Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Neemuch458441

नीमच में मादक पदार्थ तस्करों के बीच फायरिंग: CCTV फुटेज में कैद!

Pritesh Sharda
Jul 03, 2025 10:36:47
Neemuch, Madhya Pradesh
ANCHOR : नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र के केरी गाँव में बुधवार रात एक घर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की घटना सामने आई है। इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। पुलिस इस मामले को मादक पदार्थ तस्करों के बीच वर्चस्व की लड़ाई से जोड़कर भी देख रही है, क्योंकि फायरिंग जिसके घर हुई उसके खिलाफ भी NDPS एक्ट के प्रकरण दर्ज है। फायरिंग की घटना दशरथ केरी के घर पर हुई, जो खुद मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार, एक स्कॉर्पियो में सवार 4-5 अज्ञात बदमाश दशरथ केरी के घर पहुँचे। उन्होंने पहले गाड़ी को रिवर्स कर मकान का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद, दो बदमाश गाड़ी से उतरे और हवाई फायर करते हुए दिखाई दिए। यह पूरी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के समय परिवार के सदस्य जाग गए, जिसके कारण बदमाश मौके से फरार हो गए। एसपी अंकित जायसवाल ने दी जानकारी इस घटना को लेकर नीमच पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित जायसवाल ने बताया कि कुछ संदिग्ध लोगों के नाम सामने आए हैं जिनकी जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में गमेरपुरा के इनामी बदमाश सुनील का नाम भी सामने आ रहा है, जिस पर NDPS के कई प्रकरण दर्ज हैं और वह एक लाख रुपये का इनामी बदमाश है। एसपी जायसवाल ने आगे बताया कि जिस दशरथ केरी के घर पर फायरिंग हुई है, उस पर भी NDPS का मामला दर्ज है। पुलिस आशंका जता रही है कि यह फायरिंग वर्चस्व की लड़ाई के चक्कर में हुई होगी। जीरन पुलिस द्वारा इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है कि बदमाश कौन थे और फायरिंग का असली मकसद क्या था। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है। जीरन पुलिस ने घटना को लेकर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। BITE 01 अंकित जायसवाल, नीमच
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement