Back
शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी: 800 मामले अब भी लंबित!
SPSatya Prakash
Aug 21, 2025 10:46:41
Raipur, Chhattisgarh
शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण को लेकर विवाद अब भी जारी. रिक्त पद और अतिशेष की जानकारी देने में गड़बड़ी के चलते कई व्याख्याता और शिक्षक अबतक नहीं हो पाए रिलीव. कुछ व्याख्याताओं के अभ्यावेदन पर हफ्तों बाद भी निराकरण नहीं हो पाया है. छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र दुबे ने कहा है कि करीब प्रदेश में 800 प्रकरणों का अबतक निराकरण नहीं हुआ है, वहीं कई को रिलीव नहीं किया गया है तो कई शिक्षक रिलीव किए जाने के बाद नई जगह ज्वाइन नहीं किए हैं. गड़बड़ियों की वजह से हजारों शिक्षक इधर से उधर भटक रहे हैं और उनकी सुनवाई नहीं हो रही है
बाईट- वीरेंद्र दुबे, अध्यक्ष, शालेय शिक्षक संघ.....
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
IAImran Ajij
FollowAug 21, 2025 12:07:46Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVO LIVE SHOTS
VISUAL VIDEO PIC
2108ZBJ_BAGA_WINE_R
ANCHOR- बिहार में पूर्ण शराबबंदी क़ानून लागू है बावजूद इसके शराब तस्कर इलाके में अलग अलग और खास तरीकों से शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं । ख़ास बात यह है की पुलिस को चकमा देने के लिए नए नए तरीके और जुगाड देख पुलिस समेत अन्य लोग भी हैरत में पड़ जा रहे हैं ।
दरअसल UP औऱ नेपाल सीमा पर स्थित बगहा के भीतहा औऱ रामनगर से शराब तस्करी की दो तस्वीरें सामने आईं हैं जिसने पुलिस के होश उड़ा दिये हैं।
बताया जा रहा है की रामनगर में जहां सब्जी की बोरी में 40 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई वहीं भितहा थाना पुलिस ने बाइक की सीट के नीचे छुपाकर लाई जा रही यूपी मेड शराब की 13 लीटर खेप को जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक रामनगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामनगर -भैरोगंज मार्ग पर मसान नदी के समीप एक बाइक पर रखे बोरी में से 40 लीटर शराब बरामद किया। सबसे बड़ी बात है की शराब बोरी में रखे भिंडी की सब्जी के भीतर छिपाकर रखा गया था ताकि पुलिस को लगे कि सब्जी का कारोबार करने वाला व्यक्ति है। बाइक पर सवार दो लोगों को पुलिस नें गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान रमन और सोनू के रूप में हुई है। ये दोनों नरकटियागंज अंतर्गत शिकारपुर के रहने वाले हैं ।
वहीं भितहा में भी यूपी से बाइक की टंकी के अंदर छुपाकर लाई जा रही 13 लीटर 400 ग्राम यूपी मेड देशी शराब जब्त की गई। थानाध्यक्ष अभिलाष झा के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस मामले में भितहा थाना के निवासी तस्कर राजेश बिन को रंगे हाथों पकड़ा है। जो यूपी के नौगांवा से शराब की खेप लेकर बिहार के बगहा की ओर आ रहा था ।
अब पुलिस मध निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज़ कर शराब तस्करो कों जेल भेजनें में जुटी है।
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowAug 21, 2025 12:06:53Chaka, :
Deputy Chief Minister Surinder Choudhary's criticized of new bills bought in Parliament by the Union Home Minister, Amit Shah.
Deputy chief minister of Jammu and Kashmir, Surinder Choudhary today, while speaking to Media said that the whole Jammu and Kashmir was waiting on 15th of August that Prime Minister Narendra Modi will make an announcement about the restoration of statehood for Jammu and Kashmir. And when the home Minister was to take up take up the union territories, recognisation bill in the Parliament. We expected that at least that would be the day that Jammu and Kashmir state would be restored.
He said “ These bills are aimed at removing elected officials from office if they are arrested and held in custody for 30 consecutive days on serious criminal charges.
Added that these bills are a step backwards, pulling J
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 21, 2025 12:06:33Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....21.8.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor.....सहारनपुर में गूगल मैप की गलती से चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र नेता और उनके तीन साथी पानी से भरे गड्ढे में फंस गए। कार डूब गई, लेकिन हिम्मत दिखाकर सभी ने कार की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई। गूगल मैप पर भरोसा करना चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र नेता सूर्या और उनके तीन साथियों के लिए खतरनाक साबित हुआ। मेरठ से अंबाला के शाहबाद स्थित महर्षि मार्कंडेय मंदिर दर्शन के लिए निकले चारों युवक सहारनपुर से आगे बढ़ते ही गलत रास्ते पर चले गए।कार चला रहे आदित्य ने बताया कि सहारनपुर से निकलते ही उन्होंने गूगल मैप पर लोकेशन डाली और अंबाला रोड पर सिरोही पैलेस से आगे मैप के बताए रास्ते पर जैसे ही कार मोड़ी, वाहन अचानक पानी से भरे गहरे गड्ढे में समा गया। देखते ही देखते कार पूरी तरह पानी में डूब गई।संकट की इस घड़ी में कार सवार सूर्या, आदित्य, अनुज और आशुतोष ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने दरवाजा खोलकर किसी तरह बाहर निकलकर कार की छत पर शरण ली और लोगों को मदद के लिए आवाज देने लगे। उनकी आवाज सुनकर राहगीर और पुलिस मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाद में ट्रैक्टर की मदद से डूबी हुई कार को भी बाहर खींच लिया गया।गौरतलब है कि इससे पहले भी जिले में गूगल मैप के कारण वाहन सवार भटककर दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके हैं। कई लोग गलत दिशा में चले जाते हैं और हादसों से दो-चार हो चुके हैं।
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 21, 2025 12:05:52Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
एंकर।जबलपुर में डेयरी मलिक को धमकाने का मामला सामने आया है एसपी ऑफिस पहुंचे अजय यादव ने बताया कि इलाके का ही एक अन्य डेयरी मालिक धर्मपाल नायर उसे लगातार धमका रहा है और 50 लाख रुपए की डिमांड कर रहा है यही नहीं पिस्तौल की नोक पर उसे धमकाया जाता है उसके घर पर वह गुंडे लाता है और मारपीट भी करता है आरोपी से उसका कोई विवाद भी नहीं है। लेकिन उसके बाद भी धर्मपाल उसे लगातार परेशान कर रहे हैं उसका कहना कि यदि 50 लाख रुपए उसने नहीं दिए तो फिर उसके खिलाफ और कुछ भी कह सकता है मामले की शिकायत अजय यादव ने एस पी कार्यालय में की है और धर्मपाल नायर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है अजय यादव का कहना है कि इलाके का ही डेयरी मलिक धर्मपाल उसे लगातार परेशान कर रहा है जिसके वीडियो भी उसके पास है वहीं मामले में एडिशनल एसपी का कहना है की शिकायत मिली है अधारताल टी आई को इस मामले से अवगत कराया गया है और जांच कर यदि मामले में सच्चाई मिलती है तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी
बाइट अजय यादव पीड़ित
बाइट सूर्यकांत शर्मा एडिशनल एसपी जबलपुर
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowAug 21, 2025 12:05:00Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले के बोरगांव में बने उपस्वास्थ्य केंद्र की हालत खंडहर जैसी हो चुकी है। महज आठ साल पहले बना यह अस्पताल अब जर्जर होकर मरीजों और स्टाफ की जिंदगी को खतरे में डाल रहा है। जानकारी के मुताबिक बोरगांव उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण आठ साल पहले ही कराया गया था,लेकिन घटिया निर्माण की वजह से आज यह पूरी तरह से बदहाल हो चुका है। अस्पताल की छत से लगातार पानी टपकता है और जगह-जगह कांक्रीट भी गिर रहा है। हालात यह हैं कि बरसात के मौसम में अस्पताल की फर्श पर पानी भर जाता है। मजबूरी में स्टाफ दवाइयों और खुद को बचाने के लिए पन्नी लगाकर काम करने को विवश है। इतना ही नहीं, छत से टपकते पानी और गिरते मलबे की वजह से अस्पताल के वार्डों से मरीजों के पलंग भी हटाने पड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस अस्पताल में करीब 10 गांवों के लोग इलाज के लिए आते हैं,लेकिन यहां हर समय दुर्घटना का डर बना रहता है। कई बार कलेक्टर और प्रशासन से शिकायत की गई, मगर अब तक कोई सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ है। अस्पताल के कर्मचारियों ने भी बताया कि भवन का हैंडओवर आठ साल पहले ही हुआ था, लेकिन खराब निर्माण की वजह से आज यह खंडहर की तरह जर्जर हो चुका है। अब देखना यह होगा कि कब तक इस जर्जर भवन से मरीजों और स्टॉफ को निजात मिल पाती है।
बाइट -1- लालाजी गवाड़े,ग्रामीण
बाइट -2- संजू धुर्वे,ग्रामीण
बाइट -3- ओमप्रकाश मकोड़े,फार्मासिस्ट
WT -RUPESH MANSURE ZEE MEDIA BETUL
0
Report
ADAnkush Dhobal
FollowAug 21, 2025 12:04:08Shimla, Himachal Pradesh:
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही के चौथे दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायक ID लखनपाल पर तंज कसा. प्रश्नकाल के दौरान इन्द्रदत्त लखनपाल ने स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ा प्रश्न पूछा था. स्वास्थ्य मंत्री के उत्तर देने के बाद मुख्यमंत्री भी जवाब देने के लिए खड़े हुए और लखनपाल पर तंज कसा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पॉलिटिकल एक्सीडेंट होने के बाद लखनपाल दूसरी तरफ़ चले गए और इसी वजह से उनके विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास के काम धीमे पड़ गए.
0
Report
ANAnil Nagar1
FollowAug 21, 2025 12:03:55Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
निगम मंडल को लेकर बोली कांग्रेस
भाजपा से ना तो संगठन संभाल रहा है और ना ही सरकार डेढ़ साल से निगम और मंडल में कोई नियुक्ति नहीं हुई। और कांग्रेस से जो भाजपा में गए उसे लेकर भी समझ नहीं आ रहा किसको ले किसको नहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपनी टीम नहीं बना प रहे है।
बाइट कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया
वहीं भाजपा ने कहा भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता की उपयोगिता क्या अनुरूप दायित्व देने की परंपरा रही है
निगम मंडलों में नियुक्ति प्रदेश के नेतृत्व द्वारा निर्धारित किया जाएगा। कांग्रेस में धनबल चलता है इसलिए कांग्रेस कभी भी भाजपा की लोकतंत्र और और पारदर्शिता प्रकिया को नहीं समझ सकती।
बाइट शिवम शुक्ला भाजपा प्रवक्ता
0
Report
SSsubhash saheb
FollowAug 21, 2025 12:01:44Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - सेमरा के पास सड़क हादसा, एक की मौत, दो ज़ख्मी
एंकर...... अवरी निवासी ओमकेश्वर ध्रुव अपने साथियों के साथ रोज़ाना की तरह काम करने सेमरा स्थित एक राइस मिल पहुंचे थे..... काम के बाद वापस लौटते वक्त सेमरा के पास अचानक एक अज्ञात मोटरसाइकिल से उनकी बाइक की ज़ोरदार टक्कर हो गई.... टक्कर इतनी भयानक थी कि मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया..... वहीं ओमकेश्वर ध्रुव सहित दो साथी बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए.... आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को उठाकर शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल पहुँचाया, जहां उनका इलाज जारी है.... वही हादसे की खबर मिलते ही इलाके में ग़म का माहौल फैल गया.... पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाईट - डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी जिला अस्पताल धमतरी
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 21, 2025 12:01:14Chittorgarh, Rajasthan:
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कौशल्या विहार में Women for trees का शुभारंभ किया.. वुमन फॉर ट्री अभियान के तहत रायपुर के 60 जगहों को हरा-भरा किया जाएगा.. 200 से अधिक महिलाओं की टीम नगर निगम ने तैयार की है.. डिप्टी सीएम अरुण साव, मंत्री टंकराम वर्मा और महापौर मीनल चौबे ने पौधा रोपण कर अभियान की शुरुआत की.. डिप्टी सीएम साव ने कहा- केंद्र सरकार के निर्देश पर शहर के चिह्नित जगहों पर पौधरोपण, रखरखाव, सिंचाई करके एक साल में तैयार करना है.. पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक करना है.. इसी काम के लिए महिला स्वसमूहों का चयन करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा समूहों की महिलाओं को काम मिल सके..
बाइट- अरुण साव, डिप्टी सीएम
0
Report
RKRAMAN KHOSLA
FollowAug 21, 2025 12:01:00Hoshiarpur, Punjab:
मुकेरियां के भाजपा विधायक जंगीलाल महाजन और अन्य कार्यकर्ता गिरफ्तार।
जनता सब देख रही है और आने वाले विधानसभा चुनावों में इसका जवाब देगी ( जंगीलाल महाजन)
होशियारपुर मुकेरियां के ब्लाक तलवाड़ा में आज भारतीय जनता पार्टी के विधायक जंगीलाल महाजन को पुलिस द्वारा उनके अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार केंद्र सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचने हेतु आज तलवाड़ा नजदीक गांव पटेड में भाजपा द्वारा कैंप लगाया गया था ताकि लोग इन योजनाओं का लाभ के सकें परंतु पुलिस द्वारा जंगीलाल महाजन और उनके अन्य साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया गया। अधिक जानकारी देते हुए विधायक जंगीलाल महाजन ने बताया कि यह पंजाब सरकार का असली चेहरा दर्शाती है क्योंकि आम आदमी पार्टी नहीं चाहती के केंद्र की योजनाएं जनता तक पहुंचे इसलिए हमें पुलिस धक्के से गिरफ्तार कर रही है। पंजाब सरकार की इस धक्केशाही का जवाब जनता आने वाले समय के विधानसभा चुनाव में देगी जिस तरह दिल्ली से इन्हें भगाया है वैसे जनता पंजाब से भी भगाएगी।
BYTE भाजपा विधायक जंगीलाल महाजन
0
Report
PKPankaj Kumar Verma
FollowAug 21, 2025 11:58:18Mandro, Jharkhand:
Anchor Intro :- साहिबगंज और भागलपुर के बीच ट्रैन में यात्री बोझ को देखते हुए मालदा रेल मण्डल ने साहिबगंज से एक अस्थाई नए स्पेशल ट्रैन का संचालन आज से शुरू किया गया हैं। साहिबगंज में सुबह 8:45 बजे के बाद दोपहर 1:00 बजे तक कोई ट्रैन भागलपुर के लिए नहीं हैं. जिससे भागलपुर जाने के लिए साहिबगंज के यात्रियों को काफ़ी परेशानी हो रही थी. जिस कारण एक पेसेंजर ट्रैन कि मांग काफ़ी लम्बे समय से हो रही थी. जिसको देखते हुए मालदा रेल मण्डल ने ट्रायल बेसिस पर 03412-03411 ट्रैन का संचालन आज से शुरू किया हैं. जो साह
1
Report
MKManitosh Kumar
FollowAug 21, 2025 11:54:08Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- उतर बिहार का बहुप्रतिक्षित मुजफ्फरपुर में बना होमी भाभा कैंसर अस्पताल का पीएम नरेन्द्र मोदी करेंगे उद्घाटन,उद्घाटन को लेकर तैयारी पूरी
Anchor- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर बोधगया आएँगे, जहाँ से पीएम मोदी बिहार को कई बड़ी सौगात देंगे. जिसमे मुजफ्फरपुर का बहुप्रतिक्षित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसन्धान केंद्र भी शामिल है, जिसका पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करेंगे. करीब 570 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होमीभाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसन्धान केंद्र का नया भवन बनकर तैयार है, जिसका खुद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे.
मुजफ्फरपुर के इस कैंसर अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी की जाएगी, यह बिहार का सबसे बड़ा रेडियोथेरेपी सेंटर बनेगा. यहाँ इलाज के लिए विदेश से भी करोड़ों की मशीने लाई गई है, यहाँ ऑपरेशन से लेकर हर तरह की व्यवस्था है. अस्पताल के नये भवन में 150 बेड की वयवस्था है, वहीं पहले से 100 से अधिक बेड की व्यवस्था है.
होमी भाभा कैंसर अस्पताल के प्रभारी डॉ रविकांत सिंह के अनुसार पीएम मोदी शुक्रवार को करीब 11:15 में इसका उद्घाटन करेंगे. डॉ रविकांत ने बताया कि यहां बिहार के 38 जिलों के साथ-साथ नेपाल के आलावा देश के 11 राज्यों से भी मरीज इलाज कराने आते हैं.
मुजफ्फरपुर कैंसर अस्पताल को लेकर और अधिक जानकारी दे रहे हैं संवाददाता मणितोष कुमार...
WT
बाइट - डॉ रविकांत सिंह, प्रभारी, होमी भाभा कैंसर अस्पताल
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
NJNitish Jha
FollowAug 21, 2025 11:53:53Mumbai, Maharashtra:
2108ZN_JITENDRAAWHADBYTE
TVU 17
server82
JITENDRA AWHAD COMMON BYTE
On constitutional amendment bill
विपक्ष के नेताओं को जानबूझकर फसाने के लिए इस तरह का कानून लाया जा रहा है इस कानून की जरूरत क्या है
विपक्ष की जो मुख्यमंत्री है 8 से 9 राज्यों में उनके लिए यह कानून लाया जा रहा है आप 30 दिन में उन्हें दोषी करार कर दोगे और वजूद खत्म कर दोगे, विपक्ष चाहता ही नहीं है यह सरकार चाहती नहीं कि विपक्ष है अब वोट चोरी करो आप भ्रष्टाचार करो।
ऐसा है कि भाजपा ने जिस के ऊपर आरोप किया था आज उनके साथ ही आकर बैठे हुए जिसको यह जेल में डालने वाले थे उनको अपने साथ बिठा रखा है
पुराने वीडियो देखोगे तो उसमें चक्की पिसिंग पिसिंग पिसिंग और अभी किसिंग किसिंग किसिंग,
चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को भी डराया जा रहा है और धमकाया जा रहा है इस बिल के आने से उन पर भी दबाव बनाया जा रहा है कि अगर आप हमारे साथ नहीं रहे तो आप पर भी कार्रवाई होगी....
ON varaah jayanti
इनका कोई काम करना नहीं है इनको लगता है भारत देश पगला गया धर्म के नाम पर जाति के नाम पर कभी मांसाहारी परिवार करेंगे कभी दूसरी चीजों पर विवाद करेंगे।
ऑन रोड्स
सिर्फ एक ठेके में 3000 करोड़ का घोटाला यह करते हैं अभी एक शक्ति पीठ निकली गई है वह भी पैसा बनाने का जरिया है।
ऑन गंवाई
सुप्रीम कोर्ट पर मुझे कुछ कहना नहीं है मैं बस यही कहूंगा कि लोकतंत्र का गला कोटा जा रहा है उसे पर कुछ करें बस यही कहूंगा।
ऑन जलनाबाद उत्तरप्रदेश नेम चेंज।
इनका लगी चल रहा है जो हमारा बच्चा नहीं है उनका भी नाम हम ही रखेंगे।
ऑन बिहार वोट चोरी।
बिहार में कई सारे आंदोलन हुए चंपारण में महात्मा गांधी जी के आंदोलन से लेकर राम मनोहर लोहिया के आंदोलन और जेपी नारायण के आंदोलन हमने कई सारे राष्ट्र परिवर्तन वाले आंदोलन हमने बिहार में देखे हैं उसके बाद अब राहुल गांधी वोट चोरी के खिलाफ बिहार से जो आंदोलन शुरू किया है और राष्ट्र में परिवर्तन लाएगा। आज बिहार में जिस तरह से भीड़ उमड़ रही है लोग जात-पात छोड़कर एक साथ आ रहे हैं लोगों के अंदर वोट चोरी के बारे में गुस्सा है कि हमारे गले का मंगलसूत्र है लोकतंत्र का मंगलसूत्र वोट है।
0
Report
ATANKUR TYAGI
FollowAug 21, 2025 11:53:47Mumbai, Maharashtra:
मुंबई से सटे मीरा रोड में हमें इकलौता महाविष्णु मंदिर मिला, ये पूरे मुंबई में इकलौता मंदिर हैl इस मंदिर में विष्णु भगवान् के बहुत सारे अवतारों की मूर्तियां बनाई गयी है इन्ही में से एक है वराह अवतारl मंदिर में पुजारी के तौर पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने भगवान् विष्णु के वराह अवतार की, राक्षस के पृथ्वी को समुद्र में ले जाने की और फिर वराह अवतार के द्वारा पृथ्वी को बचाने की पूरी कहानी सुनाई, इसके साथ भगवान् विष्णु के रंग रूप का वर्णन करने वाला पूरा मंत्र भी सुनायाl
WT Ankur Tyagi from Maha Vishnu Mandir, Mira Road
Byte :- Pujari
Byte :- Pujari
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 21, 2025 11:52:42Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल
विधानसभा --सांचौर
इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
एंकर__नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर ज़ोनल यूनिट ने ऑपेरशन प्रहार के तहत मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है विशेष गुप्त सूचना के आधार पर तथा उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार गठित एनसीबी की टीम ने जालौर जिले के सांचोर में कार्रवाई करते हुए ट्रक में अवैध रूप से भारी मात्रा छिपाकर लाई जा जा रही डोडा पोस्त की खेप पकड़ी है ट्रक झारखंड से चला था और डोडा पोस्त की खेप बाड़मेर पहुंचाया जाना था। तलाशी के दौरान ट्रक से कुल 2413 किलो डोडा पोस्त को बरामद किया है।
बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार कीमत लगभग ₹3.61 करोड़ आंकी गई है। मौके से तस्कर को हिरासत में लिया गया। एनसीबी ने जब्त सामग्री को NDPS अधिनियम, 1985 के तहत कब्ज़े में लेकर मामला दर्ज किया है
फिलहाल, मामले की गहन जांच जारी है। एनसीबी नेटवर्क के सप्लायर, फाइनेंसर, ट्रांसपोर्टर और बाड़मेर में खेप के संभावित रिसीवर तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।
सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट
विजुअल डिटेल-
(1)-एनसीबी कार्यवाही में जब्त डोडा पोस्त
(2)-जब्त ट्रक
बाइट-
(1)-घनश्याम सोनी IRS, जोनल डायरेक्टर एनसीबी
0
Report