Back
बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या ने मचाई सनसनी!
Begusarai, Bihar
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां अपराधियों ने अपहरण कर के स्वर्ण व्यवसाय की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस हत्या से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है और जमकर हंगामा कर रहे हैं। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है। मृतक युवक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज शाह का पुत्र सुनील कुमार शाह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सुनील कुमार शाह सोना चांदी का दुकान चलता था। बृहस्पतिवार के दोपहर के 3:00 बजे अपराधियों ने उसे अपहरण करके ले गया। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका आज उसका सब फतेहपुर के पास मृत अवस्था में मिला। परिजनों का कहना है कि अपराधियों ने इस अपहरण करके ले गया और पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल इस घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा करना शुरू कर दिया है। परिजनों का कहना है कि सुनील कुमार शाह सोना चांदी दुकान चलाता था। इस हत्या के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिंघौल थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं।लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है हत्यारे की गिरफ्तारी के मांग को लेकर अरे हुए हैं। फिलहाल स्वर्ण व्यवसाय सुनील कुमार शाह की हत्या के बाद व्यवसाईयों में काफी आक्रोश देखी जा रही है।
बाइट परिजन
बाइट परिजन
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement