Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

शाहपुरा में सांसद राजेन्द्र सिंह ने प्रतिभाओं को सम्मान, देखें कौन थे

PSPradeep Soni
Sept 15, 2025 09:18:21
Jaipur, Rajasthan
जिला - JAIPUR विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण) रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी कस्बा - शाहपुरा Mob:- 8949522987 Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13 शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह आज शाहपुरा में, पाटोत्सव व सैन समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में की शिरकत, उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, कार्यक्रम में पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल समेत गणमान्य लोग रहे मौजूद, त्रिवेणी धाम में हुआ कार्यक्रम आयोजित। एंकर..... जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह सोमवार को शाहपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने त्रिवेणी धाम में आयोजित पाटोत्सव एवं श्री सैन समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर समाज की ओर से शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। सांसद ने कहा कि प्रतिभा किसी भी समाज की सबसे बड़ी ताकत होती है और युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलने से समाज का गौरव और अधिक बढ़ता है। समारोह में पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल समेत बड़ी संख्या में समाजबंधु व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkash Sharma
Sept 15, 2025 11:06:25
Moradabad, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग........ वीएचपी के केंद्रीय प्रबंधन समिति सदस्य डॉ राजकमल गुप्ता का Aimim प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पर बड़ा हमला, Aimim प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के सलार मसूद गाजी कों लूटेरा ना होकर बल्कि महाराजा सुहैलदेव कों लूटेरा बताने पर भड़के वीएचपी नेता ने दी कड़ी चेतावनी, बोले शौकत अली का ये कहना बिल्कुल गलत है इनको विषय की जानकारी नहीं, *जिनके पूर्वज खुद लूटेरे थे जिनके तलवार के बल पर धर्मपरिवर्तन कराये..... आज वो लोग सलार मसूद गाजी का गुणगान कर रहे है,* वो सलार मसूद जिसने तलवार की नोक पर हाजारों बहनो और लाखो लोगो का धर्मपरिवर्तन कराया, बहादुर सुहैलदेव के द्वारा उसको नस्तानाबूत किया गया, ये जो उसकी क़ब्र पर हर साल उर्स लगाते है वो हमारे जख्मो कों हरा करने कों लगाते है, इन्होने हमारे हिन्दुओ पर इतने अत्याचार किए की योगी जी ने उनको बंद कराकर अच्छा काम किया, *अपनी जवान संभाल कर रखें......* *आगे से अगर राजा सुहैलदेव के लिए कोई ऐसी बात कही तो हम ईट का जवाब पत्थर से देंगे,* फिर ये कहेँगे की हमारे धर्म के बारे मे गुस्ताखी कर दी, *स्पष्ट समझ लों aimim वालो अपने आप कों संभाल लों वरना हिन्दू समाज सड़को पर उतर कर मुहु काला करेगा।* Byte :- डॉ राजकमल गुप्ता, वीएचपी नेता एवं केंद्रीय प्रबंधन समिति सदस्य, वीएचपी।।
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 15, 2025 11:05:55
Bilaspur, Chhattisgarh:स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- बिलासपुर जिला के नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड नंबर 6 टिक्करी के अवधानीघाट में भारी बारिश के चलते भरभरा कर गिरी मकान की दीवारें तो जुख़ाला के कोटला पंचायत में गांव ध्याना में भी गिरा रिहायशी मकान. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में मानसून का दौर अभी थमा नहीं है. भले ही जिला में रुक-रुक कर बारिश हो रही हो मगर प्राकृतिक आपदा के चलते नुकसान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जी हाँ बिलासपुर जिला के नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड नंबर 6 टिक्करी के अवधानीघाट में सोमवार को भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा होते उस समय टल गया जब अचानक बरसात के चलते निजामद्दीन के मकान की दो दीवारें भरभरा कर गिर गई। वहीं गनीमत यह रही कि इस घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे जिसके कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ मगर तीन परिवार बेघर हो गए और लाखों रुपये का सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। गौरतलब है कि बीती 5 सितंबर को बरसात के कारण मकान में गहरी दरारें पड़ने के बाद प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए भवन को खाली करवा दिया था और तीनों प्रभावित परिवारों को नजदीकी बल्लू स्कूल में शिफ्ट किया गया था। इसी बीच सोमवार को हुई तेज बरसात ने मकान की दो दीवारों को गिरा दिया है। वहीं आपदा प्रभावित व्यक्ति मोहम्मद का कहना है की अगर समय रहते मकान खाली न करवाया जाता तो बड़ा हादसा पेश हो सकता था. वहीं उन्होंने प्रशासन से राहत राशि और स्थायी पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है। वहीं इस संबंध में नगर परिषद घुमारवीं के उपाध्यक्ष श्याम शर्मा ने कहा कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों के लिए रहने की व्यवस्था की गई है। उन्हें तिरपाल और अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि वे पुनः अपने जीवन को पटरी पर ला सकें। वहीं इसके अलावा जुखाला के कोटला पंचायत के गांव ध्याना में भी एक रिहायशी मकान आपदा की भेंट चढ़ गया और बरसात के चलते एकाएक भरभरा कर गिर गया मगर इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है लेकिन घर में रखे सामान को नुकसान पहुंचा है. वहीं प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावित परिवार को किराए के मकान में स्थानांतरित किया जा रहा है. बाइट- मोहम्मद, आपदा प्रभावित व्यक्ति. श्याम शर्मा ,उपाध्यक्ष, नगर परिषद घुमारवीं, जिला बिलासपुर.
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 15, 2025 11:05:46
Obra, Uttar Pradesh:Anchor: सोनभद्र जनपद में इस समय एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जहाँ बीच बाज़ार में एक युवक खुलेआम नंगी तलवार भांजता हुआ दिखा। वीडियो वायरल होते ही लोगों में दहशत फैल गई और पुलिस तुरंत हरकत में आई। हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे इस आरोपी को पुलिस ने तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। VO: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर बाज़ार का यह मामला है। जहाँ एक युवक खुलेआम सड़क पर नंगी तलवार लहराते हुए गुंडई करता नज़र आया। आरोपी का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वैसे ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों में दहशत का माहौल था, बाज़ार में अफरा-तफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और तलवार सहित आरोपी को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि तलवार भांजने वाला युवक पहले से हिस्ट्रीशीटर है और हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया था। वीडियो वायरल होने के बाद से ही यह मामला स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके पुराने आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है।
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Sept 15, 2025 11:05:18
Sahibganj, Jharkhand:Anchor Intro :- संथाल परगना में बेहतर विधि व्यवस्था बनाने के लिए बहुत जल्द आयुक्त दुमका की अध्यक्षता में सभी जिले के डी सी और एस पी की मीटिंग होंगी। जिसमे पुरे इलाके में विधि व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर चर्चा होगा. यह बाते संथाल परगना के आई जी शैलेन्द्र सिन्हा साहिबगंज में कहा। उन्होंने कहा की फिलहाल साहिबगंज जिला में साइबर अपराध नियंत्रण में हैं.। साहिबगंज के बारहरवा एसडीपीओ कार्यालय के वार्षिक निरिक्षण में आई जी दुमका साहिबगंज पहुंचे. जहाँ उन्होंने एसडीपीओ कार्यालय के दैनिक पंजी, अपराध अनुशंधान और क्षेत्र की विधि व्यवस्था का निरिक्षण किया. आई जी के निरिक्षण से पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मची रही. सभी नियमानुसार अपने कार्यों के निष्पादन में लगे रहे. मौके पर साहिबगंज एस पी अमित कुमार सिंह, बारहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे. बाइट :- शैलेन्द्र सिन्हा आई जी, दुमका. Pankaj Verma Sahibganj 7488347617
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 15, 2025 11:04:59
Dhanbad, Jharkhand:एंकर:--- कोयलांचल धनबाद में सोमवार सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह से हो रही लगातार मूसलाधार बरसात के कारण शहर की मुख्य और आंतरिक सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। अग्नि प्रभावित क्षेत्र में धुएं से जनजीवन अस्त व्यक्त हो गया है वही जगह-जगह जलजमाव से आम लोगों के साथ-साथ कामकाजी वर्ग को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यदि नालियों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था समय पर होती तो बारिश का पानी आसानी से निकल जाता। शहर के कई ऐसे इलाके हैं जहां जलजमाव की स्थिति हर बारिश में देखने को मिलती है। सिर्फ झुग्गी-बस्तियां ही नहीं, बल्कि अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भी बारिश से बेहाल हैं। कई जगह अपार्टमेंट की लिफ्ट और बिजली के मीटर पानी में डूब गए हैं, जिससे रोज़मर्रा की सुविधाएं बाधित हो गई हैं।उधर, झरिया क्षेत्र में लगातार बारिश से भू-धंसान का खतरा और बढ़ गया है। बारिश के दौरान जमीन के नीचे से उठने वाला धुआं वहां रहने वालों की मुश्किलें और चिंताएं बढ़ा देता है। मौसम विभाग ने 17 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों की दिक्कतें और बढ़ने की आशंका है। बाइट:-- सकेलदेव राम, स्थानीय बाइट:-- शेखर गुप्ता, स्थानीय
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 15, 2025 11:04:43
Lucknow, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज। लखनऊ 11 सितम्बर को नगर निगम के द्वारा जोन 6 के अंतर्गत लाल जी टंडन वार्ड मे नगर निगम की टीम द्वारा पशु पकड़ते समय अत्यंत बेरहमी से एक गोवंश की बेरहमी से पिटाई की, जिसके कारण मासूम गोवंश की मृत्यु हो गई। जिसके चलते आज भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने नगर निगम का किया घेराव किया। घेराव कर की मांग की उनके पकड़े गए जानवरों को छोड़ा जाए व पिटाई के कारण हुई बछड़े की मौत के आरोपियों के खिलाफ हो कारवाही। साथ ही प्रशासन को दी चेतावनी यदि प्रशासन का कोई भी अधिकारी हम लोगों की नहीं कर रहा सुनवाई। जिसके चले प्रशासन को दी चेतावनी नहीं हुई सुनवाई तो करेगे विधान सभा का घेराव। किसान लोग निकले विधानसभा का घेराव करने
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 11:04:13
0
comment0
Report
Sept 15, 2025 11:04:09
Sandana, Uttar Pradesh:गोंदलामऊ क्षेत्र के बैसौली गांव की अस्थाई गौशाला में रविवार देर रात एक बार फिर तेंदुआ घुस आया। गौशाला में मौजूद 127 गौवंश इस दौरान खतरे में थे। यह इसी गौशाला में तेंदुए की तीसरी एंट्री है। अब तक की यह है तीसरी घटना है l इससे पहले 1 और 3 सितंबर को भी तेंदुआ यहां आया था। उन दो मौकों पर उसने दो बछड़ों को शिकार बनाया था। वन विभाग ने पिछली घटनाओं के बाद गौशाला के पास पिंजरा लगाया था।यह घटना बीते रविवार रात की है जहां गौशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया। इससे तेंदुआ घबराकर भाग गया।इस बार किसी गौवंश या ग्रामीण को नुकसान नहीं पहुंचा।ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वनविभाग को दी वन दरोगा ऋषभसिंह तोमर ने बताया लगातार कांबिंग की जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 15, 2025 11:03:14
Lucknow, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज। लखनऊ 11 सितम्बर को नगर निगम के द्वारा जोन 6 के अंतर्गत लाल जी टंडन वार्ड मे नगर निगम की टीम द्वारा पशु पकड़ते समय अत्यंत बेरहमी से एक गोवंश की बेरहमी से पिटाई की, जिसके कारण मासूम गोवंश की मृत्यु हो गई। जिसके चलते आज भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने नगर निगम का किया घेराव किया। घेराव कर की मांग की उनके पकड़े गए जानवरों को छोड़ा जाए व पिटाई के कारण हुई बछड़े की मौत के आरोपियों के खिलाफ हो कारवाही। साथ ही प्रशासन को दी चेतावनी यदि प्रशासन का कोई भी अधिकारी हम लोगों की नहीं कर रहा सुनवाई। जिसके चले प्रशासन को दी चेतावनी नहीं हुई सुनवाई तो करेगे विधान सभा का घेराव। किसान लोग निकले विधानसभा का घेराव करने
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 15, 2025 11:03:06
Ajmer, Rajasthan:विधानसभा- नसीराबाद जिला- अजमेर रिपोर्टर नाम- शैलेंद्र गोयल मोबाइल नंबर- 9982362222 9414380055 नसीराबाद के एसबीआई बैंक शाखा के विद्युत तारों में उठा धुंआ लेकिन बड़ा हादसा टल गया नसीराबाद के फ्रामजी चौक स्थित एसबीआई बैंक शाखा में विद्युत कनेक्शन के मैन बॉक्स में अचानक तेज धुंआ निकालने लगा। बैंक शाखा में तेजी से निकल रहे धुंआ के कारण अफरा तफरी मच गई। बैंक कर्मचारी सहित उपभोक्ता तेजी से बैंक के बाहर निकल गए। बैंक में मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर से छिड़काव करके विद्युत मैन बॉक्स से उठ रही धुंआ पर काबू पाया गया। बैंक कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को निकट ही स्थित सुभाषगंज की एसबीआई बैंक शाखा में जाने का सुझाव दिया। जिसके चलते उपभोक्ता सुभाषगंज स्थित बैंक शाखा में चले गए और बैंक कर्मचारियों ने विद्युत मैंन बॉक्स व लाइटें आदि सुधरवाने की कवायद शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार एसबीआई बैंक के बाहर जनरेटर में तकनीकी खराबी के कारण मैन बॉक्स में स्पार्किंग होने से विद्युत तार जलने लगे। बैंक कर्मचारियों की सूझबूझ और तत्परता के कारण बड़ा हादसा टल गया।
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Sept 15, 2025 11:02:52
Agra, Uttar Pradesh:रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा सुप्रीम कोर्ट ने आज वक्फ बोर्ड से जुड़े कुछ कानूनों पर महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) ने वक्फ संपत्तियों और इसके प्रशासन से जुड़े कई प्रावधानों पर रोक लगा दी है।सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड के कुछ नियमों पर अहम टिप्पणी करते हुए कहा है कि वक्फ संपत्ति के लिए इस्लाम की प्रैक्टिस करने की 5 साल की अनिवार्यता पर रोक लगाई जाएगी। मुख्य न्यायाधीश ने स्पष्ट किया कि कलेक्टर को संपत्ति के विवाद पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार नहीं है। इसके साथ ही, कोर्ट ने यह भी कहा कि कमिश्नर को संपत्ति का मालिकाना हक तय करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड की संरचना को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। कोर्ट ने कहा कि वक्फ बोर्ड में तीन से अधिक गैर-मुस्लिम सदस्य नहीं हो सकते। यह फैसला वक्फ बोर्ड के प्रशासन को और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है। इस फैसले का मुस्लिम समाज ने व्यापक स्वागत किया है। समुदाय के नेताओं और संगठनों का कहना है कि यह फैसला न केवल वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि देश में कानून की ताकत अभी भी बरकरार है। बाईट :- हाजी असलम कुरैशी बाईट :- आरिफ तैमूरी बाईट :- मोहम्मद रईस उद्दीन कुरैशी
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 15, 2025 11:02:37
Shimla, Himachal Pradesh: एंकर—- हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के चीफ़ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले में CBI ने आरोपी ASI पंकज शर्मा को गिरफ़्तार किया है. सोमवार को पंकज को CBI कोर्ट में पेश किया गया. CBI ने पंकज का पांच दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन CBI ने एक दिन का ही रिमांड दिया है. मंगलवार दोपहर 3 बजे इस मामले पर दोबारा सुनवाई होगी. ग़ौर हो कि पंकज शर्मा को CBI ने रविवार दोपहर 12 बजे जिला बिलासपुर के घुमारवीं से गिरफ़्तार किया है. पंकज पर विमल नेगी की मौत मामले में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप हैं. VO—- आरोपी पंकज शर्मा के एडवोकेट पीयूष वर्मा ने कहा कि मंगलवार को मामले में दोपहर तीन बजे दोबारा सुनवाई होगी. उन्होंने कोर्ट के समक्ष पंकज की बेल एप्लिकेशन लगायी है. उन्होंने कहा कि पहले पंकज शर्मा की धर्मपत्नी की याचिका पर भी उच्च न्यायालय में सुनवाई हुई थी. उस समय CBI ने कहा था कि उन्हें मामले में पूछताछ के लिए फ़िलहाल पंकज शर्मा की आवश्यकता नहीं है. ऐसे में 14 सितंबर को अचानक ऐसा क्या हो गया कि उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया. इसी आधार पर उनकी बेल की मांग की गई है. बेल पिटीशन पर भी मंगलवार दोपहर 3 बजे ही सुनवाई होनी है. बाइट—- पीयूष वर्मा, एडवोकेट
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 15, 2025 11:01:49
Delhi, Delhi:BMW मामले पर आप नेता सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस। सौरभ भारद्वाज- कल की एक दुर्घटना दिल्ली की सामने आई है। जिसमें केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के अधिकारी अपनी पत्नी के साथ गुरुद्वारे जा रहे थे। एक BMW ने टक्कर मार दी। डेढ़ बजे के आसपास का समय है‌। सब देखते रहे वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने दंपति की मदद नहीं की। फिर एक मुस्लिम युवक ने टेंपों में बिठाकर पति पत्नी और BMW चला रही महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां बुजुर्ग की मौत हो गई। पत्नी गंभीर है। उनके बेटे ने कुछ गंभीर सवाल उठाए कि 22 किलोमीटर दूर अस्पताल में भेजा गया। वहां सरकारी एंबुलेंस क्यों नहीं पहूंची। बीजेपी की सरकार रिकोर्ड गायब कराने में लगी होगी‌। ये कैंट एरिया का मामला है। बहुत दूर दराज का मामला नहीं है। वहां जो लोग वीडियो बना रहे थे वो भले ही लेकर के नहीं ग‌ए लेकिन एंबुलेंस के लिए कॉल किया होगा। तो वहां कैट्स एंबुलेंस क्यों नहीं पहुंची? BMW वाले बड़े परिवार से हैं तो बचाने की कोशिश की जा रही है। MLC ठीक ना हो इसलिए ऐसे अस्पताल में लेकर के गए। कुछ समय पहले अरविंद केजरीवाल ने एक योजना शुरू की थी फरिशते स्कीम जहां किसी को भी इलाज मिलता था। सड़क पर किसी के साथ भी हादसा, दुर्घटना या मृत्यु हो सकती है। लेकिन भाजपा ने आते ही स्कीम के लिए बजट नहीं रखा। तो अब कौन अस्पताल लेकर के जाए। वहां 1 लाख रुपये कौन जमा करें। पता नहीं क्यों इस स्कीम को बंद किया गया। इस निर्दय सरकार ने ना जाने क्यों स्कीम को बंद कर दिया और ना जाने कितने लोगों की मौत जिम्मेदार बनेगी। भारत पाकिस्तान मैच पर सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस। सौरभ भारद्वाज- कल दुबई के अंदर तमाम विरोध के बावजूद भारत की केंद्र सरकार ने इंडिया पाकिस्तान का क्रिकेट मैच कराया। हमें बताया गया कि दुबई के उस छोटे से स्टेडियम की सारी टिकट बिक ग‌ई लेकिन भारतीय टिकेट खरीदने के बावजूद देखने नहीं ग‌ए। मैं उनको धन्यवाद देना चाहूंगा कि महंगी टिकट खरीदकर भी मैच देखने नहीं ग‌ए। सोशल मीडिया पर भाजपा के समर्थक भी सरकार को गाली दे रहे थे। भारत पाकिस्तान के मैच के बावजूद दिल्ली में कहीं भी बड़ी स्क्रीन पर मैच नहीं दिखाया। जहां हमें पता चला। हमारे कार्यकर्ता उन बार और रेस्टोरेंट में ग‌ए और वहां उनको समझाया तो वो समझ ग‌ए। कहीं भी मैच को लेकर गर्मजोशी नहीं दिखी। भाजपा की सोशल मीडिया टीम ने एक स्क्रिप्ट भी बनाई गई कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान से हाथ नहीं मिलाया‌। तो ये तो सूर्य कुमार यादव इतने महान है तो उनको भारत रत्न दे दो। ये तो उन शहीदों से भी महान है। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि दिल्ली ने संगठित होकर भाजपा को एक बड़ा संदेश दिया कि अगर आप देश के साथ गद्दारी करेंगे तो गद्दार ही कहलाएंगे। पूरी दिल्ली में कहीं भी पटाखें नहीं जलाए गए। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना जीत रही थी लेकिन सीज फायर करके सेना का यू-टर्न करवा दिया। इतिहास कभी माफ नहीं करेगा। 52 सांसदों की टीम बनाई। 32 देशों में मीडिया को साथ भेजा ये बताने के लिए कि पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है‌। ये किसी देश ने नहीं मानी। नेपाल, श्रीलंका, भूटान जैसे देशों ने नहीं माना। आप तो कह रहे थे कि पाकिस्तान को अलग थलग कर दो लेकिन खुद ही मैच खेलकर ये बता दिया कि सबकुछ सामान्य है। आप विदेश नीति को लेकर सीरियस नहीं है‌। अगर कोई देश आपके कहने पर पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कर देता तो उसका क्या होता? आपने तो मैच खेल लिया। देश शर्मसार और दुखी हैं। आज से पहले जब पाकिस्तान के साथ युद्ध और संघर्ष होता था और कांग्रेस की सरकार थी तो ये भाजपा वाले ही मांग करते थे। क्या उस वक्त अनुराग ठाकुर स्कुल में थे? भले ही अनुराग ठाकुर जी हम आपकी तरह विदेश ना ग‌ए हों अंग्रेजी हमें भी आती है। आप हमें ये बाइलेट्रल, मल्टीलेट्रल हमें ना सिखाओ। आप पाकिस्तान को बाहर नहीं करवा सकते थे। आप नहीं खेलते तो एशिया कप होता ही नहीं। आधा संसार तो आप ही हैं। अमेरिका जैसे विकसित देश तो क्रिकेट खेलते ही नही है। मैं सुर्य कुमार यादव से कहना चाहूंगा कि आप कह रहे तो कि ये जीत शहीदों को डेडिकेट है। तो आपने ब्रोड कास्टर से जो पैसा कमाया है वो उन 26 शहीदों के परिवारों को दे दो। शिवम दुबे की वाइफ ने भी कहा कि मैच नहीं होना चाहिए। बड़ी शर्म की बात है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top