Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

बिहार क्रिकेट में नया अध्याय: 24 वर्षीय हर्ष वर्धन अध्यक्ष बन गए!

PSPrince Suraj
Sept 28, 2025 10:54:50
Noida, Uttar Pradesh
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का नेतृत्व अब युवा हाथों में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने एक नया अध्याय शुरू किया है, जहाँ 24 वर्षीय हर्ष वर्धन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। वे बिहार के सबसे युवा अध्यक्ष बनकर युवा नेतृत्व की नई उम्मीद जगाने में सफल रहे हैं। साथ ही प्रियंका कुमारी (उपाध्यक्ष), जियाउल अरेफिन (सचिव), अभिषेक नंदन (कोषाध्यक्ष) और रोहित कुमार (संयुक्त सचिव) को भी पदाधिकारी नियुक्त किया गया, जिनका चयन बिना किसी विरोध के हुआ। BCA ने आगामी 30 सितंबर से पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में सीनियर और अंडर-23 टीमों के चयन ट्रायल एवं तैयारी शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है, जिससे राज्य के युवा क्रिकेटरों को अवसर मिलेंगे। हर्ष वर्धन के नेतृत्व में बिहार क्रिकेट की नई दिशा और बेहतर भविष्य की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DNDinesh Nagar
Sept 28, 2025 13:02:31
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Sept 28, 2025 13:02:18
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 28, 2025 13:02:03
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG-28 09JALG CHALISGAON_FLOO_WKT Assigned by - Date- 28-09-25 File _VDO2 Photo Byte -wkt (खोल पाण्यात उतरून नागरिकांची थेट संवाद साधलेला आहे. नदीपात्रा लगत गावच्या भागातून wkt केला आहे) चाळीसगावच्या सायगाव बगळी गावात पुराचा कहर नागरिकांनी मानवी साखळी करून दोरीच्या साह्याने एकमेकांचे जीव वाचविण्यासाठी धडपड मन्याड आणि गिरणा नदीच्या पुरामुळे सायगाव बगळी गावात गंभीर स्थिती वडारवाडीतील तरुणांनी दोरीच्या साह्याने मानवी साखळी करून महिला, मुलं व वृद्धांना सुरक्षित स्थळी हलविले प्रशासनाचा स्थानिक राजकारणी आमदार, खासदार कोणताही संपर्क नाही; नागरिक १८ तासांपासून उपाशी .......जळगाव चाळीसगाव तालुक्यातील सायगाव बगळी गावाला मन्याड आणि गिरणा नदीच्या पुरामुळे भयंकर परिस्थितीचा सामना करावा लागत आहे. गावात पुराचे पाणी शिरल्यामुळे जनजीवन विस्कळीत झाले असून, गावातील वडारवाडी भागात स्थानिक तरुणांनी धाडसाने पुढाकार घेत दोरीच्या साह्याने मानवी साखळी तयार केली आणि महिलांसह वृद्धांना पुराच्या पाण्यातून सुरक्षित स्थळी हलवले. त्यांच्या या प्रयत्नामुळे मोठा अनर्थ टळला आहे. परिसरातील नागरिक साधारण अठरा तासांपासून पुराच्या पाण्यात अडकलेली असून, अद्यापही प्रशासनाचा एकही अधिकारी घटनास्थळी पोहोचलेला नाही. नागरिक उपाशी असून घरातील किराणा आणि इतर जीवनावश्यक वस्तू पुराच्या पाण्यात वाहून गेल्या आहेत, मानवी साखळी करून पुराच्या पाण्यातून बाहेर निघताना नागरिकांची या पाण्याच्या विड्यात उतरून आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी थेट संवाद साधला..
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Sept 28, 2025 13:01:41
Saiki, Bihar:स्लग/चोरी। थाना- कोसीर की बडी कार्यवाही मंदिर में गहने चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर कोसीर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल । आरोपी से एक तोला सोना की हार एवं एक सोना की माला कुल कीमती 01 लाख 20 हजार रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । गिरफ्तार आरोपी भूलोचन रत्नाकर ग्राम पाट थाना कोसीर जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.) एंकर/थाना प्रभारी कोसीर सुनीता नाग बंजारे के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया है कि प्रार्थी भारसिंह यादव पाट थाना कोसीर जिला सारंगढ बिलाईगढ थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 26.09.2025 के रात्रि करीबन 01 बजे ग्राम पाट मां दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति में पहने 01 तोला सोना की हार एवं 01 नग सोना की माला कुल कीमती 1,20,000 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर अपराध कायम कर जांच पतासाजी में लिया गया था कि मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम पाट का भूलोचन रत्नाकर के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया है कि सूचना पर रवाना होकर संदेही/आरोपी भूलोचन प्रसाद रत्नाकर ग्राम पाट थाना कोसीर को कडाई से पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में बताया कि ग्राम पाट के सक्राम नाला के किनारे मिटटी में खोदकर रखा हूं बरामद करा देता हूं कहने पर मौकास्थल पहुंचकर उक्त चोरी गयी एक तोला सोने की हार एवं एक सोने की माला कीमती लगभग 1,20,000 रू तथा घटना में प्रयुक्त ब्लेड को आरोपी द्वारा बरामद करने पर समक्ष कब्जा पुलिस में लिया गया है आरोपी भूलोचन रत्नाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Sept 28, 2025 13:01:09
Yamuna Nagar, Haryana:एंकर-- यमुनानगर जिले के गांव जठलाना में शनिवार देर रात पुरानी आपसी रंजिश ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों, गंडासियों और गोलियों से जमकर भिड़ंत हुई। इस झगड़े में लगभग 10 से जायदा लोग घायल हो गए, जिनमें एक नाबालिग और महिला सहित तीन लोगों को गोली लगी है। गंभीर हालत में दो घायलों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वीओ -- घटना की सूचना मिलते ही जठलाना, रादौर, सदर और फर्कपुर थानों की पुलिस के साथ-साथ सीआईए-1 व 2 की टीमें गांव में पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। इस दौरान 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। डीएसपी रादौर ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं पर ग्रामीणों ने क्या कहा सुनिए। बाइट -- ग्रामीण बाइट -- ग्रामीण वीओ -- पहले पक्ष घायल ने बताया कि रात करीब 10.00 बजे वह अपने परिवार के साथ बैठक में बैठा था, तभी करीब 20 लोग हथियार लेकर पहुंचे और हमला कर दिया। हमलावरों ने घर की छत पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की। इसमें उसके भाई भूरा और भाभी महमूद के पेट में गोली लगी, जबकि 16 वर्षीय ताऊ का लड़का भी जख्मी हुआ। गंभीर रूप से घायल भूरा और महमूद को पीजीआई रेफर किया गया। इसके अलावा परिवार के कई अन्य सदस्यों को भी चोटें आईं। बाइट -- घायल पक्ष वीओ -- विवाद की जड़ एक पुराना मामला बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, दूसरे पक्ष का युवक फरमान पहले पक्ष की लड़की से जुड़े मामले में जेल गया था और हाल ही में छूटकर आया था। तब से वह लगातार रंजिश पाले हुए था और धमकियां दे रहा था। इसी रंजिश के चलते झड़प हुई।पुलिस ने गांव से डंडे बरामद किए और सड़कों पर ईंट-पत्थर बिखरे मिले। रातभर गांव में पुलिस बल तैनात रहे, ग्रामीणों की माने तो मामला रंजिश से जुड़ा है और जांच जारी है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और स्थिति पर पुलिस की सख्त नजर है।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 28, 2025 13:00:53
Raipur, Chhattisgarh:आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस. सांसद संतोष पांडेय, सांसद रूपकुमारी चौधरी और भाजपा महामंत्री नवीन मार्कण्डेय प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद. संतोष पांडेय ने कहा- आत्मनिर्भर भारत रथ यात्र और सम्मेलनों के जरिए घर-घर तक स्वदेशी का मंत्र लोगों तक पहुंचाने का काम भाजपा नेता-कार्यकर्ता करेंगे. देश में हर क्षेत्र में स्वदेशी का उपयोग हो रहा है और बढ़ावा स्वदेशी को दिया जा रहा है पीएम मोदी की खादी को लेकर अपील पर कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के बयान पर संतोष पांडेय का पलटवार, कहा- कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं केवल एजेंडा ही दिखता है. खादी का महात्मा गांधी ने प्रचार प्रसार स्वदेशी के लिए किया. आज कहा कोई दिखता है कांग्रेस में? तिलक का, मालवीय का जो कांग्रेस था, आज ये वर्तमान का गांधी इससे कोसों दूर है नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क को लेकर दिए विकास उपाध्याय के बयान पर सांसद संतोष पाण्डेय का पलटवार. कहा- जब कवासी लखमा अस्पताल में एडमिट थे, तो उसके गाल को थपकी देकर चरण दास महंत क्या बोल रहे थे? नक्सलियों के साथ 5 साल कांग्रेस का कैसा संबंध रहा है ये छत्तीसगढ़ की जनता से छुपी नहीं है. आज नक्सली अपने प्राणों की भीख मांग रहे हैं. विष्णुदेव साय की सरकार और पूर्व सरकार में अंतर दिखता है बाईट- संतोष पांडेय, सांसद, भाजपा......
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 28, 2025 13:00:18
Ratlam, Madhya Pradesh:CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratlam रतलाम के किसान भावनातर योजना से खुश नहीं हैं। खेतों में सोयाबीन की फसल बुरी तरह प्रभावित हो चुकी है, जिससे उत्पादन कम और क्वालिटी भी खराब हो गई है। किसानों का कहना है कि सरकार की भवंतर योजना से उन्हें कोई खास लाभ नहीं मिलेगा। उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता की ज़रूरत है ताकि समय पर नई फसल बोई जा सके। किसानों ने मांग रखी है कि सरकार मुआवज़ा राशि सीधे दे और प्रति बीघा कम से कम 11 हजार रुपये की सहायता प्रदान करे। उनका कहना है कि यही राहत उनकी असली ज़रूरत है।और यही एमएसपी मूल्य पर खरीफिर करना है तो सरकार सीधे करें, बिचोलियो से किसानो को बचाये बाइट - 4 किसान रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 28, 2025 12:48:03
Noida, Uttar Pradesh:श्री गंगानगर श्रीगंगानगर में किरोड़ी लाल मीणा का एक्शन जिले के अनूपगढ़ इलाके में मंत्री किरोडीलाल मीणा ने की छापेमारी बीज उत्पादन को लेकर कम्पनियों का बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने कम्पनी के रिकॉर्ड के मुताबिक सेंकडो बीघा भूमि में बोया गया था ग्वार लेकिन मंत्री के निरीक्षण के दौरान मौके नही पाया गया ग्वार का बिजान वहीं खेतो में खड़ी पाई गई मूंग व कपास की खेती रावला के गांव 19 KND और 9 डीओल के खेतों में किया निरीक्षण वहीं घड़साना में बीज निर्माता कम्पनी में मिली अनियमितता मंत्री ने तुरंत एक्शन लेते हुए कम्पनी के बीज बिक्री पर लगाई रोक कम्पनी के पास रिसर्च सेंटर व किसानों से बीज उत्पादन का नही मिला मौके पर कोई प्रमाण @Pradeepsuthar01
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top