Back
पुलिस कांस्टेबल की रहस्यमय मौत: क्या है सच्चाई?
Jodhpur, Rajasthan
फलोदी
भोजासर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक पुलिस कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक कांस्टेबल शैतानाराम का शव पलिंदा गांव के पास मिला। ग्रामीणों ने जब कांस्टेबल को बेहोशी की हालत में देखा तो तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामला बेहद रहस्यमय बना हुआ है। मौके पर जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से तीन किलोमीटर तक पैदल चलने के निशान मिले हैं। इतना ही नहीं, कांस्टेबल की चप्पलें भी तीन किलोमीटर दूर मिलीं, जिससे मामले में संदेह और गहरा गया है।
भोजासर थानाधिकारी अशोक मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कांस्टेबल की मौत कैसे हुई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों और पुलिस महकमे में घटना को लेकर चर्चा बनी हुई है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement