Back
दिल्ली में भूकंप मॉक ड्रिल: क्या आप तैयार हैं?
SKSanjay Kumar Verma
Aug 01, 2025 06:51:50
Delhi, Delhi
दिल्ली में भूकंप की मॉक ड्रिल
CISF, पुलिस, फायर, हेल्थ, DDMA की टीम शामिल
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट के द्वारा आज दिल्ली में सभी 11 जिलों के अंदर 55 जगह पर भूकंप से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया
झंडेवालन मेट्रो स्टेशन पर भी मार्क ड्रिल का आयोजन किया गया इसका मकसद भूकंप जैसी आपदा में किस तरह से राहत बचाव का ओर एजेंसियों में आपदा में समन्वय
करोल बाग के एसडीएम मैं इस महफिल के बारे में पूरा बताया
वही सीआईएसएफ के कमांडर अशोक कुमार ने भी इस मंगरियों के बारे में बताया कि जब भूकंप के समय ऐसी आपात स्थिति में किस तरह से लोगों को बचाया जा सके और किस तरह से एजेंसी के बीच संबंध में हो सके इसी को लेकर यह मगरिब का आयोजन किया गया है
शक्ति बंगार sdm करोल बाग
प्रकाश cisf कमांडर
टी टी
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
UJUmesh Jadhav
FollowAug 02, 2025 01:15:16Thane, Maharashtra:
भिवंडी..
भिवंडी शहरात ठिकठिकाणी कचऱ्याचे ढिगारे ..
भिवंडी ते कल्याण रोडवर कचऱ्याचे साम्राज्य...
पालिका प्रशासनाकडून होतोय कानाडोळा...
ॲंकर...
भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्रातील अनेक ठिकाणी कचऱ्याचे साम्राज्य पहावयास मिळते. भिवंडी ते कल्याण रोडवर असणाऱ्या
वेलकम हॉटेल समोर कचऱ्याचे साम्राज्य पसरले आहे. यामुळे नागरिकांना अनेक आरोग्याच्या समस्यांना सामोरे जावे लागत आहे. गेल्या दहा दिवसांपूर्वी महापालिका आरोग्य विभागाकडून स्वच्छता मोहीम राबवण्यात आली होती. सदर परिसरात लोकांमध्ये जनजागृती सुद्धा करण्यात आली होती असा दावा पालिका प्रशासनाकडून करण्यात येत आहे. भिवंडी शहरात येताना नागरिकांना मात्र दुर्गंधी युक्त हवा घेत प्रवेश करावा लागत आहे. महानगरपालिका आरोग्य विभागाकडून नुकतीच राबविण्यात आलेली स्वच्छता मोहीम फक्त देखावा म्हणून राबविण्यात आली होती का ? असा प्रश्न सर्वसामान्य नागरिकांतून केला जात आहे.
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowAug 02, 2025 00:30:57Hyderabad, Telangana:
Secunderabad: Shocking Incidents of Cow Intoxication and Abuse by Youth Gang
In a disturbing series of events reported from Secunderabad, a gang of young men has allegedly been involved in the abuse and illegal transportation of cows using intoxicating injections.
According to local residents, the gang targets cows in residential areas and uses sedative injections to immobilize them. The young men were reportedly seen fleeing the scenes in a high-end Innova vehicle, with the drugged animals forced into the car.
Eyewitnesses claim the same group was involved in similar incidents at two different locations, raising serious concerns among the community. Following public outcry, residents lodged formal complaints with the police.
Footage from nearby CCTV cameras captured the gang approaching the cows and dragging them away. The visuals are now being reviewed by authorities as part of active investigation.
The motive behind the abuse remains unclear, and the police are pursuing leads to apprehend the culprits and uncover the source of the intoxicants used.
11
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 02, 2025 00:30:42Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण की सूची जारी, 2.82 लाख वोटर हुए चिन्हित
Anchor - निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुजफ्फरपुर जिले में विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अद्यतन मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है.जिले के सभी मतदान केंद्रों पर नई मतदाता सूची को चस्पा कर दिया गया है, ताकि आम नागरिक अपने नाम की जांच कर सकें.
जिला निर्वाची पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान कुल 1,11,281 मृत मतदाता, 40,737 स्थानांतरित मतदाता और 1,02,271 दोहरी प्रविष्टिया सामने आई है.इस तरह कुल 2,82,845 नाम मिसिंग पाई गई हैं.उन्होंने बताया कि पूर्व में जिले में कुल 34,86,215 मतदाता पंजीकृत थे, जो अब 32,03,370 रह गए हैं.
विधानसभा वार अद्यतन मतदाता संख्या कुछ इस प्रकार है :-
गायघाट – 3,10,879
औराई – 3,03,92
मीनापुर – 2,71,957
बोचहा – 2,74,512
सकरा – 2,65,546
कुढ़नी – 2,97,973
मुजफ्फरपुर –3,05,905
कांटी – 3,09,940
बरूराज – 2,69,216
पारू – 3,03,655
साहेबगंज – 2,90,695
जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे सूची में अपने नाम, विवरण और मतदान केंद्र की जांच अवश्य करें, ताकि आगामी चुनाव में किसी प्रकार की असुविधा न हो.वहीं जिन मतदाताओं का नाम गलती से हट गया हो या कोई सुधार कराना हो, वे निर्धारित समयसीमा 01 अगस्त से 01 सितंबर तक में दावे-आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं.
बाइट - सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
6
Report
IAImran Ajij
FollowAug 02, 2025 00:30:35Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVO VISUAL PIC
0208ZBJ_BAGA_PACS_R
ANCHOR- बिहार के पश्चिम चम्पारण ज़िला में गड़बड़ी करने वाले पैक्स अध्यक्ष पर गाज़ गिरना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बगहा 2 प्रखंड के बैराटी बरियरवा पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
दरअसल खरीफ विपणन वर्ष 24-25 में धान अधिप्राप्ति के पश्चात क्रय किये गए धान का गबन करने को लेकर बगहा 02 प्रखंड अंतर्गत बैराटी बरिअरवा पैक्स अध्यक्ष सरफराज अहमद को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है।
बगहा अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार,के द्वारा दिनांक 16.06.2025 को बैराटी बरिअरवा पैक्स की जाँच की गई थी। जाँच के क्रम में पैक्स गोदाम में धान नहीं पाया गया। जांच के क्रम में ज्ञात हुआ कि बैराटी बरिअरवा पैक्स द्वारा कुल 6495 क्विंटल धान का क्रय किया गया एवं 3378 क्विंटल धान मिल को उपलब्ध कराया गया। शेष इनके गोदाम में कुल 3177 क्विंटल धान उपलब्ध होना चाहिए था, जो गोदाम में नहीं पाया गया । लिहाजा इसे जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा अत्यंत ही गंभीरता से लिया गया और जिला सहकारिता पदाधिकारी को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के आलोक में वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, बगहा 02 द्वारा चिउटाहा थाना में बैराटी बरिअरवा पैक्स अध्यक्ष सरफराज अहमद एवं प्रबंधक, दानिश अहमद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज़ प्राथमिकी के आलोक में चिउटाहा थाना द्वारा बैराटी बरिअरवा पैक्स अध्यक्ष सरफराज अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है की पूर्व में ही धान अधिप्राप्ति में गड़बड़ी को लेकर मझौलिया प्रखंड के रतनमाला पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक औऱ मैनाटाँड़ प्रखंड के बरवा पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के आलोक में स्थानीय पुलिस गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
बता दें की सीएमआर आपूर्ति में लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही को लेकर जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को शोकॉज करने समेत वेतन निकासी पर रोक लगा दिया है। इसके साथ ही प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की जिम्मेवारी तय करते हुए विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। ज़िला प्रशासन की इस कार्रवाई से गड़बड़ी समेत गबन करने वाले पैक्स अध्यक्ष पर डीएम ने सख्त एक्शन लेते हुए गाज़ गिराया है जिसके बाद ज़िला भर में हड़कंप का माहौल है।
10
Report
CDChampak Dutta
FollowAug 02, 2025 00:30:27Kaji Chak, West Bengal:
*বন্যা সংক্রান্ত বিষয়ে ঘাটালে প্রশাসনিক বৈঠক করলেন সেচ মন্ত্রী ডঃ মানস ভূঁইয়া।শুক্রবার বিকেলে বৃষ্টি মাথায় নিয়ে ঘাটাল মহকুমাশাসক দপ্তরে পৌঁছান সেচ মন্ত্রী ডঃ মানস ভূঁইয়া,সাথে ছিলেন সেচ দপ্তরের আধিকারিকরা।এছাড়াও উপস্থিত ছিলেন মন্ত্রী শিউলি সাহা, জেলাশাসক খুরশিদ আলি কাদরী,জেলা পুলিশ সুপার ধৃতিমান সরকার,জেলা পরিষদের সভাধিপতি,সহ সভাধিপতি,ঘাটাল মহকুমাশাসক সহ ঘাটাল,দাসপুর,চন্দ্রকোনার ব্লক প্রশাসন,পঞ্চায়েত সমিতি ও চন্দ্রকোনা,দাসপুরের বিধায়করা।বন্যা পরিস্থিতি নিয়ে প্রশাসনের আধিকারিকদের সাথে সেচ মন্ত্রীর বৈঠক হয় বলে জানাগেছে।*
ছবি 2c তে
Slug- 0208ZG_WMID_FLOOD_MEET_R
12
Report
MKMukesh Kumar
FollowAug 02, 2025 00:30:21Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 01-08-2025
SLUG - DIARRHEA
A.INTRO - जहानाबाद में डायरिया का प्रकोप अब महामारी का रूप ले चुका है। अब तक सैकड़ो लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत की सूचना भी सामने आई है। हालांकि आधिकारिक तौर पर मौत की पुष्टि नहीं की गई है। मामला काको नगर पंचायत का है। दरअसल नल जल का दूषित पानी पीने से काको नगर पंचायत के पांच मोहल्लों में पिछले 28 जुलाई से डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे मोहल्ले के लगभग सभी लोग इसके चपेट में आ गए है। वही इस घटना के बाद मोहल्ले के लोग में दहशत का माहौल है। डायरिया के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने राजेन्द्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, पटना की एक विशेषज्ञ टीम को जहानाबाद भेजा गया है। टीम ने प्रभावित इलाकों एवं सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों का निरीक्षण किया और बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। वही सदर अस्पताल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इमरजेंसी वार्ड के समीप बने शेड में 10 बेड का अस्थायी वार्ड तैयार किया गया है।ताकि मरीजों की और अधिक संख्या बढ़ने पर जगह की कमी न हो। इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए RMRIS पटना से जांच टीम को बुलाया गया है। टीम के लोग सभी बिंदुओं पर जांच कर बचाव के लिए आवश्यक सुझाव दिए हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित लोगों का स्टूल का सैंपल भी जांच के लिए पटना भेजा गया है। प्रभावित इलाके के पानी के जांच का रिपोर्ट भी प्राप्त हो गया है। सिविल सर्जन ने बताया की जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि नल-जल योजना के तहत आपूर्ति हो रहा पानी प्रदूषित है, जिसमें बैक्टीरिया की मौजूदगी पाई गई है। यही डायरिया फैलने का मुख्य कारण बताया जा रहा है। सिविल सर्जन के अनुसार अभी तक 30 से 32 लोग ग्रसित है। वही स्थानीय लोगों का आरोप है कि पानी टंकी की लंबे समय से सफाई नहीं हुई है। जिससे गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। जिसे पीने के बाद लोग डायरिया जैसे बीमारी से ग्रसित हो रहे है। कई मोहल्ले के लोग इसके इसके चपेट में आ गए है। बूढ़े बच्चे, जवान सहित सभी डायरिया बीमारी से ग्रसित है। स्थानीय लोगों के अनुसार डायरिया की चपेट में आने से अभी तक तीन की मौत भी हुई है, हालांकि अधिकारी तौर पर किसी भी मौत की पुष्टि नहीं की जा रही है। जिला प्रशासन का कहना है कि जिन लोगों की मौत की बात कही जा रही है उनका कोई भी सरकारी अस्पताल में इलाज का पर्ची नहीं है। फिलहाल प्रशासन सतर्क है और स्वास्थ्य विभाग की टीम हालात पर नजर बनाए हुए है। बताते चलें कि पिछले 28 जुलाई से हीं काको नगर पंचायत के कुरैशी मोहल्ला,मुसहरी,कोइरी टोला, पासवान टोली और दुर्गास्थान के आसपास के इलाके में डायरिया से प्रभावित मरीज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,निजी क्लिनिक के साथ-साथ सदर अस्पताल पहुंचने लगे थे। गौरतलब हो कि काको को दो साल पहले नगर पंचायत का दर्जा दिया गया था। लेकिन हालत यह है कि यहां रहने वाले लोगों को शुद्ध पानी भी पीने को नहीं मिल रहा है। जिसके कारण डायरिया जैसी बीमारी लोगों को चपेट में ले रहा है। साफ सफाई का हाल भी नगर पंचायत के इलाके में बेहतर नहीं है। जिसका खामियाजा लोगों को डायरिया के रूप में भुगतना पड़ रहा है।
Byte - रानी कुमारी,डायरिया पीड़ित
जितेंद्र कुमार,मरीज के परिजन
देवेंद्र प्रसाद,सिविल सर्जन, जहानाबाद
7
Report
OTOP TIWARI
FollowAug 02, 2025 00:30:11Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर
प्रतापपुर इलाके में हाथियों का उत्पात जारी,,
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के कनकपुर जंगल में तीन हाथियों का दल अलग अलग कर रहा है विचरण,,
फसलों को किया पहुंचाए भारी नुकसान, ग्रामीणों में दहशत,,
स्थानीय लोगों की लापरवाही पड़ सकती है भारी,,
ग्रामीण हाथियों के साथ ले रहे हैं सेल्फी, कर रहे हैं परेशान,,
हाथी ने चार ग्रामीणों को दौड़ाया, बड़ी घटना टली,,
भागकर ग्रामीणों ने बचाई जान,,
हाथी अब पहुंच रहे रिहायशी इलाकों की ओर,,
5
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 02, 2025 00:30:05Delhi, Delhi:
दिल्ली में दुकान को लेकर विवाद में चली गोली.. एक घायल..
स्लग ID- डेल फायरिंग
फिड डिटेल्स- स्पॉट के विसुअल, पुलिस के विसुअल, दुकान के विसुअल, घायल के परिवार के विसुअल, स्पॉट से WT, घायल के परिवारजन की बाइट
लोकेशन- दिल्ली
रिपोर्टर- नीरज गौड़- 9899858243
सेंडिंग सोर्स- Live u
दिल्ली के निज़ामुद्दीन थाना इलाके में रात करीब 10 बजे के आस-पास फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया..चश्मदीदों के मुताबिक इस फायरिंग में दुकानदार फुरकान को गोली लगी..वो घायल हो गया..जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
पुलिस को शुक्रवार रात फायरिंग की पीसीआर कॉल मिली थी, जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची..जांच में पता चला कि विवाद दुकान खाली कराने को लेकर हुआ था
चश्मदीदों केर मुताबिक, दुकान को लेकर पुराना विवाद चल रहा था.. करीब 15 दिन पहले दुकान खाली कराई गई थी..उसी रंजिश में आज एहसान अपने साथियों और पत्नी के साथ दुकान के पास आया और वहां फुरकान पर गोलियां बरसा दी
बताया जा रहा है कि करीब 5 राउंड फायरिंग की गई..मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई..पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच जारी है..
7
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 01, 2025 19:00:39Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
अरुण चतुर्वेदी को बनाया राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष
चतुर्वेदी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री रह चुके हैं
वसुंधरा सरकार में चतुर्वेदी सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री का दायित्व संभाल चुके हैं
अभी बीजेपी में विभिन्न समितियां का दायित्व निर्वहन किया है अरुण चतुर्वेदी ने
चतुर्वेदी ने विधानसभा टिकट की कीर्ति मांग लेकिन टिकट नहीं मिल पाया था।
एंकर
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी को राजस्थान राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। चतुर्वेदी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वसुंधरा राजे सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रह चुके हैं।
राजनीतिक रूप से सक्रिय चतुर्वेदी लंबे समय से संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में विधानसभा चुनावों के दौरान उन्होंने टिकट की मांग भी की थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। बावजूद इसके वे पार्टी में विभिन्न समितियों का दायित्व कुशलता से निभा रहे हैं।
अरुण चतुर्वेदी की नियुक्ति को बीजेपी संगठन के भीतर एक संतुलनकारी कदम माना जा रहा है, जिससे संगठन में वरिष्ठ नेताओं को सम्मान और जिम्मेदारी दोनों मिल सके। वित्त आयोग का अध्यक्ष पद राज्य में वित्तीय पुनर्गठन, पंचायतों एवं नगरीय निकायों को वित्तीय संसाधनों का बंटवारा तय करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में योगदान देता है। उनकी नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और यह संकेत भी मिला है कि संगठन अनुभवी नेताओं को अहम भूमिका में आगे लाने की दिशा में सक्रिय है।
बाइट - अरुण चतुर्वेदी, अध्यक्ष, वित्त आयोग
14
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 01, 2025 19:00:33Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....1.8.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर जनपद के थाना देवबंद क्षेत्र में गोपाली मार्ग पर थीतकी गांव निवासी कारपेंटर हसनैन से लूट का मामला झूठा निकला। पुलिस के मुताबिक मालिक के रुपये हड़पने के लिए लूट की झूठी कहानी रची गई थी। पूछताछ करने पर उसने सच उगल दिया और उससे रकम भी बरामद हो गई है। मामला बृहस्पतिवार की दोपहर देवबंद-बरला मार्ग का है। हसनैन गोपाली पुलिस चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति के यहां कार्य कर रहा है। मालिक ने सामान लाने के लिए उसे 75 हजार रुपये दिए थे। कुछ देर बाद हसनैन ने पुलिस को बताया कि गोपाली मार्ग पर हथियारों से लैस बदमाशों ने उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। हसनैन से पूछताछ करने पर पुलिस को उस पर शक हुआ। सख्ती बरती गई तो उसने सच उगल दियापुलिस ने बताया कि उसके मन में लालच आ गया था। रुपये हड़पने के लिए ही उसने लूट की झूठी कहानी रची। बाद में उससे रकम भी बरामद कर ली गई है। हसनैन से पूछताछ जारी है।
बाईट:-सागर जैन एसपी देहात
14
Report
ADArvind Dubey
FollowAug 01, 2025 19:00:24Robertsganj, Uttar Pradesh:
ANCHOR : सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में पिकनिक मनाने कन्हर नदी पहुंचे युवक और युवती तेज बहाव में बह गए। युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि युवती की तलाश लगातार जारी है। SDRF और पुलिस की टीम ने बेहद मुस्तैदी और संवेदनशीलता के साथ राहत कार्य चलाया किंतु अंधेरा एक बड़ी वजह बना जिस वजह से युवती का पता अब भी नहीं लग सका।
Vo: सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र स्थित अबाडी पिकनिक स्पॉट पर एक बड़ा हादसा हो गया। ओबरा सेक्टर-4 के रहने वाले दीनानाथ त्यागी की चार बेटियाँ—सिताबी, दीपा, रूपाली और स्नेहा—अपने पड़ोसी भानु के साथ पिकनिक मनाने कन्हर नदी गई थीं।
नदी में नहाते समय अचानक पानी का बहाव बढ़ गया और स्नेहा (19) व भानु (22) उसमें बह गए।
पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर भानु का शव बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए लोढ़ी अस्पताल भिजवाया।
वहीं, स्नेहा की तलाश में SDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने अंधेरा और नेटवर्क की समस्या के बावजूद राहत कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी।
अब सुबह होते ही दोबारा सर्च ऑपरेशन तेज़ किया जाएगा।
चोपन थाना पुलिस और SDRF टीम की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता ने एक बार फिर भरोसा जताया है कि संकट की घड़ी में ये टीमें पूरी मजबूती से मोर्चा संभाले हुए हैं।
जानकारी देते हुए चोपन थाना प्रभारी ने बताया कि उजाला होते ही युद्धस्तर पर अभियान चलाया जाएगा जिससे कि बहाव में गायब युवती का पता जल्द लगाया जा सके।
वहीं घटना के बाद मौके पर जूते मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया।
14
Report
SYSUNIL YADAV
FollowAug 01, 2025 19:00:14Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग --- प्रतापगढ़ ---
PDA की पाठशाला लगाना सपा विधायक रानीगंज को पड़ा महंगा !
PDA की पाठशाला लगाने पर सपा विधायक आरके वर्मा समेत 3 पर एफआईआर,
विधायक आरके वर्मा,सपा नेता शेर बहादुर यादव,अमरपाल यादव और राहुल यादव पर फ़तनपुर थाने में मुकदमा,
सरकारी विद्यालय में जबरन ताला तोड़कर पाठशाला संचालित करने का है आरोप,
सरकारी विद्यालय में पोस्टर बैनर लगा कर राजनीतिक प्रचार प्रसार किया गया,
BEO गौरा की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा,
विद्यालय के हेड मास्टर बृजेश सिंह को भी बीएसए ने किया निलंबित,
दो शिक्षा मित्रों को कारण बताओ नोटिस भी की गई जारी,
पुलिस ने BNS की धारा 329(4),189(2),127(2)की संगीन धाराओं में दर्ज किया केस,
कल विधायक ने अपने क्षेत्रीय नेताओं के साथ सरकारी स्कूल में लगाई थी अवैध पाठशाला,
रानीगंज विधानसभा के गौरा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर कला द्वितीय का मामला,
14
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 01, 2025 19:00:05Noida, Uttar Pradesh:
*खेती की जगह गाड़ियों में उड़ा किसानों का पैसा,कैग की रिपोर्ट में खुलाशा*
- अजब मध्य प्रदेश में एक औऱ गजब कारनामा सामने आया है... किसानों के कल्याण के लिए बने फर्टिलाइज़र डेवलपमेंट फंड को पांच साल तक यानी 2017-18 से 2021-22 ज़्यादातर गाड़ियों के पेट्रोल और रखरखाव में उड़ाया गया...एम्पो विधानसभा में पेश कैग (CAG) की रिपोर्ट ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया...
- कैग की रिपोर्ट के हिसाब से रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं ने 5.31 करोड़ रुपये के FDF का 90% यानी करीब 4.79 करोड़ रुपये सिर्फ राज्य और ज़िला स्तर पर गाड़ियों के इस्तेमाल... ड्राइवर की तनख्वाह और मेंटेनेंस पर खर्च कर दिए... किसानों के प्रशिक्षण, प्राकृतिक आपदा के समय खाद पर छूट या कृषि उपकरण देने जैसे असल कामों पर नाममात्र सिर्फ 5.10 लाख रुपये खर्च हुए...
- प्रदेश स्तर पर खर्च किए गए 2.77 करोड़ में से अकेले 20 गाड़ियों पर 2.25 करोड़ रुपये फूंके ... जबकि किसानों के लिए बने इस फंड का उद्देश्य था कठिन समय में मदद, प्रशिक्षण, और प्राथमिक कृषि साख समितियों (PACS) का विकास...
- कैग की रिपोर्ट ने साफ किया कि मार्कफेड यानी MP State Cooperative Marketing Federation ने किसानों को खाद DAP, MOP पर मिलने वाली सप्लायर की छूट का लाभ नहीं दिया, जिससे किसानों पर 10.50 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ा...इसके अलावा, 2021-22 रबी सीजन में महंगे दाम पर खरीदी गई खाद सस्ते में बेचने से मार्कफेड को 4.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ..
- फरवरी 2024 में सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव ने कहा था कि फर्टिलाइज़र डेवलपमेंट फंड (FDF) का उद्देश्य खाद वितरण की निगरानी और पर्यवेक्षण करना है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए राज्य और जिला स्तर के अधिकारियों को भंडारण व वितरण की मॉनिटरिंग, निरीक्षण और PACS व मार्कफेड के गोदामों के निरीक्षण के लिए सुविधाएं दी जाती हैं। इसी के तहत आयुक्त, सहकारिता और उनके अधीनस्थ कार्यालयों के लिए वाहन खरीदे गए और फंड का उपयोग “उद्देश्य के अनुरूप” किया गया।
कैग ने विभाग के इस जवाब को अस्वीकार्य करार दिया... यह कहते हुए कि फंड का अधिकांश हिस्सा सिर्फ वाहनों के इस्तेमाल पर खर्च किया गया और FDF के अन्य प्राथमिक उद्देश्यों को तरजीह नहीं दी गई।
सबसे गंभीर बात राज्य सरकार ने खाद की ज़रूरत का आंकलन फॉर्मूले के मुताबिक नहीं किया... न ज़िला स्तर से इनपुट लिया,न मिट्टी की स्थिति का आंकलन, न फसलवार ज़रूरत का हिसाब..
पिछले साल की खपत के आंकड़ों पर ही तय कर दिया गया कि इस साल कितना खाद चाहिए....कैग के मुताबिक, सब्ज़ियों और बागवानी फसलों में खाद का इस्तेमाल तो हुआ, लेकिन 2017-22 के बीच इनके रकबे को कभी आंकलन में शामिल ही नहीं किया गया।
(CAG REPORT)
14
Report
Akbarpur, Uttar Pradesh:
कानपुर देहात
रेलवे ट्रैक से उतरी जनसाधारण एक्सप्रेस को रात्रि 10:45 पर दोबारा अहमदाबाद रवाना किया गया।
भाऊपुर स्टेशन के पास पटरी से उतरी थी साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन( 15269)।
घटना में कोई जानमाल की हानि नहीं हुई।
घटना के बाद राहत और बचाव रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा किया गया।
जिसके बाद ट्रेन को अहमदाबाद के लिए दोबारा रात्रि 10:45 पर रवाना किया गया।
मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही थी
एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर पनकी स्टेशन से निकलते ही हुआ हादसा
सूचना मिलते ही रेलवे और जिला
14
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 01, 2025 18:46:00Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर
- मारपीट में घायल युवक की मौत
- मृतक के परिजनों ने शव रख कर किया प्रदर्शन
- शव का अंतिम संस्कार करने से रोका
- आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग
- मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात
- परिजनों को मनाने में जुटी पुलिस
- 20 दिन पूर्व जमीनी विवाद में हुई थी मारपीट
- मारपीट में युवक हुआ था घायल
- गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इलाज
- इलाज के दौरान हो गई मौत
- मारपीट में 4 अन्य लोग भी हुए थे घायल
- एक की हालत अभी भी नाजुक
- रविंद्रनगर धूस थाने के भिसवां सरकारी गांव का मामला
14
Report