Back
मोनिका की रहस्यमय गुमशुदगी: क्या कॉलेज ने छिपाई सच्चाई?
Darbhanga, Bihar
स्लग- मोनिका तुम कहा चली गयी ,परिजन लगा रहे गुहार 27 जून से गायब मोनिका की तलाश के लिये दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने की SIT टीम गठित, सीसीटीवी कैमरे और बैज्ञानिक अंसुधान में जुटी,
एंकर-दरभंगा के CM आर्ट कालेज में पोलटिकल साइंस PG की पढ़ाई करनेवाली मोनिका रहस्मय तरीके से पिछले पांच दिनों से यानी 27 जून से गायब है जिसका खबर लिखे जाने तक कोइ अता पता नहीं चल पाया है | 27 जून को मोनिका कालेज भी आई थी और इसके सबूत कालेज में लगे CCTV कैमरे में भी कैद है पहली तस्वीर कालेज के में गेट पर लगे CCTV कैमरे में कैद है जहा मोनिका कालेज कैम्पस में आते दिखाई दे रही है इसके बाद कालेज के अंदर लगे CCTV में भी मोनिका की तस्वीर कैद है जहा वह कालेज की सीधी चढ़ अपने क्लास रम जाते दिखाई दे रहे है लेकिन आश्चर्य की बात यह है की मोनिका का कालेज से बहार निकलने की तस्वीर किसी भी CCTV कैमरे में कैद नहीं है | तो सवाल उठता है की मोनिका आखिर कालेज से आखिर गायब कैसे हो गयी ? मोनिका को कालेज की जमीन निगल गयी या आसमान ? कालेज पहुंचने के बाद मोनिका ने अपने पिता से भी फोन पर बात किया बाद में उसका मोनिका का मोबाइल बंद लगातार बंद आ रहा है | मोनिका के पिता कालेज के सभी वीडियो देखने के बाद यह सवाल मीडिया के कैमरे पर उठा रहे है और पुलिस से अपने बेटी की बरामदगी की गुहार भी लगा रहे है | मोनिका के पिता ने अपने बेटी के लापता होने की सूचना दरभंगा नगर थाने को लिखित रूप से दिया थाने में प्राथमिकी भी दर्ज़ की गयी लेकिन पुलिस के हाथ खली होने के बाद बीतते समय के साथ परिवार का धैर्य जब जबाब देने लगा तब मोनिका के पिता ने दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी से अपनी फ़रियाद लेकर मिलने उनके दफ्तर पहुंची जहा दरभंगा के सिटी sp ने उनकी पूरी बात सुनी इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर मोनिका की तालाश के लिए सदर SDPO के नेतृत्व में पुलिस की एक SIT टीम का गठन किया गया इसके बाद अब मोनिका की तालाश तेज़ कर दी गयी है | SIT टीम के प्रमुख सदर SDPO राजीव कुमार आज खुद दल बल के साथ CM आर्ट कालेज पहुंचे और सभी बिन्दुओ की जांच की वही कालेज के CCTV को भी बारीकी से पुलिस खंगाल रही है | जांच करने पहुंचे SDPO राजीव कुमार ने भी घटना की पुष्टि की है | बतादे की मोनिका समस्तीपुर की रहनेवाली है और जब जब क्लास होता तब वह ट्रैन के माध्यम से अकेले दरभंगा अपने कालेज पहुँचती थी और क्लास के बाद अकेले ही शाम तक घर पहुंच जाती थी और यह क्रम पिछले एक वर्ष से लगातार चल रहगा था इसकी पुष्टि खुद मोनिका के पिता पवन कुमार शर्मा ने भी किया है | मोनिका के पिता ने अपनी बेटी पर पूरी आस्था जताते कहा की वह कोइ गलत कदम नहीं उठा सकती बल्कि उनकी बेटी के साथ कही कुछ गलत न हो जाये इसकी चिंता है साथ में उन्होंने यह भी कहा की यहाँ तो कई लोग बहुत कुछ कहते है अगर हम उनकी बात मान भी ले तो आखिर मेरी बेटी कहा है पुलिस उसे उसी हाल में बरामद तो कर दे |
उस बिंदु को भी देखा जायेगा अभी SIT की जांच सुरु ही हुई है आज कालेज पहुंच भी जांच की गयी है कुछ साक्ष्य सबूत मिले है और इकट्ठे किये जा रहे है जल्द ही पुरे मामले में पुलिस को सफलता मिलेगी और छात्रा को सकुशल बरामद भी कर लिया जायेगा |वही मोनिका 27 जून को किस लिये कालेज आयी थी,उस दिन उसका क्लास सस्पेंड था न कोई परीक्षा थी ,सूत्रों की माने तो जब मोनिका घर से निकली थी तो अपने शैक्षणिक कागजात और कुछ जेवरात ले कर निकली थी, वही सीसीटीवी के अनुसार कालेज के A ब्लॉक के 10 नंबर कमरे के अंदर और बाहर तीन लड़को से खुशनुमा माहौल में बात करती दिखी रही है और फिर चारो वहां से निकल जाते है और कॉलेज में लगे सीसीटीवी में कही दिख नही रहे है अब देखने वाली बात है पुलिस मोनिका को खोज जांच उपरांत क्या कहती है
