Back
खंडवा में मोहर्रम: पुलिस ने ड्रोन से किया ताजियों का निगरानी!
Khandwa, Madhya Pradesh
एंकर,...
खंडवा में मोहर्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है। मोहर्रम में निकलने वाले ताजियों के जुलूस में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पर्याप्त व्यवस्था तो की है साथ ही हुडदंग करने वालों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जाएगी। हाल ही में पुलिस प्रशासन को अत्याधुनिक ड्रोन उपलब्ध मिला है जिसका डेमो शहर के विभिन्न चौराहों पर किया गया। पुलिस सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्ट बिगड़ने वाले पोस्ट पर भी नजर रखेगी।
V O, खंडवा में आज ताजियों का जुलूस निकलेगा। ताजियों के पहले बाबाओं की सवारी भी निकलती है। मोहर्रम के जुलूस में कहीं किसी तरह का अवधान पैदा नहीं हो इसलिए पुलिस ने चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया है। रात के समय निकलने वाले ताजियों की भीड़ में उपद्रव पैदा करने वालों और गलत नारे लगाने वालों पर भी नजर रखी जाएगी।
पुलिस मुख्यालय से खंडवा पुलिस को एक अत्याधुनिक ड्रोन भी मिला है। पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर ड्रोन का डेमो भी कराया है। यह ड्रोन 10 किलोमीटर के दायरे में आसमान से नजर रखेगा । जरूरत पड़ने पर आवश्यक संदेश, सामग्री और टियर गैस का इस्तेमाल भी कर सकता है। 5 किलो ग्राम तक वजन उठाने की क्षमता वाले इस ड्रोन का शहर के चौराहों पर डेमो भी किया गया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि सोशल मीडिया से लेकर प्रत्येक एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही है और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट - मनोज कुमार राय पुलिस अधीक्षक खंडवा।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के मोती झरना में मुहर्रम जुलुस और पुलिस के बीच हुए विवाद के बाद ग्रामीणों ने तीन घंटा तक एन एच -80 को जामकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच सडक पर लम्बा जाम लग गया. जिसे ख़त्म कराने में पुलिस को काफ़ी मशक्कत करना पड़ा. ग्रामीणों के अनुसार मोती झरना मुहर्रम जुलुस अपने गणतंव्य मार्ग से गुजर कर वापस अपने मोहल्ले में लौट गया था. इसी बीच पुरानी मस्जिद के पास तालझारी पुलिस गाड़ी लगाकर लोगो को अपने अपने घर जाने को कहने लगा. जिसपर ग्रामीण यह कहते हुए विरोध किये कि हमलोग तो अपने घर पर ही हैं आप गाड़ी लगाकर जाम लगाए हुए हैं. इसके बाद पुलिस और ग्रामीण के बीच नोक झोक हुई और फिर थाना प्रभारी द्वारा ग्रामीणों के साथ अभद्रता कि गई. जिसके बाद ग्रामीण भड़क गए और गांव के पास से गुजरने वाले एन एच - 80 को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. जिसकी सुचना मिलने पर प्रशिक्षु डी एस पी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मोती झरना पहुंचा और ग्रामीणों को समझा बुझा का जाम ख़त्म कराया. इस बीच करीब तीन घंटा तक एन एच जाम रहा. डी एस पी ने बताया कि ग्रामीणों का थाना प्रभारी से कुछ नाराजगी थी जिसे लिख कर दिया गया हैं. वही मोती झरना कि मुखिया मेरी टुडू बताती हैं कि पुलिस को ग्रामीण से हमेशा अच्छा से व्यवहार करना चाहिए. फिलहाल मोती झरना का माहौल पूरी तरह से शांत हैं और सभी ग्रामीण मुहर्रम पर्व मनाने में जुट गए.
बाइट :- मो हनीफ आलम
मुहर्रम कमिटी सदस्य.
बाइट :- मेरी टुडू
मुखिया, मोती झरना .
बाइट :- रूपक कुमार सिंह
प्रशिक्षु डी एस पी, साहिबगंज.
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....6.7.2025
Name.....Neena jain
location... saharanpur
anchor ....लखनऊ में 'घर वापसी' करने वाले कुछ पीड़ितों ने जिस बलरामपुर के जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का नाम लिया है, वह अब यूपी एटीएस की जांच के दायरे में है |
छांगुर बाबा गैंग के द्वारा गरीब, मजदूर, मजबूर लोगों को लालच देकर धर्मांतरण के लिए टारगेट किया जाता और बात नहीं मानने पर पुलिस थाने कोर्ट के जरिए फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें प्रताड़ित किया जाता था | धर्मांतरण के सरगना छांगुर पीर के अकाउंट में 100 करोड़ रुपये आए हैं दुबई सऊदी और दूसरी जगह से, 15-20 अलग-अलग अकाउंट से रुपये आए थे, 40 हिंदू लड़कियों को धर्मांतरण करवाया गया,
इस बारे में सोनू रानी से बात करते हैं जो पीड़िता है और अब अपने आरोपियों को सजा दिलाने के लिए दृढ संकल्पित है। सोनू ने बताया कि उनकी मुलाकात वसीम उर्फ राजू से इंस्टाग्राम के दौरान हुई थी वसीम ने उन्हें कॉल किया था और उनसे फ्रेंडशिप की और यह फ्रेंडशिप धीरे-धीरे बढ़ती चली गई वसीम और राजू की बीवी उसकी भाभी बनकर बात करती थी वह अनाथ थी और उनके इतने प्यार में वह पिघलती चली गई और उनका झुकाव उनकी और हो गया और जिसके चलते वह उन्हीं के कहने पर बेंगलुरु के अपने घर कर और ब्यूटी पार्लर को बेचकर वर्ष 2021 में सऊदी चली गई जहां वसीम और राजू उन्हें एयरपोर्ट पर लेने आया इतना ही नहीं यहां से दिल्ली तक एयरपोर्ट पर छोड़ने वसीम के पिताजी ने अपना नाम सतीश बताया था वह छोड़ने गए थे इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि यह लोग नशे की तस्करी भी करते हैं और उन्हें भी एक बैग देते हुए इसे ले जाने के लिए कहा था परंतु उन्होंने इसके लिए इंकार कर दिया उन्होंने कहा केवल वह अकेली लड़की नहीं है जिस पर यह धर्मांतरण का दावा बनाया जाता है जिसे बताया जाता है बहुत सारी हिंदू लड़कियां हैं जिनको यह हिंदू बनकर बात करते हैं और उन्हें फिर धर्मांतरण के लिए मजबूर करते हैं टूरिस्ट वीजा पर वह तीन माह के लिए सऊदी गई थी जहां पर ठाकुर बाबा मिले जो की वीडियो कॉल से उन पर बात करते थे ठाकुर बाबा उनकी नजर उतारने के नाम पर उन पर सम्मोहन करते थे और जब उनको अपनी ओर देखने के लिए बोलते थे और कहते थे कि तुम बहुत सुंदर हो तुम बहुत अच्छी हो तुम्हारे ऊपर से नजर उतार रहे हैं और इतना कहकर वह उनके बहुत सारे मंत्र पढ़ते थे लेकिन उसके बाद उनका सिर भारी हो जाता था और वह वही करती थी जो वह कहते थे लेकिन वह धर्म परिवर्तन नहीं कर पाई उनका एक शागिर्द बदर अख्तर सिद्दीकी है जिसने उन पर लगातार धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जब उन्होंने मना कर दिया जब तो उनकी अश्लील वीडियो बना ली फोटो खींच ली और वह वापस तीन माह बाद अपने बेंगलुरु चली गई लेकिन उन पर लगातार यह वीडियो और फोटो वायरल करने का दबाव बनाते रहे और उनसे ब्लैकमेल कर पैसा लेते रहे 10 लाख से भी ज्यादा उन्होंने इन लोगों को अलग-अलग अकाउंट में पैसा दिया लेकिन जब पानी फिर से ऊपर गुज़र गया तो उन्होंने इसकी शिकायत बेंगलुरु में ही पुलिस में की। जिस पर पुलिस ने उन्हें सहारनपुर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के घान्नाखंडी मैं भेज दिया जहां का वसीम रहने वाला है यहां पर पुलिस ने उसे उन्हीं के घर में एक छोटा सा कमरा दिलवा दिया और बाद में जब कार्रवाई करने लगी तो उनका परिवार फरार हो गया लेकिन फरार होने से पहले उन्होंने अपने चाचा फरमान और उसके दोस्तों के साथ मिलकर उनके साथ सामूहिक रूप से बलात्कार किया जिससे वह पूरी तरह शारीरिक और मानसिक रूप से टूट गई और लेकिन न्याय पाने के लिए पुलिस के पास गई लेकिन पुलिस में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई अधिकारियों के कार्यों के चक्कर काट कर थक गई मैं न्याय चाहती हैं मैं चाहती है कि जिन्होंने उनका उत्पीड़न क्या उन पर कार्रवाई हो उनका कहना है कि उन्हें एक ताबीज भी गले में पहनाया गया था जब सऊदी अरब की और बेताबीज उन्होंने बाद में निकाल फेंका उन्हें उनके पर्स में से भी ताबीज मिले। वह अपनी लड़ाई जारी रखना चाहती हैं वह इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिली और न्याय की बात की उन्होंने उनको आश्वासन दिया और उसके बाद ही कार्रवाई शुरू हुई है उन्होंने बताया कि वह चाहती है कि इस मामले की एटीएस और एसटीएफ कार्रवाई करें इस पूरे मामले की जांच करें ताकि और हिंदू बहाने जिनको विकास सुशीला कर पहले अपने प्यार में जल में फसाया जाता है और बाद में उन पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जाता है लेकिन वह अपने धर्म परिवर्तन करने से राजी नहीं हुई और अभी भी उनको जान लगातार जान से मारने की धमकियां मिलती रहती हैं जिसकी शिकायत में पुलिस को भी करती है लेकिन पुलिस कार्रवाई सिफर है। सोनू रानी का कहना कि उन्हें आज भी जान से मारने की धमकी लगातार मिल रही है लेकिन पुलिस कार्रवाई करने को तैयार नहीं है बल्कि उन पर लगातार समझौता करने का दबाव जरूर बना रही है लेकिन वह न्याय चाहती हैं ताकि दूसरों के लिए मिसाल बन सके और हिंदू बहने जो दबाव मुस्लिम बन जाते हैं उन सभी को न्याय मिले। सोनू रानी ने बताया कि उनके ऊपर चाकू से भी कई बार हमला किया गया उनके शरीर को गोद गया उनके चेहरे पर जितने भी निशान है यह सभी उन्हीं के द्वारा मारपीट कर दिए गए हैं उन्होंने बताया कि बलात्कार के बाद उनका मेडिकल तक नहीं कराया गया उनके पास जो भी चार लाख से ज्यादा की धनराशि थी वह भी छीन ली गई उनका जेवर भी उनसे ले लिया गया।अब वह केवल अपने लिए और अपने जैसी बहनों के लिए न्याय चाहतीहैं
बाइट... सोनू रानी पीड़िता
0
Share
Report
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन पुलिस के जवानों ने पेश की ईमानदारी का मिशाल,
लावारिस हालत में सड़क पर मिला 200 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी के आभूषण व कैश से भरा बैग मालिक को लौटाया,
बैग में थे करीब 20 लाख रुपये कीमत के आभूषण,
पुलिसकर्मियों ने मालिक को खोजकर सौंपा सोना-चांदी से भरा बैग,
एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने पुलिसकर्मियों की ईमानदारी देख किया सम्मानित,
1 दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,
उरई के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का मामला।
बाइट:- डॉ. दुर्गेश कुमार--एसपी जालौन
0
Share
Report
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE - 06.07.2025
सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान ( कावड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट विवाद पर भी कही ये बड़ी बात, हर बात को आतंकवाद से नहीं जोड़ना चाहिए, यह हमारे घर की अंदरूनी बात है और अगर कोई किसी के भी देवी देवता को सम्मान देने के लिए अपने जीवन में सम्मिलित करता है तो उसको अच्छा समझना चाहिए, और हमारा गठबंधन अभी टूटा नहीं है वरिष्ठ नेता समय-समय पर गठबंधन पर बात करते रहते हैं। )
एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद रविवार को पहुंचे थे जहां उन्होंने नई जिला कमेटी को शपथ ग्रहण कराई।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सलमान खुर्शीद ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि गठबंधन के बारे में ऊपर के जो नेता हैं वह समय-समय पर चर्चा करते रहते हैं लेकिन अभी हमारा गठबंधन टूटा नहीं है किसी ने यह नहीं कहा कि हमारा साथ नहीं है या हमारा अब गठबंधन नहीं है।
साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कावड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट मुद्दे पर बोलते हुए भी कहा कि मैं यह समझता हूं कि कोई अगर किसी के भी देवी देवता को सम्मान देने के लिए अपने जीवन में सम्मिलित करता है तो उसको अच्छा मानना चाहिए लेकिन यह आपस की बात है और कैसे हम सब का सम्मान कर सकते हैं इस पर एक दूसरे की भावनाओं को समझ कर हम सभी को निर्णय लेना चाहिए।
सपा नेता एसटी हसन द्वारा कावड़ यात्रा में नेम प्लेट के मुद्दे को आतंकवाद से जोड़ने के बयान पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि हर चीज को आतंकवाद से ना जोड़ा जाए आतंकवाद हमारे सामने अपने आप में एक घनिष्ठ समस्या है इसका हम सब लोग मिलकर सामना कर रहे हैं यह हमारे घर की अंदरूनी बात है।
सलमान खुर्शीद की माने तो कानूनी अधिकार है संवैधानिक अधिकार है लेकिन मैं तो यह समझता हूं की कोई किसी के भी देवी देवताओं को सम्मान देने के लिए अपने जीवन में कहीं उसको अपने जीवन के संघर्ष में उसको सम्मिलित करता है उसको तो अच्छा समझना चाहिए लेकिन यह आपस की बात है आपस की बात कैसे हम सब का सम्मान कर सकते हैं इस पर एक दूसरे से एक दूसरे की भावनाओं को समझकर हमको निर्णय लेने चाहिए और जहां हो सके हमें अकोमोडेशन करना चाहिए हमें आपस में कुछ ना कुछ इतना अकोमोडेशन कर लें एक दूसरे को कहीं ठेस ना लगे किसी को कहीं बुरा ना लगे जो भी ऐसा किया है जिसने भी ऐसा किया है वह अच्छा नहीं किया मैं कह रहा हूं हम आपस में एक साथ रहे हैं गंगा जमुनी तहजीब को हम मानते हैं इस देश में हमारी पहचान एक देशवासी की है एक पहचान हमारे आस्थाओं से और हमारे धर्म से जुड़ी है लेकिन हमारे संविधान में सभी धर्म को एक ही स्थान दिया गया है बराबर का स्थान दिया गया है इसका हम सभी को सम्मान करना चाहिए देश के हर नागरिक को सम्मान करना चाहिए देखिए हर चीज में कोई ना कोई बात निकल सकती है हर एक आदमी हर एक कार्यकर्ता नेता जुड़ा हुआ है लोगों से जुड़ा है जिन्होंने इस देश के लिए कुर्बानी दी है पार्टी के लिए कुर्बानी दी है देश के लिए समाज के लिए समाज के सम्मान के लिए कुर्बानी दी है उसको आज याद करें कल याद करें परसों याद करें वह हमारी आस्था से जुड़ी हुई बातें हैं व्यवस्थाओं से जुड़ी बातें हैं सम्मान है उनको याद करने की इच्छा है हम कब कहां कैसे करेंगे इसमें कहीं ना कहीं यह हो सकता है कोई कहे कि यहां करिए कोई रहेगी वहां करिए कोई कहे की फूल मालाओं से करिए कोई कहे प्रार्थना सभा से करिए जिसका भी अच्छा प्रस्ताव है याद जिंदा रहनी चाहिए सम्मान हमारे मन में हमेशा जीवित रहना चाहिए उसके जो भी कोई प्रस्ताव हैं जो भी परामर्श हैं उनको हम स्वीकार कर रहे हैं बिहार के चुनाव की तैयारी हो रही हैं बिहार का चुनाव होने दीजिए वह वहां तैयारी हो रही हैं हम अपना सोचे उत्तर प्रदेश का मुझे नहीं मालूम कोई गठबंधन के बारे में ऊपर के जो नेता होते हैं वह सब समय-समय पर गठबंधन की चर्चा करते हैं गठबंधन अभी टूटा नहीं है किसी ने यह नहीं कहा कि हमारा साथ नहीं है हमारा गठबंधन नहीं है गठबंधन से चुनाव में हम जितनी भी सफलता प्राप्त करके आए हैं वह सभी के सामने है उसमें कांग्रेस का क्या योगदान है समाजवादी पार्टी का क्या योगदान है वह लोग सब जानते हैं किसी को आगे रखकर हमारे नेता इस पर आगे का निर्णय लेंगे अब वह तो सुप्रीम कोर्ट के सामने है सुप्रीम कोर्ट में बहस हुई है विस्तार से सुन ली है सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सभी लोग निर्भर हैं देखिए हर बात को आतंकवाद से नहीं जोड़ लेना चाहिए आप किसी की किसी बात की निंदा भी कर सकते हैं लेकिन हर निंदनीय बात जो होती है वह आतंकवाद नहीं होता है तो हर चीज को आतंकवाद से न जोड़े आतंकवाद का एक अपना घनिष्ठ समस्या हमारे सामने है उसे हम जिस तरह का भी सामना कर रहे हैं हम लोग सब मिलकर कर रहे हैं यह हमारे घर की अंदरूनी बात है यह भी कष्ट की बात है यह कष्ट हमको एक दूसरे को ना दें यह हमारा दायित्व बनता है इसके लिए हमको क्या करना है समाज के नेताओं को बैठकर इस पर विचार करना चाहिए।
बाइट - सलमान खुर्शीद ( कांग्रेस वरिष्ठ नेता )
0
Share
Report
Bhiwani, Haryana:
बाइट : ग्रामीण व SHO की
भिवानी के तोशाम हल्के के ढाणी माहू गांव में दो मुस्लिम परिवार के घरों में अज्ञात लोगों ने लगाई आग
मुस्लिम परिवार पता नहीं कहा है
तोड़ फोड़ भी दोनों मकानों में
15 से 20 अज्ञात लोगों जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था
पुलिस मौके पर पूरे मामले की कर रही जांच
पुलिस ने कहा कोई शिकायत नहीं मिली
गांव वाले पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए
गांव ढाणीमाहू में अज्ञात लोगों ने एक घर में तोड़फोड़ कर सामान को बाहर फेंक घर में लगाई आग
भिवानी के तोशाम गांव ढाणी माहू में अज्ञात लोगों ने समुदाय विशेष के एक घर में आग लगा दी। इससे पहले लोगों ने घर में तोड़फोड़ की और सामान को बाहर फेंक दिया। जिसकी सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी व पुलिस दल मौके पर पहुंचा। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर आग पर काबू पाया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
घर के बाहर लगी नेम प्लेट पर मालिक का नाम हजारे खान लिखा हुआ है। सूचना मिले ही स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाई, लेकिन तब तक सारा सामान जल गया। परिवार के सदस्य मौके पर नहीं मिले। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगाने वालों की पहचान के लिए आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। अभी किसी भी आग लगाने वालों की पहचान नहीं हो पाई है।
घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए तोशाम थाने की पुलिस को घर के आस-पास तैनात कर दिया गया है। वहीं पुलिस व तोशाम डीएसपी दलीप सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। अभी तक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई और परिवार वालों का पता लगाया जा रहा है।
0
Share
Report
Jagdalpur, Chhattisgarh:
बस्तर में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर नजर आने लगे है, इंद्रवती नदी का जल स्तर भी बढ़ने लगा है, लगातार हो रही बारिश के चलते अब बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है, बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है, इंद्रावती नदी और नारंगी नदी के संगम स्थल पर जल स्तर लगातार बढ़ रहा है यहां बारिश की वजह से नदियों का बहाव भी काफी ज्यादा तेज है।
WT....
0
Share
Report
Rajaura Khurd, Uttar Pradesh:
महराजगंज जिल के पनियरा शहर और आसपास के विभिन्न ग्रामीण इलाकों से दसवीं मोहर्रम के अवसर पर ताजिए का भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। यह दिन कर्बला के उन प्यासे शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने यजीद की जुल्मी हुकूमत के आगे झुकने से इनकार कर दिया था।
आज का दिन विशेष रूप से इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को समर्पित है। इमाम हुसैन ने उस समय के जालिम शासक यजीद के खिलाफ आवाज उठाई ।
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले में आज पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया । चंदोसी में योगी के सिंघम सीओ अनुज चौधरी की निगहबानी में मुहर्रम का जुलूस को शांति पूर्वक निकलवाया गया ।सी ओ अनुज चौधरी जुलूस में फोर्स के साथ मुस्तैद दिखाई दिए , जुलूस में
योगी की मुहर्रम गाइड लाइन का दिखाई दिया असर साफ दिखाई ।जुलूस में पहली बार 10 फिट से भी कम ऊंचाई के ताज़िए निकाले गए ,लेकिन जुलूस में ताजियों के साथ नाबालिगों पर बैन के आदेश का असर दिखाई नहीं दिया जुलूस में कई ताजियों पर नाबालिग चढ़े दिखाई दिए ।
0
Share
Report
Jalore, Rajasthan:
जयंती के अवसर पर भाजपा नगर मंडल जालोर के विभिन्न बूथों पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जालोर भाजपा नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी ने बताया कि बूथ संख्या 225 पर बूथ अध्यक्ष अशोक गुर्जर,बूथ संख्या 227 पर दिलीप सोलंकी,
बूथ संख्या 219 पर गजेंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को डॉ. मुखर्जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान, विचारधारा व बलिदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
0
Share
Report
Vidisha, Madhya Pradesh:
- खरी फटक अंडर ब्रिज पर 4 से 5 फिट भरा पानी पटरी पार कर जाने को लोग हैं मजबूर
- महिलाओं को ऊंची दीवार और जाली पार करने में हो रही सबसे ज्यादा परेशान
एंकर : तीन दिन से रुक रुक कर हुई लगातार बारिश की वजह से खारी फाटक के अंडर ब्रिज में चार से पांच फीट पानी भरा हुआ है जिससे यातायात बाधित हो गया है कुछ लोग अति आवश्यक काम होने के कारण जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं पटरी के दोनों तरफ रेलवे द्वारा ऊंची जाली और दीवार बनाई गई है उसे भी लोग पार करके निकल रहे हैं
बाईट : मुकेश जैन।
बाईट : अविनाश जैन।
0
Share
Report