Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jabalpur482002

मध्यप्रदेश में तीन तलाक का नया मामला: पति ने फोन पर कहा 'तलाक, तलाक, तलाक'

Kuldeep Babele
Jul 04, 2025 04:30:16
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। महज दो साल पहले रिश्तेदार,परिवार वालों की रजामंदी के चलते हुए निकाह के बाद लड़के ने लड़की को फोन पर तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोला और छोड़ दिया। पीड़िता ने पति को बहुत समझाया पर वह नहीं माना, और लड़की से कहा कि मेरा निकाह तुमसे मजबूरी में हुआ था , मैं किसी और से मोहब्बत करता हू। गुरुवार की रात को पीड़िता गोहलपुर थाने पहुंची और पति सहित सास,ससुर के खिलाफ मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज करवाई।  शोहर बोला-मुझे कोई और पसंद है 24 साल की गोहलपुर निवासी पीड़िता का दो माह पहले मई में निकाह हुआ था। लड़की वालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया। निकाह से दोनों ही परिवार वाले खुश थे, पर 20 दिन बाद ही जब युवती को पता चला कि उसके शौहर का किसी लड़की से अफेयर है, और वह छिपकर उससे मोबाइल पर रात भर बात करता है, तो उसने इसका विरोध किया। युवती के पति ने पहले तो यह मानने इन्कार कर दिया कि उसका किसी से अफेयर है, पर जब एक दिन युवती ने छत पर रंगे हाथों बात करते हुए पकड़ लिया तो, शाहरुख ने बताया कि जबलपुर की एक लड़की है, जिससे वह निकाह के पहले से बात करते आ रहा है, और परिवार वालों के दबाव में आकर शादी की थी।  युवती बोली माफ कर दिया-अब सुधर जाओ 24 वर्षीय पीड़िता ने जब अपने पति को किसी और लड़की से बात करते हुए देखा तो उसे समझाया, पर ना सिर्फ शाहरुख ने बल्कि उसके माता,पिता ने भी जमकर मारपीट की। निकाह के 20 दिन बात ही युवती ससुराल छोड़कर अपने मायके आ गई और पति की पूरी हरकत माता-पिता को बताई। निकाह रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुआ था, इसलिए समाज के बुजर्गों को बुलाया और शाहरुख की सारी हरकत युवती ने बताई, पर परिवार वालों ने यह कहते हुए युवती को रखने से मना कर दिया कि वह झूठ बोल रह है।  बुधवार को काॅल किया बोला-तलाक,तलाक,तलाक पीड़िता निकाह के बाद सिर्फ 20 दिन ही ससुराल में रही थी। पति की प्रताड़ना से परेशान होकर वह वापस अपने माता,पिता के पास आकर रहने लगी। युवती ने फोन कर पति को समझाने को बहुत प्रयास किया, वह उसकी हर गलती माफ करने को तैयार थी, पर शाहरुख का कहना था कि वह किसी और से प्यार करता है, और परिवार वाले दबाव में आकर उसने विवाह किया था। पीड़िता ने उसे बहुत समझाया, पर वह नहीं माना और बुधवार की रात को पीड़िता को फोन करते हुए कहा कि तलाक,तलाक,तलाक..अब हमारा कोई रिश्ता नहीं है, मैंने तुम्हें छोड़ दिया है। गुरुवार की दोपहर की युवती के माता,पिता ने शाहरुख के परिजनों से मिलकर उन्हें मनाने की कोशिश की, पर समाधान कुछ नहीं निकला।   मैं किसी और से प्यार करता हूं-वह खूबसूरत है गुरुवार की रात को गोहलपुर थाने पहुंची पीड़िता ने बताया कि निकाह के कुछ दिन तो सब कुछ ठीक रहा। पति आर्मी की कोबरा कैंटीन में प्राइवेट जाॅब करता है। देर रात को आना और फिर मोबाइल पर कई घंटे तक किसी से बात करना, जब मैंने पूछा तो वह टाल गया, जबरजस्ती की तो मारपीट करना शुरू कर दिया। एक रात बोला कि मैं किसी और को चाहता हूं, उससे शादी करना चाहता हूं। आरोपी युवक ने अपनी बेगम को बाकायदा गर्लफैंड की फोटो भी दिखाई।  पुलिस ने दर्ज किया मामला-जल्द होगी गिरफ्तारी पीड़िता की शिकायत पर गोहलपुर थाना पुलिस ने शाहरुख उसकी मां गुड़िया फतिमा और पिता यूनिस के खिलाफ बीएनएस की धारा 85,3(5), 4,3,4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गोहलपुर थाने में पदस्थ एसआई का कहना है कि गुरुवार की रात को 24 वर्षीय युवती थाने आई थी, जहां उसने अपने शौहर के खिलाफ तीन तलाक की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जल्द ही धाराओं के अनुसार उनकी गिरफ्तारी की जाएगी बाइट पीड़िता बाइट संध्या तिवारी एस आई गोहलपुर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement