Back
गोंडा में डिप्टी सीएम की खुली समीक्षा बैठक में अधिकारियों की लापरवाही बेनकाब!
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 08, 2025 10:00:55
Gonda, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहाँ गोंडा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। जहां मंडलीय समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे। जहां डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा द्वारा बुके दे करके स्वागत किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर के प्रांगण में ही खुले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ की गई। ताकि विभाग की जो लापरवाहियां है वह आम जनता को भी जानकारी हो सके। ऐसा पहली बार हुआ जब डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बंद कमरे के बजाए खुले में स्वास्थ्य विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक करते हुए नजर आए। समीक्षा बैठक के दौरान सबसे पहले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गोंडा सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा से डॉक्टरों की कमी को लेकर के सवाल किया गोंडा सीएमओ वह कोई जवाब नहीं दे पाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण को लेकर सवाल किया उसे पर भी गोंडा सीएमओ कोई जवाब नहीं दे पाई। आज मंगलवार को कौन से कलर का चादर अस्पतालों में बिछाए जाने हैं इस सवाल का भी जवाब एड़ी स्वास्थ्य से लेकर गोंडा सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग कोई अधिकारी नहीं दे पाए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गोंडा मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से पूछा कि आपके यहां डॉक्टर कितना ऑपरेशन करते हैं डेली इसकी भी जानकारी मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य नहीं दे पाए। बृजेश पाठक ने कहा कि पांच ऑपरेशन एक डॉक्टर को प्रतिदिन करना अनिवार्य है अगर नहीं कर रहे हैं तो यह अपराध है। प्रतिदिन एक डॉक्टर को पांच ऑपरेशन हर हाल में करना ही करना है। जो डॉक्टर लापरवाही कर रहे हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करिए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समीक्षा बैठक के दौरान यह भी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी मरीज को बाजारों से दवाएं ना खरीदनी पड़े प्रदेश में पैसों की कोई कमी नहीं है। अगर कहीं शिकायत मिली कि गोंडा में बाजार से दवाई खरीदी जाती हैं तो जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। गोंडा डीएम को डिप्टी सीएम ने निर्देश दिया है जो लापरवाही अधिकारी कर रहे हैं उन्हें चिन्हित करके खिलाफ कार्रवाई करिए।
वीओ- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर कहां की हम सभी का सम्मान करते हैं सभी के धार्मिक कार्यक्रम विधिवत सकुशल संपन्न हो यह सरकार की जिम्मेदारी है। किसी भी धर्म के व्यक्ति का कोई भी मान सम्मान को ठेस पहुंचे सबको हम साथ लेकर के चलेंगे। अभी जो कावड़ यात्रा चल रही है सनातन धर्म मानने वालों को कोई दिक्कत ना हो कावड़ यात्रा के दौरान कहीं कोई समस्या ना आए और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार पूरी तरीके से सतर्क होकर के काम कर रही है। वहीं डिप्टी सीएम के पद को लेकर अखिलेश यादव द्वारा आजमगढ़ में दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। जब उनकी सरकार थी गुंडई अराजकता जिस तरीके से लूट का घासोट मची हुई थी बुरी तरीके से सपा के लोग मकान और प्लाट पर कब्जा कर रहे थे व्यापारियों से चौंध वसूली कर रहे थे। आज यूपी में कानून व्यवस्था सबसे ठीक है प्रत्येक व्यक्ति की आय बढ़ी है पूरे राष्ट्र में यूपी नंबर वन का राज्य बनेगा। जो डॉक्टर और कर्मचारी लापरवाही कर रहे हैं उनको हम लोग चिन्हित करके लगातार कार्रवाई भी कर रहे है किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार पूरे प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाइट- बृजेश पाठक- डिप्टी सीएम यूपी।
Visual
15
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement