Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261001

सीतापुर में बदमाशों की गोलीबारी, बोलेरो सवार दो घायल

RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 19, 2025 11:05:29
Sitapur, Uttar Pradesh
ANCHOR- यूपी के सीतापुर में बदमाशों ने बोलेरो सवार लोगों पर कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की फायरिंग में बोलेरो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग होना बताया जा रहा है घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी लोग मछरेहटा से दवा लेकर घर वापस जा रहे थे तभी अचानक बदमाशों ने बोलेरो पर फायरिंग करना शुरू कर दिया इसके बाद हड़कंप मच गया यह पूरा मामला यह मछरेहटा थाना क्षेत्र का है।वही इस वारदात पर सीओ मिश्रिख आलोक प्रसाद का कहना है तू पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी मछरेहटा जाने वाले वर्मी मार्ग पर गोलीबारी हुई है जब मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया तो सड़क के किनारे बोलोरो खड़ी हुई थी जिस पर निशान थे और खोखा कारतूस पड़े हुए थे तारीफ पर केस दर्ज कर लिया गया है इस घटना में दो लोग घायल है जिनका इलाज किया जा रहा है। बाइट- आलोक प्रसाद CO मिश्रिख
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 19, 2025 13:19:15
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 19, 2025 13:18:59
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्लग-पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने किया शिविर का निरीक्षण-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 19 सितंबर 2025 एंकर-भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे । जहाँ उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चलाये जा रहे शहरी सेवा शिविर अभियान के तहत नगर परिषद परिसर में आयोजित शहरी सेवा शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर सहित भाजपा के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे । इस दौरान अशोक परनामी द्वारा लोगों से परिवेदनाएं भी ली गई । साथ ही उन्होंने शिविर में आने वाले परिवादियों से से संवाद भी किया ओर लोगो की पीड़ा सुनी । इस दौरान लोगों ने पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी एंव जिलाध्यक्ष मान सिंह गुर्जर से नगर परिषद क्षेत्र में पट्टे नहीं बनने की शिकायत भी की। जिसपर भाजपा नेताओं ने सम्बन्धित अधिकारियों को लोगों के पट्टे बनाने और लोगों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान अशोक परनामी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान की जनता के लिए सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य है कि सरकार की सेवा सबके द्वार पहुँचे ओर लोगो की समस्याओं का समाधान हो सके लोगो को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। सेवा शिविर में एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के पानी, बिजली,शिक्षा , चिकित्सा सहित हर समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। शिविर के निरीक्षण के बाद अशोक परनामी भाजपा कार्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं की बैठक ली ओर सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत शहरी और सेवा ग्रामीण शिविर के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है, 140 करोड़ जनता प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास रखती है, मोदी ने देश से आतंकवाद को खत्म करने का वादा किया था और उसको अच्छे तरह से निभा भी रहे है, शहरी और ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित करने के लिए हमारी सरकार की मंशा स्पष्ट है कि शिविर के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे । उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों को शिविर की सही मॉनिटरिंग करने सहित शिविर में आमजन परेशान न हों इसके लिए जागरूक रहने और सेवा भाव से कार्य करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिले के कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा अभियान का क्रियान्वयन अच्छे से कर के पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमों का आयोजन करे जिससे पार्टी और अधिक मजबूत हो सके । बाईट-अशोक परनामी ,पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 19, 2025 13:18:43
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर SLUG-प्रॉपर्टी के लालच में बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर की पिता की हत्या दृश्यम मूवी देखकर पिता की हत्या -बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर पिता का गला घोंटा फिर 75 KM दूर शव ले जाकर जलाया एंकर-कानपुर में बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता को गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव करीब 75 KM औरैया ले जाकर पेट्रोल डालकर फूंक दिया। पति की मौत के करीब दो महीने बाद मृतक की पत्नी वृंदावन से घर लौटी, पति को घर में न पाकर उन्होंने कल्याणपुर थाने में 12 जून को गुमशुदगी दर्ज की रिपोर्ट कराई। जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश करना शुरू किया तो परत दर परत जांच की जिसके बाद 6 महीने बाद घटना का खुलासाखुलासा हुआ। V/O-डीसीपी वेस्ट दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया- आरोपी बेटे ने दृश्यम मूवी व क्राइम पेट्रोल के एपिसोड देख कर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्यारोपी बेटे ने दोस्त को पिता का मोबाइल देकर बिहार के जयनगर भेजा दिया था और बोला था, कि वहां पहुंच कर मोबाइल ऑन करना और बाद में वहीं ऑफ कर देना। जिससे पिता की आखिरी लोकेशन बिहार की आएगी। हत्यारोपी के दोस्त ने किया भी वहीं, लेकिन मोबाइल नेपाल में अच्छे दामों में बेचने की लालच में लेकर लौट आया। हत्यारोपी बेटे के पास से मोबाइल बरामद हुआ, जिस पर पुलिस ने उसके पास पिता के मोबाइल होने की जानकारी मांगी तो वह टूट गया। V/O-2- दरसल कल्याणपुर थाना क्षेत्र पुराना शिवली रोड, चंदेल नगर निवासी 62 साल कमलापति रेलवे में गार्ड थे। वह बिहार के जयनगर से रिटायर हुए थे। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि एक बेटा श्यामजी प्राइवेट स्कूल में टीचर है और पत्नी व बच्चों संग चकेरी के सनिगवां में रहता है। बेटी पति के साथ उड़ीसा में रहती है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी रामजी शराब का लती था,म्रतक पिता कमलापति बेटे रामजी को अपने साथ नही रखते थे, जिस कारण रामजी पत्नी व दो बच्चों संग नारामऊ स्थित ससुराल में रहता है। म्रतक की कमलापति की शिवली रोड में करोड़ों की आठ दुकानें है, जिनका करीब 25 से 30 हजार रुपए महीने किराया आता था। साथ ही उन्हें करीब 60 हजार पेंशन मिलती थी। किराए के पैसों को लेकर कमलापति का अक्सर बेटे से विवाद होता था, जिसके बाद रामजी ने पिता को रास्ते से हटाने की ठान ली थी। मार्च में म्रतक की पत्नी मधु वृंदावन गई थीं, जिसके बाद रामजी अपने माधवपुर आईआईटी सोसाइटी निवासी दोस्त ऋषभ शुक्ला के साथ 17 मार्च को कल्याणपुर स्थित घर पहुंचा। जहां उसे घर पर पिता नशे की हालत में मिले, जिसके बाद उसने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए वह ऋषभके साथ कार से 75 KM दूर औरैया, बेला के पटना नहर के किनारे ले गया। जहां उनके सारे कपड़े उतार कर पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर पेट्रोल से भीगा बोरा डालकर आग लगा दी। आग लगते ही तेज रोशनी होने पर कोई देख न ले, इस डर से भाग निकले, जिसके बाद चेहरा पूरी तरह से जल नहीं सका। 18 मार्च को औरैया पुलिस को शव मिला, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। करीब डेढ़ माह बाद 29 मई को मृतक की पत्नी मधु लौट कर आई तो पति नहीं मिले। काफी खोजबीन के बाद 12 जून को उन्होंने कल्याणपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, पुलिस ने औरैया में मिली लावारिस लाश की फोटो दिखाई तो पहचान कमलापति के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि पिता की हत्या के बाद आरोपी परिवार समेत कल्याणपुर स्थित अपने घर आकर रहने लगा था। आसपास के लोगों से जानकारी की तो बताया कि आखिरी बार रामजी को उसके पिता के साथ देखा गया था। डीसीपी ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए रामजी ने ऋषभ के हाथों पिता का मोबाइल बिहार के जयनगर भेज दिया और कहा कि वहीं जाकर इसे ऑन करके स्विच ऑफ कर देना, जिससे आखिरी लोकेशन बिहार की निकले। ऋषभ ने किया भी वहीं, लेकिन मोबाइल को नेपाल में अच्छे दामों में बेचने की लालच में वह उसे कानपुर ले आया और रामजी को दे दिया। डीसीपी ने बताया कि घर में रहने के बावजूद रामजी ने पिता की गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई, जिस पर शक हुआ। रामजी को पूछताछ के लिए बुलाया तो वह टूट गया, उसके पास से मृतक का मोबाइल भी मिला। उसने बताया कि दृश्यम मूवी व क्राइम पेट्रोल देख कर उसने पिता के हत्या की साजिश रची थी। हत्यारोपी रामजी ने पुलिस को बताया- मैं की बेरोजगार था, दुकानों का किराया व पेंशन मिलने के बावजूद पिता एक फूटी कौड़ी मुझे नहीं देते थे, कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद मैंने पिता को रास्ते से हटाने का ठान लिया था। पुलिस ने रामजी और ऋषभको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाइट- दिनेश त्रिपाठी डीसीपी पश्चिम
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 19, 2025 13:18:35
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्लग-चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 19 सितंबर 2025 एंकर-राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती को लेकर आज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर 29 परीक्षा केन्द्रों पर चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई । आज 19 से 21 सितंबर तीन दिवस तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा में जिले में कुल 49968 परीक्षार्थी पंजीकृत है । आज पहले दिन 14 हजार 325 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 2 हजार 331 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुबह की पारी में 8 हजार 328 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 7 हजार 46ने परीक्षा दी व 1282 अनुपस्थित रहे तथा शाम की पारी में 8 हजार 328 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 7 हजार 279 ने परीक्षा दी व एक हजार 49 अनुपस्थित रहे। आज 19 से 21 सितंबर तक हर दिन दो पारियों परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा का पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक है । जिला मुख्यालय पर आयोजित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले प्रवेश बंद कर दिया गया। प्रवेश से पहले बायोमेट्रिक और फेस स्कैनिंग की गई। किसी भी तरह की धातु की वस्तु या भारी बटन वाले शर्ट पहनने की अनुमति नहीं दी गई, केवल नीले रंग का पारदर्शी बॉल पेन साथ ले जाने दिया गया। महिला अभ्यर्थियों के धातु के आभूषण व हाथ में बंधे कलावा खुलवाए गए ओर गहन जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया । परीक्षा की निष्पक्षता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रत्येक केंद्र पर एक अधीक्षक नियुक्त किया गया है। राजकीय केंद्रों पर एक पर्यवेक्षक तथा गैर-राजकीय केंद्रों पर दो पर्यवेक्षक तैनात रखे गए है। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक परीक्षा कक्ष में न्यूनतम दो शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। अभ्यर्थियों के लिए बायोमेट्रिक और फेस रिकॉग्निशन अनिवार्य किया गया है। उन्हें ड्रेस कोड का पालन करने और मूल परिचय पत्र तथा एडमिट कार्ड साथ लाना निश्चित किया गया । सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। उड़न दस्तों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण भी किए गए है। हर केंद्र पर पुलिस की कड़ी जांच और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता लगाया गया है। अभ्यर्थियों की सहायता के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो परीक्षा अवधि के दौरान सक्रिय है। आज पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण तथा पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई । बाईट-1-परीक्षार्थी
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 19, 2025 13:18:06
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 19, 2025 13:17:52
Karauli, Rajasthan:लोकेशन- हिण्डौन सिटी (करौली) इन्फॉर्मर- राकेश अग्रवाल मोबाइल- 9414394780 twitter- @rakeshagrawal99 गंगापुर सिटी में अग्रवाल समाज पर लाठीचार्ज के विरोध मैं हिण्डौन में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में 17 सितंबर को अग्रवाल समाज के शांतिपूर्ण मार्च पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को हिण्डौन में अग्रवाल समाज ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। समाज ने दोषी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के तत्काल निलंबन की मांग की है, अन्यथा जिला स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है। अग्रवाल समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय मित्तल ने बताया कि घटना गंगापुर सिटी में अग्रवाल-खंडेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट से जुड़े विवाद को लेकर थी, जहां 14 सितंबर को धर्मशाला अध्यक्ष पर हमला हुआ था। इसके विरोध में 17 सितंबर को समाज ने शांतिपूर्ण मार्च निकाला, लेकिन पुलिस ने बिना उकसावे के लाठीचार्ज किया, जिसमें महिलाएं और बुजुर्ग घायल हुए। ज्ञापन में कहा गया, हम शांतिप्रिय हैं, लेकिन अत्याचार सहन नहीं करेंगे। अग्रवाल समाज ने प्रशासन से लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की मांग की है। यदि मांगें पूरी न हुईं, तो गंगापुर सिटी और सवाई माधोपुर में आंदोलन तेज होगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। इस दौरान अग्रवाल समाज हिंडौन के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल सहित समाज के दर्जनों लोग मौजूद रहे। बाइट- अजय मित्तल, पूर्व जिला अध्यक्ष अग्रवाल समाज
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 19, 2025 13:17:24
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर SLUG-प्रॉपर्टी के लालच में बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर की पिता की हत्या दृश्यम मूवी देखकर पिता की हत्या -बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर पिता का गला घोंटा फिर 75 KM दूर शव ले जाकर जलाया एंकर-कानपुर में बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता को गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव करीब 75 KM औरैया ले जाकर पेट्रोल डालकर फूंक दिया। पति की मौत के करीब दो महीने बाद मृतक की पत्नी वृंदावन से घर लौटी, पति को घर में न पाकर उन्होंने कल्याणपुर थाने में 12 जून को गुमशुदगी दर्ज की रिपोर्ट कराई। जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश करना शुरू किया तो परत दर परत जांच की जिसके बाद 6 महीने बाद घटना का खुलासाखुलासा हुआ। V/O-डीसीपी वेस्ट दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया- आरोपी बेटे ने दृश्यम मूवी व क्राइम पेट्रोल के एपिसोड देख कर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्यारोपी बेटे ने दोस्त को पिता का मोबाइल देकर बिहार के जयनगर भेजा दिया था और बोला था, कि वहां पहुंच कर मोबाइल ऑन करना और बाद में वहीं ऑफ कर देना। जिससे पिता की आखिरी लोकेशन बिहार की आएगी। हत्यारोपी के दोस्त ने किया भी वहीं, लेकिन मोबाइल नेपाल में अच्छे दामों में बेचने की लालच में लेकर लौट आया। हत्यारोपी बेटे के पास से मोबाइल बरामद हुआ, जिस पर पुलिस ने उसके पास पिता के मोबाइल होने की जानकारी मांगी तो वह टूट गया। V/O-2- दरसल कल्याणपुर थाना क्षेत्र पुराना शिवली रोड, चंदेल नगर निवासी 62 साल कमलापति रेलवे में गार्ड थे। वह बिहार के जयनगर से रिटायर हुए थे। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि एक बेटा श्यामजी प्राइवेट स्कूल में टीचर है और पत्नी व बच्चों संग चकेरी के सनिगवां में रहता है। बेटी पति के साथ उड़ीसा में रहती है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी रामजी शराब का लती था,म्रतक पिता कमलापति बेटे रामजी को अपने साथ नही रखते थे, जिस कारण रामजी पत्नी व दो बच्चों संग नारामऊ स्थित ससुराल में रहता है। म्रतक की कमलापति की शिवली रोड में करोड़ों की आठ दुकानें है, जिनका करीब 25 से 30 हजार रुपए महीने किराया आता था। साथ ही उन्हें करीब 60 हजार पेंशन मिलती थी। किराए के पैसों को लेकर कमलापति का अक्सर बेटे से विवाद होता था, जिसके बाद रामजी ने पिता को रास्ते से हटाने की ठान ली थी। मार्च में म्रतक की पत्नी मधु वृंदावन गई थीं, जिसके बाद रामजी अपने माधवपुर आईआईटी सोसाइटी निवासी दोस्त ऋषभ शुक्ला के साथ 17 मार्च को कल्याणपुर स्थित घर पहुंचा। जहां उसे घर पर पिता नशे की हालत में मिले, जिसके बाद उसने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए वह ऋषभके साथ कार से 75 KM दूर औरैया, बेला के पटना नहर के किनारे ले गया। जहां उनके सारे कपड़े उतार कर पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर पेट्रोल से भीगा बोरा डालकर आग लगा दी। आग लगते ही तेज रोशनी होने पर कोई देख न ले, इस डर से भाग निकले, जिसके बाद चेहरा पूरी तरह से जल नहीं सका। 18 मार्च को औरैया पुलिस को शव मिला, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। करीब डेढ़ माह बाद 29 मई को मृतक की पत्नी मधु लौट कर आई तो पति नहीं मिले। काफी खोजबीन के बाद 12 जून को उन्होंने कल्याणपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, पुलिस ने औरैया में मिली लावारिस लाश की फोटो दिखाई तो पहचान कमलापति के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि पिता की हत्या के बाद आरोपी परिवार समेत कल्याणपुर स्थित अपने घर आकर रहने लगा था। आसपास के लोगों से जानकारी की तो बताया कि आखिरी बार रामजी को उसके पिता के साथ देखा गया था। डीसीपी ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए रामजी ने ऋषभ के हाथों पिता का मोबाइल बिहार के जयनगर भेज दिया और कहा कि वहीं जाकर इसे ऑन करके स्विच ऑफ कर देना, जिससे आखिरी लोकेशन बिहार की निकले। ऋषभ ने किया भी वहीं, लेकिन मोबाइल को नेपाल में अच्छे दामों में बेचने की लालच में वह उसे कानपुर ले आया और रामजी को दे दिया। डीसीपी ने बताया कि घर में रहने के बावजूद रामजी ने पिता की गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई, जिस पर शक हुआ। रामजी को पूछताछ के लिए बुलाया तो वह टूट गया, उसके पास से मृतक का मोबाइल भी मिला। उसने बताया कि दृश्यम मूवी व क्राइम पेट्रोल देख कर उसने पिता के हत्या की साजिश रची थी। हत्यारोपी रामजी ने पुलिस को बताया- मैं की बेरोजगार था, दुकानों का किराया व पेंशन मिलने के बावजूद पिता एक फूटी कौड़ी मुझे नहीं देते थे, कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद मैंने पिता को रास्ते से हटाने का ठान लिया था। पुलिस ने रामजी और ऋषभको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। WKT-praveen Pandey बाइट- दिनेश त्रिपाठी DCP पश्चिम
0
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 19, 2025 13:17:11
Varanasi, Uttar Pradesh:Anchor:- काशी का दशकों पुराना सपना ज़मीन से उठकर आसमान में हकीकत बनता दिखा। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने वाले महत्वाकांक्षी रोपवे प्रोजेक्ट ने आज एक और महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया, जब कैंट से रथयात्रा के बीच गोंडोला का सफल ट्रायल किया गया। यह ट्रायल उस उम्मीद को और पक्का करता है कि जल्द ही काशीवासी हवा में सफर कर ट्रैफिक की समस्या को अलविदा कह सकेंगे। VO -1-: काशी के आसमान पर आज लोगों की निगाहें टिकी थीं, क्योंकि नीचे सड़कों पर रेंगते ट्रैफिक के ऊपर से भविष्य की सवारी, यानी गोंडोला (रोपवे की केबिन) गुज़र रही थी। कैंट स्टेशन से रथयात्रा तक हुए इस ट्रायल ने शहरवासियों के मन में उत्साह भर दिया है। यह भारत का पहला शहरी ट्रांसपोर्ट रोपवे प्रोजेक्ट है, जो वाराणसी की सबसे बड़ी चुनौती, यानी ट्रैफिक जाम का समाधान बनने जा रहा है। VO- 2-: यह पूरा प्रोजेक्ट 3.75 किलोमीटर लंबा है, जो वाराणसी कैंट स्टेशन से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे पर खत्म होगा। इस रूट पर कुल पांच स्टेशन होंगे: वाराणसी कैंट, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया। लगभग 807 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य शहर के सबसे व्यस्त हिस्सों में सार्वजनिक परिवहन को सुगम और तेज बनाना है। VO- 3-: इस रोपवे सिस्टम में 148 गोंडोला होंगे, जो एक साथ लगभग 3,000 यात्रियों को एक दिशा में ले जा सकेंगे। हर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। स्टेशनों पर स्वचालित सीढ़ियां, लिफ्ट, व्हीलचेयर रैंप और पार्किंग की सुविधा भी मौजूद होगी। खास बात यह है कि इन स्टेशनों का निर्माण भी काशी की धार्मिक और सांस्कृतिक थीम पर किया जा रहा है, ताकि यह आधुनिक प्रोजेक्ट शहर की पहचान से जुड़ा रहे। VO- 4-: परियोजना का काम तेज गति से चल रहा है और अधिकारियों को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक यह प्रोजेक्ट पूरा होकर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि अभी इसका किराया तय नहीं हुआ है, लेकिन दावा है कि यह आम लोगों के लिए किफायती होगा। यह रोपवे न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि काशी आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भी एक बड़ी सौगात साबित होगा, जो उन्हें जाम से बचाकर कम समय में उनके गंतव्य तक पहुंचाएगा। यह प्रोजेक्ट न सिर्फ वाराणसी के ट्रांसपोर्ट सिस्टम में क्रांति लाएगा, बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी एक नया आकर्षण बनेगा। अब इंतजार है इस साल के अंत का, जब काशी की जनता इस आधुनिक परिवहन सुविधा का लाभ उठा सकेगी। WT- रोप-वे का ट्रायल मोड दिखाते हुए. बाइट- काशी वासियों की बाइट
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 19, 2025 13:17:03
Sitapur, Uttar Pradesh:ANCHOR- यूपी के सीतापुर में कोतवाली देहात पुलिस ने ASP आलोक सिंह व CO सदर नेहा त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने महज 72 घंटे में पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा किया पुलिस ने 3 शातिर चोरो को गिरिफ्तार किया है पुलिस ने शत प्रतिशत माल बरामद किया है। यह शातिर चोर नकब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे पुलिस ने चोरों के पास से 14 हजार 500 रुपए की नगदी, सोने के जेवरात और चांदी के सिक्के और जेवरात बरामद। चोरों के पास से स्कूटी और मोबाइल बरामद किया है। पकड़े गए चोरो में एक चोर पुराना हिस्ट्रीशीटर है। या बड़ी सफलता देहात कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बाइट- आलोक सिंह ASP सीतापुर
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Sept 19, 2025 13:16:51
Shamli, Uttar Pradesh:श्रवण पंडित शामली स्लग... हॉस्पिटल में महिला की मौत पर तोड़ फोड़ ......शामली जनपद की आदर्श मंडी थानां क्षेत्र में एक बार भी डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक विवाहिता की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई है।घटना के बाद जहां गुसाईं भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ की है। जबकि पुलिस तमाशबीन बनी रही। परिजनों का आरोप है कि डिलीवरी के दौरान महिला डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगाए थे जिसके चलते महिला की तबीयत बिगड़ गई और दूसरे डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया । ..... आपको बता दे कि मामला शामली जनपद की आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के भैंसवाल रोड पर ब्लॉक चौक के स्थिति हाइटेक हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए माता रोड की रहने वाली अंजू पत्नी चुन्नी लाल धीमान को भर्ती कराया था जहां उसकी आज डिलीवरी के दौरान महिला डॉक्टर उर्मिला के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की मौत हो गई जो उसको बाद में आनंद पालन में अस्पताल स्टाफ में रेफर कर दिया।जहा दूसरे अस्पताल के डॉक्टर ने उसको म्रतक घोषित कर दिया। घटना के बाद यहां परिजन दूसरे अस्पताल से मृतक के शव को हाइटेक हॉस्पिटल पर ले और फिर जमकर हंगामा किया हंगामा करते हुए मर्तक के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और हाइटेक हॉस्पिटल के स्टाफ व डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की परिजनों द्वारा तोड़फोड़ करने के दौरान जहां पुलिस बिन बनी रही वहीं पीड़ितों ने बताया कि किसी अस्पताल में शुरू से ही चुन्नीलाल की पत्नी अंजू का इलाज चल रहा था जहां आज उसकी डिलीवरी के लिए भर्ती किया था महिला डॉक्टर ने उसकी तीन इंजेक्शन लगाया जिससे उसके शरीर पर स्वेलिंग आ गई और उसकी मौत हो गई। मर्तक की करीब 32 साल की आगे बताई जा रही है और मृतक के पहले भी तीन बेटियां थी परिजनों को उम्मीद थी कि इस बार बेटा होगा। बाइट ... म्रतक महिला के परिजन ..... वही इस मामले को शांत कराने के लिये जहां पुलिस मौके पर तैनात है। तो वह और परिजन कार्रवाई के लिए मौके पर डटे हुए हैं
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 19, 2025 13:16:36
Barh, Bihar:ट्रेन से कटकर तीन की मौत एक घायल, शादी के लिए लड़की देखने आए थेबाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड में मेकरा ममरखाबाद हॉल्ट पर ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पटना रेफर कर दिया गया है। गोविंदा मांझी, जीतो मांझी, रीतलाल मांझी सभी नालंदा जिले के टाडापर गांव के रहनेवाले थे। सभी हॉल्ट के पास रेल पटरी के किनारे गोपकीता गांव जा रहे थे। टाडापर गांव से करीब 25 लोग लड़की देखने के लिए आए थे। उन्होंने ममरखाबाद हॉल्ट के पास गाड़ी खड़ी कर दी और वहां से पटरी के किनारे गोपकीता गांव जाने लगे। तभी अचानक पटरी के दोनों तरफ से ट्रेन आ गई। अचानक ट्रेन आने से सभी पटरी पर ही इधर उधर भागने लगे। दोनों तरफ ट्रेन के कारण किसी को भी बचने का रास्ता नहीं मिल सका। ट्रेन के झटके से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति जगलाल मांझी को पटना रेफर कर दिया गया है। सभी लोग जगलाल मांझी के बेटे के लिए लड़की देखने यहां पहुंचे थे। बाइट मृतक के परिजन
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 19, 2025 13:16:16
Jhajjar, Haryana:झज्जर लघु सचिवालय में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ई दिशा की बैठक लेने के लिए पहुंचे पहुंचने पर जिला उपायुक्त रविंद्र पाटील व डीसीपी लोकेश ने किया स्वागत। साथ मे झज्जर विधायक गीता भुक्कल बेरी विधायक डॉ रघुवीर सिंह का ध्यान बदली विधायक कुलदीप वत्स बहादुरगढ़ से निर्दलीय विधायक राजेश जून जिले के जो अधिकारी मौजूद रहे। झज्जर ब्रेकिंग ========= एशिया कप में भारत और पाकिस्तान मुक़ाबले को लेकर दीपेंद्र हुड्डा का भाजपा पर निशाना कहा: भाजपा और आरएसएस के 70 साल के इतिहास को खुद भाजपा ने फेंक दिया एक झटके में : भाजपा ही कहती थी कि आंतकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं हो सकते : भाजपाई बताएं कि उनकी पार्टी में कौन ऐसा आदमी जिसने इस इतिहास को फाड़ने का किया काम : झज्जर में ई दिशा की बैठक लेने पहुंचे थे सांसद दीपेंद्र हुड्डा : हरियाणा की भाजपा पर फिर लगाया यंत्र-मंत्र और तंत्र के साथ-साथ वोट चोरी से सरकार बनाने का आरोप : मीडिया के साथ बातचीत में बोले दीपेंद्र हुड्डा, फसल खराबी का मुआवजा देने की बजाय पोर्टल से ही मामला निपटाना चाहती है सरकार : कांग्रेस की मांग, किसानों को बर्बाद फसल का और क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा हर नागरिक को मिले पूरा : दीपेंद्र हुड्डा बोले प्राकृतिक आपदा नहीं हरियाणा में थी प्रशासनिक आपदा : समय पर होते इंतजाम तो बर्बाद होने की बजाय बच सकती थी किसानो की फसल कहा: 11 साल के अंतराल में हरियाणा के अंदर कोई भी नई परियोजना नहीं ला सकी हरियाणा सरकार एंकर एशिया कप पर भाजपा को दीपेंद्र हुड्डा का कटाक्ष कहा – भाजपा ने खुद ही मिटा दिया 70 साल का इतिहास झज्जर। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर भाजपा पर करारा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस का 70 साल का इतिहास भाजपा ने खुद ही फाड़ दिया। भाजपा हमेशा कहती थी कि आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं हो सकते, लेकिन अब उसी पार्टी ने अपने ही कथन को तोड़ दिया। हुड्डा ने तंज कसते हुए पूछा कि भाजपा में वह कौन व्यक्ति है जिसने इस इतिहास को मिटाने का काम किया। झज्जर में ई-दिशा की बैठक लेने पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर भी तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि यह सरकार यंत्र-मंत्र और वोट चोरी के बल पर बनी है। किसानों की बर्बाद फसलों और क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा देने की बजाय सरकार पोर्टल के सहारे मामले निपटाना चाहती है, जबकि कांग्रेस की मांग है कि हर प्रभावित किसान और नागरिक को पूरा मुआवजा मिले। हुड्डा ने कहा कि हालिया तबाही प्राकृतिक आपदा नहीं बल्कि प्रशासनिक आपदा थी। यदि समय रहते उचित इंतजाम किए जाते तो किसानों की फसलें बच सकती थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते 11 सालों में हरियाणा सरकार एक भी नई परियोजना राज्य के लिए नहीं ला सकी। बाइट रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद दीपेंद्र झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top