Back
खैरागढ़ में मोहिनी साहू की हत्या: पड़ोसी ने रची थी खौफनाक साजिश!
Raj Nandgaon, Chhattisgarh
(खैरागढ़ से खबर)
एंकर- खैरागढ़ के खैरबना गांव में मोहिनी साहू की हत्या का राज खुलते ही पुलिस भी चौंक गई। पड़ोस में रहने वाली सविता साहू को ‘टोनही’ कहकर बदनाम करने की रंजिश में मोहिनी का कत्ल किया गया। खास बात यह रही कि हत्या के बाद आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने फ़िल्म‘दृश्यम’ जैसी कहानी रच दी, मगर साइबर टीम की पकड़ से बच नहीं सके। काफी लंबे समय से मोहिनी की हत्या का प्लान बना रहे सविता, उसकी बेटी जसिका और भतीजा दीपेश ने 26 जून को मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया। दोपहर करीब 2 बजे जब मोहिनी घर में अकेली थी, तीनों छत के रास्ते घर में दाखिल हुए। सविता और जसिका ने मोहिनी का गला गाय बांधने की रस्सी से घोंटा, जबकि दीपेश ने पीछे से धारदार हंसिया से गले और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। मोहिनी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हत्या के बाद तीनों घर लौटे, खून से सने कपड़े और शरीर धोकर सबूत मिटाए और गांव में यह कहानी फैलाई कि घटना के वक्त वे खेत में थे। जसिका ने पुलिस के सामने भी आंसू बहाते हुए ‘खेत में होने’ की कहानी दोहराई ताकि शक की सुई हट जाए। शुरुआती जांच में पुलिस भी उलझ गई, मगर साइबर सेल ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगालीं, जिससे पूरा झूठ सामने आ गया। अलग-अलग पूछताछ में तीनों टूट गए और आखिरकार तीनों ने हत्या की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हंसिया और गेरुआ रस्सी जब्त कर ली है। आरोपियों सविता साहू (39), जसिका साहू (19) और दीपेश साहू (24) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। खैरागढ़ पुलिस का कहना है कि अंधविश्वास और टोनही कहने की कुरीतियों में फंसकर लोग ऐसे जुर्म कर रहे हैं, जिसकी कीमत उन्हें जेल में काटनी पड़ रही है।
बाइट- लक्ष्य शर्मा, एसपी खैरागढ़
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement