Back
बिहार में वोटर लिस्ट पर अशोक चौधरी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा!
Jehanabad, Bihar
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 03-07-2025
SLUG - MINISTER
A.INTRO - जहानाबाद मे लगभग तीन सौ 38 करोड़ की ग्रामीण सड़क योजनाओं के शिलान्यास और कार्यक्रम के साथ साथ महिला जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने राहुल गांधी द्वारा बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर सवाल उठाए जाने पर कहा की वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण पारदर्शिता को लेकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा की कल विपक्षी दलों के लोगों ने कल चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की है और इस वोटर लिस्ट के रिविज़न का जवाब चुनाव आयोग ही दे सकता है। अशोक चौधरी ने बताया की कभी महाराष्ट्र चुनाव में मतदाताओं को लेकर प्रश्न उठाने वाले लोग आज चुनाव आयोग द्वारा बिहार में पारदर्शी चुनाव को लेकर किए जा रहे कार्यों पर उंगली उठा रहे है। उन्होंने बताया की विपक्षी दलों के लोगों को अपने मतदाताओं के नाम कटने का डर सता रहा है जबकि इस कार्यक्रम के तहत चुनाव में पारदर्शिता लाने की कवायद की जा रही है। वहीं उन्होंने प्रशांत किशोर द्वारा लगातार उनपर निशाना साधने के मुद्दे पर उन्होंने कहा की वह वह बड़े नेता हैं। विदेशों में काम करते हैं उन पर ज्यादा हम क्या जवाब दे सकते हैं। वह इंटरनेशनल आदमी हैं जबकि वह खुद देशी है ऐसे में उनके बारे में कुछ नहीं किया जा सकता है। वही जहानाबाद में बने लगभग 100 करोड़ की लागत से एक सड़क के बीच में कई हरे पेड़ नहीं हटाए जाने के सवाल पर मंत्री अशोक चौधरी संवेदक के पक्ष में बोलते हुए कहा कि इसके लिए लंबे अरसे से विभाग के लोग पत्राचार कर रहे हैं वन विभाग आखिरकार क्यों नहीं पेड़ हटा रही है? ऐसे में सड़क निर्माण कंपनी द्वारा सड़क बना दिया गया जिससे लोगो की सुविधा हो गयी। इसे लेकर दो साल तक इंतेजार करना पड़ता तो रोड खराब हो सकते है।
Byte - अशोक चौधरी,मंत्री,ग्रामीण कार्य विभाग सह प्रभारी मंत्री
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement