Back
राज्यमंत्री रणबीर गंगवा ने दी महाराज दक्ष जयंती का न्योता!
Kurukshetra, Haryana
राज्यमंत्री रणबीर गंगवा पहुचे कुरुक्षेत्र,13 जुलाई को भिवानी में होने वाली राज्य स्तरीय महाराज दक्ष जयंती का दिया न्योता, सीएम सैनी होंगे मुख्य अतिथि,मंत्री ने कहा-सभी सड़को के भरे गड्ढे, अगर किसी अधिकारी है कमी तो होगी कार्यवाही, अपराधियों पर दिया बयान
कुरुक्षेत्र: हरियाणा के पीडब्ल्यूडी, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा आज कुरुक्षेत्र प्रजापति धर्मशाला में पहुंचे। जहां पर उन्होंने समाज के लोगों को राज्य स्तरीय महाराजा गुरु दक्ष जयंती समारोह का न्योता दिया। कार्यक्रम 13 जुलाई 2025 को भिवानी में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय इस समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। प्रदेश भर से मंत्री और विधायक इस सम्मेलन में शामिल होंगे। हजारों लोगों के भाग लेने की उम्मीद है। गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पहल पर प्रदेश में महापुरुषों की जयंती नियमित रूप से मनाई जा रही है। मंत्री रणबीर गंगवा ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश की लगभग सभी PWD की जितनी भी सड़के है उनका पेचवर्क का काम करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी अधिकारी की कोई कमी पाई जाती है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपराधियों को लेकर पहले ही कह दिया कि या तो अपराधी अपराध छोड़ दो या हरियाणा छोड़ दो। उन्होंने कहा कि लगातार अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है। और अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भी भेजा जा रहा है।
बाईट:- हरियाणा के पीडब्ल्यूडी, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement