातावरण दिया।
परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने विशेष रूप से सरकार के पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से परीक्षा आयोजित करने के प्रयासों की सराहना की। कई परीक्षार्थियों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा और वे शांतिपूर्ण माहौल में अपनी परीक्षा दे पाए।
विवेक भारती जिला उपायुक्त महेंद्रगढ़
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 27, 2025 12:19:11Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....27.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor..... राकेश सिनेमा से सपना टॉकीज तक सरकारी जमीन पर चला बाबा का बुलडोजर, अवैध मदरसे पर चला बाबा का बुलडोजर, मदरसा संचालक बताते रहे यह वक्त संपत्ति उनके नहीं हो रही है सुनवायी।
हमारी जी मीडिया के संवाददाता नीना जैन मौके पर पहुंची और उन्होंने दिखाई की पुल का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है जिसे पूरा करने के लिए नगर निगम निकाल बाबा का बुलडोजर चलाया और इस सरकारी संपत्ति को अवैध कब्जे से मुक्त कराया वहीं मदरसा संचालक बिलाल अहमद और गुलजार अहमद का कहना है कि वह 2007 से मदरसे में पढ़ रहे हैं और उनके पास सभी कागज है यह वक्त की संपत्ति है लेकिन उनकी किसी भी तरह से कोई सुनवाई नहीं है उन्होंने कई जगह नोटिस भी भेजे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई बल्कि बुलडोजर गिरने से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला बस उन्हें बता दिया गया कि यहां से सामान हटाकर खाली कर लिया जाए। सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं और केवल अवैध कब्जे में मदरसे को ही लिया है जबकि आसपास और भी कहीं प्रॉपर्टी है। वही अफसाना का कहना है कि मैं मदरसे के पास ही सरकारी जमीन पर अपना आशियाना बना कर रह रही थी लेकिन बुलडोजर चला दिया गया और वह खुले आसमान के नीचे अपनी जवान होती बच्चियों के साथ रहने को मजबूरहै।
वाक थ्रू नीना जैन जी मीडिया सहारनपुर
4
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowJul 27, 2025 12:19:00Purnia, Bihar:
पूर्णिया के प्रेक्षागृह में आज युवा राजद का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव, जिला अध्यक्ष नवीन यादव पूर्व विधायक बीमा भारती समेत कई नेता पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि वह लोगों के बीच जाकर बता रहे हैं कि तेजस्वी यादव किस तरह अपने 17 माह के कार्यकाल में काम किए थेव और आगे भी क्या-क्या काम करेंगे। वहीं उन्होंने संसद पप्पू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सांसद पप्पू यादव हमेशा कुछ ना कुछ बयान देते रहते हैं। 2015 के चुनाव में उन्होंने कहा था कि अगर तेजस्वी यादव जीत गए तो वह राजनीति छोड़ देंगे। उनकी कथनी और करनी में अंतर है। वही युवा राजद के जिला अध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि उन लोगों ने संकल्प लिया है कि 2025 नीतीश कुमार फिनिश। अबकी बार तेजस्वी की सरकार बनेगी।
बाईट....
राजेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष युवा राजद
नवीन यादव, युवा राजद जिला अध्यक्ष
4
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 27, 2025 12:17:34Madhubani, Bihar:
2707 ZBJ MDB ROAD BLOCK R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में पानी की समस्या को लेकर जनांदोलन थमने का नाम नही ले रहा है।जल संकट को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा ,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम कर की नारेबाजी। पानी बिजली सहित अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कई घण्टे तक बिशनपुर चौक को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने अधीकारियों और सरकार के खिलाफ की नारेबाजी,मामला मधवापुर प्रखण्ड के बिशनपुर गांव की है। ग्रामीणों की माने तो नलजल अधूरा है और कई वार्ड में चालू नही हुआ है। इलाके में अधिकांश चापाकल सूख गया है और नलजल काम नही कर रहा है जिससे लोगों को महीनों से पानी का भीषण संकट हो गया है। महिलाओं ने मुखिया के भाई के साथ दुर्बयवहार किया और कॉलर पकड़ कर खींचा।वहीं गुस्साए लोगों ने शीघ्र पानी ब्यवस्था नहीं होने पर उग्र आंदोलन के साथवोट वाहिष्कार की चेतावनी भी दिया है।बहरहाल कई घण्टे से सड़क जाम की वजह से सड़क वाहनों की लंबी कतार लग गयी है। मधुबनी के बिस्फी मधवापुर हरलाखी फुलपरास प्रखण्ड सहित दर्जनों पंचायतों में चापानल सूख जाने और नलजल की बदहाली की वजह से पेयजल के लिए भीषण संकट है ।
बाइट ग्रामीण
बाइट पीड़ित
बाइट महिला
1
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 27, 2025 12:17:26Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदना स्थित भागा दो नंबर इलाके में अवैध नकली शराब बनाने वाली एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर इस अवैध धंधे का पर्दाफाश किया। वही छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद की है। इसके साथ ही शराब बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण और सामग्री भी जब्त किए गए हैं। घर से स्प्रिट, ड्रम, पैकिंग मशीन, रिपेर, और ब्रांडेड शराब की खाली बोतलें बरामद की गई हैं, जिनका उपयोग नकली शराब तैयार कर बाजार में बेचने के लिए किया जाता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और अवैध कारोबार में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
4
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 27, 2025 12:17:02Dhanbad, Jharkhand:
एंकर:--- धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत नरकोपी गांव स्थित एक खेत में रविवार को एक वृद्ध का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रंगनीटांड़ निवासी लगभग 65 वर्षीय उत्तम महतो के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, उत्तम महतो शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे खेत में काम करने के लिए निकले थे, लेकिन रात भर घर नहीं लौटे। देर रात तक इंतजार के बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। रविवार सुबह जब परिजन खेत की ओर गए, तो देखा कि उनका शव खेत में ही पड़ा हुआ था। यह दृश्य देखकर परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे और गांव में मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और इसकी जानकारी तत्काल तोपचांची थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर तोपचांची प्रखंड प्रमुख आनंद कुमार महतो और तोपचांची मुखिया गुलाम सरवर खान भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर जानकारी ली।
बताया जाता है कि मृतक उत्तम महतो के एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं। उनका पुत्र बाहर रहकर कार्य करता है। परिजन इस अचानक हुई घटना से पूरी तरह टूट चुके हैं। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
0
Report
PKPankaj Kumar
FollowJul 27, 2025 12:16:15Motihari, Bihar:
मोतिहारी में दो करोड़ 68 लाख के चाइनीज सिगरेट को कॉस्मेटिक बताकर दिल्ली भेजने के चर्चित मामले में अंततः आज दोनो तस्कर गिरफ्तार हो गया है।
रक्सौल स्टेशन से जप्त 2 करोड़ 68 लाख के चाइनीज सिगरेट मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
रक्सौल रेल थाना में पिछले साल रक्सौल स्टेशन पर छापेमारी करने गईं जिस कस्टम की टीम को जिसके कहने पर रक्सौल रेल थानाअध्यक्ष ने थाना में चार घंटे तक बैठा दिया था और जो तस्कर रेल थानाध्यक्ष को कैमरे के सामने यह झूठ बता रहा था कि उसने डेढ़ लाख रुपया कस्टम सुपरिटेंडेंट को दिया है आज वही तस्कर हाथों में हथकड़ी लगाए हरैया पुलिस की गिरफ्त में है।गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी का नाम मदन साह एवं लक्ष्मण प्रसाद है।रक्सौल कस्टम को चकमा देकर दोनों आरोपी बहुत दिनों से फरार थे। रक्सौल एसडीजीएम कोर्ट के नॉनबेलवल वारन्ट पर हरैया थाना ने दोनों आरोपी को नाटकीय ढंग से आज गिरफ़्तार किया हैं।
बता दे दिसंबर महीने में फर्जी तरीके से कॉस्मेटिक्स समान के नाम पर चाइनीज सिगरेट 2 करोड़ 68 लाख मूल्य की बड़ी खेप रक्सौल पार्सल से दिल्ली भेजा जा रहा था। इसकी सूचना पर कस्टम की टीम रक्सौल स्टेशन पहुँच कर भारी मात्रा में प्लेटर्फम से चाइनीज सिगरेट को जप्त किया। इस दौरान रक्सौल जीआरपी एवं कस्टम के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। जीआरपी प्रभारी ने दबंगई दिखाते हुए कस्टम के सभी अधिकारियों को करीब 4 घण्टे तक डिटेंन करके थाना में रखा था। जब zee मीडिया ने प्रमुखता से दिनभर खबर दिखाई तो मामला बढ़ता देख रक्सौल जीआरपी बैकफुट पर आया और कस्टम को चाइनीज सिगरेट को जप्त करने में कामयाबी हासिल हुआ था। चाइनीज सिगरेट की जप्ती के बाद कस्टम ने अपने स्तर से प्राथमिकी दर्ज करके करवाई शुरू किया था और आज इसी मामले में दो आरोपीयो की गिरफ्तारी हुई। वही रक्सौल स्टेशन पर पार्सल में बुक समानों के हेरफेर करने वाले पार्सल अधीक्षक एवं बुकिंग कलर्क को एक सप्ताह पूर्व सीबीआई पकड़ कर ले गई। इस करवाई के बाद रक्सौल बॉर्डर पर सभी तस्करों में हड़कंप मच गया है।
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 27, 2025 12:16:09Balrampur, Uttar Pradesh:
पचपेड़वा में हुए रेप कांड के संबंध में पीड़ित परिजनों और पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार का बयान
0
Report