Back
गुमला में मुहर्रम: शांति समिति की बैठक, त्योहार होगा सौहार्दपूर्ण!
RNRandhir Nidhi
FollowJul 05, 2025 04:00:46
Gumla, Jharkhand
*मुहर्रम को लेकर गुमला में शांति समिति की बैठक संपन्न, सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा त्योहार*
*जुलूस पर दिशा-निर्देश, सोशल मीडिया व फ्लैग रूट पर रहेगी विशेष निगरानी*
गुमला - 6 जुलाई को मनाए जाने वाले मुहर्रम पर्व को लेकर नगर भवन, गुमला में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक हरीश बिन ज़मां की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, समिति सदस्य और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में तय हुआ की
शहरी क्षेत्रों में मुहर्रम जुलूस नहीं निकलेगा, ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत ढंग से आयोजन होगा।
झंडों की ऊंचाई 14 फीट से अधिक नहीं होगी और केवल लकड़ी के झंडे ही मान्य होंगे।
सोशल मीडिया पर अफवाहों की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी की जाएगी।
सीसीटीवी, फ्लैग रूट, सफाई और बिजली सुरक्षा की जिम्मेदारी नगर परिषद को सौंपी गई है।
फर्जी खबर फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
एसपी हरीश बिन ज़मां ने कहा कि जुलूस केवल निर्धारित मार्गों से ही निकलेंगे और रूट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। नशे के सेवन और डीजे के दुरुपयोग पर सख्ती बरती जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी राजीव नीरज और एसडीपीओ सुरेश यादव ने भी सभी समुदायों से शांति, समन्वय और मर्यादित आचरण के साथ पर्व मनाने की अपील की।
प्रशासन अलर्ट मोड में रहेगा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।
वाइट -
1 प्रेरणा दीक्षित
डीसी गुमला
2 हरीश बिन ज़मां
एसपी गुमला
3 आम नागरिक गण शांति समिति के सदस्य
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 20, 2025 09:34:05Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां बड्डी थाना क्षेत्र के पनारी घाट के पास कैमूर पहाड़ी से निकलने वाले झरना से गिरकर एक कांवरिया की मौत हो गई। मृतक वीर बहादुर सिंह भोजपुर जिला के पिपराही गांव का निवासी था तथा जलाभिषेक करने के लिए गुप्ता धाम जा रहा था। इसी दौरान पहाड़ से निकलने वाले झरना में पांव फिसल कर गिर जाने के कारण गंभीर चोट लग गई और उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस भी पहुंची तथा परिजन भी मौके पर पहुंचे और वॉटरफॉल से निकाला गया। मृतक वीर बहादुर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया। बता दे कि जब पहाड़ पर मूसलाधार बारिश होती है तो पहाड़ से निकलने वाली झरना काफी खतरनाक हो जाती है और ऐसे में लापरवाही बरतने पर आए दिन हादसा होता रहता है।
बाइट -- संदीप कुमार (मृतक के परिजन)
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 20, 2025 09:33:56Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह के तेन्दूखेड़ा में नही थम रहा उल्टी दस्त का प्रकोप, पानी की जांच रिपोर्ट आई, दूषित पानी से हो रहे लोग बीमार..
एंकर/ एमपी के दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा में बीते एक हफ्ते से लगातार सामने आ रहे उल्टी दस्त के मरीजो के अस्पतालों में आने का क्रम थम नही रहा है, सिविल अस्पताल के अलावा दमोह जिला अस्पताल और जिले के निजी अस्पतालों में तेन्दूखेड़ा शहर के मरीज बड़ी संख्या में एडमिट है और बड़ी संख्या में लोग इलाज लेकर घरों में ठहरे हुए हैं। इस बीमारी की वजह नगर पालिका और नर्मदा जल सप्लाय का पानी सामने आया है। कलेक्टर ने इस मामले में जांच के आदेश दिये और एसडीएम तेन्दूखेड़ा ने पेयजल सप्लाय के सेम्पल जांच के लिए भेजे थे और जो रिपोर्ट आई है वो डराने वाली है। लोगो के घरों तक पाइप लाइन के जरिए पहुंचने वाला पानी दूषित पाया गया है। इस पानी मे बड़ी तादात में वैक्टीरिया पाए गए है जो मानव शरीर के लिए हानिकारक है और इस वजह से उल्टी दस्त की शिकायत और डी हाइड्रेशन होता है। डॉक्टर्स के मुताबिक कई बार ज्यादा उल्टी दस्त की वजह से इंसान की जान भी जा सकती है। पानी की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद इलाके में और हड़कम्प मच गया है, हालांकि बीते चार दिनों से नर्मदा वाटर सप्लाई को बंद कर दिया गया है जिस वजह से बरसात के दिनों में भी लोगों को पीने के पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इलाके में बारिश के दिनों में भी पेयजल संकट है और शहर के दस से ज्यादा वार्डो के वाशिंदे पीने के पानी के लिये भटक रहे है। इलाके में हालात बिगड़ गए हैं। अब सवाल है भी की आखिर पाइप लाइन के जरिये सप्लाय होने वाला नर्मदा जल आखिर दूषित कैसे हुआ तो वार्डो में जो स्थिति है वो खुद बयान कर रही है कि पानी इन्फेक्टेड होगा ही, अधिकांश पाइप लाइन नालियों के भीतर है और कई जगहों से डेमेज है औऱ इस डेमेज एरिया से नालियों में बहने वाला गन्दा पानी पेयजल के लिये सप्लाय होने वाले पानी मे मिल रहा है जो कि इस पानी मे वैक्टीरिया पैदा करते हैं और यही पानी लोगो की बीमारी का कारण बना। फिलहाल जिले के कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को समझते हुए नगर पालिका को निर्देशित किया है कि वाटर सप्लाय बन्द करके सप्लाय लाइन को दूरूस्त किया जाए ताकि गन्दा और जहरीला पानी पेयजल में न मिल पाए। नगर पालिका ने भी इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। लोगों में खासा आक्रोश है और लोग कहते है कि जब पीने का साफ पानी प्रशासन मुहैया नही करा पा रहा है तो हर महीने पैसे किस बात के लिए जा रहे है। हालातो को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, सभी को मुख्यालय में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं वहीं सिविल अस्पताल में 30 पलंग वाला एक वार्ड अलग से बनाया गया है जहां इस बीमारी के मरीज दाखिल किए जा रहे हैं।
बाईट- स्थानीय नागरिक गण
बाईट- विवेक व्यास ( तहसीलदार तेन्दूखेड़ा दमोह)
बाईट - डॉ अशोक बड़ोनिया ( ब्लाक मेडिकल आफीसर तेन्दूखेड़ा दमोह)
बाईट- सौरभ गन्धर्भ ( एसडीएम तेन्दूखेड़ा दमोह)
0
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 20, 2025 09:33:48CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।मंत्री न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील ने बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र के रहुई नगर पंचायत और बिहार शरीफ प्रखंड में 1 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से बनने वाली तीन योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया और अपनी समस्याएं रखीं।
सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव के एक गाने पर टिप्पणी करते हुए मंत्री डॉ. सुनील ने कहा कि यदि तेजस्वी 1990 और 2005 की तुलना करें तो उन्हें खुद समझ आएगा कि 1990 के दशक में प्रायोजित अपराध और नरसंहार होते थे। आज अपराधियों पर कार्रवाई होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव चुनाव के समय जातीय राजनीति करते हैं और उनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है। डॉ. सुनील ने कहा कि लालू परिवार ने बिहार में जंगलराज, अंधेरे और गड्ढों वाला बिहार दिया, जबकि उनकी सरकार ने सरकारी अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था की है, जहां आज मरीजों की कतारें लगती हैं।वहीं लालू परिवार के शासनकाल में सरकारी अस्पतालों में कुत्तों का बसेरा हुआ करता था।
बाइट। डॉ सुनील मंत्री बिहार
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 20, 2025 09:33:42Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
खड़गपुर तारापुर मुख्य मार्ग के बीच बने डायवर्सन नदी तेज धार पानी के बहाव में बहा। आवागमन पूरी तरह बाधित।
मुंगेर: शनिवार की बीती रात तेज बारिश के बीच खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग के बीच लौना के समीप बने गंगटी नदी पर बना डायवर्सन पानी के तेज दबाव के कारण वह गया, जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित ही गया है। वही बुधवार को इसी मुख्य पथ पर नदी के पानी का तेज दबाव के कारण अलग अलग जगहों पर दो डायवर्सन बह गया था । डायवर्सन बह जाने के कारण तारापुर खड़गपुर मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। वही आपको बता दे कि पीडब्लू विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से तारापुर खड़गपुर मुख्य सड़क का निर्माण कराया जा रहा है वहीं मुख्य मार्ग में यातायात बाधित ना हो इसको लेकर कई जगह- जगह डायवर्सन बनाया गया लेकिन ठोस डायवर्सन नहीं बनाए जाने के कारण गुहिया और गंगटी नदी का पानी के दबाव के कारण डायवर्सन बह जा रहे है।
वही स्थानीय लोगों ने बताया की आज सुबह करीब छह बजे डायवर्सन बह गया जिसके कारण पूरी तरह से तारापुर -खड़गपुर मुख्य पथ का आवागमन बंद हो गया।उन्होंने कहा की शनिवार की देर रात हुई जोरदार बारिश के कारण गंगटी नदी उफान पर है जिसके कारण पानी का दबाब डायवर्सन सह नहीं पाया जिस्के कारण नदी के पानी में बह गया। ग्रामीणों ने बताया सारा नदी पानी आस -पास के खेतो में भर गई जिसके कारण किसानो को काफी परेशानी हो रही है।
बाइट : संजय कुमार स्थानीय किसान ग्रामीण
बाइट : झंडू सिंह ग्रामीण किसान
बाइट वरुण कुमार सिंह ग्रामीण
कार्यकारी के केयरटेकर ने बताया की तेज मूसलाधार बारिश के कारण नदी में पानी भर जाने के तेज बहाव के कारण डायवर्सन के ऊपर कई फीट पानी बह रहा है जिसके कारण पूरी तरह यातायात बाधित है। उन्होंने कहा जल्द ही डायवर्सन का कार्य शुरू कर दिया जायेगा
बाइट अभिनंदन चौहान कार्यकारी एजेंसी का केयरटेकर
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 20, 2025 09:33:23Jalaun, Uttar Pradesh:
नोट- R1 में पुलिस बाइट के साथ अपडेट लगाया है।
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में चोरी के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने बुजुर्ग महिला पर किया जानलेवा हमला,
जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला, मेडिकल कॉलेज उरई में कराया गया भर्ती,
घर में रखे सोने के जेवरात, गले के सोने की चैन और कैश समेत अन्य सामान लूटकर ले गए बदमाश,
घटना की सूचना पर जालौन के एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे,
एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तीन टीमों का गठन कर कड़ी कार्रवाई करने और महिला के बेहतर इलाज के लिए निर्देश,
जालौन के रेंढ़र थाना क्षेत्र के ईंगुई गांव का मामला।
बाइट:- राम सिंह--सीओ माधौगढ़
बाइट:- अभिलाषा--घायल महिला
बाइट:- रामसिंह--महिला का पुत्र
0
Share
Report
SKSHIV KUMAR
FollowJul 20, 2025 09:33:17Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
एंकर- शाहजहांपुर डग्गामार ईको कार पलटने से बड़ा हादसा होगा। यहां चलती कार का टायर फटने से ईको डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में ईको कार सवार 8 लोग घायल हो गये जिनमें से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के नेशनल हाईवे 24 की है। बताया जा रहा है कि शाहजहांपुर से बरेली जा रही अवैध डग्गामार एक ईको कार का टायर अचानक फट गया इसके बाद ईको कार ने संतुलन खो दिया और डिवाइडर से टकराकर कर हाईवे के दूसरी तरफ जा गिरी। हादसे में ईको कार में सवार 8 सवारियां घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एक कर से बाहर निकल गया। सभी 8 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है। जिनमें से 5 की हालत नाजुक बनी गई हुई है। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर एक साइट पर जाम लग गया। फिलहाल पुलिस ने किसी तरह से जाम खुलवाया है और घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
0
Share
Report
MMMohammad Muzammil
FollowJul 20, 2025 09:33:12Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- अवैध अतिक्रमण पर गर्जा प्रशासन का बुलडोजर।
एंकर :--- अवैध अतिक्रमण पर एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर गर्जा है।
विकासनगर तहसील के अंतर्गत
शीशमबाडा व ईस्ट हॉप टाऊन में प्रशासन को अवैध प्लॉटिंग होने की सूचना मिल रही थी ।
शिकायत मिलने पर प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो पता चला की ग्राम समाज की 8 बिगाह सरकारी ज़मीन पर कब्जा कर कुछ भूमाफिया अवैध प्लाटिंग को अंजाम दे रहे हैं।
विकासनगर तहसील प्रशासन की टीम में मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।
0
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 20, 2025 09:33:03Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह का महिलाओं के प्रति जागरूकता अभियान
महिलाओं को नहीं मालूम उनके मूलभूत अधिकार आज भी गांव की महिला नहीं चलती व्हाट्सएप
किन जगहों पर शिकायत करनी चाहिए नहीं मालूम महिलाओं को
पुलिस पंचायत लगाकर महिलाओं को किया जागरूक
हर गांव की महिला को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर उनकी समस्याओं को सुनने का काम करेगी मैं पुलिस अधीक्षक
ग्राम निनुआ में पुलिस पंचायत लगाई
फर्रुखाबाद महिला जागरूकता को लेकर पुलिस की एक और पहल है पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए ग्राम पंचायत लगे वहां पर महिलाओं से जुड़े अधिकतर उनको बताएं साथ ही ग्रामीणों महिलाओं से जुड़ी समस्याएं अब व्हाट्सएप ग्रुप पर महिलाओं तक पहुंच पाएंगे हालांकि ग्रामीण क्षेत्र की 78% महिलाएं व्हाट्सएप ग्रुप नहीं चलती उनको उनके अधिकार नहीं पता लेकिन फिर भी पुलिस अधीक्षक का अभियान उन महिलाओं तक पहुंचाने का है जो महिलाएं अपनी आवाज नहीं पहुंच पाती शासन के हेल्पलाइन नंबर 112,1090,181, जैसे नंबरों की महिलाओं को जानकारी नहींआत्मरक्षा प्रशिक्षण (सेल्फ डिफेंस), साइबर सुरक्षा, और लैंगिक संवेदनशीलता पर जागरूकता अभियानों का आयोजन।संवाद और सामुदायिक भागीदारी
पुलिस अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पंचायत सदस्यों के साथ खुले संवाद सत्र आयोजित करना।
सामाजिक कुरीतियों (जैसे बाल विवाह, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न) के खिलाफ सामूहिक निर्णय लेना और स्थानीय स्तर पर रोकथाम के प्रयास करना।
बाइट--रमा देवी महिला
बाइट-रोशनीग्रामीद महिला
0
Share
Report
JPJai Pal
FollowJul 20, 2025 09:32:54Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में बाढ़ ने अब विकराल रूप ले लिया है गंगा का रौद्र रूप अब गलियों और घरों की ओर रुख कर रहा है.
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 20, 2025 09:32:47Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर में 3 दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात अब प्रकृति की मेहरबानी के चलते बहुत हद तक नियंत्रण में आ चुके हैं.. पिछले 32 घंटे से थमी बारिश में प्रशासनिक इंतजामों और कामों की रफ्तार को गति प्रदान की है जिससे राहत और बचाव कार्य का असर अब नजर आने लगा है.. देखिये यह रिपोर्ट
vo - अजमेर में 17 जुलाई की देर रात से लेकर 18 जुलाई की देर रात तक 24 घंटे में करीब 200 म से ज्यादा बरसी बारिश ने शहर में बाढ़ के हालात पैदा कर दिए थे... वरुण सागर झील के ओवरफ्लो होने के चलते आनासागर झील भी अपनी भराव क्षमता से ऊपर बहने लगी जिसके चलते प्रशासन ने एस्केप चैनल के गेट खुले और वहीं से शहर में जल प्रलय के हालात बन गए.. एक दर्जन के करीब कालोनियां पानी में डूब गई.. शहर में हाहाकार मच गया बचाव और राहत कार्य में जुटे प्रशासनिक टीम को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.. कलेक्टर लोग बंधु अपनी पूरी टीम के साथ 24 घंटे फील्ड में तैनात रहे और हालातो पर नजर बनाए रखने के साथ ही लोगों को राहत पहुंचाने के प्रयास में लग रहे... पानी में डूबी कॉलोनी के लोगों को सुरक्षित वहां से निकलने के साथ ही विद्युत आपूर्ति काटने से लोगों को जान की सुरक्षा मिली.. अब पिछले 24 घंटे में बरसात बिल्कुल थमी हुई है जिसके चलते आनासागर झील में भी पानी की आवक काम हो रही है जिससे कई इलाकों में अब हालात काबू में नजर आने लगे हैं.. आज एक बार फिर कलेक्टर लोक बंधु अपनी पूरी प्रशासनिक टीम के साथ शहर के जल प्रभावित इलाकों में दौरा करने पहुंचे और हालातो की समीक्षा की
बाइट - लोक बंधु, कलेक्टर
vo - आनासागर झील की भराव क्षमता 13 फिट है और फिलहाल उसमें 16 फीट तक पानी है जिसके चलते एस्केप चैनल से पानी की तेज निकासी ही सबसे बड़ा कारण जल प्रलय का बन रही थी लेकिन अब आगे से आने की आवक कमजोर पड़ी है धीमी हुई है.. वही बारिश भी पिछले 24 घंटे से नहीं हो रही जिससे हालातो को काबू पाने में प्रशासन को भी काफी मदद मिल रही है.. पिछले 24 घंटे के दौरान अजमेर में महेश 5 एमएम बरसात रिकार्ड की गई है जो की प्रशासनिक कार्यों में सबसे ज्यादा मददगार साबित हुआ है..
बाइट - लोक बंधु, कलेक्टर
vo - बेशक भीषण बारिश से उपजे हालातो को काबू में करने के लिए प्रशासनिक इंतजामों को प्रकृति भी अपनी सहायता दे रही है लेकिन अब बड़ी चुनौती जल प्रभावित वाले इलाकों में सबसे बड़ा खतरा मौसमी बीमारियां रहेगी.. 48 घंटे से ऊपर का वक्त बीत चुका है जब कई कालोनियां पानी में जलमग्न है और वहां जलीय जीवों के साथ-साथ कई और बीमारियों का भी खतरा पैदा हो रहा है इसके चलते प्रशासन की ओर से सभी इलाकों में मुनादी करने के साथ ही मेडिकल किट और फागिंग की व्यवस्था भी की जा रही है... अजमेर वासी अब प्रकृति से ही राहत की उम्मीद कर रहे हैं तो प्रशासन भी सबक लेते हुए आने वाले दिनों में इन जल भराव वाले इलाकों में स्थाई समाधान की दिशा में तेजी से कम बढ़ाएं
अभिजीत दवे, zee मीडिया, अजमेर
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 20, 2025 09:32:41Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। रायगढ़ से बिलासपुर आ रही लोकल ट्रेन में सीट को लेकर दो युवतियों के बीच जमकर विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक युवती ने दूसरी के सिर पर जोरदार वार कर दिया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। यात्रियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन मारपीट से नाराज पीड़िता ने बिलासपुर स्टेशन पहुंचते ही जीआरपी में शिकायत दर्ज करा दी है। जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सीट पर बैठने की बात को लेकर दोनों में बहस हुई थी, जो धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई......
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 20, 2025 09:32:34Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में दूसरी सोमवारी पर उमड़ेगी काँवारियों की भीड़, डीएम -एसएसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा,चुस्त दुरुस्त रहने का अधिकारियों को दिया निर्देश
Anchor - सावन की दूसरी सोमवारी पर मुजफ्फरपुर में भक्तो की भारी भीड़ उमड़ेगी,ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली हैं.सावन की दूसरी सोमवारी पर लाखों की संख्या में कांवारियाँ जलाभिषेक करेंगे, ऐसे में इसको लेकर विशेष व्यवस्थाए की गई हैं.व्यवस्थाओ को लेकर खुद जिलाधिकारी सुब्रत सेन, एसएसपी सुशील कुमार सहित तमाम अधिकारी जायजा लेने पहुंचे,डीएम -एसएसपी सहित जिले के तमाम अधिकारी मुजफ्फरपुर के RDS कॉलेज परिसर और टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में बने टेंट सिटी का जायजा लिया. वहीं अधिकारियो को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये.
दूसरी सोमवारी को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि कांवारियों के लिए विशेष व्यबस्था की गई हैं, शहर में टेंट सिटी बनाया गया हैं, RDS कॉलेज मैदान, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज तुर्की में भी टेंट सिटी पर्यटन विभाग के तरफ से बनाए गये हैं.वहीं 20 जगहो पर मेडिकल कैम्प लगाए गये हैं. चप्पे चप्पे पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई हैं.
वहीं सुरक्षा को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सभी जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई हैं. CCTV से भी निगरानी की जा रही हैं.
बाइट - सुब्रत सेन, जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर
बाइट - सुशील कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 20, 2025 09:31:38Bettiah, Bihar:
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor ______ बेतिया से बड़ी खबर है बेतिया डीएम धर्मेंद्र कुमार ने पिपरासी के अंचलधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश जारी किए है फरवरी 2025 से सीओ शिवम कुमार लगातार अनुपस्थित है लगातार अनुपस्थित होने के कारण अंचल अधिकारी पर प्राथमिक दर्ज करने का जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य से संबंधित दायित्वों के निर्वहन में भी इनके द्वारा कोताही बरती गई है धारा 32 के अंतर्गत स्थानीय थाना में पिपरासी के सीओ के ऊपर प्राथमिक दर्ज की गई है प्रखंड विकास पदाधिकारी पिपरासी द्वारा प्राथमिक की दर्ज कराई गई है
1
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 20, 2025 09:31:33Harda, Madhya Pradesh:
एंकर_शहर के बीचों बीच बना तिलक भवन मामला फिर सुर्ख़ियों में बिना अनुमति तीसरी मंजिल तोड़ने की तैयारी में नगर पालिका ने शहर के बीच में स्थित तिलक भवन कॉम्प्लेक्स की बिना अनुमति बनी तीसरी मंजिल को तोड़ने के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं। नगर पालिका कर्मियों ने कॉम्प्लेक्स पर नोटिस चस्पा कर दिए। नगर पालिका की संयुक्त टीम ने जांच में पाया कि बिना अनुमति तीसरी मंजिल पर 234.18 वर्गमीटर निर्माण कराया है। साथ ही बेसमेंट में 36.30 वर्गमीटर निर्माण अनुमति से अधिक मिला है। नपा ने बिना अनुमति और अनुमति से अधिक निर्माण को 15 दिन में हटाने के लिए नोटिस दिया है। इसके बाद नपा अतिक्रमण को हटाएगी। इसका खर्च भी संबंधितों से वसूला जाएगा।
आरोप
*दान में मिली संपत्ति को बिना हस्तांतरण अधिकार के बेची*
इस मामले में अधिवक्ता अजय गोरखे ने जिला प्रशासन को शिकायत की थी। उन्होंने आरटीआई में जानकारी भी हासिल की। इसमें तिलक भवन दान में मिला। इसके बाद ट्रस्ट गठित किया। इसमें दान पत्र में यह शर्त रखी कि दान की संपत्ति किसी भी दशा व किसी भी परिस्थिति में किसी भी संस्था या व्यक्ति विशेष को हस्तांतरण करने का हक नहीं होगा। भवन या पार्क का नामकरण बाल गंगाधर तिलक के नाम पर करेंगे। बाल गंगाधर का भव्य चित्र लगेगा। तत्कालीन प्रबंध न्यासी अभय केकरे ने ट्रस्ट की तिलक भवन से आय बढ़ने की संभावना नहीं बताते हुए संपत्ति एक करोड़ रुपए कीमत आंकते हुए इस इस कीमत से 15 से 20 एकड़ भूमि खरीदी जा सकती है का उल्लेख करते हुए पंजीयक लोक न्यास अनुविभागीय अधिकारी हरदा के समक्ष प्रतिहस्तांतरण की अनुमति के लिए आवेदन दिया। इस पर सुनवाई करते हुए 7 मार्च को 2013 को एसडीएम हरदा ने शर्तों पर तिलक भवन की प्रतिहस्तांतरण की अनुमति प्रदान की। इसी आदेश के आधार पर दो रजिस्टर्ड विक्रय पत्रों के आधार पर संपत्ति बेच दी। लेकिन प्रतिहस्तांतरण आदेश का पालन नहीं किया। इस आदेश में 11.10 एकड़ जमीन ग्राम खेड़ा कीखरीदकर ट्रस्ट में संलग्न की जाना थी।
बाइट 01 अजय गोरखे ,शिकायतकर्ता
बाइट 02 कमलेश पाटीदार, CMO हरदा
0
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 20, 2025 09:31:12Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- उज्जैन से कावड़ यात्रा पर निकले कावड़िए आज आगर मालवा पहुंचे। बाबा बैजनाथ मंदिर में जल अर्पित करने से पहले कावड़ियों का आगर नगर में भव्य स्वागत हुआ।उज्जैन से पवित्र क्षिप्रा का जल लेकर कावड़िए धूमधाम के साथ आगर नगर पहुंचे। डीजे की धुनों और हर हर महादेव के जयकारों से माहौल गूंज उठा। कावड़ यात्रा का जगह-जगह समाजसेवी संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। कावड़िए नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचे और वहां भगवान शिव का जलाभिषेक किया। भक्तों का कहना है कि सावन में कावड़ यात्रा से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
0
Share
Report