Back
कमर्शियल सिलेंडर धारकों को बड़ी राहत, कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम हुए कम
New Delhi, Delhi
1 जुलाई से कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। इंडियन ऑयल ने नए रेट जारी करते हुए बताया कि 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में ₹30 से ज़्यादा की गिरावट की गई है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा में डॉक्टर्स डे के अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में 220 नए डॉक्टरों की बहाली की जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि बहाली की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही नियुक्ति पत्र भी बांटे जाएंगे। मंत्री ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है, और डॉक्टरों की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
इस अवसर पर मंत्री डॉ. अंसारी जामताड़ा के रानीगंज गांव भी पहुंचे, जहां उन्होंने पैरालिसिस से ग्रसित सूरज मुनि सोरेन से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। सूरज मुनि सोरेन का फिलहाल इलाज जारी है।
मंत्री ने कहा कि सरकार जरूरतमंदों के इलाज को लेकर गंभीर है और हर संभव मदद की जाएगी।
बाइट - डॉ. इरफान अंसारी - स्वास्थ्य मंत्री
0
Share
Report
Karauli, Rajasthan:
डायरिया से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कैंपेन,
स्टॉप डायरिया कैंपेन का किया गया शुभारंभ,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो- डायरिया जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को बचाने और समुदाय में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्टॉप डायरिया कैंपेन का शुभारंभ करौली जिले में किया गया। अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ जयसिंहपुर आंगनबाड़ी केंद्र से हुआ, जहां सीएमएचओ डॉ. जयंतीलाल मीणा ने बच्चों को ओआरएस घोल पिलाया और जिंक की गोलियां प्रदान की। यह अभियान 15 अगस्त तक जिलेभर में चलाया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. मीना ने बताया कि यह अभियान पूरे राज्य में एकसाथ चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य डायरिया रोग की रोकथाम, नियंत्रण और समय पर उपचार के लिए लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि गर्मी और वर्षा ऋतु के दौरान डायरिया के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होती है, जो खासकर 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है।
उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानों में ओआरएस कॉर्नर स्थापित किए गए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर आमजन को त्वरित सहायता मिल सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि खुले में शौच न करें, स्वच्छ जल का उपयोग करें, मक्खियों से बचाव करें और नियमित रूप से हाथ धोने की आदत अपनाएं।
डिप्टी सीएमएचओ (पक) डॉ. सतीश चंद मीणा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को ओआरएस घोल के पैकेट और जिंक की गोलियां निःशुल्क वितरित करेंगी। इससे दस्त की स्थिति में बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाया जा सकेगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक (IEC) लखन सिंह लोधा, पीएचएम स्नेहलता तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर मे दलमा क्षेत्र को इको-सेंसिटिव ज़ोन घोषित कर आदिवासियों और अन्य परंपरागत वननिवासियों को उजाड़ने की आशंका के खिलाफ जनविरोध प्रदर्शन हुआ। दलमा क्षेत्र ग्राम सभा सुरक्षा मंच के नेतृत्व में इस प्रदर्शन में पटमदा, चांडिल, बोड़ाम, डिमना, पारडीह, गालूडीह, घाटशिला, मुसाबनी समेत कोल्हान के सुदूरवर्ती इलाकों से हज़ारों ग्रामीणों ने भाग लिया। हाथों में बैनर, पोस्टर और संकल्पों के साथ महिलाएं हम वनवासी हैं, बेघर नहीं होंगे और जंगल हमारा है, उजाड़ा नहीं जाएगा जैसे नारे लगाए. ग्रामीणों ने वन विभाग पर आरोप लगाया कि वे वर्षों से जिस ज़मीन पर बसे हैं, उस पर उन्हें व्यक्तिगत वन पट्टा नहीं दिया जा रहा है। बार-बार दस्तावेज़ की मांग कर उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है, जबकि यही ज़मीन उनके पूर्वजों की रही है. प्रदर्शनकारीयों ने कहा की ये सिर्फ ज़मीन का मामला नहीं, बल्कि अस्तित्व और पहचान का सवाल है।" उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब देश में वन अधिकार अधिनियम लागू है, तो फिर जंगलों में पीढ़ियों से बसे समुदायों को उजाड़ने की कार्यवाही संविधान के किस अनुच्छेद के तहत की जा रही है.
बाइट: हरमोहन महतो ( आदिवासी नेता)
बाईट : दीपक रंजीत ( आदिवासी नेता))
0
Share
Report
Charkhi Dadri, Haryana:
जीजा को दिल दे बैठी साली... भाग गई तो पत्नी दे दी जान
: पुलिस ने पति व बहन सहित 4 लोगों पर केस दर्ज किया
: मृतका द्वारा पति के खिलाफ मारपीट का लगाया गया था आरोप
चरखी दादरी। दादरी के गांव रुदड़ोल में 28 वर्षीय लक्ष्मी नामक विवाहिता ने कथित तौर पर पति और बहन की धमकियों से आहत होकर आत्महत्या कर ली। लक्ष्मी ने मंगलवार सुबह करीब 4 बजे अपने घर के पास एक कुएं में छलांग लगा दी। परिजनों ने आधे घंटे बाद उसे बाहर निकाला और प्राथमिक बातचीत के बाद उसे झोझूकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से चिकित्सकों ने उसे दादरी रेफर किया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि जीजा के साथ साली भाग गई तो बहन ने सुसाइड किया है। झोझू कलां थाना पुलिस ने मृतका के पिता के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल अस्पताल पहुंचे चरखी दादरी के गांव रूदड़ोल निवासी ताजबीर ने बताया कि उसकी तीन बेटियां व दो बेटे हैं। उसकी दो बेटियों लक्ष्मी व पूजा की शादी भिवानी जिले के सलेमपुर में साल 2017 में हुई थी। उसकी बेटी लक्ष्मी का पति कुलदीप उसकी छोटी बेटी को भगाकर ले गया। जिसके चलते लक्ष्मी परेशान चल रही थी और सुबह उसने घर के समीप कुएं में छलांग लगा दी। शोर सुनकर जब वे कुएं के पास पहुंचे तो लक्ष्मी को रस्सी की सहायता से उसे बाहर निकाला गया। उस दौरान वह जीवित थी। जिसके बाद वे उसे झोझू कलां के सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद दादरी सिविल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उसने दादरी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। मृतका के पिता ने बताया कि लक्ष्मी ने पति द्वारा मारपीट करने व परेशान करने को लेकर पुलिस में भी शिकायत दी थी। पोस्टमार्टम के लिए झोझू कलां पुलिस थाना से सिविल अस्पताल पहंचे जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि मृतका लक्ष्मी के पिता की शिकायत पर मृतका के पति कुलदीप, छोटी बहन किस्तू, ससुर अजीत और सास बबीता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इनपुट : सिविल अस्पताल मंे पहुंचे परिजन व पुलिस कर्मियों से बात करते, कार्रवाई करती पुलिस व परिजनों के अलावा अस्पताल के शाटस
बाइट : ताजबीर, मृतका का पिता
सुनील कुमार एएसआई, पुलिस जांच अधिकारी
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली)....राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 4 जुलाई को बानसूर उपखंड के गिरूडी गांव में संभावित दौरा तय माना जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़े के अंतर्गत एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने गिरूडी गांव पहुंचकर सभा स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया। उनके साथ जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने हेलीपैड और सभा स्थल की बिजली लाइनों को हटाने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए। साथ ही डोम की व्यवस्था, मंच निर्माण, विभागीय स्टॉल्स आदि को लेकर PWD व अन्य संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की जा रही है। कोटपूतली एएसपी वैभव शर्मा, बानसूर डीएसपी दशरथ सिंह, और थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने यातायात, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं की बारीकी से समीक्षा की। बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत ने दौरे को लेकर खुशी जताते हुए कहा, “यह बानसूर का सौभाग्य है कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री यहां पधार रहे हैं। बिना मांगे ही मुख्यमंत्री जनता को सब कुछ दे रहे हैं। लोग बड़ी संख्या में इस सभा में पहुंचेंगे और उनके विचारों को सुनेंगे।” उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 16 विभागीय स्टॉल्स भी लगाई जाएंगी, जहां योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। मौसम की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयारी में जुटा हुआ है।
बाइट:--01.….बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत....
0
Share
Report
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 1/7/2025
टॉपलाइन ..संभल जिले में योगी की पुलिस का बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। आज संभल जिले के चंदोसी बनियाठेर थाना इलाके के बॉर्डर पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है । मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है जबकि एक बदमाश भागने में फरार हो गया ।
घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ,गिरफ्तार बदमाश बरेली जिले का रहने वाला शातिर बदमाश चमन बताया जा रहा है ,जो कि लगभग एक महीने पहले चंदोसी थाना इलाके में सर्राफ से 10 लाख की लूट के मामले में वांटेड बताया जा रहा था ।
आज चंदोसी के सी ओ अनुज चौधरी को सूचना मिली थी कि चंदोसी थाना इलाके में एक महीने पहले सर्राफ से 10 लाख की लूट के आरोपी बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से बाइक पर इलाके में घूम रहे है ,जिसके बाद सी ओ अनुज चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी कर ली , बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरा देख पुलिस पर फायरिंग कर दी , पुलिस ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की तो पुलिस की फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया , पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है , मुठभेड़ की सूचना पर ASp राजेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए और मुठभेड़ की जानकारी ली ..घायल बदमाश बरेली जिले का चमन बताया जा रहा है जो कि सर्राफ से 10 लाख की लूट के मामले में वांटेड चल रहा था ।
बाइट राजेश कुमार श्री वास्तव
ए एसपी संभल
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़
फोन - 8505005949
@sunil_jangid29
@jaipur_police
BREAKING...
बगरू (जयपुर)
ATM कार्ड बदलकर ठगी की वारदात,
ATM से रूपए निकालते समय बदमाशों ने ध्यान भटकाकर बदला ATM कार्ड,
पत्नी के खाते से रूपए निकालने गया था युवक,
बदमाशों में 6 से 7 बार में खाते से निकाले 60977 रूपये,
बगरू के लिंक रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम बूथ पर हुई वारदात,
पीड़ित बुद्धि प्रकाश शर्मा ने बगरू थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट,
पुलिस खंगाल रही बैंक व आसपास के सीसीटीवी फुटेज,
बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी में नजर आ रहे दो बदमाश।
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थित कृषि उपज मंडी के सामने चार युवकों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया हमले में घायल युवक को महात्मा गांधी चिकित्सालयम भर्ती करवाया गया है।
सुभाष नगर थाना अधिकारी शिवराज गुर्जर ने बताया कृषि उपज मंडी के सामने बाइक सवार एक युवक सौरभ पिता दिनेश मेहरा (21) को पांडु के नाले के पास का निवासी है। बाइक पर कृषि उपज मंडी के निकट से जा रहा था, इस दौरान बाइक सवार चार युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट और चाकूबाजी में घायल सौरभ को एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसका उपचार जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यदर्शियों के बयानों के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है।
बाइट - शिवराज गुर्जर, सीआई, सुभाष नगर
बाइट - सौरभ, घायल युवक
0
Share
Report
Karauli, Rajasthan:
आयुर्वेद विभाग मे कार्मिक द्वारा गबन का मामला,
कोतवाली पुलिस ने निलंबित कनिष्ठ सहायक को किया गिरफ्तार,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिले में आयुर्वेद विभाग के दो कर्मचारियों द्वारा की गई लाखो के गबन की साज़िश का पर्दाफाश हुआ है। रिटायर हो चुके कर्मचारियों के वेतन फिक्सेशन सहित अन्य में फर्जीवाड़ा कर 73.14 लाख रुपये की राशि हड़पने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस घोटाले में शामिल सुरेशचंद मीना को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों आरोपियों ने सरकारी दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर यह रकम अपने और परिचितों के खातों में डलवा ली थी।
आयुर्वेद विभाग करौली में पदस्थापित रहे निलंबित कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार शर्मा पुत्र मुरारी लाल उम्र 48 वर्ष निवासी ल्हावद थाना नांदौती, वर्तमान में करौली में कार्यरत, को पुलिस ने 73.14 लाख रुपये के गबन के मामले में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी बस स्टैंड करौली से की गई। इससे पहले, मामले में सह आरोपी सुरेशचंद मीना (उम्र 38 वर्ष), निवासी बड़ापुरा थाना मासलपुर, हाल निवासी अरावली नगर करौली को भी गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़).....कोटपूतली-बहरोड़ जिले के विराटनगर विधानसभा के भाजपा से विधायक कुलदीप धनकड़ के जन्मदिवस पर आज भाजपा कार्यकर्ताओ तथा उनके शुभचिंतकों ने जन्मदिन की हार्दिक शुभकामकाय प्रेषित कर उनको मिठाई खिलाकर तथा साफा व माला पहनाकर उनका स्वागत और सम्मान किया। वही विधायक कुलदीप धनकड़ ने अपने जन्मदिवस पर विराटनगर के गणेश जी मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र व प्रदेश में खुशहाली की कामना की विधायक सुबह से ही विराटनगर क्षेत्र में अपनों के बीच में पहुंचकर आशीर्वाद लेने पहुंचे इसी दौरान विधायक कुलदीप धनकड़ ने विराटनगर CHC में डायलिसिस मशीन का भी फीता काटकर उद्घाटन किया विधायक कुलदीप धनकड़ ने भाजपा कार्यकर्ता व शुभचिंतकों का जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं व उनके किए गए इस मान सम्मान को स्वीकार कर उन्होंने हृदय से उनका आभार व्यक्त किया इसी कड़ी में विधायक धनकड़ ने प्रधानमंत्री जी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को संबल प्रदान करते हुए अपने जन्मदिवस के उपलक्ष पर धार्मिक स्थलों सहित क्षेत्र में कई स्थानों पर पौधरोपण भी कार्यकर्ताओं के साथ किया तथा उनकी साल संभाल की जिम्मेदारी भी ली....
बाईट:--01...कुलदीप धनखड़ विधायक विराटनगर.....
0
Share
Report