Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bilaspur495001
बिलासपुर में भारी बरसात: टिक्करी अवधानीघाट की दीवारें गिरीं
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 15, 2025 11:05:55
Bilaspur, Chhattisgarh
स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- बिलासपुर जिला के नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड नंबर 6 टिक्करी के अवधानीघाट में भारी बारिश के चलते भरभरा कर गिरी मकान की दीवारें तो जुख़ाला के कोटला पंचायत में गांव ध्याना में भी गिरा रिहायशी मकान. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में मानसून का दौर अभी थमा नहीं है. भले ही जिला में रुक-रुक कर बारिश हो रही हो मगर प्राकृतिक आपदा के चलते नुकसान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जी हाँ बिलासपुर जिला के नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड नंबर 6 टिक्करी के अवधानीघाट में सोमवार को भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा होते उस समय टल गया जब अचानक बरसात के चलते निजामद्दीन के मकान की दो दीवारें भरभरा कर गिर गई। वहीं गनीमत यह रही कि इस घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे जिसके कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ मगर तीन परिवार बेघर हो गए और लाखों रुपये का सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। गौरतलब है कि बीती 5 सितंबर को बरसात के कारण मकान में गहरी दरारें पड़ने के बाद प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए भवन को खाली करवा दिया था और तीनों प्रभावित परिवारों को नजदीकी बल्लू स्कूल में शिफ्ट किया गया था। इसी बीच सोमवार को हुई तेज बरसात ने मकान की दो दीवारों को गिरा दिया है। वहीं आपदा प्रभावित व्यक्ति मोहम्मद का कहना है की अगर समय रहते मकान खाली न करवाया जाता तो बड़ा हादसा पेश हो सकता था. वहीं उन्होंने प्रशासन से राहत राशि और स्थायी पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है। वहीं इस संबंध में नगर परिषद घुमारवीं के उपाध्यक्ष श्याम शर्मा ने कहा कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों के लिए रहने की व्यवस्था की गई है। उन्हें तिरपाल और अन्य जरूरी सामान भी उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि वे पुनः अपने जीवन को पटरी पर ला सकें। वहीं इसके अलावा जुखाला के कोटला पंचायत के गांव ध्याना में भी एक रिहायशी मकान आपदा की भेंट चढ़ गया और बरसात के चलते एकाएक भरभरा कर गिर गया मगर इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है लेकिन घर में रखे सामान को नुकसान पहुंचा है. वहीं प्रशासन द्वारा आपदा प्रभावित परिवार को किराए के मकान में स्थानांतरित किया जा रहा है. बाइट- मोहम्मद, आपदा प्रभावित व्यक्ति. श्याम शर्मा ,उपाध्यक्ष, नगर परिषद घुमारवीं, जिला बिलासपुर.
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABDUL SATTAR
Sept 15, 2025 12:48:00
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर-- झांसी में एंटी करप्शन की टीम ने आज शिव कुमार राघव, सम्भागीय उपनिदेशक प्रशासन मण्डी परिषद को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सेवानिवृत लिपिक से वेतन संशोधन किया जाने के एवज में घूस लेते हुए उपनिदेशक प्रशासन मण्डी को एंटी करप्शन टीम ने मण्डी कार्यालय से उसे गिरफ्तार किया और सीपरी थाने लेकर आई टीम ने उपनिदेशक प्रशासन मण्डी परिषद झांसी शिव कुमार राघव के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। वी/ओ.1- शिकायतकर्ता सेवानिवृत लिपिक बृजमोहन मिश्रा ने बताया कि मैं मंडी समिति में तैनात था, उसके वेतन स्केल का मामला उप निदेशक प्रशासन के यहां चल रहा था जिसमें उन्होंने 4200 के स्थान पर 4600 पर हमारा निर्धारण होना था  उसकी एवज में इन्होंने 65000 रुपये रिश्वत में मांगे गए थे। जिसमें 30000 पहले देने की बात हुई, और 35 हजार रुपये काम होने के बाद देने को कहा था, फिर वह एंटी करप्शन की टीम से मिला और उनसे मिलकर उपनिदेशक प्रशासन मंडी शिव कुमार राघव को आज 30 हजार रुपये दिया तो एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों उपनिदेशक प्रशासन को पकड़ लिया। बाइट-बृजमोहन मिश्रा........शिकायतकर्ता
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 15, 2025 12:47:45
Firozabad, Uttar Pradesh:Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 1509zup_fzb_ghayl_r) Date-15-09-2025 पूर्व प्रधान को किया घायल ANC - यूपी के फ़िरोज़ाबाद में दबंगो ने पूर्व प्रधान पर लाठी डंडे से हमला कर किया अधमरा, पूर्व प्रधान को गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती कराया है, घटना के पीछे जमीनी विवाद के चलते रंजिस बताई जा रही है Vo - आज गांव पीथनी चौराहे के सर्वेश नामक पूर्व प्रधान को कुछ नामजद लोगो ने रास्ते मे घेर कर इतना पीटा की वह उसे लहू लुहान कर दिया। उसके बाद हमलाबर मोके से फरार हो गए। स्थानीय लोगो की मदत से घायल पूर्व प्रधान को सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया है। घटना के पीछे जमीनी रंजिश की वजह बताई जा रही है। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने मे केस दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल मे जुट गयी है। पूर्व प्रधान सर्वेश को आगरा रैफर किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। Byte - पीड़ित की पत्नी Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Sept 15, 2025 12:46:10
Dumka, Jharkhand:report:-subir chatterjee(dumka) ANCHOR :-दुमका के कन्वेंशन सेंटर में सर एम विश्वश्रेया के जयंती पर 58 वां अभियंता दिवस मनाया गया।दुमका जिला के बिभिन्न बिभाग के अभियंता द्वारा अभियंता दिवस पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार से अच्छे कार्य करने वाले अभियंता को सम्मान के साथ साथ देश के मेट्रो मेन अभियंता श्रीधरन को भारत रतन देने की भी मांग किया है। डॉक्टर सर एम विश्वश्रेया के बाद ऐसे कई अभियंता बने जिन्होंने देश के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये लेकिन किसी अभियंता को भारत रत्न से अब तक नहीं नवाज़ा गया इसके साथ ही अभियंता की मांग है कि राज्य सरकार अन्य सम्मान के जैसे ही अभियंताओं को अभियंता दिवस पर सम्मान दें जिससे अभियंताओं का मनोबल बढ़ाया जा सके। अभियंता दिवस पर आये मुख्य अथिति सुधीर कुमार ने कहा कि अभियंता के बिना किसी तरह का बिकास संभव नहीं है। बिकास का मतलब ही अभियंता है इनके बिना बिकास नहीं हो सकता चाहे किसी भी क्षेत्र का बात हो सभी क्षेत्र मे अभियंता का अपना महत्व है। BYTE :-सुधीर सिंह मुख्य अथिति अभियंता दिवस
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Sept 15, 2025 12:45:56
Hathras, Uttar Pradesh:ptc
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 15, 2025 12:45:24
Bihar:पटना लाठीचार्ज पर RJD का वार, कहा सरकार अहंकार में डूबी, जनता का पैसा खर्च कर घबराए प्रधानमंत्री बिहार आ रहे, तेजस्वी यादव के तूफान को रोक पाना अब संभव नहीं। एंकर :बिहार में 16 सितंबर से शुरू हो रही तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा को लेकर जिले में तैयारी शुरू हो गई है ।आज राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता समस्तीपुर के सर्किट हाउस में एक बैठक कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-जोर से जुट गए । इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब बिहार अधिकार यात्रा को लेकर जनता के बीच आ रहे हैं । उसी क्रम में 19 तारीख को उनका आगमन समस्तीपुर जिला के रोसरा में होगा ।दूसरा कार्यक्रम अंगार घाट उजियारपुर में होगा और तीसरा कार्यक्रम समस्तीपुर के जितवारपुर हाउसिंग मैदान में होगा उसी की समीक्षा बैठक के लिए सभी पार्टी के कार्यकर्ता बैठकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है । साथ ही उनके रात्रि विश्राम समस्तीपुर जिला में ही है । वही आज पटना में पुलिस अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज करने पर उन्होंने कहा अहंकार में डूबी हुई है सरकार जितने भी आंदोलनकारी है जो लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग रख रहे हैं सभी लोगों पर जिस तरह से बरवार्ता रूप से लाठी बरसाई जा रही है।ये सरकार अब जाने वाली है ,वक्त आ गया है । वही तेजस्वी यादव की बिहार अधिकारी यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि हम लोगों का गठबंधन मजबूत है। राहुल गांधी के साथ जो यात्रा थी वह वोटर अधिकार यात्रा थी जो एसआईआर के मुद्दे पर हुआ है । राहुल गांधी देश के नेता है ।उन्हें कई प्रदेशों में कार्यक्रम होते हैं जब फिर बिहार का कार्यक्रम होगा तो राहुल तेजस्वी एक साथ होंगे । बिहार की बागडोर तेजस्वी यादव के कंधे पर है बिहार में नेतृत्व को लेकर इंडिया गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है । लेकिन एनडीए में दरार है प्रधानमंत्री ने अभी तक नहीं कहा कि नीतीश कुमार अगले बिहार के मुख्यमंत्री होंगे ,अमित शाह ने नहीं कहा कि अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे भाजपा में वर्तमान मुख्यमंत्री पर भी उनकी सहमति नहीं बन रही है ।हमारे गठबन्धन में सबकुछ ठीक है । प्रधानमंत्री के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी को यह फीडबैक मिल गया है कि तेजस्वी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन काफी बढ़त बनाए हुआ है ।इसलिए उनको विश्वास हो गया है कि तेजस्वी के तूफान को नहीं रोका जा सकता है । सरकारी खर्चे पर प्रधानमंत्री जी जनता का पैसा खर्च कर रहे इसलिए इस बार बदलाव बिहार में तय है । वाइट : अख्तरूल इस्लाम शाहीन,राजद विधायक
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 15, 2025 12:32:09
Ajmer, Rajasthan:वक़्फ़ कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अजमेर दरगाह से स्वागत, दरगाह दीवान के उत्तराधिकारी सैय्यद नसिरउद्दीन चिश्ती ने बताया केंद्र सरकार के स्पोर्ट करता फैसला, मुस्लिमों के भलाही के लिए वक़्फ़ कानून लाभकारी अजमेर। वक्फ कानून पर सुप्रीम कोट के फैसले के बाद अब देश भर से राजनेताओं से लेकर धर्म गुरुओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। ऐसे मे अजमेर शरीफ दरगाह से भी एक ब्यान सामने आया है। हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह के दीवान सैय्यद जैनुल आबेदिन अली खान के उत्तराधिकारी व आल इंडिया सूफ़ी सज्जादानशीन कोंसिल के चेयरमैन सैय्यद नसिरउद्दीन चिश्ती ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। दरगाह दीवान के पुत्र व उत्तराधिकारी सैय्यद नसरुद्दीन चिश्ती ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस कानून का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और उनकी आय का सही इस्तेमाल करना है। उन्होंने कहा कि यह फैसला मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने वालों के लिए करारा जवाब है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि पूरा अधिनियम स्टे नहीं हुआ है, बल्कि केवल कुछ प्रावधानों पर अंतरिम रोक लगी है। नसरुद्दीन चिश्ती ने बताया कि केंद्र सरकार ने भी माना कि वक्फ संपत्तियों में भ्रष्टाचार और लूट जैसी समस्याएं हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए आदेश दिया है कि जब तक अपील का निपटारा नहीं होता, संपत्तियों को डिस्पोज नहीं किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की उन धाराओं पर रोक लगाई है, जिनमें वक्फ बनाने के लिए व्यक्ति को पाँच साल तक मुस्लिम होना जरूरी था और कलेक्टर को संदिग्ध जमीन पर रोक का अधिकार दिया गया था। साथ ही "वक्फ बाय यूजर" संपत्तियों को डिनोटिफाई नहीं किया जाएगा। चिश्ती ने कहा की मोदी हुकूमत ने मुसलमानो के हक़ मे वक्फ कानून बनाया है ऐसे मे वक्फ बोर्ड मे भ्रष्टाचार, गड़बड़ी पर रोक भी लगेगी। इसी तरह अब जनता को भी समझ आ जाएगा की उन्हें जो लोग वक़्फ़ कानून को लेकर गुमराह कर रहे थे वो गलत थे। केंद्र सरकार जो वक़्फ़ कानून लाई है वो यतीम,गरीब और विधवाओ के हक़ मे है उन्हें नए वक़्फ़ कानून से फ़ायदा पहुंचेंगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से केंद्र सरकार को स्पोर्ट मिला है। बाईट, सैय्यद नसिरउद्दीन चिश्ती, उत्तराधिकारी दरगाह दीवान, दरगाह, अजमेर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top