Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khandwa450001

MP में नर्मदा का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट!

PSPramod Sinha
Jul 31, 2025 10:31:49
Khandwa, Madhya Pradesh
*MP में लगातार बारिश से नर्मदा का बढ़ा जलस्तर...* *इंदिरा सागर बांध के 12  और ओम्कारेश्वर डेम से 19 गेट खोल कर 14 हजार क्युमेक्स के पानी छोड़ा जा रहा है।   एंकर.... खंडवा जिले में लगातार नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है । नर्मदा नदी के ऊपरी क्षेत्र में लगातार बारिश होने से जल स्तर बढ़ने से  खंडवा के इंदिरा सागर डैम के 12 गेटों से 12  हजार क्युमेक्स पानी और ओम्कारेश्वर डेम के 19 गेट खोल कर 14 हजार क्युमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे नर्मदा नदी उफान पर है। जिला प्रशासन निचले क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है। इंदिरा सागर बांध से पानी छोड़ जाने की विहंगम तस्वीर भी सामने आई है। वी ओ,खंडवा अपर कलेक्टर के आर बडोले ने  बताया कि इंदौर इच्छापुर हाईवे पर स्थित मोरटक्का पुल पर भी नर्मदा नदी का पानी खतरे के निशान के करीब है। अधिक पानी छोड़ जाने की स्थिति में जब पानी खतरे के निशान तक पहुंचेगा तो मोटरका पुल से आवागमन बंद करने की भी स्थिति बन सकती है। Byte_ के आर बड़ोले, अपर कलेक्टर खंडवा
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RNRajesh Nilshad
Aug 01, 2025 07:01:40
Chittorgarh, Rajasthan:
डिप्टी सीएम विजय शर्मा का विभिन्न मसलों पर बयान केरल सांसदों के छत्तीसगढ़ दौरे और प्रदर्शन पर पर कहा-  ऐसी बातों पर प्रदर्शन करेगी तो कांग्रेस जाने.. क्या न्यायालय के ऊपर दबाव बनाना चाहते हैं.. न्यायालय में है पूरा मामला वही निर्णय होगा.. प्रदर्शन से क्या न्यायालय को प्रभावित करना चाहते हैं.. बिरनपुर में हत्या हुई थी तो क्यों नहीं आए थे...सभी विषयों को समान रूप से उठाना चाहिए एक पक्ष के साथ क्यों खड़े हो.. इस विषय पर अच्छी जांच करवा कर परिणाम तक पहुंचेंगे.. दुर्ग जिले में स्कूल में राधे-राधे बोलेने पर हंगामा मामले पर कहा इस मामले का परीक्षण करते हैं. ई-कॉमर्स कंपनियों ने संदिग्ध सामानों की बिक्रियों पर लगाई रोक लगने पर कहा- इस दिशा में लगातार काम आगे बढ़ा रहे हैं.. इस पर कठोरता से काम किया जाएगा.. जो जो सप्लाई कर रहे हैं बंद करें.  बाइट- विजय शर्मा, डिप्टी सीएम
0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 01, 2025 07:01:26
Nagaur, Rajasthan:
कुचामन सिटी, डीडवाना कुचामन सिटी हरियाणा तीज महोत्सव कार्यक्रम के तहत लहरिया महोत्सव का हुआ आयोजन. इस दौरान महिलाओ ने राजस्थानी पारम्परिक पोशाक पहन कर लिया आनंद.
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Aug 01, 2025 07:00:53
Greater Noida, Uttar Pradesh:
गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार सुबह भूकंप जैसी आपदा से निपटने के लिए एक बड़ा मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपात स्थिति में बचाव और राहत कार्यों की तैयारियों को परखना था। विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों ने इसमें हिस्सा लिया, जिसमें लोगों को भूकंप के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के तरीके सिखाए गए। यह मॉक ड्रिल सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जिसमें भूकंप का काल्पनिक अलर्ट जारी किया गया। इसके तुरंत बाद, सभी प्रतिभागी संस्थाओं ने अपनी-अपनी बचाव योजनाओं पर काम करना शुरू किया। इस अभ्यास में ग्रेटर नोएडा का जीआईएमएस (GIMS) अस्पताल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रा. लि., सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज, डब्ल्यूएचओ (WHO) टाउनशिप और विकास भवन जैसे प्रमुख संस्थान शामिल थे। ड्रिल के दौरान, राहत और बचाव दलों ने घायलों को निकालने, प्राथमिक उपचार देने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभ्यास किया। एनडीआरएफ (NDRF) और अन्य आपदा प्रबंधन टीमों ने इमारतों से लोगों को निकालने के लिए विशेष उपकरणों का इस्तेमाल किया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह मॉक ड्रिल यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया कि किसी भी आपात स्थिति में सभी विभाग और संस्थाएं एक साथ मिलकर प्रभावी ढंग से काम कर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे अभ्यास लोगों में जागरूकता बढ़ाते हैं और उन्हें शांत रहकर सही निर्णय लेने में मदद करते हैं। इस मॉक ड्रिल के समापन पर, अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे अभ्यास जारी रखने का वादा किया।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 01, 2025 07:00:37
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11 आनंद पारीक फतेहपुर सीकर फतेहपुर कस्बे के रामगढ रोड ठलवा आश्रम से छोटा बाजार जाने वाले रास्ते पर एक पुरानी हवेली का एक कोना ढह गया। जानकारी के अनुसार जर्जर स्थिति मे खड़ी पुरानी हवेली का कल हुई तेज बरसात के कारण संभवत कोनर का हिस्सा ढह गया गनमित रही की उस समय इधर से कोई आ जा नही रहा था। हवेली के पास जल भराव की समस्या बरसात होने के साथ ही बन जाती है तो ठलवा आश्रम रामगढ रोड पर बरसाती पानी का भराव होने के साथ ही इस हवेली के पास से वाहनो व लोगो का आवागमन ज्यादा होता है। बरसात से ढहा हवेली का हिस्से का मलबा रास्ते पर,पडा है वही इस हवेली का हिस्सा ओर भी गिरने की संभावना मौहल्ले वासियों ने जतायी है..
0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 01, 2025 07:00:25
Jalore, Rajasthan:
#Jalore : विधिक सेवा प्राधिकरण की मोबाइल वेन को न्यायाधीश ने दिखाया हरी झंडी जालोर न्यायक्षेत्र में विधिक जागरूकता के लिए आई राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की मोबाइल वेन को शुक्रवार को पोक्सो न्यायालय के न्यायाधीश प्रमोद कुमार मलिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोबाइल वेन नरसाणा, आंवलोज, भंवरानी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर विधिक सेवाओं की योजनाओं का प्रचार करेगी। कार्यक्रम में पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश अमर वर्मा, एससीएसटी न्यायालय के न्यायाधीश परवेज अहमद, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अहसान अहमद सहित कई न्यायिक अधिकारी एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 01, 2025 07:00:11
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11 आनंद पारीक फतेहपुर सीकर बरसाती पानी निकासी नही होने से यहा कै लोगो को आवागमन मे परेशानी फतेहपुर कस्बे के मण्डावा रोड सहित अनेक स्थानो पर 24 घंटे बाद भी बरसाती पानी निकासी नही होने से यहा कै लोगो को आवागमन मे परेशानी का सामना करना पड रहा है बरसाती पानी निकासी नही होने के कारण लोगो का यहा घरो से निकलना भी कठीन सा हो कर रह गया है। कस्बे के मण्डावा रोड,रामगढ रोड ठलवा आश्रम, पुराना सनिमा हाॅल तिराहा,सारनाथ मंदिर मार्ग सहित यहा आप पास की गलियो मे बरसाती पानी का भराव बना हुआ है जिसके कारण पैदल आवागमन करने वालो सहित वाहन चालको को परेशानी का सामना कर आवागमन करना पड रहा है। जानकारी के अनुसार मण्डावा रोड पर बरसाती पानी निकासी के लिए दो लाईन डाली हुई है उसमे से एक पाइप लाइन डेमेज बतायी जा रही है जिसके कारण जल निकासी व्यवस्था एक लाईन से होती है वही एक लाईन से पहले अण्डर पास के निचे भरने वाले बरसाती की निकासी होती है उसके बाद इसी पाइप लाईन से चूणा चौक,मण्डावा रोड,पुराना सनिमा हाॅल तिराहा,रामगढ रोड ठलवा आश्रम के पास भरने वाले बरसाती पानी की निकासी की जाती है ।अगर बरसात के पहले डेमेज हुई पानी निकासी की पाइप लाईन को दुरस्त करवा दिया जाता तो बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था सुचारू हो सकती थी जोर यहा जल्दी पानी निकासी हो सकती थी मगर नगर परिषद प्रशासन का मानो इस ओर ध्यान नही दिया। यहा के लोगो ने नगर परिषद प्रशासन पर अनदेखी का भी आरोप लगाया है। यहा के अनेक लोगो ने बताया की पहले दो पाइप लाईनो से पानी निकासी होती थी मगर एक लाईन डेमेज होने के कारण जल निकासी सुचारू ढंग से नही हो पा रही है । जन चर्चा के अनुसार यहा पानी निकासी के लिए बनाया गया डेम भी सुचारु ढंग से नही चलता है।
0
Report
Aug 01, 2025 06:58:19
Uttar Pradesh:
आंवला बरेली आँवला में एक पति ही निकला अपनी पत्नी का हत्यारा पुलिस ने किया खुलासा प्रेमिका को लेकर किया था पत्नी का कत्ल
2
Report
AMAnkit Mittal
Aug 01, 2025 06:52:50
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग दबँगो की गुंडागर्दी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मामूली विवाद के चलते एक ही समुदाय के बीच मारपीट का मामला। लाठी डंडो और बेल्ट से मारपीट पहले गाली गलोच और फिर जमकर उत्पात। मारपीट के दौरान एक महिला के साथ बेरहमी से की गई मारपीट। काफ़ी देर तक चलता रहा मारपीट का सिलसिला,लोग बने तमाशबीन। मारपीट का कोहराम मोबाईल मे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल। मारपीट के दौरान रोने चिल्लाने के साथ, दबँगो की दबँगई आए सामने। मुज़फ्फरनगर थाना खतौली के सराफत कॉलोनी का मामला।
1
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 01, 2025 06:52:22
Sikar, Rajasthan:
सीकर सीकर पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के आश्रम में घुसा बदमाश नकाबपोश बदमाश हाथ में रोड लेकर घुसा आश्रम में हर कमरे में घुसा फिर गाड़ी से सामान चुराया खेल मैदान का गेट भी तोड़ा दादिया पुलिस पहुंची मौके पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हरकत पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के पिपराली आश्रम की है घटना एंकर सीकर जिले के पिपराली स्थित पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के आश्रम में बीती रात एक नकाबपोश बदमाश हाथ में रोड लेकर घुस गया। जानकारी के अनुसार नकाबपोश बदमाश हाथ में लोहे की रोड लेकर आश्रम में घुसा और डर का माहौल बनाते हुए हर कमरे की तलाशी ली। इस दौरान उसने आश्रम परिसर में खड़ी एक गाड़ी से सामान चोरी कर लिया। बदमाश ने खेल मैदान का गेट भी तोड़ दिया, संभवत्या बदमाश ने पहले से पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश की सारी हरकत कैद हो गई है। फुटेज में वह नकाब पहने और हाथ में रोड लिए स्पष्ट दिखाई दे रहा है। घटना की सूचना मिलते ही दादिया पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि बदमाश बेखौफ हो गए। उन्होंने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों से कहा है पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही।
4
Report
HKHARI KISHOR SAH
Aug 01, 2025 06:52:14
Delhi, Delhi:
सरिता विहार अपोलो अस्पताल में हुआ आपदा से बचाव के लिए मॉक ड्रिल Anchor : आज पूरे दिल्ली में आपदा से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है इसी कड़ी में आज शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से सरिता विहार स्थित अपोलो अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली के सभी डिपार्टमेंट के कर्मचारी पहुंचे जिसमें एनडीआरएफ की टीम, सिविल डिफेंस की टीम, फायर विभाग की टीम, पीडब्ल्यूडी की टीम, नगर निगम की टीम, दिल्ली पुलिस की टीम तो वही अपोलो अस्पताल के सिक्योरिटी की पूरी टीम के साथ साउथ ईस्ट जिले से डिफेंस कॉलोनी के तहसीलदार भी मौजूद रहे. वही मॉक ड्रिल के दौरान अपोलो अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर भूकंप आने के बाद लोग फंस गए जिसमें कई लोग घायल भी हुए थे जिन्हें आपदा की टीम ने रेस्क्यू करते दिखाया गया वहीं इस दौरान डिफेंस कॉलोनी के तहसीलदार और इस मॉक ड्रिल के इंचार्ज ने बताया कि आज पूरे दिल्ली में दिल्ली सरकार के द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि अगर आपदा आती है तो किस प्रकार से हम तैयार हैं हमारे डिपार्टमेंट के लोग कितने तैयार हैं और साथ ही लोगों को भी जागरूक किया गया. बाईट : तहसीलदार की वॉक थ्रू
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Aug 01, 2025 06:51:50
Delhi, Delhi:
दिल्ली में भूकंप की मॉक ड्रिल CISF, पुलिस, फायर, हेल्थ, DDMA की टीम शामिल दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट के द्वारा आज दिल्ली में सभी 11 जिलों के अंदर 55 जगह पर भूकंप से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया झंडेवालन मेट्रो स्टेशन पर भी मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया इसका मकसद भूकंप जैसी आपदा में किस तरह से राहत बचाव का ओर एजेंसियों में आपदा में समन्वय करोल बाग के एसडीएम मैं इस महफिल के बारे में पूरा बताया वही सीआईएसएफ के कमांडर अशोक कुमार ने भी इस मंगरियों के बारे में बताया कि जब भूकंप के समय ऐसी आपात स्थिति में किस तरह से लोगों को बचाया जा सके और किस तरह से एजेंसी के बीच संबंध में हो सके इसी को लेकर यह मगरिब का आयोजन किया गया है शक्ति बंगार sdm करोल बाग प्रकाश cisf कमांडर टी टी
0
Report
DBDevender Bhardwaj
Aug 01, 2025 06:51:37
Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - में मोहन लाल बड़ोली ने यशो आरम्भ कि हुई शुरुवात शिक्षा के क्षेत्र में यशो आरम्भ का रहेगा अहम योगदान -मोहन लाल बड़ोली गरीब और आर्थिक कमजोर परिवार के बच्चों को दी जाएगी मुफ्त शिक्षा गुरूग्राम में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कई बड़े काम, अब गैर सरकारी संस्थाओं को भी आना चाहिए आगे एंकर गुरुग्राम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने यशो आरम्भ संस्था का शुभारम्भ किया... यह संस्था गरीब और आर्थिक कमजोर परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगी और शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेगी... इस मौके पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने कहा कि आज सरकार की तरफ से शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े कदम उठाए हैं लेकिन गैर सरकारी संस्था भी यदि इस क्षेत्र में काम करें तो निश्चित तौर पर और मजबूती मिलेगी और इसी कड़ी में यश आरंभ संस्था इसमें अहम योगदान निभाएगी... इस दौरान शिक्षा से जुड़े हुए लोगों को भी सम्मानित किया गया और कहा कि शिक्षा एक ऐसा रथ है यदि उसको आगे बढ़ाया जाएगा तो देश का भविष्य सुनिश्चित होगा... बाइट, मोहन लाल बड़ोली, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बाइट, यश भारद्वाज, प्रेजिडेंट,यशो आरम्भ बाइट, हेमलता भारद्वाज, वाईस प्रेजिडेंट, यशो आरम्भ बाइट, अमित भारद्वाज, समाज सेवी
0
Report
Aug 01, 2025 06:51:25
Naikanapura, Uttar Pradesh:
महोबा जिला अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है, जहां इलाज के अभाव में एक वृद्ध मरीज की मौत हो गई। यह मामला गुरुवार रात का है जब चरखारी तहसील के रिवई गांव निवासी मानसी अपने वृद्ध ससुर तुलसीदास को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के चलते जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टर ने बाहर की महंगी दवाएं लिख दीं। मजबूरन मानसी ने 800 रुपये उधार लेकर दवाएं खरीदीं, लेकिन आरोप है कि देर रात तक कोई डॉक्टर मरीज को देखने नहीं आया। BYTE- मानसी (परिजन)
0
Report
VSVIPIN SHARMA
Aug 01, 2025 06:51:13
Kaithal, Haryana:
Kaithal News Reporter Vipin Sharma 0108ZDN_KTH_TRAFFIC_R कैथल में ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता अभियान: स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर दिया सुरक्षा का संदेश एंकर : कैथल जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस अभियान के तहत बच्चों को ट्रैफिक नियमों की महत्ता समझाई गई और इसके बाद एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने नारेबाजी करते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। रैली का मुख्य संदेश था- "ट्रैफिक नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें। अभियान का उद्देश्य :कैथल में समय-समय पर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन इस बार का अभियान खास था क्योंकि इसमें स्कूली बच्चों को शामिल किया गया। ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि बच्चे न केवल जल्दी सीखते हैं, बल्कि वे अपने परिवार और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम भी बन सकते हैं। इस अभियान का उद्देश्य न केवल बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देना था, बल्कि उन्हें समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित करना भी था।बच्चों को दी गई ट्रैफिक नियमों की जानकारीअभियान की शुरुआत स्थानीय स्कूलों में आयोजित जागरूकता सत्रों से हुई। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण नियमों के बारे में विस्तार से बताया। इन नियमों में शामिल थे: हेलमेट का उपयोग: मोटरसाइकिल चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना अनिवार्य है। सीट बेल्ट: कार चलाते समय ड्राइवर और सह-यात्री दोनों को सीट बेल्ट लगाना चाहिए। मोबाइल फोन से परहेज: वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें। वाहन के दस्तावेज: वाहन के सभी कागजात जैसे लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, और बीमा हमेशा साथ रखें। सड़क संकेतों का पालन: ट्रैफिक सिग्नल, स्पीड लिमिट, और अन्य सड़क संकेतों का पालन करें। इन नियमों को बच्चों को न केवल सैद्धांतिक रूप से समझाया गया, बल्कि व्यावहारिक उदाहरणों और कहानियों के माध्यम से भी प्रस्तुत किया गया ताकि वे इसे आसानी से समझ सकें।रैली के माध्यम से जागरूकताजागरूकता सत्र के बाद, स्कूली बच्चों ने शहर की सड़कों पर एक रंगारंग रैली निकाली। रैली में बच्चे हाथों में तख्तियां और बैनर लिए हुए थे, जिन पर ट्रैफिक नियमों और सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लिखे थे। कुछ प्रमुख नारे थे:"हेलमेट पहनो, जिंदगी बचाओ!" "सीट बेल्ट लगाओ, सुरक्षित रहो!" "मोबाइल छोड़ो, सड़क पर ध्यान दो!" "ट्रैफिक नियम पालना, सबकी जिम्मेदारी है!" कैथल में आयोजित यह जागरूकता अभियान न केवल बच्चों के लिए एक सीखने का अवसर था, बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक प्रेरणा भी बना। स्कूली बच्चों की रैली और उनके उत्साह ने यह साबित कर दिया कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में युवा पीढ़ी की भूमिका अहम हो सकती है। ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन की इस पहल ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि "सुरक्षा पहले, नियम पालने में ही समझदारी है।"आने वाले समय में ऐसे अभियानों की निरंतरता से उम्मीद है कि कैथल में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए अधिक जागरूक होंगे। wt रिपोर्टर विपिन शर्मा के साथ बच्चों की बातचीत बाइट नरेश कुमार ट्रैफिक एसएचओ
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 01, 2025 06:50:37
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर डाक संभाग में डाक सेवाएं अब आधुनिक तकनीक की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं। भारतीय डाक विभाग 4 अगस्त से एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी यानी APT प्रणाली लागू करने जा रहा है। इसके लिए 2 अगस्त को डाकघरों में सभी प्रकार का सार्वजनिक लेनदेन बंद रहेगा। हालांकि, रेल डाक सेवा के तहत बुकिंग कार्य पूर्ववत जारी रहेगा।APT प्रणाली भारतीय डाक विभाग की अगली पीढ़ी की तकनीक है, जो पारंपरिक डाक सेवाओं को स्मार्ट और डिजिटल बनाएगी। इस नई प्रणाली के लागू होने से सेवा की गुणवत्ता, ट्रैकिंग सुविधा और ग्राहक अनुभव में बड़ा सुधार देखा जाएगा। बिलासपुर डाक संभाग के सभी डाकघरों में यह तकनीक 4 अगस्त से प्रभावी रूप से शुरू की जाएगी।APT सिस्टम के सफल क्रियान्वयन के लिए 2 अगस्त को डाकघरों में लेनदेन पूरी तरह बंद रहेगा। यह अस्थायी निलंबन डेटा माइग्रेशन, सिस्टम वैलिडेशन और कॉन्फ़िगरेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक है। डाक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बदलाव से भविष्य में डाक सेवाओं की कार्यप्रणाली और अधिक तेज़ और सुरक्षित हो जाएगी..... बाइट–विनय प्रसाद(अधीक्षक, डाक विभाग, बिलासपुर)
0
Report
Advertisement
Back to top