Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gumla835207

गुमला में मुहर्रम: शांति समिति की बैठक, त्योहार होगा सौहार्दपूर्ण!

Randhir Nidhi
Jul 05, 2025 04:00:46
Gumla, Jharkhand
*मुहर्रम को लेकर गुमला में शांति समिति की बैठक संपन्न, सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा त्योहार* *जुलूस पर दिशा-निर्देश, सोशल मीडिया व फ्लैग रूट पर रहेगी विशेष निगरानी* गुमला - 6 जुलाई को मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर नगर भवन, गुमला में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक हरीश बिन ज़मां की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, समिति सदस्य और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में तय हुआ की शहरी क्षेत्रों में मुहर्रम जुलूस नहीं निकलेगा, ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत ढंग से आयोजन होगा। झंडों की ऊंचाई 14 फीट से अधिक नहीं होगी और केवल लकड़ी के झंडे ही मान्य होंगे। सोशल मीडिया पर अफवाहों की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी की जाएगी। सीसीटीवी, फ्लैग रूट, सफाई और बिजली सुरक्षा की जिम्मेदारी नगर परिषद को सौंपी गई है। फर्जी खबर फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एसपी हरीश बिन ज़मां ने कहा कि जुलूस केवल निर्धारित मार्गों से ही निकलेंगे और रूट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। नशे के सेवन और डीजे के दुरुपयोग पर सख्ती बरती जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी राजीव नीरज और एसडीपीओ सुरेश यादव ने भी सभी समुदायों से शांति, समन्वय और मर्यादित आचरण के साथ पर्व मनाने की अपील की। प्रशासन अलर्ट मोड में रहेगा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। वाइट - 1 प्रेरणा दीक्षित डीसी गुमला 2 हरीश बिन ज़मां एसपी गुमला 3 आम नागरिक गण शांति समिति के सदस्य
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement