Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gurugram122001

सुधा यादव ने मन की बात में गरीबों के उत्थान की बात की!

DBDevender Bhardwaj
Jul 27, 2025 09:32:11
Gurugram, Haryana
गुरूग्राम -बीजेपी केंद्रीय संसदीय बोर्ड कि सदस्य सुधा यादव ने सुनी कार्यकर्ताओं के साथ मन कि बात प्रधानमंत्री मन कि बात कार्यक्रम से देश के हर एक व्यक्ति कि मन कि बात करते है इस कार्यक्रम ने गरीब तबके के उत्थान और उनके साहस कि बात होती है भाजपा को जल्द मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष,संगठन कि परिक्रिया जारी है - सुधा यादव एंकर गुरुग्राम के मानेसर में आज भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 124 में एपिसोड को सुना.... उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस कार्यक्रम के द्वारा देश के हर एक व्यक्ति की मन की बात कहते हैं यहां गरीब के उत्थान और उनके साहस को प्रधानमंत्री ने मजबूती दी है.. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर सुधा यादव की तरफ से कहा गया कि जल्द ही आने वाले दिनों में भाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा अभी संगठन की तरफ से जो प्रक्रिया है उसे चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. प्रक्रिया पूरी होने के एक सप्ताह बाद ही भाजपा के नए अध्यक्ष को चुन लिया जायेगा... इसके अलावा गुरुग्राम पुलिस की तरफ से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या को लेकर चलाए गए अभियान पर ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य सुधा यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कभी भी द्वेष की राजनीति नहीं करती बल्कि जिला प्रशासन की तरफ से जो अभियान चलाया जा रहा है वह अवैध रूप से रह रहे लोगों के लिए चलाया जा रहा है पुलिस की तरफ से किसी भी भारतीय को परेशान नहीं किया जा रहा चाहे वो किसी भी राज्य का हो लेकिन यदि कोई अवैध रूप से भारत की सरजमीं पर पनहा लगा तो ऐसे लोगों को बक्सा नहीं जाएगा.... बाइट, सुधा यादव, भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड सदस्य बाइट, सुंदरलाल यादव, भाजपा वरिष्ठ नेता
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kashyap
Jul 27, 2025 12:03:08
Bareilly, Uttar Pradesh:
बरेली ब्रेकिंग मीरगंज के मासूम की हरिद्वार में दर्दनाक मौत हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से मचा हड़कंप। सीढ़ियों पर भगदड़ में मीरगंज के सहोड़ा गांव का मासूम आरुष हुआ शिकार। दर्शन के लिए मां के साथ गया था हरिद्वार मनसा देवी मंदिर, भीड़ में नीचे गिरा आरुष। भागती भीड़ ने मासूम को बेरहमी से कुचला। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल। प्राथमिक इलाज के बाद भेजा गया ऋषिकेश एम्स। इलाज के दौरान मासूम आरुष ने तोड़ा दम। आरुष की मौत की खबर से गांव में छाया मातम। परिजनों में मचा कोहराम, हर आंख हुई नम। पिता प्रवेश कुमार परिजनों संग रवाना हुए हरिद्वार। शाही थाना क्षेत्र के सोहड़ा गाँव का निवासी था आरुष ।
4
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Jul 27, 2025 12:02:10
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में ANM की परीक्षा देने आए छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलने और परीक्षा से वंचित को लेकर छात्रों में आक्रोश। बोकारो के MGM स्कूल में ANM परीक्षा देने पहुंची दर्जनों छात्र- छात्राओं को नहीं मिला प्रवेश, गेट बंद होने पर फूटा ग़ुस्सा। बताते चले कि बोकारो में रविवार को झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) के तहत ANM प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया। इसी क्रम में बोकारो के सेक्टर 4F स्थित MGM हायर सेकेंडरी स्कूल भी परीक्षा केंद्र था। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित था। परीक्षा केंद्र पर सुबह छात्रों की भारी भीड़ देखने को मिली, लेकिन इसी बीच लगभग 40 से 50 छात्राओं को सुरक्षा गार्ड द्वारा स्कूल गेट के भीतर जाने से रोक दिया गया। गार्ड्स ने यह कहते हुए गेट बंद कर दिया कि निर्धारित समय पर नहीं पहुंचने के कारण प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा सकती है। छात्राओं ने बताया कि वे दूर-दराज से परीक्षा देने आई थीं। स्कूल में दो प्रवेश द्वार हैं, और उनमें से एक मेन रोड की तरफ है जबकि दूसरा काफी अंदर है। गूगल मैप की मदद से ज्यादातर परीक्षार्थी दूसरे गेट पर पहुंच गईं, जहां कोई जानकारी या गाइडेंस नहीं था। छात्राओं का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने सुबह 9:30 बजे ही गेट बंद करवा दिया। जब वे सही गेट पर पहुँचीं तो गार्ड्स ने उन्हें यह कहकर रोक दिया कि देरी हो चुकी है। हताश छात्राओं ने स्कूल गेट के बाहर प्रदर्शन किया और मांग की कि जब उन्होंने साल भर इस परीक्षा की तैयारी की, तो सिर्फ सूचना के अभाव और कुछ ही मिनट की देरी के कारण परीक्षा देने से वंचित करना ठीक नहीं है। छात्राओं ने झारखंड सरकार और परीक्षा बोर्ड से मांग की है कि या तो इस परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित किया जाए अथवा जो परीक्षार्थी वंचित रह गए हैं, उनके लिए पुनः परीक्षा आयोजित की जाए, ताकि उनका साल बर्बाद न हो। MGM स्कूल प्रशासन और परीक्षा बोर्ड की ओर से घटना पर कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है। बाइट -- परीक्षार्थी छात्रा बाइट -- परीक्षार्थी छात्रा बाइट -- परीक्षार्थी छात्रा बाइट -- परीक्षार्थी छात्रा
3
Report
RKRishikesh Kumar
Jul 27, 2025 12:01:54
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।मन की बात न्यूज लोकेशन।नालन्दा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर : 'मन की बात' में प्रधानमंत्री द्वारा नालंदा जिला का नेपुरा गांव के बुनकर नवीन कुमार के कार्यो की सरहना की है। नेपुरा गांव हस्करघा उद्योग के लिए प्रसिद्ध नेपुरा है। यहां के बावन बूटी से निर्मित साड़ी, पर्दा, चादर एवं शॉल की मांग देश ही नहीं विदेशों में भी रही है। नालंदा के नेपुरा गांव के नवीन कुमार ने हस्तकरघा के क्षेत्र में काफी लोकप्रियता हासिल की है। नेपुरा गांव के सैकड़ो बुनकर हस्तकरघा के क्षेत्र से जुड़कर अपनी आजीविका चला रहे हैं। हथकरघा एक कुटीर उद्योग है जिसमें कम पूंजी में आमदनी के साथ-साथ रोजगार के भी अवसर है। इस क्षेत्र में समय-समय पर नए डिजाइन के प्रयोग किए जाते हैं।नवीन कुमार कई वर्षों से बुनकर का काम करते आ रहे हैं। नवीन कुमार का प्रधानमंत्री द्वारा तारीफ करने से आने वाले दिनों में नेपुरा गांव के बुनकर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और बड़ी संख्या में लोग इससे जुड़ेंगे जिससे रोजगार के भी अवसर प्रदान होंगे। नेपुरा गांव को नई पहचान मिलेगी वहीं युवाओं को भी हस्तकरघा शिल्प की ओर आकर्षित करने में मदद मिलेगी। बाइट।नवीन कुमार बुनकर ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
4
Report
SKSundram Kumar
Jul 27, 2025 12:01:40
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना बांग्लादेश के सेंथिया की रहने वाली रिया सरकार का मेट्रोमोनियल वेबसाइट के माध्यम से पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के न्यू पाटलिपुत्र बी वजीर अपार्टमेंट में रहने वाले स्वर्गीय देवाशीष चौधरी माता पोंपा चौधरी के बेटे अभिषेक चौधरी के साथ पिछले साल 12 फरवरी को बांग्लादेश में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुई. शादी के दौरान बांग्लादेश में पति अभिषेक चौधरी मां पोंपा चौधरी मौसी सास और उनका बेटा ऑर्थो गांगुली गए थे. शादी के बाद लड़की भारत आया जाया करती थी. 10 जून 2025 से लड़की का कनेक्शन उसके पति व सास से समाप्त हो गया जिससे घबराकर वह 19 जून को पटना आ गई वह लगातार अपने पति अभिषेक को कॉल कर रही थी लेकिन कोई बात नहीं हो पा रही थी अभिषेक ने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया था. कुछ दिन वह अपने चचेरे ससुर के बेटे के घर राजेंद्र नगर में रही. 17 जुलाई को लड़की की मुलाकात एसजीपीसी पूर्वी भारत के अध्यक्ष सूरज सिंह नलवा से हुई जहां रिया सरकार ने अपने पूरे घटनाक्रम को बताया इसके बाद सूरज सिंह नलवा ने लड़की की मदद की
0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Jul 27, 2025 12:01:32
Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee (dumka) ANCHOR :-दुमका झारखंड लोक सेवा आयोग मे आदिम जनजाति पहाड़िया समाज की पहली लड़की बबिता कुमारी सिंह का चयन से पहाड़िया समाज के लोगो के साथ साथ पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह पहाड़िया ने चयनित बबिता कुमारी सिंह को सम्मानित किया.। अपने मेहनत और बिना कोचिंग के एक मोबाइल के सहारे झारखंड लोक सेवा आयोग मे 337वां रेंक लाकर बबिता ने पहाड़िया समाज का मान बढ़ाया है। गरीब परिवार से आने वाली बबिता कुमारी सिंह ने सेल्फ स्टडी किया जिससे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाले आदिम जनजाति समाज के लिए प्रेरणा बन का उभरी है। पहाड़िया समाज के लोगों ने कहा कि हमारे समाज के लिए गर्व की बात है और खुशी है कि झारखंड लोक सेवा आयोग मे चयन के बाद एक मार्गदर्शन उन पहाड़िया बच्चों को मिलेगा जो आगे बढ़ना चाहते है समाज के द्वारा पिछले एक साल से कॅरियर कॉन्सिल का कार्य किया जा रहा है जिससे पहाड़िया समाज जो काफ़ी पिछड़ा है वह आगे बढ़ सके. वहीँ चयनित बबिता सिंह ने कहा कि पहाड़िया समाज को आगे बड़ाने के लिए कार्य करेंगी अपने समाज के साथ साथ गाँव मे व्यवस्था लाने का प्रयास हमेशा जारी रहेगा। वहीँ पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि jpsc जैसे कठिन परीक्षा को पास कर बबिता ने पहाड़िया समाज के लिए प्रेरणा बनी है जो आगे पढ़ाई कर रहे छात्रों को आगे का रास्ता दिखाया है। कम संसाधन और सेल्फ स्टडी के माध्यम से भी आगे बड़ा जा सकता है हमलोगों ने बबिता को सम्मानित करने का काम किया है BYTE :-बबिता सिंह चयनित अभ्यर्थी jpsc BYTE :-पीताम्बर सिंह खेरवार एसपी BYTE :-बसंत पहाड़िया, पहाड़िया समाज
0
Report
NJNitish Jha
Jul 27, 2025 12:01:19
Mumbai, Maharashtra:
TVU-47 server 82 14 सितंबर को होने वाले इंडिया पाकिस्तान मैच के खिलाफ मुंबई के मुसलमान मोहल्ले में "भारत जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे" कुल 10 मिनिट के इस चौपाल में मुस्लिम भाईजानोने अपना आक्रोश बीसीसीआई के खिलाफ दिखाया, सरकार और बीसीसीआई से ये सावल भी पूछा गया कि देशभक्ति सिर्फ आम लोगों पर लागू होती है क्या!!! बीसीसीआई ने पहलगाम ने कत्लेआम नहीं देखा क्या!!! ये मैच होगा तो उन परिवारों पर क्या बीतेगी!!! कई सारे सवालों के बीच लोगों ने इस मैच का बायकॉट करने के लिए कहा है।
0
Report
ASAmit Shrivastav
Jul 27, 2025 12:00:33
Dewas, Madhya Pradesh:
Note---- वीडियो में गाली गलौज की जा रही है कृपया म्यूट करके चलाएं... ..... पहले ट्रक का किया पीछा, फिर फिल्मी स्टाइल में चोरी की वारदात को दिया अंजाम , .... एक राहगीर नें बनाया चोरी का लाइव वीडियो।।।। दंग कर देगा यह वीडियो.... देवास से एक बार फिर ट्रक कटिंग का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. बदमाशों ने पहले तो ट्रक का पीछा किया ..... इसके बाद बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में ट्रक से चोरी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया... देवास में नेशनल हाइवे पर खुलेआम ट्रक कटिंग की वारदात मैं बढ़ोतरी होती जा रही है...... इन बदमाशों में खाकी वर्दी का भी खौफ नहीं रहा..... फिल्मी अंदाज में ट्रक से चोरी करता है यह वीडियो.... आपको हैरान कर देगा... यह वीडियो किसी राहगीर ने बनाया था.... और बाकायदा चोरों का चोरी करते हुए यह लाइव वीडियो .... सोशल मीडिया में वायरल हो गया... इतना ही नहीं राहगीर ने चोरों की करतूत को न सिर्फ कैमरे में कैद किया ....बल्कि कंटेनर कै ड्राइवर को भी चोरी की घटना को बता दिया... पहले आप इस वीडियो को देखिए किस तरीके से बदमाश पहले तो कंटेनर में चढ़ते हैं....फिर ट्रक से माल कटिंग कर बदमाश चलते कंटेनर से नीचे फेंका देते है. वीडियो वायरल होने और ड्राइवर की रिपोर्ट पर पुलिस ने कंजर गिरोह को पकड़ा लिया है.... इस कंटेनर में ऑनलाइन शॉपिंग का सामान भरा हुआ था.. इस मामले में फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है .. आरोपियों के पास से 23 कट्टे सामान के बरामद भी कर लिए है.... .....बाइट- हर्ष पांडे थाना प्रभारी ..... देवास की टोंक कला थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई ट्रक कटिंग कर ऑनलाइन शॉपिंग का सामान चुराने वाले 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया देवास जे की टोंकखुर्द के टोंककला पर बीते दिनों हाईवे पर ट्रक कटिंग का मामला सामने आया था जिसके बाद फरियादी ने थाने पर जाकर शिकायत कि की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मिशो का सामान भरकर सूरत के लिए निकला था रास्ते में टोंककला राज दरबार होटल के पास एबी रोड पर कोई अज्ञात बदमाश ने ट्रक का पीछे का गेट खोलकर कंपनी के ऑनलाइन शॉपिंग के 53 बोनी कट्टे चुराकर ले गया है जिस पर पुलिस ने 345/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. की धारा में मामला दर्ज किया वही पुलिस ने मामले के आरोपी नरेंद्र पिता चौहानिया हाडा उम्र 37 साल निवासी सामगी,पंकज पिता रमेश सिसोदिया उम्र 21 साल निवासी सामगी ,राजमल पिता रामेश्वर हाडा उम्र 40 साल निवासी सामगी, रविंद्र पिता दुलेसिंह हाडा उम्र 26 साल निवासी इलासखेड़ी थाना पीपलरवा ,कल्लू उर्फ कल्ला पिता मनोहर झांजा उम्र 22 साल निवासी पांदा को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी गये 23 बोरी कट्टे बरामद कर आरोपियो को कोर्ट में पेश किया गया जहां से आरोपीतो को जिला जेल देवास भेजा गया
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Jul 27, 2025 12:00:24
Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग मांड नदी में कूदे युवक संजय शर्मा (संजू) का मिला शव, नगर में शोक की लहर शनिवार देर शाम मांड नदी पुल से छलांग लगाने वाला संजय शर्मा (संजू) का शव मिला आज दोपहर 2 बजे NDRF टीम को खड़गांव के पास नदी में मिला शव शव को पोस्टमार्टम के लिए धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल लाया गया शव मिलने के बाद संजय शर्मा के घर में कोहराम, नगर में पसरा मातम, शनिवार दोपहर 2 बजे निकला था संजय घर से, देर रात तक नहीं लौटा पुल पर मिली थी संजय की स्कूटी, चप्पल और मोबाइल – जताई गई थी अनहोनी की आशंका परिजनों की सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस ने शुरू की थी तलाश पुलिस कर रही आगे की जांच आत्महत्या या कुछ और?
0
Report
Jul 27, 2025 12:00:18
Shivpuri, Madhya Pradesh:
बैराड़ में थाने के सामने परिजनों के साथ पूर्व मंत्री के लगे मुर्दाबाद के नारे.... खबर शिवपुरी जिले के बैराड थाना से है जहां कल एक पुरानी रंजिश के चलते युवक पर माफी मंगवाने का एक अनोखा अंदाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें युवक पर अपने सिर पर जूता रखवा कर माफी मंगवाई जा रही है इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है इसी के विरोध में आज सर्व समाज ने बड़ा थाने का घिराव किया और कार्रवाई की मांग की है
0
Report
Jul 27, 2025 11:56:46
Khaga, Uttar Pradesh:
खागा। नवयुवक कावड़ियों संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्वकर्मा,आदर्श बाजपेई,श्यामू,सौरभ सविता,,रवि सविता की अगुवाई में नौबस्ता गंगा घाट रवाना। जल लेकर कुंडेश्वर धाम में करेंगे जलाभिषेक
3
Report
KNKAILASH NATH VERMA
Jul 27, 2025 11:51:43
kumbh nagar, Uttar Pradesh:
संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस पर क्या कह दिए कैसरगंज के सपा से लोक सभा प्रत्याशी रहे भगत राम मिश्रा ने गोंडा आज मुख्यालय के एक मैरेज हाल में संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस पर पूरे जिले से हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा रहे।इस अवसर पर अपने संबोधन में कैसरगंज के सपा से लोक सभा प्रत्याशी रहे भगत राम मिश्रा ने जो कहा आप भी रह जायेंगे दंग ,
2
Report
DSDevendra Singh
Jul 27, 2025 11:48:56
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--जल संसाधन विभाग के केबीनेट मंत्री सुरेश रावत ने कहा है कि झालावाड़ हादसे को लेकर कांग्रेस के नेता जिस तरह की बयानबाजी कर रहे है वो उन्हें शोभा नहीं देता है। ऐसी संवेदनसील घटना पर राजनीतिक रोटी सेंकने के बजाय बेहतर होता कि वह सरकार को कोई सकारात्मक सुझाव देकर विपक्ष का फर्ज निभाते । रावत आज भरतपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे । रावत ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा शिक्षा मंत्री को लेकर दिए जा रहे बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि डोटासरा सुर्खियों में रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे है। वह सुबह उठते ही यह सोचने लग जाते है कि कैसे अखबार व मीडिया में हाईलाइट होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराऊं। रावत ने कहा कि डोटासरा खुद भी शिक्षा मंत्री रहे है। झालावाड़ में जो हुआ वह बेहद दुखद है लेकिन उस पर विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए। (नोट :- बाईट सुनकर चलाये कांग्रेस व डोटासरा पर जो बोला है मंत्री उसको) बाईट--सुरेश रावत जल संसाधन केबीनेट मंत्री । फीड टीवीयू 80 सर्वर 142 नोयडा।
6
Report
ASASHISH SHRIVAS
Jul 27, 2025 11:48:52
Balaghat, Madhya Pradesh:
बालाघाट.... एंकर- बालाघाट जिले में मानवता हुई शर्मसार, प्लास्टिक की बोरी से बंद मिला नवजात शिशु का शव, कटंगी थाना क्षेत्र का मामला, पाथरवाड़ा से कतरना मार्ग पर तालाब के पास मिला बोरी मे बंधा शव, शव को नष्ट कर ने के लिए नमक डालकर पहले पॉलीथिन में किया गया था बंद, घटना से क्षेत्र मे फैली सनसनी, मामले की जांच मे जुटी पुलिस।
4
Report
KNKAILASH NATH VERMA
Jul 27, 2025 11:48:42
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा।सूर्यभान मिश्रा के लिखित तहरीर पर अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। चोरो द्वारा उसके घर से सोने-चांदी के आभूषण व नकद रुपये की चोरी की गयी है। को0 देहात में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा इलेक्ट्रानिक व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए शातिर चोर छोटू पुत्र रहमत अली ग्राम भुदवा तरहर काली खुटवा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को भदुवा क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लाख उन्तीस हजार किया बरामद।
5
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Jul 27, 2025 11:48:29
Gaya, Bihar:
Story:- चिराग और तेजस्वी को माँझी की बड़ी नसीहत, कहा अनुभव की कमी को लेकर ऐसा बोल रहे है। Description:- बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिराग पासवान और तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम माँझी ने बड़ी नसीहत देते हुए कहा कि कोई बच्चा दो दिन का जन्म लेता है और देखता है पानी को तो कहता है कि समूचा संसार पानी मे ही है तो वैसे ही जो चार दिन से या दस दिन से देख रहा है सरकार को या सरकार में है या बात कर रहा है तो उसमें कुछ बातें आ रही है तो उसको देखने मे लगता है कि बहुत हो रहा है। 2005 के पहले क्या स्थिति थी उसका जायजा है चिराग के पास अगर नही जायजा है तो नही बोलना चाहिए और जायजा है तो ये होना चाहिए कि कोर्ट ने कहा था कि जंगलराज है और हम इसको इस रूप में भी देखते है कि आज कोई घटना घटित है तो कार्रवाई होती है।यँहा तक कि एनकाउंटर हो रही है इससे ज्यादा और क्या हो सकता है लेकिन पहले हम भी थे उसे समय जो क्रिमिनल होता था एक अण मार्ग यानी मुख्यमंत्री के घर पर बुलाया जाता था और सुलभनाम करके छोड़कर दिया जाता था इसका मतलब सब उसी पार्टी के लोग थे क्रिमनल थे और किसी को कुछ हो जाता था तो छोड़वा देते थे। आज वैसे तो नही न है एक अण मार्ग में कोई क्रिमनल नही न पैर रख सकता है या कोई निगोसेसन नही न होता है।यँहा तो एनकाउंटर हो रहा है तो ये फर्क समझना चाहिए। चिराग जी को पहले की स्थिति और आज की स्थिति में तुलना कर के बोलना चाहिए। उस पर एक्शन होता है और न अगर एक्शन होती तो एक बात थी उसको संरक्षण दिया जाता, उसको छुड़वाया जाता ले दे कर तो एक बात होती तब ऐसा तो हो नही रह है।जैसा तेजस्वी जी के पिता जी के राज में होता था। इसलिए तेजस्वी प्रसाद को इस प्रकार का बोलना या हमारे चिराग जी को बोलना। चिराग जी तो हाल ही में राजनीति में आए है पहले की बात उनको याद नही है इसलिए वो ऐसा बोलते है अगर वैसा बात होती तो हम जरूर साथ देते कि यँहा के हालात खराब है और बोलते की हाँ यँहा का हालात खराब है और जँहा तक अपराध की घटना कोई ज्यादा अपराध की घटना नही है इससे ज्यादा अपराध की घटना हमलोग देखे है 2005 के पहले वैसे परिस्थिति में ये कहना है कि अपराध का हम समर्थन दे रहे है दुख है ये सुधारना चाहिए अनुभव की कमी के चलते वैसे बोल रहे है। बाइट:- जीतनराम माँझी, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
7
Report
Advertisement
Back to top