Back
कानपुर में बेटे ने दोस्त के साथ पिता की हत्या, दूर जला दिया
PPPraveen Pandey
Sept 19, 2025 13:18:43
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर
SLUG-प्रॉपर्टी के लालच में बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर की पिता की हत्या
दृश्यम मूवी देखकर पिता की हत्या
-बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर पिता का गला घोंटा फिर 75 KM दूर शव ले जाकर जलाया
एंकर-कानपुर में बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता को गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव करीब 75 KM औरैया ले जाकर पेट्रोल डालकर फूंक दिया। पति की मौत के करीब दो महीने बाद मृतक की पत्नी वृंदावन से घर लौटी, पति को घर में न पाकर उन्होंने कल्याणपुर थाने में 12 जून को गुमशुदगी दर्ज की रिपोर्ट कराई। जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश करना शुरू किया तो परत दर परत जांच की जिसके बाद 6 महीने बाद घटना का खुलासाखुलासा हुआ।
V/O-डीसीपी वेस्ट दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया- आरोपी बेटे ने दृश्यम मूवी व क्राइम पेट्रोल के एपिसोड देख कर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्यारोपी बेटे ने दोस्त को पिता का मोबाइल देकर बिहार के जयनगर भेजा दिया था और बोला था, कि वहां पहुंच कर मोबाइल ऑन करना और बाद में वहीं ऑफ कर देना। जिससे पिता की आखिरी लोकेशन बिहार की आएगी।
हत्यारोपी के दोस्त ने किया भी वहीं, लेकिन मोबाइल नेपाल में अच्छे दामों में बेचने की लालच में लेकर लौट आया। हत्यारोपी बेटे के पास से मोबाइल बरामद हुआ, जिस पर पुलिस ने उसके पास पिता के मोबाइल होने की जानकारी मांगी तो वह टूट गया।
V/O-2- दरसल कल्याणपुर थाना क्षेत्र पुराना शिवली रोड, चंदेल नगर निवासी 62 साल कमलापति रेलवे में गार्ड थे। वह बिहार के जयनगर से रिटायर हुए थे। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि एक बेटा श्यामजी प्राइवेट स्कूल में टीचर है और पत्नी व बच्चों संग चकेरी के सनिगवां में रहता है। बेटी पति के साथ उड़ीसा में रहती है।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी रामजी शराब का लती था,म्रतक पिता कमलापति बेटे रामजी को अपने साथ नही रखते थे, जिस कारण रामजी पत्नी व दो बच्चों संग नारामऊ स्थित ससुराल में रहता है।
म्रतक की कमलापति की शिवली रोड में करोड़ों की आठ दुकानें है, जिनका करीब 25 से 30 हजार रुपए महीने किराया आता था। साथ ही उन्हें करीब 60 हजार पेंशन मिलती थी। किराए के पैसों को लेकर कमलापति का अक्सर बेटे से विवाद होता था, जिसके बाद रामजी ने पिता को रास्ते से हटाने की ठान ली थी।
मार्च में म्रतक की पत्नी मधु वृंदावन गई थीं, जिसके बाद रामजी अपने माधवपुर आईआईटी सोसाइटी निवासी दोस्त ऋषभ शुक्ला के साथ 17 मार्च को कल्याणपुर स्थित घर पहुंचा। जहां उसे घर पर पिता नशे की हालत में मिले, जिसके बाद उसने गला दबाकर उनकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए वह ऋषभके साथ कार से 75 KM दूर औरैया, बेला के पटना नहर के किनारे ले गया। जहां उनके सारे कपड़े उतार कर पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर पेट्रोल से भीगा बोरा डालकर आग लगा दी। आग लगते ही तेज रोशनी होने पर कोई देख न ले, इस डर से भाग निकले, जिसके बाद चेहरा पूरी तरह से जल नहीं सका। 18 मार्च को औरैया पुलिस को शव मिला, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी।
करीब डेढ़ माह बाद 29 मई को मृतक की पत्नी मधु लौट कर आई तो पति नहीं मिले। काफी खोजबीन के बाद 12 जून को उन्होंने कल्याणपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, पुलिस ने औरैया में मिली लावारिस लाश की फोटो दिखाई तो पहचान कमलापति के रूप में हुई।
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि पिता की हत्या के बाद आरोपी परिवार समेत कल्याणपुर स्थित अपने घर आकर रहने लगा था। आसपास के लोगों से जानकारी की तो बताया कि आखिरी बार रामजी को उसके पिता के साथ देखा गया था। डीसीपी ने बताया कि पुलिस को गुमराह करने के लिए रामजी ने ऋषभ के हाथों पिता का मोबाइल बिहार के जयनगर भेज दिया और कहा कि वहीं जाकर इसे ऑन करके स्विच ऑफ कर देना, जिससे आखिरी लोकेशन बिहार की निकले।
ऋषभ ने किया भी वहीं, लेकिन मोबाइल को नेपाल में अच्छे दामों में बेचने की लालच में वह उसे कानपुर ले आया और रामजी को दे दिया। डीसीपी ने बताया कि घर में रहने के बावजूद रामजी ने पिता की गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई, जिस पर शक हुआ। रामजी को पूछताछ के लिए बुलाया तो वह टूट गया, उसके पास से मृतक का मोबाइल भी मिला। उसने बताया कि दृश्यम मूवी व क्राइम पेट्रोल देख कर उसने पिता के हत्या की साजिश रची थी।
हत्यारोपी रामजी ने पुलिस को बताया- मैं की बेरोजगार था, दुकानों का किराया व पेंशन मिलने के बावजूद पिता एक फूटी कौड़ी मुझे नहीं देते थे, कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। जिसके बाद मैंने पिता को रास्ते से हटाने का ठान लिया था। पुलिस ने रामजी और ऋषभको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बाइट- दिनेश त्रिपाठी डीसीपी पश्चिम
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAtul Kumar
FollowSept 19, 2025 15:18:12Mainpuri, Uttar Pradesh:OPEN PTC- मैनपुरी में पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी चोट करते हुए 35 किलो गांजा बरामद किया है
CLOSE PTC- फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि गांजा तस्कर गिरोह से जुड़े और भी सदस्यों को पकड़ा जा सके
0
Report
AMALI MUKTA
FollowSept 19, 2025 15:18:03Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:अपडेट--क्लोज़ पीटीसी दो है सर, एक जो भेजा गया है और दूसरा 3 महिलाओं सहित 9 लोग गिरफ़्तार
OPEN PTC- कौशांबी में बच्चा चोरी के शक में एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है
CLOSE PTC- पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है...वहीं दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है...
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowSept 19, 2025 15:17:520
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowSept 19, 2025 15:17:400
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowSept 19, 2025 15:17:040
Report
ASAJEET SINGH
FollowSept 19, 2025 15:16:430
Report
MKMohammed Khan
FollowSept 19, 2025 15:16:200
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowSept 19, 2025 15:16:040
Report
SMSURYA MOHANTY
FollowSept 19, 2025 15:15:520
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowSept 19, 2025 15:15:240
Report
NSNeha Sharma
FollowSept 19, 2025 15:15:100
Report
0
Report
3
Report
AVArun Vaishnav
FollowSept 19, 2025 15:03:02Jaipur, Rajasthan:डीग
डीग एसडीएम देवी सिंह व रीडर मुकेश ट्रेप ,80 हजार लेते ट्रेप,हिरासत में लिए गए दोनों, सवाई माधोपुर एसीबी की टीम ने ट्रेप की कार्रवाही को दिया अंजाम
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowSept 19, 2025 15:02:530
Report