Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalaun285123

जालौन के कोंच CHC में डस्टबिन से नवजात शव, लापरवाही सवाल बन गई

JSJitendra Soni
Sept 20, 2025 05:31:16
Jalaun, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग जालौन जालौन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही आई सामने, अस्पताल में शौचालय के बाहर रखे डस्टबिन में मिला नवजात का शव, सरकारी अस्पताल में शौचालय की बाहर रखे डस्टबिन में नवजात का शव मिलने से मचा हड़कंप, सुबह के वक्त सफाई करने पहुंचे स्वीपर की शव पर पड़ी नजर, अस्पतालकर्मियों ने मामले की पुलिस को दी मामले की सूचना, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल, अस्पताल के कैमरे मिले बंद, जालौन के कोंच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HSHEMANT SANCHETI
Sept 20, 2025 07:06:53
Narayanpur, Chhattisgarh:एंकर - बस्तर अंचल के ऐतिहासिक, पुरातात्विक और सांस्कृतिक महत्व को समेटे हुए नारायणपुर जिला, जो वर्ष 2007 में अस्तित्व में आया था, आज अपने ही हालातों के कारण टापू में तब्दील हो गया है। विगत 15 दिनों से नारायणपुर जिला मुख्यालय का संपर्क बाहरी जिलों से पूरी तरह कट चुका है। चारों ओर से मार्ग अवरुद्ध होने के कारण न केवल आम लोग परेशान हैं बल्कि बीमार मरीजों, विद्यार्थियों और रोजगार की तलाश में बाहर जाने वाले लोगों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जब नक्सलवाद अपने चरम में था तब कभी इतने दिन सड़क मार्ग कभी बाधित नहीं रहा है । वहीं वन मंत्री व स्थानीय विधायक केदार कश्यप ने कहा कि नारायणपुर में इन दिनों सड़क मार्ग से जिलेवासी परेशान है लेकिन जब सड़क का निर्माण हो जायेगा तो जिलेवासियों को सुविधा मिलेगी जिससे जिलेवासी काफी खुश रहेंगे । नारायणपुर तक पहुँचने के लिए मुख्य रूप से तीन सड़क मार्ग हैं – 1. राष्ट्रीय राजमार्ग 130D (कोंडागांव से नारायणपुर मार्ग) 2. अंतागढ़ से नारायणपुर मार्ग 3. दंतेवाड़ा के बारसुर-धौड़ाई होकर नारायणपुर मार्ग वहीं अबूझमाड़ की सड़क भी बंद पड़ी है 4 नारायणपुर से ओरछा मार्ग 5 नारायणपुर से गारपा 6 नारायणपुर से कुतुल लेकिन पिछले 15 दिनों से ये सभी मार्ग लगभग बंद जैसे हो चुके हैं। प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए भारी वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी प्रतिबंध भी लगा दिया है, मगर हालात सामान्य होने की बजाय और बिगड़ते जा रहे हैं। निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग बना दलदल कोंडागांव से नारायणपुर की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 130D के अंतर्गत आता है और फिलहाल निर्माणाधीन है। निर्माण एजेंसी ने पूरे मार्ग को एक साथ खोद डाला, जिससे बरसात के मौसम में सड़क दलदल और कीचड़ में तब्दील हो गई। नतीजा यह हुआ कि इस पर छोटे-बड़े वाहनों का चलना तकरीबन असंभव हो गया है। यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि एजेंसी ने बिना दूरदर्शिता के काम किया, जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है। अंतागढ़ मार्ग जर्जर, बस सेवा बंद नारायणपुर को जोड़ने वाला दूसरा मार्ग है अंतागढ़ से होकर। यह भी लगभग 50 किलोमीटर लंबा है, लेकिन यह सड़क काफी पतली और पुरानी है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, जिससे वाहन चालक रोजाना खतरे उठाते हैं। खराब स्थिति के चलते यात्री बस सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई है। गांव से निकलकर जिला मुख्यालय आने वाले ग्रामीण सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। लौह अयस्क वाहनों से तबाह बारसुर-धौराई मार्ग नारायणपुर का तीसरा प्रमुख मार्ग दंतेवाड़ा जिले के बारसुर-धौराई से होकर आता है। इस मार्ग का उपयोग प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक लौह अयस्क (Iron Ore) ढोने के लिए करते हैं। भारी वाहनों की लगातार आवाजाही ने सड़क को गड्ढों में तब्दील कर दिया है। नतीजा यह कि यह मार्ग भी आम जनता की आवाजाही के लिए लगभग बेकार साबित हो रहा है। जिला बना ‘टापू’ सभी दिशाओं से संपर्क टूटने के कारण नारायणपुर अब किसी ‘टापू’ जैसा हो गया है। जिलेवासी अपने काम-काज, व्यापार, पढ़ाई या इलाज के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं। मरीजों को गंभीर बीमारियों के लिए जगदलपुर, रायपुर या दंतेवाड़ा रेफर किया जाता है, मगर मार्ग बाधित होने से एंबुलेंस सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। कई मरीज समय पर इलाज न मिलने से गंभीर संकट में पड़ रहे हैं। आम जनता पर डबल मार इन हालातों का खामियाजा सबसे ज्यादा आम लोगों को झेलना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से किसान अपनी उपज बेचने बाहर नहीं जा पा रहे हैं। विद्यार्थी कॉलेज और परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुँच पा रहे। व्यापारी वर्ग का परिवहन बंद होने से आर्थिक नुकसान हो रहा है। मरीज और गर्भवती महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हैं। प्रशासन के अस्थायी उपाय प्रशासन ने हालात को देखते हुए भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है ताकि छोटे वाहनों के लिए कुछ राहत मिल सके। साथ ही संबंधित निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द मार्ग सुधार कार्य शुरू करें। मगर सवाल यह है कि बरसात के मौसम में दलदल में तब्दील सड़कों को किस तरह और कितनी जल्दी दुरुस्त किया जाएगा। जनता की नाराज़गी स्थानीय लोगों का कहना है कि नारायणपुर जैसे संवेदनशील जिले की सड़क व्यवस्था को लेकर सरकार और प्रशासन दोनों ने गंभीरता नहीं दिखाई। यदि समय रहते निर्माण कार्यों की योजना और निगरानी सही तरीके से होती तो आज जिला टापू की स्थिति में नहीं पहुँचता। उम्मीद की किरण फिलहाल प्रशासन और निर्माण एजेंसियां मरम्मत कार्य में जुटी हैं, लेकिन यह काम कितना असरदार होगा और कितनी जल्दी जिले का संपर्क बहाल होगा, यह देखने वाली बात होगी। जनता की एक ही उम्मीद है कि जल्दी से जल्दी सड़कें सुधरें ताकि जीवन की रफ्तार फिर से पटरी पर लौट सके । बाइट 01 राहुल गोटा, ओरछा यात्री बाइट 02 हफ़िज़, बस संचालक बाइट 03 कंडक्टर बाइट 04 कंडक्टर बाइट 05 केदार कश्यप वन मंत्री
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Sept 20, 2025 07:06:39
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां त्योहारी सीजन को लेकर दुर्ग पुलिस ने विशेष बैठक लेकर गाइडलाइन जारी की है दुर्गापूजा नवरात्रि के लिए भी तमाम तरह के नियम बनाए गए हैं नियम कर तहत सभी समितियां को सभी नियमों का पालन करते हुए सभी समितियो को एडवांस में 2 लाख का बॉन्ड भरकर देना होगा जिसमे प्रशासन की तमाम शर्ते भी मान्य होंगी दुर्गा पंडाल पार्किंग के तहत किसी पर प्रकार का शुल्क नहीं लेंगे इसके अलावा जिला प्रशासन ने यह भी तय किया है की गरबा और डीजे रात 10 बजे तक ही बजा सकेंगे उसके बाद यदि किसी भी तरह के साउंड सिस्टम बजाए गए तो कोलाहल अधिनियम के तहत डीजे और साउंड सिस्टम जप्त कर लिए जाएंगे शोभायात्रा के लिए भी जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा तो वही प्रशासन द्वारा तय किए गए सभी दिशा निर्देशों का भी पालन करना जिसमें मूर्ति स्थापना मूर्ति के आकार साउंड सिस्टम के प्रयोग शोभा यात्रा के मार्ग और प्रतिमा विसर्जन सहित तमाम कार्यक्रमो के लिए गाइडलाइन बनाई गई है समितियां को इन सभी गाइडलाइन को पालन करना होगा यदि कोई समिति गाइडलाइन का उल्लंघन करती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी. बाइट- सत्य प्रकाश तिवारी पुलिस प्रवक्ता सीएसपी भिलाई
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Sept 20, 2025 07:06:27
Saharsa, Bihar:LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - सहरसा में वर्षो से लंबित बंगाली बाजार रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य द्रुत गति से किया जा रहा है. इस दौरान रेल ओवरब्रिज में बाधक बन रहे शहर के डीबी रोड से लेकर पूरब बाजार स्थित अतिक्रमण किए गए कई दुकानों और घर पर प्रसासन का बुलडोजर भी चल रहा है. दरअशल शहर में रेल ओवरब्रिज निर्माण को देखते हुए अतिक्रमित जगहों को चिन्हित करके जिला प्रशासन द्वारा पहले ही नोटिस जारी किया गया था लेकिन बावजूद अतिक्रमण नही हटाने पर प्रसासन द्वारा इन जगहों पर बुलोडजर चलाया जा रहा है. आपको बता दें कि शहर वासियों को लंबे समय से इस रेल ओवरब्रिज के निर्माण का इंतजार था और अब 143 करोड़ की लागत से रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. आपको बताते चले कि बीते दिनों जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रगति यात्रा को लेकर सहरसा पहुंचे थे तो उन्होंने सहरसा में रेल ओवरब्रिज निर्माण की घोषणा की थी. वहीं इस सम्बंध में स्थानीय बीजेपी विधायक आलोक रंजन ने कहा कि वर्षो से प्रतीक्षित रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य 17 सितंबर से चालू हो गया है. जिसका लक्ष्य करीब ढाई साल रखा गया है लेकिन कार्य एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि वो कम कम समय मे इसका निर्माण कार्य पूरा कर लें. वहीं अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे अतिक्रमित जगहों को प्रसासन द्वारा पहले चिन्हित कर नोटिस जारी किया गया था जिन लोगों ने अतिक्रमण नही हटाया उनके ऊपर प्रसासन कार्रवाई कर रही है. बाइट - आलोक रंजन झा, बीजेपी विधायक.
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 20, 2025 07:06:16
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ---- बोकारो जिले के रेलवे स्टेशनों पर आंदोलन जारी है। कुड़मी समाज को ST का दर्जा देने की मांग को लेकर लगातार ये आंदोलन अब भी जारी है। बोकारो के रेलवे स्टेशन के ट्रैक में आंदोलनकारी बैठकर आंदोलन कर रहे है जिसमें महिला और पुरुष भी है। ऐसे में सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम है।बोकारो के गोमिया के जागेश्वर विहार रेलवे स्टेशन पर गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी और गोमिया के पूर्व विधायक लम्बोदर महतो के अगुवाई में रेलवे ट्रैक पर बैठकर आंदोलन किया गया। बताते चले कि सुबह से ही बोकारो में आंदोलन जारी है। बोकारो में चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन के तहत ट्रेन रोकी गई है। आज कूड़मि समाज का ST का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे लोग ट्रेन की पटरी पर उतर गए इससे राजधानी और पैसेंजर ट्रेन सहित मालगाड़ी को रोका गया। रेल रोको आंदोलन के तहत ये आंदोलन चल रहा है। आंदोलन कर रहे लोगों ने कहा कि जबतक हमारी मांगे नहीं मानी गई ये आंदोलन चलता रहेगा। इस दौरान सुरक्षा का भी व्यवस्था किया गया है और स्टेशन परिसर में धारा 163 निषेधाज्ञा लागू किया गया है। पैसेंजर को छोड़कर बाकी पर ये लागू है। जगह जगह पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात की गई है। वही चंद्रपुरा स्टेशन में आंदोलन को लेकर बोकारो रेलवे स्टेशन में बंदे भारत ट्रेन रुकी रही। इस दौरान मौके से जायजा लिया बोकारो संवाददाता मृत्युंजय मिश्रा ने। बाइट -- आंदोलन कर रही स्थानीय महिला। बाइट -- आंदोलन कर रही स्थानीय महिला। PTC --- मृत्युंजय मिश्रा, बोकारो संवाददाता।
0
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Sept 20, 2025 07:04:17
Jind, Haryana:उचाना में 1509 धान की आवक शुरू बीते साल से इन दिनों 3450 के भावइस साल 3230 पिछले साल से 220 रु कम मिल रहे भाव सरकार दवारा ई- खरीद ऐप लांच जींद गुलशन चावला एंकर -खरीफ फसल को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंडी में फसल की आवक धीरे-धीरे शुरू होने लगी है। किसानों, आढ़तियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर व्यापक प्रबंध मार्केट कमेटी द्वारा किए गए है। पीने के लिए पेयजल, बिजली व्यवस्था के लिए अलावा साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया गया है। किसानों, आढ़तियों ने प्रशासन से मांग की है कि बेसहारा पशु फसल के सीजन में मंडी में आने से फसल खराब कर देते है। यहां पर बेसहारा पशुओं से छुटकारा दिलाया जाए। बीते साल इन दिनों 1509 के भाव 3450 रुपए प्रति क्विंटल के भाव थे। इस बार 1509 के भाव 3230 रुपए प्रति क्विंटल के भाव इन दिनों किसानों को मिले है। वीओ - मार्केट कमेटी सचिव योगेश ने बताया कि फसल आने से पहले ही सभी तैयारी पूरी कर ली गई थी। किसान, आढ़तियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। अतिरिक्त मंडी, कपास मंडी, पुरानी मंडी एवं हाइवे स्थित अतिरिक्त मंडी में सभी व्यवस्था पूरी है। किसानों के लिए इस बार एक खरीद नाम से मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है ।पहले किसानों को लंबी लाइन में लगकर मंडी गेट से गेट पास बनवाने पड़ते थे ।लेकिन अबकी बार किसान ई -खरीद ऐप से अपने गेट पास खुद बना सकेंगे ।किसानों से अपील है कि वह साफ सुथरी व सुखी धानमंडी में लेकर आए जिससे किसानों को परेशानियां ना हो । बाइट - मार्केट कमेटी सचिव योगेश जींद से गुलशन चावला
0
comment0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
Sept 20, 2025 07:03:10
Delhi, Delhi:भारत मे ISIS का ठिकाना देखिए-- (( स्पेशल रिपोर्ट Zee News Exclusive )) भारत मे ISIS की विस्फोटक फेक्ट्री देखिए- पाकिस्तान से ऑनलाइन भारत में तबाही की क्लास होती थी.. जिस ठिकाने पर क्लास होती थी उसकी वीडियो देखिये झारखंड का यह ठिकाना था ISIS का रिक्रूटमेंट कैम्प झारखंड के इस घर में ही तैयार किया जा रहा है भारत में बडे आतंकी हमले करने का बारूद और विस्फोटक झारखंड में ISIS के गिरफ्तार आतंकी दानिश का ये ठिकाना देखिए-- ISIS के गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा ISIS के गिरफ्तार आतंकियों के निशाने पर थे बीजेपी और आरएसएस के बड़े नेता देश के बड़े VVIP थे ISIS के निशाने पर झारखंड में एक आतंकी दानिश के ठिकाने को ISIS का विस्फोटक बनाने का हेडक्वार्टर बनाया गया था एक आतंकी के झारखंड के ठिकाने से बरामद यह विस्फोटक बनाने का समान झारखंड में एक आतंकी दानिश के ठिकाने से बरामद किया गया ये पोटेशियम नाईटेट जिससे बड़े विस्फोटक को बनाया जा रहा था आतंकी इस ठिकाने पर विस्फोटक को बनाते थे फिर इसका ट्रायल भी करते थे स्पेशल सेल की पूछताछ मे खुलासा हुआ है की दानिश हर तरह के बम और विस्फोटक बनाने में माहिर था और वो अपने ठिकाने पर विस्फोटक तैयार कर रांची की सोनरेखा नदी में ट्रायल कर इन विस्फोटक को नष्ट कर देते थे जिससे यह तस्दीक हो जाए की असेंबल किया गया विस्फोटक कितना मजबूत और कितनी तबाही मचा सकता है --दानिश से पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा-- दानिश के रांची का ये घर जिसका पता है तबारक लोज राँची दानिश ने इस घर में बतौर PG रह रहा था दानिश यहां 2024 में रहने आया था और यहाँ से वो SSC की तैयारी कर रहा था उसी दौरान वो सोशल के जरिये पाकिस्तान हैंडलर से टच में आया और आतंकवाद की राह पकड़ ली इस घर से से ही ऑनलाइन रिक्रूटमेंट शुरू की गई दानिश के जरिये पाकिस्तान से नंबर आए और कुछ आईडी दानिश के पास भारत मे आतंकी तैयार करने के लिए सिगनल एप पर ISIS के इन आतंकियों ने एक ग्रुप बनाया ग्रुप का नाम था--इंटर्नस इंटरव्यू--बिजनेस आइडिया-- जिसके जरिये यह आतंकवाद के लिए फंड इक्क्ठा करने लगे दानिश अपने लैपटॉप से बम बनाने का तरीका सीखा एमेजॉन से चाकू केमिकल मंगाए अलग अलग दानिश को बम बनाना पाकिस्तान के हैंडलर ने सिखाया . दानिश ने TATP बम बनाना ऑनलाइन से सीखा दानिश ने बम बनाकर फोटो शेयर भी की अपने ग्रुप्स में फिर बम को नदी में फेंक दिया जाता था वेपन्स बनाना सीखा ब्लू प्रिंट शेयर किए ग्रुप्स में बता दे की हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड, तेलंगाना, बेंगलुरु, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में छापेमारी कर 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया था।ल इस मॉड्यूल में अश्हर दानिश, ,आफ़ताब कुरैशी, सुफ़ियान अबूबकर खान,मोहम्मद हुज़ैफ़ यामन, और कामरान कमरान कुरैशी पकड़े गए थे इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और केमिकल बम बनाने का सामान भी बरामद किया गया था आतंकी टारगेट किलिंग और धार्मिक स्थल पर हमला करने की फिराक में थे
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Sept 20, 2025 07:02:08
Dhamtari, Chhattisgarh:स्लग - सड़क हादसे में युवक की मौत एंकर..... धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के गोजी गाँव का रहने वाला रोशन ध्रुव एक निजी काम से बाइक से गया हुआ था..... वापसी के दौरान वह भैसमुड़ी के पास सड़क किनारे अपनी बाइक के साथ खड़ा था, तभी तेज रफ्तार में आ रही एक अज्ञात पिकअप गाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.... हादसे के बाद राहगीरों की मदद से रोशन को गंभीर हालत में धमतरी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.... हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची और मुआयना किया.... फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.... हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है.... पुलिस अब सीसीटीवी व गवाहों की मदद से आरोपी वाहन की तलाश में जुटी है। बाईट - डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी जिला अस्पताल धमतरी
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Sept 20, 2025 07:01:58
Narayanpur, Chhattisgarh:एंकर - बस्तर अंचल के ऐतिहासिक, पुरातात्विक और सांस्कृतिक महत्व को समेटे हुए नारायणपुर जिला, जो वर्ष 2007 में अस्तित्व में आया था, आज अपने ही हालातों के कारण टापू में तब्दील हो गया है। विगत 15 दिनों से नारायणपुर जिला मुख्यालय का संपर्क बाहरी जिलों से पूरी तरह कट चुका है। चारों ओर से मार्ग अवरुद्ध होने के कारण न केवल आम लोग परेशान हैं बल्कि बीमार मरीजों, विद्यार्थियों और रोजगार की तलाश में बाहर जाने वाले लोगों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जब नक्सलवाद अपने चरम में था तब कभी इतने दिन सड़क मार्ग कभी बाधित नहीं रहा है । नारायणपुर तक पहुँचने के लिए मुख्य रूप से तीन सड़क मार्ग हैं – 1. राष्ट्रीय राजमार्ग 130D (कोंडागांव से नारायणपुर मार्ग) 2. अंतागढ़ से नारायणपुर मार्ग 3. दंतेवाड़ा के बारसुर-धौड़ाई होकर नारायणपुर मार्ग वहीं अबूझमाड़ की सड़क भी बंद पड़ी है 4 नारायणपुर से ओरछा मार्ग 5 नारायणपुर से गारपा 6 नारायणपुर से कुतुल लेकिन पिछले 15 दिनों से ये सभी मार्ग लगभग बंद जैसे हो चुके हैं। प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए भारी वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी प्रतिबंध भी लगा दिया है, मगर हालात सामान्य होने की बजाय और बिगड़ते जा रहे हैं। निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग बना दलदल कोंडागांव से नारायणपुर की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 130D के अंतर्गत आता है और फिलहाल निर्माणाधीन है। निर्माण एजेंसी ने पूरे मार्ग को एक साथ खोद डाला, जिससे बरसात के मौसम में सड़क दलदल और कीचड़ में तब्दील हो गई। नतीजा यह हुआ कि इस पर छोटे-बड़े वाहनों का चलना तकरीबन असंभव हो गया है। यात्रियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि एजेंसी ने बिना दूरदर्शिता के काम किया, जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है। अंतागढ़ मार्ग जर्जर, बस सेवा बंद नारायणपुर को जोड़ने वाला दूसरा मार्ग है अंतागढ़ से होकर। यह भी लगभग 50 किलोमीटर लंबा है, लेकिन यह सड़क काफी पतली और पुरानी है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, जिससे वाहन चालक रोजाना खतरे उठाते हैं। खराब स्थिति के चलते यात्री बस सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई है। गांव से निकलकर जिला मुख्यालय आने वाले ग्रामीण सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। लौह अयस्क वाहनों से तबाह बारसुर-धौराई मार्ग नारायणपुर का तीसरा प्रमुख मार्ग दंतेवाड़ा जिले के बारसुर-धौराई से होकर आता है। इस मार्ग का उपयोग प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक लौह अयस्क (Iron Ore) ढोने के लिए करते हैं। भारी वाहनों की लगातार आवाजाही ने सड़क को गड्ढों में तब्दील कर दिया है। नतीजा यह कि यह मार्ग भी आम जनता की आवाजाही के लिए लगभग बेकार साबित हो रहा है। जिला बना ‘टापू’ सभी दिशाओं से संपर्क टूटने के कारण नारायणपुर अब किसी ‘टापू’ जैसा हो गया है। जिलेवासी अपने काम-काज, व्यापार, पढ़ाई या इलाज के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं। मरीजों को गंभीर बीमारियों के लिए जगदलपुर, रायपुर या दंतेवाड़ा रेफर किया जाता है, मगर मार्ग बाधित होने से एंबुलेंस सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। कई मरीज समय पर इलाज न मिलने से गंभीर संकट में पड़ रहे हैं। आम जनता पर डबल मार इन हालातों का खामियाजा सबसे ज्यादा आम लोगों को झेलना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से किसान अपनी उपज बेचने बाहर नहीं जा पा रहे हैं। विद्यार्थी कॉलेज और परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुँच पा रहे। व्यापारी वर्ग का परिवहन बंद होने से आर्थिक नुकसान हो रहा है। मरीज और गर्भवती महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हैं। प्रशासन के अस्थायी उपाय प्रशासन ने हालात को देखते हुए भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है ताकि छोटे वाहनों के लिए कुछ राहत मिल सके। साथ ही संबंधित निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द मार्ग सुधार कार्य शुरू करें। मगर सवाल यह है कि बरसात के मौसम में दलदल में तब्दील सड़कों को किस तरह और कितनी जल्दी दुरुस्त किया जाएगा। जनता की नाराज़गी स्थानीय लोगों का कहना है कि नारायणपुर जैसे संवेदनशील जिले की सड़क व्यवस्था को लेकर सरकार और प्रशासन दोनों ने गंभीरता नहीं दिखाई। यदि समय रहते निर्माण कार्यों की योजना और निगरानी सही तरीके से होती तो आज जिला टापू की स्थिति में नहीं पहुँचता। उम्मीद की किरण फिलहाल प्रशासन और निर्माण एजेंसियां मरम्मत कार्य में जुटी हैं, लेकिन यह काम कितना असरदार होगा और कितनी जल्दी जिले का संपर्क बहाल होगा, यह देखने वाली बात होगी। जनता की एक ही उम्मीद है कि जल्दी से जल्दी सड़कें सुधरें ताकि जीवन की रफ्तार फिर से पटरी पर लौट सके । बाइट 01 राहुल गोटा, ओरछा यात्री बाइट 02 हफ़िज़, बस संचालक बाइट 03 कंडक्टर बाइट 04 कंडक्टर
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 20, 2025 07:01:45
Etawah, Uttar Pradesh:स्लग:-शिवपाल का बड़ा बयान/इटावा/अन्नू चौरसिया/20/09/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:इटावा में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने अपने आवास पर जनता की समस्याओं को सुना वहीं मीडिया से बात करते भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। वी. ओ.:-इटावा चौगुर्जी अपने आवास पर समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने जनता की समस्याओं को सुना है वहीं मीडिया दी रूबरू होते भोजपुरी नेता निरहुआ के द्वारा अखिलेश यादव को भाजपा में आने के सवाल पर कहा कि यह कलाकार नहीं यह नौटंकीबाज है यह एक फैक्ट्री से आते है उन्होंने जो कहा है वो पीडीए से घबराए हुए है पीडीए इतना पॉपुलर हो था है इसलिए पीडीए से यह लोग घबराए हुए है वोट चोरी पर अखिलेश और राहुल गांधी द्वारा बयान के पलटवार का सुब्रत पाठक द्वारा किए गए पलटवार पर कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के बड़े नेता है उन्होंने जो आरोप लगाया है उसकी जांच होना चाहिए उसको क्लीयर होना चाहिए मुरादाबाद में सपा कार्यालय पर बुलडोजर के सवाल पर कहा कि कार्यालय अवैध नहीं है यह लोग झूठे लोग है वो जमीन को खरीदकर बनाया गया है समाजवादी पार्टी के फंड से बना है भाजपा के लोग झूठे है। सपा कार्यकर्ताओं के लिए संदेश देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता अपना अपना बूथ मजबूत करे सही वोट बढ़े फर्जी वोट ना बढ़ने दे गांव में जाकर सभी लोगों से संयम से बातचीत करे पीडीए का इतना जनाधार है जिससे यह लोग घबराए हुए है जिला पंचायत चुनाव में जिला पार्टी फैसला लेगी ग्राम प्रधानी के चुनाव में हम लोग भाग नहीं लेंगे। बाइट:-शिवपाल सिंह यादव महासचिव समाजवादी पार्टी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top