वही लापता छात्रा मोनिका के पिता पवन कुमार शर्मा ने बताया की वे खुद 27 जून को अपनी बेटी को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर दरभंगा वाली ट्रैन पर बिठाया था बेटी दरभंगा सकुशल CM आर्ट कालेज भी पहुंच गयी थी इसकी जानकारी मोबाइल फोन पर बात कर दी थी लेकिन दोपहर बाद से मोनिका का मोबाइल बंद होने के कारन उनकी चिंता बढ़ गयी | मोनिका आम तौर पर कालेज से एक बजे तक निकल जाती थी और तीन से चार बजे समस्तीपुर अपने घर भी पहुंच जाती थी लेकिन 27 जून को ऐसा नहीं हुआ मोनिका का फोन बंद था तब उन्होंने सोचा शायद मोबाइल की बैटरी डिस्चार्ज हो गया हो लेकिन जब मोनिका चार पांच छह बजे तक घर नहीं पहुंची तब पूरा परिवार बेचैन हो उठा बिना समय गवाए समस्तीपुर से दरभंगा पहुंचे कालेज में जानकारी जुटाई वह लगे CCTV फुटेज को देखा जिसमे अपनी बेटी की पहचान कालेज आने के समय का किया तो CCTV में मोनिका की तस्वीर को पिता ने पहचान किया लेकिन शाम तक़रीबन पांच बजे तक की सभी CCTV फुटेज देखने के बाद भी मोनिका का कालेज से निकलने की कोइ तस्वीर किसी CCTV के कैद नहीं है महत्वपूर्ण बात यह है की कालेज कैम्पस में आने और निकलने का रास्ता मात्र एक ही है ऐसे में जब मोनिका का कालेज आने की तस्वीर कैमरे में कैद है तो फिर कालेज से निकलने की तस्वीर कैमरे में कैद क्यों नहीं दिखाई दे रही है ? मोनिका के पिता ने बताया की घटना के बाद इसकी जानकारी लहेरियासराय ठाणे को दिया उसने नगर थाना में शिकायत करने को कहा यहाँ वह के बाद नगर थाना में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज़ जरूर किया लेकिन पुलिस मोनिका को खोजने में कोइ दिलचस्पी नहीं दिखा रही है इसी कारन वे आज एसएसपी दफ्तर पहुंचे है और एसएसपी से मिलकर अपने बेटी की बरामदगी की गुहार लगा रहे है | उन्होंने बताया की मेरी बेटी काफी शांत स्वभाव की है उन्हें अपनी बेटी पर पूरा भरोषा है की वह कोइ गलत कदम नहीं उठा सकती है उन्हें लगता है उनकी बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है आज जिन्दा भी है या नहीं कह नहीं सकते पुलिस लगातार कह रही है की कोइ ठोस सबूत दीजिये तब पुलिस को खोजने में आसानी होगी बहुत लोग बहुत कुछ अलग अलग तरह की बात बोलते है हम उनकी की बात मान ले तो बेटी को उसी हालत में पुलिस कम से कम बरामद तो कर ले हम उनकी बात ही मानलेँगे | साथ ही उन्होंने बताया की बेटी के रस्ते की बात भी चल रही थी लगभग बात बन चुकी थी शादी को लेकर पूरा परिवार खुश था उनकी बेटी को भी कोइ नाराजगी नहीं थी हलाकि अभी शादी की तारिक तय नहीं हुई थी |
वही पुलिस SIT टीम के प्रमुख सदर SDPO राजीव कुमार ने बताया की अभी एक छात्रा के लापता होने की जो प्राथमिकी दर्ज़ कराई थी उस मामले में एसएसपी के निर्देश पर एक SIT टीम का गठन कर दिया गया है अब इसकी जांच को तेज़ कर दिया गया है हमलोग CCTV देखे है छात्रा के आने का वीडियो है लेकिन जाने का स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है उसकी भी जांच बारीकी से की जा रही है | कल पीड़ित परिवार के घर समस्तीपुर भी जांच के लिए गयी थी वह से भी कुछ साक्ष्य मिले है चुकी अभी जांच जारी है और जांच प्रभावित न हो इसलिए इसका खुलाशा नहीं किया जा सकता है एक दूसरे एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है | शादी वाली बात को भी अब सामने आए है उस बिंदु को भी देखा जायेगा अभी SIT की जांच सुरु ही हुई है आज कालेज पहुंच भी जांच की गयी है कुछ साक्ष्य सबूत मिले है और इकट्ठे किये जा रहे है जल्द ही पुरे मामले में पुलिस को सफलता मिलेगी और छात्रा को सकुशल बरामद भी कर लिया जायेगा |
Wt
बाइट-राजीव कुमार ,SDPO
बाइट-पवन कुमार शर्मा,लड़की के पिता
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement