Back
सुरेश तांडी निर्विरोध बने नागौर के अध्यक्ष, जानें क्या है उनकी योजना!
DIDamodar Inaniya
FollowJul 22, 2025 05:37:16
Nagaur, Rajasthan
नागौर
राजस्थान मंत्रालयिक अधिकारी-कर्मचारी संघ सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिलाध्यक्ष के चुनाव जिला मुख्यालय पर आयोजित करवाए गए. सभी कर्मचारियों की और से सुरेश तांडी को निर्विरोध अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
LSLaxmi Sharma
FollowJul 22, 2025 12:32:00Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है
तीन लाख अस्सी हजार रुपए छीनकर भागा बदमाश
पीड़ित ने बैंक से निकलवाई थी राशि
बैंक से बाइक पर रवाना हुआ था पीड़ित
बारिश के चलते बरकत चौराहे पर रुका पीड़ित
इसी दौरान बदमाश पैसे के बैग छीनकर भागा पीड़ित से
पीड़ित ने पुलिस को दी घटना की सूचना
पुलिस जुटी बदमाश की तलाश में
पीड़ित जीतपुर निवासी बनवारी लाल मीणा
कोतवाली थाना क्षेत्र का है घटनाक्रम
दौसा कोतवाली थाना क्षेत्र में बरकत चौराहे के समीप एक बाइक सवार से 3,80000 रुपए से भरा बैग एक बदमाश छीनकर फरार हो गया पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी हुई है भागते हुए बदमाश का फुटेज सीसीटीवी में भी कैद हो गया जीतपुर निवासी पीड़ित बनवारी लाल मीणा ने बताया उसने जरूरी काम से बैंक से पैसे निकलवाए थे और वह पैसे लेकर अकेला ही बाइक से रवाना हुआ था इसी दौरान बीच रास्ते में बारिश आ गई जिसके चलते वह रुक गया और इस दौरान बदमाश पैसे छीनकर फरार हो गया संभवतया बदमाश बैंक से ही पीड़ित के पीछे लगा हुआ था अब पुलिस पूरे घटनाक्रम को लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है
बाइट बनवारी लाल मीणा पीड़ित
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 22, 2025 12:31:45Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रूखाबाद
अरुण सिंह
सट्टा माफिया हसनैन की करोड़ो की संपत्ति हुई कुर्क
जिले में सट्टा माफिया हसनैन समेत नसीम बानो,मेराज , अफजल , दिलशाद खाँ की जिला प्रशासन ने कुर्क की संपत्ति
पुलिस समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कुर्क की 3 करोड़ 12 लाख की संपत्ति कुर्क
माफिया के करोड़ों के मकानों की हुई कुर्की
फर्रुखाबाद सट्टा माफिया हसनैन की ऊपर जिला प्रशासन का शिकंजा ढोल नगाड़ों के साथ हसनैन की सट्टे से कमाई गई संपत्ति कर ली गई फिलहाल पुलिस ने सट्टा माफिया हसनैन और उसके भाइयों की अवैध संपत्ति पर कब्जा कर लिया है पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचकर माफिया की अब तरीके से कमाई गई जमीनों पर तुर्की कर ली
सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला
बाइट-- सनी कनौजिया तहसीलदार सदर
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 22, 2025 12:31:34Chittorgarh, Rajasthan:
#बड़ीसादड़ी, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र में हुई नानूराम गायरी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 11 जुलाई को नानूराम अपनी बाइक से लौट रहे थे, तभी काली मगरीया के पास भंवरलाल और पुरणसिंह ने लाठी व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल नानूराम की 12 जुलाई को इलाज के दौरान मौत हो गई। एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को पकड़ा। थानाधिकारी कमलचंद मीणा सहित कई जवानों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पूछताछ जारी है।
1
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 22, 2025 12:31:17Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....22.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....
सहारनपुर:-गांव ढिक्का कला में एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीन के कब्जे को लेकर आपस में मारपीट खूनी संघर्ष हुआ,मारपीट खूनी संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा हैं,घटना की सूचना मिलते हीं थाना सरसावा पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुँचकर घायलों का मेडिकल कराया गया है।गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को ईलाज हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया है,दोनो पक्षों की तहरीर पर थाना सरसावा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं,पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है,थाना सरसावा क्षेत्र की घटना..
,बाइट... आशीष तिवारी एसएसपी सहारनपुर
2
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर में कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ब्रजेश गोयल और अधिशासी अधिकारी गार्गी त्यागी ने शिव चौक चौराहे पर पहुंचकर कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर शहर के विभिन्न मोहल्लों के सभासद मौजूद रहे। नगर पालिका का स्टाफ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुआ। कावड़ियों के स्वागत में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भागीदारी की।
19
Report
RMRajendra Malviya
FollowJul 22, 2025 12:28:25Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर,, पचमढ़ी में पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पचमढ़ी में कुछ दिन पूर्व हुए कैबिनेट बैठक के दौरान मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव द्वारा पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए एवं महिला सुरक्षा के चलते पिंक टॉयलेट की प्रथम शुरुआत हिल स्टेशन पचमढ़ी में की गई थी जिसमें पांडव गुफा के पास और जटाशंकर जाने वाले रास
12
Report
Paraspur, Uttar Pradesh:
परसपुर क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। और भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना किया। हरेक जगह श्रद्धालुओं कांवरियों के हर हर महादेव बोल- बम के जयकारे से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान रहा है। परसपुर क्षेत्र के कण्डरु में भारीश्वर मंदिर, सिंगरिया में सुभगनाथ मन्दिर, कस्बा में नर्वदेश्वर मन्दिर समेत क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। और दर्शन परिक्रमा पूजा आराधना किया।
17
Report
KNKAILASH NATH VERMA
FollowJul 22, 2025 12:14:33Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा थाना धानेपुर के गोसाई पुरवा में एक युवक को 17 जुलाई को पुरानी रंजिश के कारण राज करण शर्मा,संकटा प्रसाद शर्मा,हरिशरण शर्मा पुत्र राम भुलावन शर्मा ने शाम 4:30 बजे के आसपास पहले दरवाजे पर मारा पीटा और फिर उसे घसीट कर दो मंजिले पर ले गए जहां जमकर मारपीट कर अभिमन्यु पटेल को मरणासन्न कर दिया। बाद में उसे धानेपुर के एक चिकित्सक के यहां इलाज के लिए गए जहां चिकित्सक ने गोंडा के लिए रेफर कर दिया।गोंडा लाकर कई नर्सिंग होम में भर्ती कराया लेकिन सब जगह उसे जवाब मिल गया,लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गई।
18
Report
RVRajat Vohra
FollowJul 22, 2025 12:09:29Jammu, :
4 Amarnath pilgrims receive minor injuries in a Bus accident inside tunnel.
REPORTER: RAJAT VOHRA
Banihal, July 22 : Four Shri Amarnath pilgrims of Baltal down convoy got injured when a bus bearing registration number RJJ-22PB / 1011 met and an accident inside Kela mord tunnel / T2 on NH 44 in Ramban district after driver lost control on over bus.
Officials said the bus collided with iron grill inside tunnel and damaged it's fron screen and 4 injured with minor injuries.
They said injured have been shifted to DH Ramban by QRT teams of police , army and other agencies.
Medical superintendent district hospital Ramban Dr Sudarshan Singh Katoch said four injured brought to hospital by rescue teams and given first aid here. He said all are stable and further medical investigations is underway.
16
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 22, 2025 12:09:06Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग...RIPA
स्थान..गरियाबंद
एंकर..गरियाबंद में कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल है।सत्ता बदलते ही प्रशाशन ने इसकी देख रेख और क्रियान्वयन को पूरी तरह शिथिल कर दिया.15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटरों में दर्जन भर महिला समूहों ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत अतिरिक्त लोन लेकर विभिन्न पैकेजिंग कार्य कर रही थी ताकि आय अर्जन कर सके।पर महिला समूहों को भी भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।मैनपुर के रीपा में बिजली बिल का 1.20 लाख बकाया है,बिजली काट दी गई तो मशीनें बंद हो गई।पैकेजिंग और सिलाई जैसे काम ठप्प हुआ तो महुआ खरीदी कर रही थी समूह ,लेकिन देख रेख के अभाव में ढाई लाख का महुआ चोरी हो गया।चोरी के इस घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रीपा को ध्यान देने की मांग उठाई तो अब प्रशाशन रीपा सेंटरों को पंचायत के अधीन करने की तैयारी कर रही है।
बाइट 1...हेमंत कुमार तिर्की, ब्लॉक समन्वयक मैंनपुर, राष्ट्रीय आजीविका मिशन
(चेक शर्ट पहने हुए)
बाइट 2..संजय नेताम, सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद( दाढ़ी वाला)
बाइट 3..श्वेता वर्मा,सीईओ जनपद पंचायत मैनपुर(माहिला अफसर)
16
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 22, 2025 12:08:51Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से सियासी गलियारे में राजनीतिक बयानबाजी का दौर लगातार जारी है, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है दीपक बैज ने कहा उन्हें लगता है कि मोदी सरकार से तंग आकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया है, उनके इस्तीफे के कारण सार्वजनिक होने चाहिए, साथ ही दीपक बैज ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बेबाकी को लेकर तारीफ भी की।
बाइट दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष
12
Report
DNDinesh Nagar
FollowJul 22, 2025 12:08:32Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
सीहोर के स्कूलों में शिक्षा नहीं, मजदूरी!
बच्चों के हाथ में किताब की जगह झाड़ू, पोछा और पानी की बाल्टी
मध्यप्रदेश में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के सरकार चाहे लाख दावे और वादे करे, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों को पूरी तरह झुठला रही है। ताजा मामला सीहोर जिले के इछावर विधानसभा क्षेत्र का है, जहां के डाबरी गांव के सरकारी स्कूलों में जो तस्वीरें सामने आईं, वो हर किसी को हैरान कर देने वाली हैं।
यहां प्राथमिक और हाईस्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई करने नहीं, बल्कि झाड़ू लगाने, पोछा करने और पानी भरने स्कूल पहुंचते हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्कूल के छोटे बच्चे हाथों में झाड़ू लेकर सफाई करते और बाल्टी में पानी भरकर लाते नजर आए।
बच्चे भी कह रहे हैं
, यह हमारा रोज का काम है। हम ही स्कूल खोलते हैं, झाड़ू लगाते हैं, सफाई करते हैं। स्कूल में न तो सफाईकर्मी है, न चपरासी, और न पानी भरने वाला कोई। मास्टर साहब कहते हैं – बेटा, आप लोग ही जल्दी आकर स्कूल खोलो और सफाई करो।"
हालत यह है कि हाईस्कूल में तो बच्चे बाथरूम तक साफ करते पाए गए।
पूरी घटना पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने जांच की बात कही है
बाइट- छात्र
बाइट- संजय सिंह तोमर जिला शिक्षा अधिकारी
14
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowJul 22, 2025 12:08:26Kawardha, Chhattisgarh:
गौ-रक्षकों की रिहाई की मांग को लेकर बजरंग दल का अनोखा प्रदर्शन, नगाड़े और मुंडन से जताया विरोध
कवर्धा, 22 जुलाई — शहर के भारत माता चौक पर मंगलवार को बजरंग दल और गौ-रक्षक संगठनों ने एक अनोखे विरोध प्रदर्शन के जरिए शासन-प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की। कार्यकर्ताओं ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू करते हुए नगाड़ों की गूंज और मुंडन संस्कार के साथ विरोध जताया। गौवंश के समक्ष सिर मुंडवाकर प्रदर्शनकारियों ने हाल ही में गिरफ्तार किए गए दो गौ-रक्षकों — सागर साहू और पूरन पाली — की रिहाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने तीन दिन पूर्व मारपीट के एक मामले में बिना निष्पक्ष जांच के दोनों गौ-रक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बजरंग दल का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई पक्षपातपूर्ण है और प्रशासन राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है।
मामले की पृष्ठभूमि में चंद्रवंशी समाज द्वारा थाने का घेराव शामिल है, जो एक सप्ताह पहले किया गया था। आरोप लगाया गया था कि आनंद चंद्रवंशी पर बजरंग दल के 30-40 कार्यकर्ताओं ने जानलेवा हमला किया। इसी घटना के सिलसिले में सागर साहू और पूरन पाली को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को रिहा नहीं किया गया, तो आंदोलन उग्र रूप ले सकता है। संगठन ने कहा कि गौ-सेवा को अपराध की तरह देखना निंदनीय है, और वे इस “अन्याय” के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे।
बॉइट-कैलाश शर्मा, विहिप
4
Report
ADAjay Dubey
FollowJul 22, 2025 12:08:14Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली ब्रेकिंग..
सिंगरौली जिले के ट्रामा सेंटर में नवजात शिशुओं के मौत का आंकड़ा नहीं हो रहा कम...
डॉक्टरों की लापरवाही से आए दिन हो रही नवजात शिशुओं की मौत..
सिंगरोली जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में आज फिर नवजात की मौत ...
ऑपरेशन के दौरान गड़बड़ी का परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप...
परिजनों का आरोप – ऑपरेशन के दौरान की गई लापरवाही...
अस्पताल प्रबंधन की चुप्पी से परिजनों में आक्रोश।
ट्रामा सेंटर में पहले भी लापरवाही से हो चुकी हैं कई मौतें..
देवसर से प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों के साथ ट्रामा सेंटर में इलाज करने आई थी महिला...
4
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowJul 22, 2025 12:08:04Katni, Madhya Pradesh:
कटनी : कलेक्टर दिलीप यादव के नाम से बनी फर्जी फेसबुक ID, साइबर सेल ने की कार्रवाई
एंकर - कटनी जिले के कलेक्टर दिलीप यादव के नाम से बनाई गई फर्जी फेसबुक प्रोफाइल से हड़कंप मच गया है। इस फर्जी आईडी के जरिए कई लोगों से संपर्क भी इस आईडी से किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को अवगत करते हुए पत्र लिखकर साइबर सेल से वैधानिक कार्रवाई करने को कहा है। इस फर्जी फेसबुक आईडी का लिंक यह है।https://www.facebook.com/share/19JveUa64E/
Vo 01- कटनी एडिशन एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि इस मामले में जनसंपर्क विभाग के अधिकारी द्वारा साइबर पुलिस को पत्र भेजकर आईडी को ब्लॉक कराने और जांच शुरू करने के बात कही है। कटनी पुलिस की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फेसबुक को मेल भेजकर संबंधित आईडी को बंद करा दिया है।..बताया जा रहा है कि इस फर्जी प्रोफाइल से कई लोगों को मैसेज कर संपर्क किया गया, जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। ऐसे मामलों में फर्जी पहचान का उपयोग कर धोखाधड़ी की आशंका भी बनी रहती है..कटनी पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह फर्जी प्रोफाइल किसने और क्यों बनाई, और इसके पीछे किसी साइबर अपराध गिरोह का हाथ तो नहीं है।
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
3
Report