Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarpur842001

महिलाओं का नया ट्रेंड: यूपी से मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी का खुलासा!

MKManitosh Kumar
Sept 06, 2025 13:49:49
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- यूपी से ट्रेन में शराब लेकर चली थी महिलाएं,मुजफ्फरपुर में उत्पाद पुलिस की टीम ने धरदबोचा,8 महिला तस्कर सहित 11 गिरफ़्तार,लाखों का शराब बरामद Anchor - शराब बंदी वाले बिहार में शराब तस्करी का शराब तस्कर अब नया ट्रेंड अपना रहे हैं और शराब तस्करी के अवैध धंधे में अब महिलाएं भी शामिल होने लगी है.ऐसे ही एक महिला तस्करों के गैंग का मुजफ्फरपुर की उत्पाद पुलिस ने खुलासा किया है और उत्तरप्रदेश से ट्रेन के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी कर रहे एक बड़े महिला तस्कर गैंग को पकड़ा गया है.मुजफ्फरपुर के भगवानपुर रेलवे गुमटी के नजदीक ये कार्रवाई हुई,जब ये तस्कर आउटर सिग्नल पर ट्रेन से उतर कर जाने की तैयारी कर रहे थे.गिरफ्तार महिला शराब तस्कर प्लास्टिक की डोलची,झोरा और बोड़ा में शराब को लेकर पहुंचे थे.उत्पाद थाना पुलिस भी महिला शराब तस्करों का यह ट्रेंड देखकर आश्चर्ज हो गया. दरअसल उत्तरप्रदेश के कुशीनगर से लाखों की शराब की खेप लेकर 11 तस्कर बिहार पहुंचे थे, जिसमे 8 महिलाएं थी, सबके पास भारी मात्रा में शराब था. ये लोग मुजफ्फरपुर के भगवानपुर रेलवे गुमटी के निकट ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेश आउटर सिग्नल रुकी तो सभी महिला शराब तस्कर ट्रेन से उतरकर जा रहे थे.तभी उत्पाद की टीम ने पकड़ लिया, ये सभी मुजफ्फरपुर से अलग अलग जिलों में खेप पहुँचाने वाले थे. गिरोह में ज्यादातर महिलाएं है, जो अलग अलग ट्रेन से लगातार शराब लाकर तस्करी करती है. उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बड़े गैंग को पकड़ा गया है, फिलहाल इनसे पूछताछ की गई है.जिसमें जानकारी मिली की इसमें कई लोग शामिल है और अलग अलग ट्रेन से शराब की तस्करी करते है.गिरफ़्तार 11 लोगो में 8 महिलाएं है, जो समस्तीपुर और बेगूसराय के रहने वाली हैं. WT बाइट- दीपक कुमार सिंह, उत्पाद इंस्पेक्टर *इनपुट - मणितोष कुमार*
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 06, 2025 17:04:49
Bahai, Uttar Pradesh:
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ अराजक तत्वों के द्वार मारपीट की जो रही है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन इन अराजक तत्वों के द्वारा शराब पीकर आए दिन हुड़दंग किया जाता है। वायरल वीडियो डलमऊ रायबरेली मार्ग पर गंगा नहर का बताया जा रहा है।
0
comment0
Report
Sept 06, 2025 17:03:23
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी। शिवपुरी जिला अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल के गेट पर किया चक्काजाम, छाती पर सिर पटक पटक कर रोया परिवार, चक्काजाम के दौरान रोरोकर महिला हुईं बेहोश.....
0
comment0
Report
Sept 06, 2025 17:02:12
Bahai, Uttar Pradesh:
शनिवार को देर रात से ही दूर दराज से श्रद्धालुओं का आना गंगा तट पर शुरू हो गया। घाट किनारे स्थानीय प्रशासन की ओर से बेरीगेटिंग नाव नाविक और गोताखोरों की तैनाती एवं अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार को भाद्र माह की पूर्णिमा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाएंगे।
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Sept 06, 2025 17:02:12
Etah, Uttar Pradesh:
एटा बिग ब्रेकिंग... Exclusive Twitter I'D - HarshDwivedi_82 एटा में खुलेआम दबंगों के हौसले बुलंद....दो गुटों में हुई फायरिंग और पथराव, फायरिंग से क्षेत्र में फैली दहशत, बेखौफ बदमाश खुलेआम हाथों में तमंचा लहराते हुए CCTV कैमरे में हुए कैद, करीब 1 दर्जन से ज्यादा आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से हुए फरार, आरोपी बदमाश दो बाइको को मौके पर छोड़ हुए फरार, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस, पुलिस ने आरोपियों की दो बाईकों को हिरासत में लेकर भेजा थाना कोतवाली नगर, पुलिस CCTV कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रेलवे रोड़ का मामला। रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Sept 06, 2025 17:01:59
Mau, Uttar Pradesh:
मऊ ब्रेकिंग रेलवे स्टेशन पर टेट की परीक्षा देकर जा रहे परीक्षार्थियों का हंगामा आरपीएफ और जीआरपी पुलिस कर्मियों ने परीक्षार्थियों को किया तीतर-भीतर परीक्षार्थियों के द्वारा ट्रेनों में उत्पात कर किया जा रहा था हंगामा आरपीएफ और जीआरपी पुलिस कर्मियों ने लाठी भांजकर हटाया पुलिस के द्वारा लाठी भांजने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल मऊ रेलवे स्टेशन का है मामला
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 06, 2025 17:01:52
Ujjain, Madhya Pradesh:
Ujjain breaking रामघाट और श्मशान घाट के बीच बने बड़े पुल से एक सफेद कार नदी में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने कार को नदी में गिरते हुए देखा, लेकिन फिलहाल कार पानी में दिखाई नहीं दे रही है। कार में कितने लोग सवार थे, इसका पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 06, 2025 17:01:16
Obra, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जनपद के बभनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। VO: यह हादसा बभनी थाना क्षेत्र के ग्राम धनखोर का है। धनखोर से कोंगा जा रहे दो युवक बाइक पर सवार थे। तेज रफ्तार और अनियंत्रण के चलते बाइक सीधे विद्युत खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक राम प्रताप (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पीछे बैठे रामविचार (30 वर्ष) बुरी तरह घायल हो गए हैं और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक राम प्रताप के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पीछे चार छोटे-बड़े बच्चे और परिजन बेसहारा हो गए हैं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Sept 06, 2025 17:01:07
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग -मंद बुद्धि युवक बस लेकर फरार रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से है बिजनौर में रोडवेज बस चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है जब बस चालक बस में चाबी लगी छोड़ कर किसी काम से चला गया और एक मंदबुद्धि युवक रोडवेज बस को लेकर भाग गया।और कुछ दूर जाकर बस एक गहरे गड्ढे में गिर गई। वीओ --बिजनौर के थाना अफजलगढ़ स्थित कालागढ़ स्टेशन पर कौशांबी डिपो की एक बस कौशांबी गाजियाबाद को जाने के लिए खड़ी थी बस का ड्राइवर बस में चाबी लगी छोड़ कर किसी काम से नीचे उतर गया इतने में एक मंदबुद्धि युवक जो नशे में था उसने बस का स्टेरिंग संभाल लिया और बस को अफजलगढ़ की ले भागा यह नज़ारा देख कर रोडवेज के ड्राइवर ने शोर मचा दिया लेकिन तब तक मंदबुद्धि युवक बस को स्पीड से रोड पर भगा कर ले गया।पीछे पीछे कुछ युवक बस का वीडियो बनाते और शोर मचाते हुए बाइक से पीछा करने लगे अफजलगढ़ पुलिस भी बस के पीछे लग गई लहराती बस ने एक इ रिक्शा और सामने से आ रही बस को भी साइड से टक्कर मार दी जिससे चार पांच लोगों के हल्की चोटे भी आई बाद में बस गहरे गड्ढे में गिर गई जिसके बाद आरोपी युवक को पकड़ लिया गया। एस पी पूर्वी बिजनौर ए के श्रीवास्तव ने बताया कि की मंदबुद्धि युवक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। बाइट,--ए के श्रीवास्तव एसपी पूर्वी बिजनौर
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Sept 06, 2025 17:00:09
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-अतिवृष्टि से नौगांव में अचानक बढ़ा गदेरे का जलस्तर लोगों भेजा गया सुरक्षित स्थानों पर रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी जनपद के यमुना घाटी के नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत नौगांव बाजार के पास अचानक देवल सारी खड्ड का जलस्तर बढ़ गया जिससे कुछ देर तक लोगों में अफरा तफरी का माहौल रहा बताया जा रहा है कि नौगांव के ऊपरी क्षेत्र में हुई बारिश एवं अतिवृष्टि से नौगांव के आसपास के गदेरे उफान पर आ गए। मुराड़ी खड्ड,नौगांव मार्केट खड्ड, देवलसारी खड्ड और शौली खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ गया। देवलसारी खड्ड में एक मकान मलबे में दब गया,हालांकि गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गए।वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी नौगांव में अतिवृष्टि से बढ़े जलस्तर का संज्ञान लेते हुए तत्काल जिलाधिकारी को राहत बचाव के आदेश दिए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने भी तत्काल राहत दल राजस्व विभाग की टीम, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व फायर और एम्बुलेंस को घटना स्थल पर भेजने के निर्देश दिए है वहीं मौके पर मौजूद तहसीलदार बड़कोट का कहना कि सभी टीमें मौके पर मौजूद है अभी जलस्तर कम हुआ है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। बाइट-तहसीलदार बड़कोट
0
comment0
Report
ADAnup Das
Sept 06, 2025 16:46:53
Krishnanagar, West Bengal:
নদীয়া অনুপ কুমার দাস এক্সক্লুসিব মারাত্মক অভিযোগ তেহট্টর ঘটনার এক মহিলার।যে পরিবার কে পিটিয়ে খুন করেছে গ্রামবাসী সেই পরিবারের উৎপল মন্ডল যে মারা গেছে, তাকে নিয়ে চাঞ্চল্যকর মন্তব্য এলাকা বাসী মহিলার, উৎপল মন্ডল টোটো চালক, সে স্কুল বাচ্ছাদের নিয়ে যায় স্কুলে, গত তিনমাস যে সব শিশুরা উৎপল মন্ডল এর টোটো তে যেতো স্কুলে,তার মধ্যে তিনটি শিশু স্কুল থেকে ফেরে না সন্ধ্যে 7 টা বেজে গেলেও, টোটো আলাকে চাপ দিলে বলে স্কুলেই আছে তিন শিশু,স্কুলে নেই পরে পলাশী এলাকা থেকে তিন শিশু উদ্ব্বার হয় উৎপল মন্ডল সহ কে,পাচার করার উদ্যেশে ছিল, সেই সময় ব্যবস্থা নিলে আজ এই দিন টা দেখতে হত না,
6
comment0
Report
ADAnup Das
Sept 06, 2025 16:46:48
Krishnanagar, West Bengal:
পুলিশের ডগস্কোয়ার্ড আসলো মুর্শিদাবাদ থেকে। ঘটনাস্থলে
2
comment0
Report
ADAnup Das
Sept 06, 2025 16:46:43
Krishnanagar, West Bengal:
ছোট শিশু কন্যার মরদেহ তেহট্ট নিশ্চিন্তপুর গ্রামে পৌছালো,কড়া পুলিশি নিরাপত্তা রয়েছে গ্রামে, কান্নায় ভেঙে পড়ে শিশুটির পরিবার সহ গ্রামবাসী।
3
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 06, 2025 16:46:33
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल ,बाइट रामगढ़ थाना क्षेत्र के ललावंडी गांव में हो रही हैवी ब्लास्टिंग ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है. दिन-रात पहाड़ों पर होने वाले धमाकों से गांव में भूकंप जैसे हालात बन गए हैं. कई मकान दरारों से भर चुके हैं. तो कई घर धराशायी हो गए. हालात यह है. कि ग्रामीण रात को अपने ही घरों में सोने की बजाय सड़क और खुले स्थानों पर रात गुजारने को मजबूर हैं. शनिवार दोपहर 3 बजे फसलों में अतिवृष्टि का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ पहुंचे विधायक सुखवन्त सिंह को ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर इस मुख्य समस्या का निवारण करने की मांग की गई. विधायक के साथ एसडीएम अनिल कुमार मीना, तहसीलदार अंकित गुप्ता और विकास अधिकारी विजय भाल पहुंचे. सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हो गए और उन्होंने विधायक को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई कि :“अब तो घर में रहना भी जान पर खेलना है.: बच्चों की पढ़ाई चौपट हो गई है. और महिलाएं भी दिन-रात डर के साये में जी रही हैं।”. मजदूर का घर मलबे में तब्दील___ दो दिन पहले रात्रि में हुई ब्लास्टिंग ने गरीब मजदूर दारा सिंह राजपूत का आशियाना छीन लिया. जोरदार धमाके से उसका कच्चा मकान अचानक ढह गया. गनीमत रही कि उस वक्त परिवार बाहर था. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि घर में रखा सारा सामान मलबे में दबकर बर्बाद हो गया. 3 क्रेशर, 7 लीज – नियम ताक पर___ गांव के सरपंच धारा सिंह ने बताया कि ललावंडी में करीब तीन क्रेशर और सात माइनिंग लीज चल रही हैं. नियमानुसार क्रेशर मशीनों को गांव से कम से कम 1500 मीटर दूर होना चाहिए. लेकिन यहां बमुश्किल 150 से 200 मीटर की दूरी पर ही भारी भरकम मशीनें और ब्लास्टिंग चल रही है. नतीजा यह है कि गांव के मकानों की नींव हिल चुकी है. विधायक का आश्वासन__विधायक सुखवंत सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सभी मकानों का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी. साथ ही खनन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलवाकर मामले की जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर ग्रामीणों को असुरक्षा में नहीं जीने दिया जाएगा. ग्रामीणों की मांग__ग्रामीणों ने साफ कहा है कि जब तक ब्लास्टिंग और क्रेशरों पर रोक नहीं लगाई जाती, तब तक उनका चैन और सुकून वापस नहीं लौट सकता. उनका कहना है कि सरकार और प्रशासन को इस गंभीर समस्या पर तुरंत ध्यान देना होगा. वरना किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. बाईट__- सुखवंत सिंह, विधायक रामगढ़. (सफेद शर्ट में) बाईट-_ धारासिंह ,सरपंच ललावंडी (लाल पगड़ी में सरदार) बाईट__स्थानीय महिला बाइट__शमशेर सिंह (काली पग में सरदार) बाइट__दारा सिंह राजपूत (हल्की हरि टीशर्ट में)
4
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 06, 2025 16:46:26
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 डांगरी गांव में हुए हत्याकांड के बाद हुआ विवाद मे आगजनी होने पर बीजेपी नेता स्वरुप सिंह खारा के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज को लेकर हुंई शिकायत मुस्लिम महासभा ने धार्मिक भावनाएं भड़काने और भड़काऊ भाषण देने के लगाए आरोप बीजेपी नेताओं पर भड़काऊ भाषण के आरोप जैसलमेर जैसलमेर के डांगरी गांव में हुए हत्याकांड के बाद 4 अगस्त गुरुवार को पत्थर बाजी, आगजनी आदि की घटनाओं को लेकर मुस्लिम महासभा के नेतृत्व में समुदाय विशेष के लोगों जैसलमेर पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे को लिखित मे शिकायत दी। पुलिस अधीक्षक को दी गई लिखित शिकायत में बीजेपी नेता स्वरुप सिंह खारा समेत अन्य नेताओं पर धार्मिक भावनाएं भड़काने, भीड़ को उकसाने के आरोप लगाए गए। भीड़ को उकसाने पर भीड़ ने डांगरी गांव में आग लगाई, दुकानों को जलाया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। लोगो ने एसपी को शिकायत देकत्र स्वरुप सिंह खारा समेत अन्य नेताओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। मुस्लिम महासभा के नेतृत्व में आज मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ मिलकर एसपी को शिकायत दी। इस दौरान काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एसपी ऑफिस में इकठा हुए। इस दौरान शिकायतकर्ता ने बताया- हम हत्याकांड के विरोध में है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। मगर जिस तरह से धर्म विशेष के खिलाफ नारे लगाए गए, समुदाय विशेष को बाबर व औरंगजेब की नाजायज औलाद बताया गया जो सरासर गलत है। स्वरुप सिंह खारा ने भीड़ को उकसा कर डांगरी गांव में माहौल को बिगाड़ा। ऐसों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनपर कार्रवाई की मांग एसपी से की गई है। शिकायत में बताया गया- 4 सितम्बर को हिन्दुवादी संगठनों व कुछ बीजेपी नेताओं जैसे स्वरुप सिंह खारा जिला बाडमेर, भूरसिंह लगेंरा, हाथी सिंह मूलाना व कुछ अन्य लोगों द्वारा भीड को गांव डांगरी में एकत्रित किया गया और उसके बाद भड़काऊ भाषण देकर भीड को उकसाया गया। स्वरुप सिंह खारा, भूरसिंह लगेंरा व हाथी सिंह मूलाना आदि द्वारा भडकाउ भाषण देकर प्रशासन को 4 बजे तक का अल्टीमेटम दिया और कहा कि प्रशासन मुसलमानों की दुकानों, मकानों, जमीनों और धार्मिक स्थल (मस्जिद) को 4 बजे तक गिरा दे अन्यथा हम उनको गिरा देंगे। इस तरह के भाषणों के बाद उकसाई हुई भीड़ ने कई लोगों के मकान, दुकान, गाडी, झौंपडा आदि को नुकसान पहुचाया और आगजनी की गई। बाइट - गगन खान मेहर, एडवोकेट
1
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Sept 06, 2025 16:46:19
Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज। उन्नाव : ABVP कार्यकर्ताओ का विरोध प्रदर्शन जारी। उन्नाव मे सैकड़ो की संख्या मे रोड पर उतरे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता। मशाल जुलुस निकाल कर जताया विरोध प्रदर्शन। दोषियों पर कार्यवाही न हुई तो ABVP कार्यकर्ता लखनऊ करेंगे कूच - ABVP बाराबंकी मे प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओ पर पुलिस द्वारा बर्बरता से नाराज है कार्यकर्ता। शहर मे बड़े चौराहे से लेकर गांधी नगर तिराहे तक निकाला गया मशाल जुलुस।
3
comment0
Report
Advertisement
Back to top