Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khandwa450001

खंडवा में मोहर्रम: पुलिस ने ड्रोन से किया ताजियों का निगरानी!

Pramod Sinha
Jul 06, 2025 05:33:33
Khandwa, Madhya Pradesh
एंकर,... खंडवा में मोहर्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है। मोहर्रम में निकलने वाले ताजियों के जुलूस में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पर्याप्त व्यवस्था तो की है साथ ही हुडदंग करने वालों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जाएगी। हाल ही में  पुलिस प्रशासन को अत्याधुनिक ड्रोन उपलब्ध मिला है  जिसका डेमो शहर के विभिन्न चौराहों पर किया गया। पुलिस सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्ट बिगड़ने वाले पोस्ट पर भी नजर रखेगी।  V O, खंडवा में आज ताजियों का जुलूस निकलेगा। ताजियों के पहले बाबाओं की सवारी भी निकलती है। मोहर्रम के जुलूस में कहीं किसी तरह का अवधान पैदा नहीं हो इसलिए पुलिस ने चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया है। रात के समय निकलने वाले ताजियों की भीड़ में उपद्रव पैदा  करने वालों और गलत नारे लगाने वालों पर भी नजर रखी जाएगी।  पुलिस मुख्यालय से खंडवा पुलिस को एक अत्याधुनिक ड्रोन भी मिला है। पुलिस ने शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर ड्रोन का डेमो भी कराया है। यह ड्रोन 10 किलोमीटर के दायरे में आसमान से नजर रखेगा । जरूरत पड़ने पर आवश्यक संदेश, सामग्री और टियर गैस का इस्तेमाल भी कर सकता है। 5 किलो ग्राम तक वजन उठाने की क्षमता वाले इस ड्रोन का शहर के चौराहों पर डेमो भी किया गया है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि सोशल मीडिया से लेकर प्रत्येक एक्टिविटी पर नजर रखी जा रही है और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।  बाइट - मनोज कुमार राय पुलिस अधीक्षक खंडवा।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement