Back
क्या मेडिकल कॉलेज से एंबुलेंस चोरी ने सुरक्षा पर सवाल उठाए?
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowJul 22, 2025 05:34:23
Goreya Pipar, Chhattisgarh
एंकर -आपने बाइक, साइकिल सहित अन्य गाड़ियों की चोरी होने की बातें तो अक्सर सुना होगा। लेकिन जब मेडिकल कॉलेज परिसर से एंबुलेंस की चोरी हो जाए तो सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो जाते हैं। दअरसल अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नकीपुरिया वार्ड के सामने खड़ी एम्बुलेंस चोरी हो गई हैं। हैरानी की बात यह कि कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों को है और ना ही अस्पताल प्रबंधन को भी एम्बुलेंस चोरी की जानकरी नही हैं। लेकिन एम्बुलेंस गायब है। संजीवनी 108 एम्बुलेंस चोरी होने की शिकायत कंपनी के जिला प्रभारी की ओर से मणिपुर थाने में की गई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं इस घटना के बाद अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर ही अस्पताल प्रबंधन हर महीने लगभग 7 लाख रुपए खर्च करता है। वही प्रदेश के साथ ही सरगुजा में भी संजीवनी 108 एम्बुलेंस का संचालन निजी कंपनी द्वारा किया जाता है। जिले की बात की जाए तो जिले को 17 एम्बुलेंस मिले हुए है जिनका संचालन जरूरत के अनुसार किया जाता है। ये एम्बुलेंस सूचना आने पर मरीज लेने जाती है, फिर एम्बुलेंस को मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में ही खड़ी कर दिया जाता है। बताया जा रहा है कि कम्पनी की एक एम्बुलेंस क्रमांक सीजी 02-6563 भी पिछले कई दिनों से अस्पताल एमसीएच परिसर में नकीपुरिया वार्ड के बाहर ही खड़ी थी। लेकिन अब यह एम्बुलेंस चोरी हो गई है। बहरहाल अस्पताल प्रबंधन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया जा रहे दावे की पोल खोल दी है।
बाईट_01_आर सी आर्या_मेडिकल कॉलेज अधीक्षक_अंबिकापुर
बाईट_02_अमोलक सिंह ढिल्लों_एडिशनल एसपी_सरगुजा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NLNitin Luthra
FollowJul 22, 2025 11:33:53Batala, Punjab:
लगातार बारिश से ब्यास नदी का जलस्तर कई फीट बढ़ा ब्यास नदी का पानी लगातार ब्यास नदी में जमीन का कटाव कर रहा है, जहां श्री हरगोबिंदपुर का रामपुर तलवाड़ा गांव ब्यास नदी के बिल्कुल बगल में बहता है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ब्यास का स्तर कई फीट बढ़ गया है और इस दौरान ब्यास नदी ने कई जमीनों को अपनी चपेट में ले लिया है। ब्यास नदी धीरे-धीरे उन जमीनों का भी कटाव कर रही है जो उससे जुड़ी नहीं हैं। कल से लगातार हो रही बारिश के कारण जहां बारिश का पानी फसलों में भर गया है, वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ब्यास नदी लगातार बाढ़ की स्थिति में है और अगर बारिश नहीं रुकी तो आने वाले दिनों में ब्यास नदी का पानी बाहर आ जाएगा। अगर बारिश नहीं रुकी तो जो इलाके ब्यास नदी से सीधे जुड़े हैं, वहां भी बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 22, 2025 11:33:32Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। ब्यावर जिले में गंभीर और असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों की देखभाल के लिए मरू प्रकाश पैलेटिव केयर वाहिनी की शुरुआत मंगलवार को की गई। यह सेवा उन मरीजों के लिए है जिन्हें घर पर ही सहानुभूतिपूर्वक, स्नेहपूर्ण ओर दर्द निवारक चिकित्सा की जरूरत है। सीएमएचओ डॉ संजय गहलोत ने बताया कि वाहिनी को कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर कमल राम मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमएचओ डॉ गहलोत ने बताया कि यहा वाहन सेवा आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लेस है। इस वाहिनी में प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर, और नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहेगा। यह टीम जरूरतमंद मरीजों के घर पर जाकर देखभाल करेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मरीजों के जीवन की गुणवत्ता सुधारना है। साथ ही उन्हें परिजन के साथ आरामदायक माहौल में जीवन जीने में मदद देना है। वाहन सेवा कैंसर, कार्डिया, हृदय रोग सहित असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों को घर जाकर चिकित्सा सुविधा देगी।
बाइट _डॉ संजय गहलोत सीएमएचओ ब्यावर
0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowJul 22, 2025 11:33:15Jamtara, Jharkhand:
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी मंगलवार को दुमका से लौटते समय जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी का गर्मजोशी से स्वागत किया और फूल-मालाओं से अभिनंदन किया। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। न तो पुरानी योजनाएं ठीक से क्रियान्वित हो रही हैं और न ही नई योजनाओं को लागू करने की कोई ठोस रणनीति है।
मरांडी ने कहा कि केवल घोषणाएं करने से विकास नहीं होता, जब तक जमीनी स्तर पर काम नहीं होगा, तब तक आम जनता को लाभ नहीं मिलेगा।
2
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
FollowJul 22, 2025 11:33:02Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा अंबिकापुर से बनारस रोड जाने वाली मार्ग पर आर्थिक नाकेबंदी और चक्का जाम दो घंटो तक किया गया। दअरसल प्रदेश के संभाग मुख्यालय में आज कांग्रेस के द्वारा आर्थिक नाकेबंदी कर चक्का जाम किया गया। इस आर्थिक नाकेबंदी का मुख्य उद्देश्य यह रहा की अडानी भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ के तर्ज पर इस आंदोलन की शुरुआत की गई। इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, प्रदेश के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। इधर प्रदेश की पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी व्यक्ति को लेकर यह प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता के बीच गलतफहमी फैलाना चाह रहे हैं, साथ कहां कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी अपने हदों को पार करके काम कर रही हैं।
बाईट_01_टीएस सिंह देव_पूर्व डिप्टी सीएम_छत्तीसगढ़
बाईट_02_अमरजीत भगत_पूर्व मंत्री_छत्तीसगढ़
बाईट_03_बालकृष्ण पाठक_जिला अध्यक्ष कांग्रेस_सरगुजा
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 22, 2025 11:32:43Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर किसान नेता राकेश टिकैत का बयान
DATE=22-07-2025
ANCHOR =मुज़फ्फरनगर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद देश की राजनीति में उबाल आ गया है। उपराष्ट्रपति के इस्तीफा के बाद जहां एक और विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार को घेरने का प्रयास किया है तो वहीं किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत भी इस मामले में कूद पड़े हैं किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत का कहना है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा लिया गया है न कि उन्होंने इस्तीफा दिया है। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि जिस बिरादरी से जगदीप धनखड़ आते हैं वह बिरादरी वह तो जीते जी अपनी जमीन तक नहीं देते इस्तीफा तो अलग बात है। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति से इस्तीफा दिलवाया गया है क्योंकि उपराष्ट्रपति किसानो की बात करते थे और मोदी सरकार को किसानो की बात करने वाला कोई भी नेता पसंद नहीं है
राकेश टिकैत ने मीडिया को बताया की अरे दिया कहा इस्तीफा लिया भाई दिया नहीं जोनसी बिरादरी से वो आते थे उपराष्ट्रपति बने थे वो किसान बिरादरी हैँ वो तो मरने से पहले तो उसकी ज़मीन भी नहीं जा सकती कही बीमार आदमी कोई देखा बीमार आदमी कोई अपनी ज़मीन किसी के नाम करदे अपने देखा हों तो बता दियो भाई मतलब हम उपराष्ट्रपति का पड़ छोड़ देंगे अरे लिया.वो किसान की बात करते थे वो गाँव के थे उनके दिल मे गाँव बसा हुआ था वो गाँव गरीब की बात करते थे ऐसे उस पद पर रहते हुए उनसे इस्तीफा लिया क्योंकि ये पूंजीवाद की सरकार हैँ पूंजीपतियों को बढ़ावा दें रही हैँ उनकी हैँ जो किसान की गाँव की गरीब की बात करेगा वो जायेगा अरे सरकार थी ऒर कोन क्या उसमे कोनसा नाम लिख रहा हैँ सरकार थी पूँजीपति थे उन्ही की सरकार हैँ पूंजीवाद ने देश की एक पोलिटिकल पार्टी पर कब्ज़ा करके इस देश पर कब्ज़ा कर लिया तो वे लोग थे हमें भी कोनसे अस्पताल मे रहे कौन उनका पता करने गया अस्पताल मे उसकी समरी सार्वजानिक कर दो आप चैनल के लोग हों आपका कोई चैनल वाला गया होगा आपके चैनल पर कोई खबर चली हों कोनसे हॉस्पिटल मे थे कौनसे डॉक्टर ने उनका इलाज करा उनके बीमारी तो थी लेकिन वो सरकार सरकारी एक बीमारी हैँ वो थी एक पार्टी की बीमारी थी वो उनको थी उसी के वे उसमे शिकजे मे आये भाई शाम को अचानक बीमार होने के बाद किसी अस्पताल मे गए हों तो वो बताये पहले उनकी बीमारी की क्या हिस्ट्री हों तो वो बताओ अरे लिया गया भाई सबको पता गाँव के लोग तो यही कह रहे हैँ की इस्तीफा लिया ऒर गाँव के लोग झूठ नहीं बोला करते ऒर अभी ऒर भी होंगे एक इस्तीफा हैँ क्या अभी तो होर के देखो पचास साल से उम्र का जो आदमी इस पार्टी मे होगा ऒर इसके समझौते मे होगा उसका बनेगा दुष्यंत चौटाला ऒर जो पचास साल से साठ साल से ऊपर का होगा उसका सतपाल मालिक धनखड़ बनेगा बनेंगे सबके अब ये किसी ऒर को लपेटेंगे किसी ऒर के बाहर ढ़ोल बजेगा उसे ढ़ोल बजा के लावेगे ऒर फिर उसको शहीद करेंगे ये तो पहले पांच साल मे एक को करा करें थे अब ढाई ढ़ाई साल मे करने लगे भाई ऐसा लगते हैँ जैसे बिहार से किसी की बली जानी हों बस अब आगे कोई बोलने का नहीं एक ऑफ जो बोले था उसे ही ये दाब ले अब एक आधा बात कहने वाला था अब वो भई नहीं रहा जो किसने की बात करेगा वो गद्दी से बाहर जाएगा
BYTE -चौधरी राकेश टिकैत (राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन)
0
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowJul 22, 2025 11:32:24Balaghat, Madhya Pradesh:
एंकर- बालाघाट जिले में बाघ के दो मामले सामने आए एक जहां रेस्क्यू टीम ने समय पर कार्रवाई कर कुएं में गिरे बाघ को सुरक्षित निकाल लिया…तो वहीं दूसरी ओर, बंजर नदी में एक बाघ का शव बहता हुआ दिखाई दिया, एक तरफ समय पर कार्रवाई से बाघ की जान बचाई गई, तो दूसरी ओर एक बाघ की संदिग्ध मौत कई सवाल खड़े कर रही है।
वॉयसओवर 1- पहली घटना 21 और 22 जुलाई की मध्यरात्रि की है। बालाघाट जिले के मालखेड़ी गांव में ग्रामीणों के बीच उस समय दहशत फैल गई, जब एक बाघ घर के पास स्थित कुएं में जा गिरा और दहाड़ने लगा। जिसकी सूचना मिलते ही खापा वन परिक्षेत्र अधिकारी देर रात्रि पहुंचे और तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। कान्हा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक के निर्देश पर मलाजखंड और सिझोरा की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर महज 2 घंटे में बाघ का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया। बाघ को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया गया, जो खुद जंगल की ओर लौट गया।
बाइट- रवींद्र मणि त्रिपाठी (फील्ड डायरेक्टर कान्हा टाईगर रिजर्व)
वॉयसओवर 2 - लेकिन इसी बीच कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की क्षेत्र से एक और खबर सामने आई, जिसने वन विभाग को अलर्ट कर दिया, बंजर नदी में बहते हुए एक बाघ का शव देखा गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शव को नदी के घाटों से बरामद करने के लिए कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर मौजूद है और कार्रवाई की जा रही है।
10
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 22, 2025 11:32:15Lucknow, Uttar Pradesh:
किसानों की सिंचाई, बिजली आपूर्ति और यूरिया खाद की भारी कमी को लेकर आज घोरावल तहसील पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह आंदोलन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत आयोजित किया गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ ने किया। उन्होंने कहा कि किसान आज यूरिया और खाद के अभाव में परेशान हैं, वहीं बिजली की कटौती और सिंचाई की अव्यवस्था के कारण खरीफ की फसल खराब होने की कगार पर है। भाजपा सरकार चुनावी वादों में किसानों को मुफ्त बिजली और दोगुनी आमदनी का भरोसा दिलाती रही, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है।
पूर्व NSUI राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र नारायण ने कहा कि भाजपा सरकार जुमलों के सहारे किसानों को धोखा दे रही है। किसान अपने अधिकारों के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर है।
कांग्रेस के प्रदेश सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी से किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है। समितियों और निजी दुकानों पर किसानों को लंबी लाइन में लगकर महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों ने किसानों को ठगा है।
कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि साधन सहकारी समिति भवन घुवास में तैयार होने के बावजूद अभी तक क्रय केंद्र नहीं खोला गया।
कांग्रेसियों तहसील मे राज्यपाल के नाम सम्बोधित पत्रक भी सौपा,
byte - आशु दुबे कांग्रेस नेता
4
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
FollowJul 22, 2025 11:32:09Basti, Uttar Pradesh:
Re Raghavedra singh
Location basti up
2207ZUP_BST_FLOWER_R
बस्ती के बाबा भद्रेश्वरनाथ मंदिर पर लाखों की संख्या में कांवड़िए रात 12 से जल चढ़ाएंगे, शिव भक्त कांवड़िए अयोध्या से 65 किलोमीटर पैदल चल कर बाबा भद्रेश्वरनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं, शुभ भक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर जिला प्रशासन स्वागत कर रहा है, हेलीकॉप्टर से कमिश्नर और डीआईजी ने भद्रेश्वरनाथ मंदिर, अमहट घाट और हाइवे पर कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा किया,
बता दें पुष्पवर्षा के लिए हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन पहुंचा, जहां पर हेलीकॉप्टर पर फूल से भरी टोकरियों को रखा गया, कमिश्नर और डीआईजी हेलीकॉप्टर पर सवार हो कर सबसे पहले बाबा भद्रेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे, अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया, इस के बाद कांवड़ियों के आने के रास्तों पर कांवड़ियों के ऊपर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया,
डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि बाबा भद्रेश्वरनाथ मंदिर पर जलाभिषेक की पूरी तैयारी कर ली गई है, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, डीएम ने कहा कि इस साल कांवड़ियों को संख्या पहले से ज्यादा है प्रति सेकंड 10 से 12 कांवड़िए जल चढ़ाते हैं, गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इंटेलीजेंस की व्यवस्था की गई है जो पल पल पर नजर रखेंगे, डीएम ने कहा कि आकाशीय निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर आया है ऊपर से निगरानी और पुष्पवर्षा की जा रही है
बाइट रवीश गुप्ता, डीएम, बस्ती
3
Report
DBDEVENDRA BISHT
FollowJul 22, 2025 11:31:59Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh
Almora
Anchor - जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक पांडे ने प्रेस वार्ता में बताया कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रथम चरण में 24 जुलाई को 6 ब्लॉकों के 649 बूथों और दूसरे चरण में 28 जुलाई को 5 ब्लॉकों के 632 बूथों पर मतदान होगा। पोलिंग पार्टियां 23 जुलाई को सुबह 8 बजे बूथों के लिए रवाना होंगी। बारिश और आपदा की आशंका को देखते हुए 74 जेसीबी मशीनें सड़कों के लिए तैनात की गई हैं। पोलिंग पार्टियों को वाटरप्रूफ बैग दिए गए हैं और भूस्खलन वाले इलाकों में मजदूर लगाए गए हैं। आपदा कंट्रोल रूम और सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। बड़ी संख्या में एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं।
ग्राम प्रधान के 1160 पदों में से 215 पदों पर और वार्ड सदस्य के अधिकांश पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। केवल 39 वार्डों में मतदान होगा, जबकि जिला पंचायत के सभी 45 पदों पर चुनाव कराया जाएगा।
बाइट - आलोक पाण्डेय, जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा
1
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowJul 22, 2025 11:31:34Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-22-7-25
Slug-Accident
Anchor-बांका शहर के बांका गेस्ट हाउस के पास तेज रफ्तार गैस ट्रक ने महिला को कुचला, मौके पर महिला की हुई मौत
Vo- बांका गेस्ट हाउस के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान हसिया बेलहर की मंजू देवी के रूप में हुई। वह अपने पति के साथ बाइक से बांका बाजार जा रही थीं। बांका गेस्ट हाउस के पास ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मंजू देवी ट्रक के नीचे आ गईं। चालक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में महिला के पति भी घायल हो गए। घटना के बाद गुस्साए परिजन और स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी।
Vo- सूचना मिलते बांका पुलिस मौके पर पहुंची। शव को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बांका शहर में गैस सिलेंडर की गाड़ियां 24 घंटे गुजरती रहती हैं। ट्रकों की रफ्तार भी बहुत तेज रहती है। इससे हादसों का खतरा बना रहता है।
Report-Birendra banka
8
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowJul 22, 2025 11:31:26Kere, Chhattisgarh:
एंकर - जशपुर जिले में कांसाबेल थानाक्षेत्र अंतर्गत बटईकेला में 5 नवम्बर 2024 को हुए सनसनीखेज लूट और गोलीकांड के मास्टरमाइंड रवि उरांव को जशपुर पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा। आपको बता दें कि पिछले साल 5 नवंबर 2024 को बटईकेला के ग्राहक सेवा केंद्र में लूट के दौरान एक वृद्ध महिला उर्मिला बाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में जशपुर पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था वहीं घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी रवि उरांव फरार था। जशपुर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से रवि उरांव को रांची, झारखंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक रवि उरांव एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले भी जिले के मनोरा चौकी में बैंक लूट और झारखण्ड के गुमला में चोरी के कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि उरांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।
बाइट - शशि मोहन सिंह, एसपी जशपुर।
5
Report
STSumit Tharan
FollowJul 22, 2025 11:31:17Jhajjar, Haryana:
बहादुरगढ़ में एक विवाहिता से रेप का मामला आया सामने।
दो लड़कों ने पीड़िता को पकड़ा और तीसरे ने दिया रेप की वारदात को अंजाम।
पति से मिलने फैक्ट्री जा रही थी 22 वर्षीय पीड़िता।
रोहद गांव के पास कच्चे रास्ते पर हुई वारदात।
रेप करने से पहले पीड़िता का मोटरसाइकिल सवार तीनों आरोपियों ने छीना मोबाइल।
मोबाइल वापस पाने के लिए पीड़िता आरोपियों को पीछे दौड़ी तो आरोपियों ने पकड़ा।
बयान के आधार पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
पीड़िता फिलहाल मानसिक तनाव में।
पुलिस कमिश्नर डाक्टर राजश्री बोली- पीड़िता अभी सही ढंग से नहीं बता पा रही पूरी घटना।
पीड़िता का बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में करवाया गया मेडिकल परीक्षण।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस।
एंकर:-
बहादुरगढ़ में एक विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता को दो लड़कों द्वारा पकड़ने और तीसरे द्वारा रेप करने की बात सामने आई है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है और बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। फिलहाल पीड़िता मानसिक तनाव में है। पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री का कहना है कि पीड़िता फिलहाल सही ढंग से घटना की जानकारी नहीं दे पा रही है। आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री ने बताया कि 22 वर्षीय पीड़िता बहादुरगढ़ के रोहद गांव के पास स्थित एक फैक्ट्री में अपने पति से मिलने जा रही थी। इस दौरान एक कच्चे रास्ते पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया। जब मोबाइल वापस पाने के लिए पीड़िता उनके पीछे दौड़ी तो आरोपियों ने उसे दबोच लिया। पुलिस जांच में अब तक सामने आया है कि पीड़िता को दो युवकों ने पकड़ लिया और तीसरे ने उसके साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद तीनों आरोपी पीड़िता को छोड़ कर फरार हो गए।
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री का कहना है कि पीड़िता फिलहाल मानसिक तनाव में है। वह सही ढंग से घटना की जानकारी नहीं दे पा रही। आरोपियों के बारे में भी अभी सही ढंग से कुछ पता नहीं चला है। आरोपी पीड़िता की जान पहचान के थे या फिर कोई अनजान, यह बात भी पुलिस के लिए फिलहाल पहेली बनी हुई है। हालांकि पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में करवाया है और आरोपियों की पहचान के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस आखिर कब तक आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाती है।
बाइट:- डॉ राजश्री पुलिस कमिश्नर झज्जर।
झज्जर
सुमित कुमार
1
Report
OTOP TIWARI
FollowJul 22, 2025 11:31:06Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर -
03 हाथियों का दल रिहायशी क्षेत्र के पहुंचा नजदीक,,
ग्रामीणों में भय का माहौल, हाथी मित्र दल और वन विभाग की टीम मुस्तैद,,
वन विभाग ने सुरक्षित स्थान पर रहने और सतर्कता बरतने की कर रहे अपील ,,
प्रतापपुर रेंज के ग्राम खड़गांव पण्डोपारा का मामला,,
5
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 22, 2025 11:30:47Katihar, Bihar:
सड़क पार कर रही महिला की कार से टक्कर, हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने कार को आग के हवाले करने का किया प्रयास
लगभग ढाई घंटा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर लंबा जाम लगा हुआ रहा
टक्कर इतनी जबरदस्त था कि महिला मौके पर ही दम तोड़ दिया
आक्रोशित परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर हंगामा किया
घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर टू डीएसपी रंजन कुमार सिंह व आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से स्थिति को नियंत्रित किया
हादसे के बाद कार में सवार सभी लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए
मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया
कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पवई चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में रानी देवी , उम्र 35 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है कि रानी देवी सड़क पार कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त था कि महिला मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर हंगामा किया और संबंधित कार को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर टू डीएसपी रंजन कुमार सिंह को सूचित किया गया। इसके बाद आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह से स्थिति को नियंत्रित किया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों की मांग है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर जहां घनी आबादी है, वहां जल्द से जल्द रोड ब्रेकर बनाया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस कार से दुर्घटना हुई , वह यूनियन बैंक के एक कर्मचारी की थी, जो कि पवई शाखा में कार्यरत हैं। हादसे के बाद कार में सवार सभी लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बाइट -- रंजन कुमार सिंह, डीएसपी, सदर 2 कटिहार
-- विजुअल --
8
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 22, 2025 11:30:40Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में एक मां की ममता हुई शर्मसार,नवजात को जन्म देकर झाडी में फेका,राहगीर महिला ने बच्चों को झाड़ी से उठा कर दिया मां का प्यार
Anchor - मुजफ्फरपुर से एक कलयुगी माँ की ममता को शर्मसार करने वाला एक खबर सामने आ रही है,जहां बच्चे को जन्म देने के बाद कलयुगी मां अपने नवजात शिशु को झाड़ी में फेक कर फरार हो गई. इसके बाद रास्ते से गुजर रही एक महिला को बच्चों की रोने की आवाज मिली तो उसे महिला ने झाड़ी में रखें बच्चों को अपने गोद में उठाकर अस्पताल पहुंच गई.
दरअसल जिले के मोतीपुर बाजार के शशि बाबू चौक से ब्लॉक जाने वाले मार्ग के पास झाड़ी के पास से एक महिला गुजर रही थी तभी झाड़ी से बच्चे के रोने की आवाज महिला को सुनाई दी.जिसके बाद जब महिला ने झाड़ी में जाकर देखा तो एक नवजात झाड़ी में पड़ा हुआ था.जिसके बाद महिला ने उस नवजात को उठा कर मोतीपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और नवजात को भर्ती कराया.जहां से प्राथमिकी उपचार के बाद नवजात को बेहतर ईलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां नवजात का ईलाज चल रहा है. जबकि नवजात बिल्कुल स्वास्थ्य है वही नवजात के मिलने की खबर से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया.मामले की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने बच्चे को अपने कब्जे में लेते हुए चाईल्ड केयर को सौंप दिया है,फिलहाल बच्चे को झाड़ी में फेंके जाने को लेकर इलाके में कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है.
बाइट-गीता देवी, पुरानी बाजार,मोतीपुर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
5
Report